Computer GK Questions with Answers in Hindi for SSC Exam
SSC परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर से संबन्धित प्रश्न और उत्तर | Computer Gk Practice test for SSC – कंप्यूटर, प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके प्रश्न SBI, IBPS-PO, IBPS-Clerk, SBI तथा SSC में हर साल आते है. जो विधार्थी SSC या प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी कर रहे है यहाँ उनके लिए कंप्यूटर से जुड़े हर तरह के प्रश्न दिए है. जो की SSC या आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा सकते है.तो नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े . क्योंकि यह प्रश्न SSC Exam की तैयारी के लिए सहायक रहेंगे .हमारी वेबसाइट Computer GK और भी टेस्ट दिए गए ,जिन्हें देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है
1.किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक ही बार में गुपिंग और प्रोसेसिंग करने को क्या कहते हैं?
(A) डाटाबेस प्रबंध प्रणाली
(B) बैच प्रोसैसिंग
(C) रीअल टाइम सिस्टम
(D) ऑन लाइन सिस्टम
2.कौन-सी रैम (RAM) केपेसिटर (Capacitor) से मिलकर बनी होती है?
(A) डायनेमिक रैम
(B) स्टेटिक रैम
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
3.किसी ई-मेल एड्रेस के दो मुख्य भाग होते हैं।
(A) यूजर नेम और स्ट्रीट एड्रेस
(B) लीगल नेम और फोन नम्बर
(C) यूजर नेम और डोमेन नेम
(D) कोई नहीं
Answer
यूजर नेम और डोमेन नेम
4.जब कोई ऑपरेटिंग सिस्टम एक टाइम पर एक से अधिक एप्लीकेशन रन करता है, तो वह क्या कहलाता है?
(A) मल्टीटास्किग
(B) ऑब्जेक्ट ओरिएण्टेड
(C) टाइम शेयरिंग
(D) मल्टी यूजर
5.कम्प्यूटर्स के लिए निम्न में से कौन-से डिजिटल इनपुट डिवायसिस/उपकरण है……
(A) डिजिटल कॅमकोर्डर
(B) माइक्रोफोन
(C) स्कैनर
(D) ये सभी
6.किसी डिवाइस को इस्तेमाल और कम्प्यूटर से जोड़ने से पहले किसे इंस्टाल करने की आवश्यकता पड़ती है?
(A) बफर
(B) ड्राइवर
(D) सर्वर
(C) पेजर
7.भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) बुद्ध
(D) अशोक
8.सीडी (CD) किस काम आती है?
(A) रीड
(B) राइट
(C) स्टोरेज
(D) कोई नहीं
9.निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(A) मारकोनी
(B) एडीसन
(C) चार्ल्स बैवेज
(D) हरमन होलेरिथ
10.डाटा जो किसी ऐप्लिकेशन से कॉपी किया जाता है कहां पर स्टोर रहता है।
(A) ड्राइवर
(B) टरमिनल
(C) प्रोमपट
(D) क्लिपबोर्ड
11.इनमें से कौन-सा एक सिंगल साइट छोटा नेटवर्क है?
(A) लैन (LAN)
(B) डीएसएल (DSL)
(C) यूएसबी (USB)
(D) सीपीयू (CPU)
12.कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है
(A) चुम्बकीय टेप
(B) डिस्क
(C) a, b दोनों
(D) उपर्युक्त तीनों
13.एक बॉक्स है जिसमें कप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होते हैं।
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) इनपुट डिवाइस
(D) सिस्टम यूनिट
14.किसी प्रोग्राम को डाउनलोड करना और उसकी बहुत सी नकल (कॉपी करना) बनाना कहलाता है।
(A) नेटवर्क पाइरेसी
(B) सॉफ्टवेयर पाइरेसी
(C) कॉपी
(D) कोई नहीं
15.परम का एक उदाहरण है:
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) पीसी
(C) लैपटॉप
(D) पीडीए
16.व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
17.इंटरनेट इनमें से कौन-सी सुविधाएं प्रदान करता है?
(A) ई-मेल भेजना
(B) वेब पेज देखना
(C) सर्वर से जोड़ना
(D) इसमें से सभी
18.नेटवर्क लेयर का प्राथमिक कार्य क्या है?
(A) एरर डिटेक्शन
(B) राउटिंग
(C) इनक्रिप्शन
(D) कोई नहीं
19.पर्सनल कम्प्यूटर आपस में किससे जुड़े होते हैं?
(A) सर्वर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) नेटवर्क
(D) कोई नहीं
20.इनमें से कौन-सी प्रोसेस स्टेट नहीं है?
(A) ब्लोक्ड
(B) रनिंग
(C) रेडी
(D) प्रिविलेज
21.सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है?
(A) डाटा बेस
(B) सिस्टम
(C) कन्ट्रोल बस
(D) ऐड्रेस बस
22.साधारणतयाः उपयोग में लाया जाने वाला प्वाईंटिग डिवाइस कौन-सा है?
(A) ट्रैकबाल
(B) टचपैड
(C) टचस्क्रीन
(D) माउस
23.माइक्रोप्रोसेसर कम्प्यूटर का ……. है।
(A) हैण्ड
(B) हर्ट
(C) ब्रेन
(D) लेग
24.कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्टोरेज
(B) आउटपुट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनपुट
25.अनुदेशों का समूह, जो कम्प्यूटर को क्या करना है, यह बतलाता है, कहलाता है
(A) कंपाइलर
(B) डी बगर
(C) प्रोग्राम
(D) इंटरप्रिटर
26.थैशिंग की समस्या किस कारण उत्पन्न होती है?
(A) प्रोग्राम स्ट्रक्चर के कारण
(B) प्रोग्राम साइज के कारण
(C) प्राइमरी स्टोरेज के कारण
(D) कोई नहीं
Answer
प्रोग्राम स्ट्रक्चर के कारण
27.वह डिवाइस जो डाटा को एक जगह से दूसरी जगह भेजता
(A) स्टोरेज
(B) मेमोरी
(C) कैरियर
(D) कोई नहीं
28.उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को कम्प्यूटर अपनी समझ के लिए निम्नस्तरीय भाषा में किसकी मदद से बदलता है?
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) दोनों
(D) हार्डवेयर
29.विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना?
(A) 1978
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1981
30.निम्न में कौन सत्य है?
(A) CD-Rom ड्राइव एक्सटेंशन स्लॉट्स में लगाये जाते हैं।
(B) फ्लैश में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
(C) Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
(D) CD-Rom में प्रोग्राम दुबारा लिखे जा सकते हैं।
Answer
Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
31……. एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।
(A) प्रिंटर
(B) मॉनिटर
(C) स्कै नर
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
32.बेस बैण्ड सिस्टम क्या है?
(A) एक नेटवर्क सिस्टम
(B) चैनल जो डिजिटल सिग्नल का उपयोग करता है।
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त सभी
33.एन-मॉस (NMOS) क्या है?
(A) एन चैनल मैटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(B) पी चैनल मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
एन चैनल मैटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
34.(VSLI) वीएलएसआई क्या है?
(A) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(B) व्यू लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(C) विदआउट लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(D) कोई नहीं
Answer
वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
35.इन्फार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे ……. का यूज करते हैं
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) प्रोसेसिंग डिवाइस
36.सबसे तेज कम्प्यूटर होता है?
(A) मिनी कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
37.कैश मेमोरी का प्रयोग किया जाता है
(A) स्थायी भंडारण के लिए
(B) मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
(C) महत्वपूर्ण डाटा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मेमोरी व प्रोसेसर के बीच गति अवरोध को दूर करने के लिए
38.कम्प्यूटर में ‘की-बोर्ड’ का क्या काम है?
(A) छापना
(B) टाइप करना
(C) इनपुट करना
(D) उपर्युक्त सभी
39.मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जो से जोड़ता है?
(A) इनपुट यूनिट
(B) सिस्टम बम
(C) ALU
(D) प्राइमरी मेमरी
40.कम्प्यूटर के इलेक्ट्रानिक घटक निम्नलिखित में से किस सप्लाई पर कार्य करते हैं
(A) 220 V एसी
(B) + 12v
(C) -12v
(D) +5V
41.मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना क्या कहलाता है?
(A) मेश
(B) बूट
(C) बैकअप
(D) इन्स्टॉलेशन
42.बैकअप क्या होता है?
(A) अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट जोड़ना
(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(C) नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
(D) टेप पर डाटा को एक्सेस करना
Answer
मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
43.प्रोसेसिंग डिवाइस/उपकरण का उदाहरण होगा ……
(A) चुंबकीय/मैग्नेटिक इंक रीडर
(B) टैबलेट PC
(C) विशेष कार्य कार्ड
(D) स्कैनर्स
44.किसी वेब पेज को देखने के लिए यूआरएल (URL) को हम किस पर टाइप करते हैं?
(A) मेन्यू
(B) टाइटल
(C) सर्च
(D) एड्रेस
45.कम्प्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) टेप-चुम्बकीय
(C) हाई डिस्क
(d) ये सभी
46.मसी 6800 (MC-6800) माइक्रोप्रोसेसर कितने बिट का है?
(A) 4 बिट
(B) 8 बिट
(C) 16 बिट
(D) 32 बिट
47.निम्न में से कौन ऑप्टिकल मीडिया का एक प्रकार है?
(A) FDD
(B) HDD
(C) सीडी
(D) चुंबकीय टेप
48.RAM (रैम) किस प्रकार की मेमोरी है?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य
49.कौन-सी प्रोटोकॉल Ping इस्तेमाल करता है?
(A) TCP
(B) ARP
(C) ICMP
(D) Boot P
50.ओएसआई (OSI) मॉडल की पहली लेयर कौन-सी है?
(A) डाटा लिंक लेयर
(B) फिजीकल लेयर
(C) सेशन लेयर
(D) ट्रांसपोर्ट लेयर
इस पोस्ट में आपको Computer Gk for SSC, computer gk questions in hindi ,Computer Awareness Notes PDF for SSC ,Computer gk question and answer For RRB, SSC, Police, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ,Computer General Knowledge Quiz of Online SSC SSC Computer Question Paper computer questions for ssc cgl pdf computer notes for ssc pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.