Computer GK Questions For O Level Exam
ओ लेवल परीक्षा के लिए कंप्यूटर जीके प्रश्न – जो उम्मीदवार यह O Level Exam के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Computer सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि O Level की परीक्षा में Computer GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं.इसलिए आज इस पोस्ट में हमने Computer Questions and Answers in Hindi computer gk in hindi pdf computer gk in hindi objective questions pdf के प्रश्न उत्तर दिए है .जो हर बारO Level Exam की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढ़े.
1.इनमें से कौन-सा डिवाइस लैपटॉप में नहीं उपस्थित होता
(A) माउस
(B) ट्रैकबाल
(C) टचपैड
(D) प्वाईंटिंग स्टिक
2.कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती हैं?
(A) क्रोमियम की
(B) सिलिकॉन की
(C) प्लैटिनम की
(D) सोने की
3.इनमें से कौन-सी TCP/IP प्रोटोकॉल इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने के लिए इस्तेमाल की जाती है?
(A) FTP
(B) SNMP
(C) SMTP
(D) RPC
4.किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल डीएचसीपी (DHCP), ट्रांसपोर्ट लेयर में करता है?
(A) यूडीपी
(B) आईपी
(C) टीसीपी
(D) टीआरपी
5.निम्न में से कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है?
(A) Impact Printers
(B) Non Impact Printers
(C) Plotters
(D) a तथा b दोनों
6.निम्न में से कौन उपभोक्ता एवं हार्डवेयर के बीच एक मध्यस्थ (एजेंट) की तरह काम करता है?
(A) कम्पाइलर
(B) ओ.एस.
(C) ट्रांसलेटर
(D) उपर्युक्त सभी
7.कम्यूनिकेशन मॉडल में संचार माध्यम क्या होता है?
(A) पोस्टल मेल सर्विस
(B) टेलीफोन लाइन
(C) रेडियो लाइन
(D) इनमें से कोई नहीं
8.इनमें से कौन-सा 16-बिट का माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) 8088
(B) 8086
(C) 8085
(D) उपरोक्त सभी
9.कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क ……. के द्वारा होता है
(A) इनपुट एवं आउटपुट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) सीपीयू
10.स्टार टोपोलॉजी में कौन सा डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है?
(A) एसटीपी सर्वर
(B) हब/स्विच
(C) पीडीसी
(D) राउटर
11.कम्प्यूटर में आई.बी.एम. का पूरा नाम है
(A) इण्डियन ब्रेन मशीन
(B) इण्डियन विजनेस मशीन
(C) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(D) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
Answer
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
12.कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(A) प्लॉटर
(B) स्कैनर
(C) माउस
(D) प्रिंटर
13.कौन-सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है?
(A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(B) ओपरेटिंग सिस्टम
(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(D) डाटाबेस प्रोग्राम
14.CD-ROM है?
(A) एक अर्धचालक स्मृति
(B) स्मृति पंजी
(C) चुंबकीय स्मृति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15.कम्प्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा होता है?
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरपेंटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) पैकेज
16.एमएस डॉस ……. है?
(A) प्वाईंट एण्ड क्लिक
(B) यूजर फ्रेंडली
(C) कमाण्ड ड्राइव
(D) मैक
17.मॉनिटर का रिफ्रेश रेट किसमें मापा जाता है?
(A) हर्ट्ज
(B) मीटर
(C) वोल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
18.यह खरीदार को कम्प्यूटर के द्वारा खरीदारों की सुविधा प्रदान करता है।
(A) ई-वर्ल्ड
(B) ई-कॉमर्स
(C) ई-बिजनेस
(D) कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद पेंटियम ब्रांड नाम से बेचा जाता है?
(a) मोबाइल चिप
(b) कम्प्यूटर चिप
(c) कम्प्यूटर
(d) माइक्रो प्रोसेसर
20.एम.एस.डॉस आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्न में से कौन सा पैकेज डाटाबेस के रूप में अधिक पाया गया है?
(A) डोबेस-3
(B) कोरल
(C) वर्ड-स्टार
(D) आटोकैड
21.संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जायेगा, क्या कहलाता है?
(A) आंकड़ा संगणना
(B) प्रोग्राम
(C) फाइल
(D) सूचना
22.चार्ल्स बैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है?
(A) पॉमटॉप
(B) प्रोसेसर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
23.वह सॉफ्टवेयर जो कि वेब पेज को देखने (view) की सुविधा प्रदान करता है।
(A) साइट
(B) होस्ट
(C) लिंक
(D) ब्राउजर
24.इनमें से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
(A) डीवीडी
(B) मैग्नेटिक डिस्क
(C) डाटा बस
(D) कोई नहीं
25. ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लेपटॉप
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) फाइल सर्वर्स
26.सीडी रोम का उपयोग होता है?
(A) काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(B) संगीत सुनने में
(C) किसी भी सॉफ्टवेयर में
(D) डिजिटल इन्फारमेशन को नियंत्रित करने में
Answer
काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
27.कम्प्यूटर में पॉवर सप्लाई सिस्टम में प्रयुक्त एमएमपीएस (SMPS) का अर्थ है ?
(A) स्विच मोड पॉवर सप्लाई
(B) सर्विस मोड पॉवर सप्लाई
(C) श्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
(D) सिक्योर माड्यूल पॉवर सप्लाई
Answer
स्विच मोड पॉवर सप्लाई
28.सीएस (CS) क्या है?
(A) कैबल सिलेक्ट
(B) चिप सिलेक्ट
(C) कंट्रोल सिलेक्ट
(D) कोई नहीं
29.कंपाइलेशन की प्रक्रिया से क्या बनता है?
(A) प्रोग्राम
(B) एल्गोरिथ्म
(C) एक्जिक्यूट प्रोग्राम
(D) सबरुटीन
Answer
एक्जिक्यूट प्रोग्राम
30.मॉस (MOS) क्या है?
(A) मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(B) मेमोरी ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
मेटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर
31.कम्प्यूटर में सी. डी. को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता है?
(A) एफ. डी. ड्राइव
(B) सी. डी. ड्राइव
(C) जिप ड्राइव
(D) पेन ड्राइव
32.Ctrl, Shift तथा Alt को कहते हैं
(A) मोडिफायर की
(B) फंक्शन की
(C) अल्फान्यूमेरिक की
(D) इनमें से कोई नहीं
33.ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं?
(A) सी.पी.यू.
(B) वी.डी.यू.
(C) ए.एल.यू.
(D) आई.बी.एम.
34.ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) लेपटॉप
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) फाइल सर्वर्स
35.रजिस्टर उच्च गति स्मृति तत्व हैं, जो स्थित होते हैं
(A) स्मृति में
(B) सीपीयू में
(C) इनपुट/आउटपुट यूनिट में
(D) ROM या EPROM में
36.किसी प्रोसेस से संबंधित, प्रोसेस, कंट्रोल, फाइल मैनेजमेण्ट, डिवाइस मैनेजमेण्ट आदि कार्य कौन करता है?
(A) एडिटर
(B) कम्पाइलर
(C) सिस्टम कॉल
(D) कैशिंग
37.स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
(A) बाइट
(B) बिट
(C) बग
(D) घन मीटर
38.इनमें से कौन-सा कार्य सर्वर द्वारा नहीं किया जाता है?
(A) ई-मेल प्रोसेसिंग
(B) डाटाबेस शेयरिंग
(C) वेबसाइट प्रोसेसिंग
(D) वर्ड प्रोसेसिंग
39.रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का एक्रोनिम है
(A) CD
(B) CD-Rw
(C) DVD
(D) ROM
40.कोई वेब पेज किस रूप में सेब (Save) होता है?
(A) http://
(B) HTML
(C) DOC
(D) URL
41.ई-मेल (e-mail) है
(A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड
(B) इंटरनेट एरिया जहां किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है।
(C) कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना
(D) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन
Answer
कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना
42.निम्नांकित में से कौन-सा भाग कम्प्यूटर की मदरबोर्ड से संबंध रखता है?
(A) हार्डडिस्क
(B) वी.डी.यू.
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) मोडम
43.माइक्रोप्रोसेसर किस तकनीक द्वारा एक चिप पर फैब्रिकेट होता है?
(A) मॉस (MOS)
(B) एएलयू (ALU)
(C) सीपीयू (CPU)
(D) उपर्युक्त सभी
44.इंस्ट्रक्शन साइकिल के कितने भाग होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 2
(D) 4
45.ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) कम्युनिकेशन
(B) एप्लीकेशन
(C) सिस्टम
(D) वर्ड प्रोसेसिंग
46.कम्प्यूटर बंद होने पर …… के कंटेंट्स निकल जाते हैं।
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) मैमरी
47.माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से कौन सी व्यवस्था जोड़ती
(A) वीडीयू
(B) मॉडेम
(C) यूनिक्स
(D) सीपीयू
48.किसी प्रिंटर की विशेषता किस आधार पर तय की जाती है?
(A) डॉट प्रति वर्ग इंच
(B) डॉ प्रति इंच
(C) डॉट
(D) कोई नहीं
49.फीफो शिड्यूलिंग क्या है?
(A) प्रिमटीव
(B) नॉन प्रिमटिव
(C) डेडलाइन
(D) फेयर वेयर
50.कम्प्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है?
(A) एक सॉफ्टवेयर है जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती
(B) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसेस करती है
(C) एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
(D) एक डिवाइस है जो कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है
Answer
एक टाइमिंग डिवाइस है जो कम्प्यूटर के ऑपरेशनों को सिंकोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है
इस पोस्ट में आपको O level Important Question ,कंप्यूटर जीके प्रश्न ओ लेवल परीक्षा के लिए computer objective question, o level mcq, o level mcq question pdf, computer general knowledge quiz, o level ict mcq ,o level online test ,o level ict important question Computer Question Answer Quiz ,o’level me puche jane wale questions कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न pdf, Basic Computer Questions and Answers for O LEVEL से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Thanks sir
only o lrval computer qu.. and ans.. for uppcl aro ke liye hame chahiye
Or questions nhai ha
Great session.. ????????