भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?भारत की तटीय सीमा की लम्बाई भारत की समुद्री सीमा भारत की लम्बाई चौड़ाई भारत के समुद्री तट के नाम भारत की स्थलीय सीमा भारत की समुद्री सीमा की लंबाई
भारत की तट रेखा की लम्बाई7516 किलोमीटर है.भारत का भूगोल या भारत का भौगोलिक स्वरूप से आशय भारत में भौगोलिक तत्वों के वितरण और इसके प्रतिरूप से है जो लगभग हर दृष्टि से काफ़ी विविधतापूर्ण है। दक्षिण एशिया के तीन प्रायद्वीपों में से मध्यवर्ती प्रायद्वीप पर स्थित यह देश अपने 32,87,263 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देश है। साथ ही लगभग 1.3 अरब जनसंख्या के साथ यह पूरे विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भी है.
भारत का भूगोल से संबंधित महत्वूपर्ण प्रश्न उत्तर
आज आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी दी जाएगी जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक .इस पोस्ट में आपको भारत का भूगोल से संबंधित महत्वूपर्ण जानकारी देंगे .इस जानकारी से संबधित काफी प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते है .इसलिए आप नीचे दी गई सारणी को ध्यान से पढिए और याद करे .अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे.
1. भारत कुल जनंसख्या का कितना प्रतिशत कृषि में लगी हुई है?उत्तर .58.2%
2. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा विद्युतगृह कहाँ स्थापित है?उत्तर .तारापुर (भारत) में
3. पूर्वउत्तर .पश्चिम औरउत्तर .उत्तर .दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एकउत्तर .दूसरे को कहाँ काटते हैं?उत्तर .झांसी में
4. चेन्नई बंदरगाह के भार को कम करने के लिए किस बंदरगाह का निर्माण तमिलनाडु में किया गया है?उत्तर .एन्नौर
5. रोहतांग दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस श्रेणी में है?उत्तर .पीरपंजाल श्रेणी
6. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर और गाँधी सागर जलाशय किस नदी पर निर्मित हैं?उत्तर .चम्बल नदी पर
7. पिंजौर में क्या संस्थापित है?उत्तर .हिंदुस्तान मशीन टूल्स प्लांट
8. ग्रैंड ट्रंक रोड से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग कौनउत्तर .कौन से है?उत्तर .NHउत्तर .1 और NHउत्तर .2
9. भारत के कितने क्षेत्र में वन हैं?उत्तर .21.05%
9. गुजरात स्थित किस बंदरगाह का निर्माण भारत विभाजन की क्षतिपूर्ति हेतु किया गया है?उत्तर .कांडला
10. भारत में सीसा का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में है?उत्तर .राजस्थान में
11. भारत के कोरोमंडल तट पर सर्वाधिक वर्षा कब होती है?उत्तर .अक्टूबरउत्तर .नवम्बर मं
12. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौनउत्तर .सा है?उत्तर .अरावली पर्वत
13. जोग या गरसोप्पा या महात्मा गाँधी जलप्रपात किस नदी से संबद्ध है?उत्तर .शरावती नदी से
14. मानस किस नदी की सहायक नदी है?उत्तर .ब्रह्मपुत्र नदी की
15. योजना आयोग द्वारा भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बाँटा गया है?उत्तर .15
16. हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड कहाँ स्थित है?उत्तर .पिंपरी (पुणे) तथा ऋषिकेश में
17. गुजरात स्थित किस बंदरगाह पर मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित किया गया है?उत्तर .कांडला
18. किस प्रकार के वनस्पति ग्रीष्म ऋतु के आरंभ में अपनी पत्तियाँ गिरा देते हैं?उत्तर .उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन)
19. ‘केन्द्रीय धान अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित हैउत्तर .कटक में
20. भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उवर्रक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?उत्तर .सिंदरी में
21. भारत में लिग्नाइट कोयला का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?उत्तर .तमिलनाडू में
22. भारत में किस क्षेत्र में कॉफी और चाय दोनों की खेती की जाती है?उत्तर .नीलगिरि की पहाड़ियों में
23. कोयली (गुजरात) में तेलशोधनशाला की स्थापना कब की गई? –
24. भारतउत्तर .पाक बगलिहार परियोजना किस नदी से संबद्ध है?उत्तर .चिनाब नदी से
25. डिग्बोई किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?उत्तर .तेल शोधन उद्योग के लिए
26. बराकर नदी किस नदी की सहायक नदी है?उत्तर .दामोदर नदी की
27. देशी साजउत्तर .सामान प्रयुक्त करने वाली भारत की प्रथम परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ है?उत्तर .कलपक्कम (चेन्नई, तमिलनाडु)
28. किस फसल को बंगाल को ‘सोने का रेशा’ कहा जाता है?उत्तर .जूट को
29. मथुरा किस लिए प्रसिद्ध है?उत्तर .तेल परिशोधनशला के लिए
30. कौनउत्तर .सी वनस्पति जात ‘बंगाल का आतंक’ मानी जाती है?उत्तर .जलकुंभी
31. जस्ता के लिए प्रसिद्ध जावर की खानें किस राज्य में हैं?उत्तर .राजस्थान में
32. भारतीय तीर्थयात्री किस दर्रे से होकर जाने वाले मार्ग से मानसरोवर तथा कैलाश की यात्रा करते हैं?उत्तर .माना दर्रा
33. उत्तरांचलीय हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौनउत्तर .सा है?उत्तर .नंदा देवी
34. मयूरभंज, क्योंझर और सुन्दरगढ़ की लौह खदानें किस राज्य में है?उत्तर .ओडिशा में
35. किस उद्योग को औद्योगिक विकास की आधारशिला कहा जाता है?उत्तर .लौह इस्पात उद्योग को
36. सौन्दर्य प्रसाधन उद्योगों में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौनउत्तर .सा है?उत्तर .हल्दी
37. ‘आम्र वर्षा’ क्या है?उत्तर .केरल एवं कर्नाटक में मानसून पूर्व होने वाली वर्षा
38. केसर का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौनउत्तर .सा है?उत्तर .जम्मू व कश्मीर
39. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौनउत्तर .सा है?उत्तर .सूती वस्त्र उद्योग
40. कौनउत्तर .सा राज्य सिंचित क्षेत्र की सर्वाधिक प्रतिशतता वाला राज्य है?उत्तर .पंजाब
41. कपास का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौनउत्तर .सा है?उत्तर .गुजरात
42. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा किसके कारण होती है?उत्तर .पश्चिमी विक्षोभ के कारण
43. तमिलनाडु का पेराम्बुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?उत्तर .रेलवे कोच फैक्ट्री के लिए
44. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा विद्युतगृह की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?उत्तर .रूस के सहयोग से
45. किस पेड़ से तारपीन का तेल एवं रेजीन प्राप्त किया जाता है?उत्तर .चीड़
46. किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है?उत्तर .काली मिट्टी
47. चावल किस प्रकार की फसल है?उत्तर .खरीफ फसल
48. रबर किस प्रकार के वन में पाए जाते हैं?उत्तर .उष्णकटिबंधीय चिरहरित वन में
49. भारत में प्रथम परमाणु विद्युतगृह कहाँ स्थापित किया गया है?उत्तर .तारापुर में
50. कौनउत्तर .सा उद्यो तेंदू पत्ते पर आधारित है?उत्तर .बीड़ी उद्योग
51. गुजरात और सिंध (पाकिस्तान) के तट से लगा 60 कि.मी. लम्बा दलदली क्षेत्र क्या कहलाता है?उत्तर .सरक्रीक
52. बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र का क्या नाम है?उत्तर .जमुना नदी
53. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम कब पारित किया गया?उत्तर .1972 ई. में
54. विशाखापत्तनम में तेलशोधनशाला कब स्थापित की गई?उत्तर .1957 ई. में
55. NHउत्तर .1 किन नगरों के मध्य में है?उत्तर .दिल्ली और अमृतसर के मध्य
56. गेहूँ किस प्रकार की फसल है?उत्तर .रबी फसल
57. विश्व की सर्वोच्च चोटी कौनउत्तर .सी है?उत्तर .माउंट एवरेस्ट
58. विश्व में नहर सिचित क्षेत्र की दृष्टि से भारत का कौनउत्तर .सा स्थान है?उत्तर .प्रथम
59. मयूराक्षी नहर किस राज्य में है?उत्तर .पश्चिम बंगाल में
60. विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना कौनउत्तर .सी है?उत्तर .इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
इस पोस्ट में आपको Bharat Ki Tat Rekha Ki Lambai Hai भारत की तटीय सीमा की लम्बाई भारत की तट रेखा कितनी लंबी है इसके 5 लाभों का वर्णन कीजिए भारत की स्थलीय सीमा की लंबाई भारत की तट रेखा कुल कितने किलोमीटर है Bharat ki tatiya Rekha ki kul lambai kitni hai? भारत एवं विश्व का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब भारत का भूगोल का सामान्य ज्ञान Pdf भारत की तटीय सीमा की लम्बाई भारत की लम्बाई चौड़ाई भारत की समुद्री सीमा भारत की स्थलीय सीमा से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
भारत की तट रेखा कितनी लंबी है।इसके दो लाभो का उल्लेख कीजिए