JNVST Previous Year Question Papers with Solutions

JNVST Previous Year Question Papers With Solutions

JNVST Class 6 Previous Year Question Paper – Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 के लिए बहुत सारे उम्मीदवार परीक्षा देते हैं . जो उम्मीदवार Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इस पोस्ट में आपको Navodaya Online Test Class 6 JNVST Class 6 Practice Set से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा

1. एक मछलियों के टैंक में 45 लीटर पानी आ सकता है जब वह ऊपर तक भरा हो। इस टैंक का 4/9 भाग भरा हुआ है। यदि पानी का 2/5 भाग निकाल दिया जाए, तो टैंक को ऊपर तक भरने के लिए कितने लीटर अतिरिक्त पानी की आवश्यकता होगी?
⚪12 लीटर
⚪20 लीटर
⚪33 लीटर
⚪35 लीटर
Answer
33 लीटर

2. 1 मी. 75 सेमी., 4 मी. 50 सेमी. और 6 मी. 50 सेमी. को मापने के लिए अधिकतम किस लम्बाई की टेप की आवश्यकता होगी?

⚪25 सेमी.
⚪50 सेमी.
⚪55 सेमी.
⚪75 सेमी.
Answer
25 सेमी.

3. शारदा ने एक नोटबुक ₹ 25.50, एक पैन ₹ 7.50 और 6 पेंसिलें, ₹ 1.25 प्रति पेंसिल की दर से खरीदीं। उसने दुकानदार को ₹ 50 का नोट दिया। दुकानदार ने उसे कितने पैसे वापस दिए?

⚪₹ 9.50
⚪₹ 15.75
⚪₹ 40.50
⚪₹ 18.50
Answer
₹ 9.50

4. 1/10 + 11/100 + 111/1000 दशमलव समतुल्य है :

⚪11.11
⚪0.123
⚪0.321
⚪0.1111
Answer
0.321

5. राहुल ने एक पुराना टी.वी. ₹ 3,000 में खरीदा। उसकी मरम्मत में उसने ₹ 300 खर्च किए। उसने टी.वी. को ₹ 3,500 में बेच दिया। उसे कितना लाभ हुआ?

⚪₹ 500
⚪₹ 250
⚪₹ 200
⚪₹ 300
Answer
₹ 200

6. यदि 4137 ÷ 1.75 = 2364, तो 41.37 ÷ 17.5 किसके समतुल्य है?

⚪0.2364
⚪2.364
⚪23.64
⚪236.4
Answer
2.364

7. 12 आदमी अथवा 15 औरतें किसी काम को 24 दिन में कर सकते हैं। उसी काम को 8 आदमी और 8 औरतें कितने समय में समाप्त करेंगे?

⚪16 दिन
⚪20 दिन
⚪24 दिन
⚪28 दिन
Answer
20 दिन

8. 8 के प्रथम चार गुणज का योग है :

⚪60
⚪70
⚪80
⚪100
Answer
80

9. दो संख्याओं के म.स.प. और ल.स.प. का गुणनफल 384 है। यदि एक संख्या 24 है, तो दूसरी संख्या क्या है?

⚪18
⚪6
⚪32
⚪16
Answer
16

10. यदि एक वर्ग का परिमाप उसके क्षेत्रफल के बराबर हो, तो वर्ग की भुजा क्या होगी?

⚪6 सेमी.
⚪2 सेमी.
⚪4 सेमी.
⚪8 सेमी.
Answer
4 सेमी.

11. निम्न में से कौन-सी संख्या 18 से पूर्णतः विभाज्य है?

⚪444444
⚪555555
⚪666660
⚪666666
Answer
666666

12. दो संख्याओं का योग 345678 है। यदि एक संख्या दूसरी संख्या से 16016 अधिक है, तो बड़ी संख्या क्या है?

⚪164831
⚪170847
⚪180847
⚪329662
Answer
180847

13. एक रेलगाड़ी दोपहर 1 : 45 बजे, एक स्टेशन से 60 किमी. की चाल से चलना प्रारम्भ करती है। किस समय वह दूसरे स्टेशन, जो प्रथम स्टेशन से 165 किमी. दूर है, पहुँच जाएगी?

⚪3.45 PM
⚪4.15 PM
⚪4.30 PM
⚪6.00 PM
Answer
4.30 PM

14. 128 बक्से हैं, जिनमें प्रत्येक में 36 टॉफियाँ हैं। यदि प्रत्येक बक्से में से 4 टॉफियाँ कम कर दी जाएं, तो समान टॉफियों को पैक करने के लिए अब कितने बक्सों की आवश्यकता होगी?

108
⚪144
⚪216
⚪360
Answer
144

15. एक फल विक्रेता ₹ 40 प्रति दर्जन अथवा ₹ 5 प्रति केला की दर से केला बेचता है। 99 केलों को खरीदने के लिए फल विक्रेता को कितने पैसे देने होंगे?

⚪₹ 335
⚪₹ 320
⚪₹ 300
⚪₹ 495
Answer
₹ 335

16. एक परीक्षा में जोसेफ को, अमित से 8 अंक कम प्राप्त हुए। कुमार को अमित से 12 अंक अधिक प्राप्त हुए। उन्हें कुल 205 अंक प्राप्त हुए। जोसेफ को कितने अंक प्राप्त हुए?

⚪67
⚪79
⚪59
⚪75
Answer
59

17. 48.480 को 8 से भाग करने पर भाजक का मान बताइए।

⚪6.060
⚪60.60
⚪6.006
⚪6.60
Answer
6.060

18. अमर ने 5% वार्षिक ब्याज दर से ₹ 800 उधार लिए 3½ वर्ष बाद अमर को कितनी राशि देनी पड़ेगी?

⚪₹ 920
⚪₹ 940
⚪₹ 960
⚪₹ 980
Answer
₹ 940

19. किसी संख्या के अंकों के योग को उसी संख्या में से घटाने पर प्राप्त संख्या, निम्न में से किससे हमेशा विभाजित होगी?

⚪2
⚪5
⚪8
⚪9
Answer
9

20. यदि Α, B का पूर्ववर्ती है, तो (Α – B) और (B – Α) का मान क्या है?

⚪-1 और 1
⚪1 और -1
⚪0 और 1
⚪1 और 0
Answer
1 और -1

21. जम्मू एक्सप्रेस जम्मू से प्रातः 8:20 बजे चलना प्रारम्भ करती है जो दिल्ली तक पहुँचने में 8 घंटे 35 मिनट का समय लेती है। यदि रेलगाड़ी दिल्ली 25 मिनट देरी से पहुंचे, तो वह दिल्ली कितने बजे पहुंचेगी?

⚪5.15 PM
⚪4.55 PM
⚪5.20 PM
⚪4.40 PM
Answer
5.20 PM
अनुच्छेद-1
बारात आगरा पहुँच चुकी थी। बाराती यह सोचकर प्रसन्न थे कि विवाह का आनन्द उठाएंगे। उनके लिए आगरा जाने का एक विशिष्ट आकर्षण था आगरा का ताजमहल, लालकिला तथा अन्य दर्शनीय स्थल देखना, बारात धर्मशाला में ठहराई गई। वहाँ पहुँचते ही उन्हें पता चला कि महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए प्रदर्शन करते हड़ताली श्रमिकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है, और अब शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अतः अब बारात का जुलूस नहीं निकल सकता था। बाराती मन मारकर रह गए, केवल दूल्हा, उसके पिता और भाई समधी के घर गए। बारातियों के भोजन का प्रबन्ध धर्मशाला में हो गया। चाहते हुए भी बाराती न तो विवाह समारोह में जा सके और न ही धर्मशाला से बाहर निकल सके।
22. समधियों ने बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था कहाँ की?
⚪होटल में
⚪अपने घर में
⚪धर्मशाला में
⚪बाजार में
Answer
धर्मशाला में

23. बारातियों के सम्मुख विशिष्ट आकर्षण क्या था?

⚪आगरा जाना
⚪बाराती बनकर जाना
⚪स्वागत सत्कार करवाना
⚪पर्यटन स्थल देखना
Answer
पर्यटन स्थल देखना

24. समधियों के घर विवाह के लिए कौन-कौन गए?

⚪दूल्हा, उसके पिता और भाई
⚪बारात के सभी लोग
⚪दूल्हा और उसके परिजन
⚪दूल्हा और उसके मित्र
Answer
दूल्हा, उसके पिता और भाई

25. श्रमिक हड़ताल क्यों कर रहे थे?

⚪पुलिस उन्हें प्रदर्शन से रोक रही थी
⚪महँगाई भत्ते की वृद्धि के लिए
⚪पुलिस के अत्याचार के विरोध में
⚪वेतन वृद्धि के लिए
Answer
वेतन वृद्धि के लिए

26. बारात का जुलूस इसलिए नहीं निकला, क्योंकि :

⚪बाराती एकत्र नहीं हुए
⚪धारा 144 लागू हो गई थी
⚪समधियों से झगड़ा हो गया
⚪श्रमिकों और पुलिस में झगड़ा हो गया
Answer
बाराती एकत्र नहीं हुए
अनुच्छेद-2
केवल जीविका कमाने से अपना दिनभर का काम आसानी से पूरा कर लेने से, कहीं अधिक उच्च वस्तु आपके भीतर आपको संतुष्ट करने के लिए विद्यमान है। यह है, आपके सही काम करने की भावना, आपके पूरी शक्ति से काम करने की आकांक्षा, अपना उच्चतम विकास करने की तथा अपने व्यक्तित्व को पाने की कामना। इस आकांक्षा का स्वर इतना प्रखर होना चाहिए कि केवल जीविका कमाने की समस्या, केवल रुपया कमाने का प्रश्न गौण होना चाहिए। कितने ही व्यक्ति निरुद्देश्य अपने ध्येय में अधूरी निष्ठा करते हुए केवल तब तक अपने धन्धे में व्यस्त रहने की इच्छा करते हैं। मनुष्य को अपने जीवन कार्य के प्रति, चाहे वह कितना ही तुच्छ हो उन उच्च आदर्शों से बढ़ना चाहिए जो किसी महान् कलाकार के आदर्श होते हैं जिनके आधार पर वह अपनी कृति की रचना करता है। इस जीवन के संगमरमर को गढ़ने के लिए प्रगतिशील होना एक पावन उद्देश्य है। हमारे कार्यों की प्रत्येक प्रतिभा हमारी आत्मा की अभिव्यक्ति होनी चाहिए।
27. हमारे कार्यों की प्रत्येक प्रतिभा :
⚪कलाकार के आदर्शों के अनुरूप होनी चाहिए
⚪जीवन का उद्देश्य पूरा करने वाली होनी चाहिए
⚪कार्य के प्रति प्रेरणा देने वाली होनी चाहिए
⚪आत्मा की अभिव्यक्ति होनी चाहिए
Answer
आत्मा की अभिव्यक्ति होनी चाहिए

28. हमारी आकांक्षा का स्वर इतना प्रबल हो कि :

⚪जीविका कमाने की इच्छा पूरी हो जाए
⚪जीविका कमाने में पूरी शक्ति लग जाए
⚪जीविका कमाने की इच्छा गौण हो जाए
⚪जीविका कमाने की इच्छा सर्वस्व बन जाए
Answer
जीविका कमाने की इच्छा गौण हो जाए

29. प्रायः लोग अधूरी निष्ठा से काम करते रहते हैं जब तक :

⚪आकस्मिक बाधा न आ जाए
⚪जब तक आकस्मिक लाभ न हो जाए
⚪पूरी शक्ति काम दे
⚪अन्य उद्देश्य सामने न आ जाएं
Answer
आकस्मिक बाधा न आ जाए

30. जीविका कमाने से :

⚪आत्म-संतुष्टि हो जाती है
⚪आत्म-संतुष्टि नहीं होती है
⚪दिनभर का काम चल जाता है
⚪यह जीवन का सर्वस्व है
Answer
आत्म-संतुष्टि नहीं होती है

31. ऊपर लिखे गद्यांश का शीर्षक है :

⚪जीवन में महत्वाकांक्षा का अर्थ
⚪जीवन और शक्ति
⚪जीवन में जीविका का महत्व
⚪जीवन और आदर्श
Answer
जीवन में महत्वाकांक्षा का अर्थ
अनुच्छेद-3
लंदन शहर टेम्स नदी के किनारे पर बसा है जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा। समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफी पानी रहने के कारण, लंदन एक विशाल बंदरगाह भी है। वहां रोज सैकड़ों जहाज आते-जाते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल जाता है और वहाँ से आता है। लंदन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत बड़ा भाग इसी बंदरगाह पर पहुंचता है। यदि एक सप्ताह के लिए जहाजों का आना-जाना बंद हो जाए, तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिए ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राजशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती।
32. ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति क्यों इतनी प्रबल बना ली?
⚪कोई शत्रु इसे हरा न सके
⚪कोई लंदन पर आक्रमण न कर सके
⚪कोई इसके जहाजों का आना-जाना न रोक सके
⚪लंदन शहर को कोई क्षति न पहुँचा सके
Answer
कोई इसके जहाजों का आना-जाना न रोक सके

33. ‘टक्कर लेने’ का अर्थ है :

⚪तुलना करना
⚪मुकाबला करना
⚪टकराना
⚪लोहा मानना
Answer
मुकाबला करना

34. ‘त्राहि-त्राहि मच जाने’ का क्या अर्थ है?

⚪हल्ला मच जाना
⚪हल्ला-गुल्ला आरम्भ होना
⚪शोर-शराबा होना
⚪हाहाकार मच जाना
Answer
हाहाकार मच जाना

35. ‘मस्तूलों का जंगल’ कहने से लेखक का क्या अभिप्राय है?

⚪मस्तूलों की पत्तियाँ
⚪असंख्य मस्तूल
⚪मस्तूलों का आकर्षण दृश्य
⚪मस्तूलों की बहार
Answer
असंख्य मस्तूल

36. लंदन बंदरगाह कहाँ पर स्थित है?

⚪समुद्र तट पर
⚪काफी गहरे पानी पर
⚪जहाजों के जंगल में
⚪नदी के तट पर
Answer
नदी के तट पर
अनुच्छेद – 4
बहुआयामी भारतीय समाज की स्वतन्त्र चिंतनधाराओं के अनुरूप जिस सामाजिक, धार्मिक या आर्थिक चक्र का उद्भव हुआ वह मूल रूप से न केवल दार्शनिक वरन् वैज्ञानिक कसौटी पर खरा था। सामाजिक क्रान्ति का यह इतिहास चिरकाल से महिलाओं से सम्बद्ध रहा है। रूढ़ियों के उन्मूलन या किसी नवीन संस्कृति के उद्भव और विकास में महिला-वर्ग ने जो योगदान प्रस्तुत किया, वह न केवल इन आंदोलनों को व्यापक बनाने में समर्थ हुआ वरन् इसके द्वारा समाज में क्रांतिकारी विचारधारा को स्थायित्व प्राप्त हुआ। धीरे-धीरे समय के साथ उनमें विसंगतियाँ पनपी और दया, प्यार, परोपकार की साक्षात् मूर्ति मैत्रेयी, गार्गी, सीता, सावित्री जैसी नारियों का देश रूढ़ियों, जाति-पाँति, छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों का पोषक बन गया। स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ ही उनकी सक्रिय भागीदारी का प्रयास प्रत्येक क्षेत्र में किया गया।
37. मैत्रेयी, गार्गी, सीता और सावित्री अपने किस गुण के कारण सर्वाधिक प्रसिद्ध हैं?
⚪क्रान्तिकारी विचारधारा
⚪प्रेम और परमार्थ भावना
⚪शिक्षा का प्रचार-प्रसार
⚪स्वतन्त्र चिन्तनधारा
Answer
प्रेम और परमार्थ भावना

38. भारतीय महिलाओं का सर्वश्रेष्ठ योगदान क्या है?

⚪स्वतन्त्र चिन्तनधारा का विकास
⚪रूढ़ियों का उन्मूलन और सांस्कृतिक विकास
⚪शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी
⚪सामाजिक, धार्मिक तथा आर्थिक विकास
Answer
रूढ़ियों का उन्मूलन और सांस्कृतिक विकास

39. “धीरे-धीरे समय के साथ उनमें विसंगतियाँ पनपीं” वाक्य में ‘विसंगतियाँ’ किससे सम्बद्ध हैं?

⚪राजनैतिक क्रान्ति से
⚪आर्थिक असमानता से
⚪धार्मिक अंधविश्वासों से
⚪सामाजिक कुरीतियों से
Answer
राजनैतिक क्रान्ति से

40. इस अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक क्या है?

⚪प्राचीन भारत की नारी
⚪आधुनिक नारी
⚪भारतीय नारी
⚪शिक्षित नारी
Answer
भारतीय नारी

41. स्वतन्त्रता-प्राप्ति के पश्चात् महिलाओं के सर्वाधिक सहयोग की अपेक्षा किस क्षेत्र में की गई?

⚪राजनीति में
⚪धर्म में
⚪प्रत्येक क्षेत्र में
⚪संस्कृति में
Answer
प्रत्येक क्षेत्र में
अनुच्छेद-5
आधुनिक युग में समाज और राष्ट्र के जीवन में समाचार-पत्रों का बहुत ही विशिष्ट और ऊँचा स्थान है। समाचार-पत्र मानों अपने देश की सभ्यता, संस्कृति और शक्ति के मानदण्ड बन गए हैं। जिस देश में जितने अच्छे और जितने अधिक समाचार-पत्र होते हैं वह देश उतना ही उन्नत और प्रभावशाली समझा जाता है। बहुत से क्षेत्रों में जो काम समाचार-पत्र कर जाते हैं, उन्हें बड़ी-बड़ी सेनाएँ और बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ भी नहीं कर पाते। समाचार-पत्र एक ओर तो जनता का मत सरकार और संसद पर प्रकट करते हैं, दूसरी ओर देश में सुदृढ़ और सम्पुष्ट लोकमत तैयार करते हैं। देश को सब प्रकार से जाग्रत और सजीव रखने में जितनी अधिक सहायता समाचार-पत्रों से मिलती है उतनी शायद किसी और चीज से नहीं। इसलिए आजकल समाचार-पत्रों का बहुत महत्व है।
42. किसी देश की महानता और शक्ति का आधार है :
⚪समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि
⚪समाचार-पत्रों का बृहदाकार
⚪समाचार-पत्रों की स्वतंत्रता
⚪प्रकाशित समाचारों की सरल भाषा
Answer
समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि

43. प्रस्तुत अवतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है :

⚪समाचार-पत्र और भारतीय राजनीति
⚪आधुनिक युग में समाचार-पत्रों का महत्व
⚪समाचार-पत्र और लोकमत
⚪समसामयिक समाचार-पत्र
Answer
आधुनिक युग में समाचार-पत्रों का महत्व

44. समाचार-पत्र बड़ी-बड़ी सेनाओं और बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों को भी मात दे देते हैं। क्योंकि :

⚪वे विभिन्न शस्त्रों से सज्जित होते हैं
⚪उनकी मारक शक्ति अचूक होती है
⚪वे जन-जागरण में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं
⚪वे चटपटी खबरें देते हैं
Answer
वे जन-जागरण में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं

45. समाचार-पत्रों का मुख्य उद्देश्य है :

⚪नागरिकों का मनोरंजन करना
⚪मानव-हित की भावना का प्रचार करना
⚪लोगों को समाज और राष्ट्र की गतिविधियों की जानकारी देना
⚪क्रान्तिसम्मत उपदेश देना
Answer
लोगों को समाज और राष्ट्र की गतिविधियों की जानकारी देना

46. समाचार-पत्रों का महत्व मुख्यतः

⚪चिरकालिक है
⚪अल्पकालिक है
⚪सामयिक है
⚪शाश्वत है
Answer
चिरकालिक है

इस पोस्ट में आपको Navodaya Exam Paper 2019 Class 6 JNVST Solved Papers 2019 For Class 6 ,Navodaya Class VI Entrance Exam Question Papers Navodaya Previous Question Papers Pdf In Hindi Navodaya Question Paper 2019 Class 6 जवाहर नवोदय विद्यालय पिछले साल प्रश्नपत्र कक्षा 6 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 Pdf In Hindi जवाहर नवोदय विद्यालय मॉडल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ Class 6 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “JNVST Previous Year Question Papers with Solutions”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top