ITI Fitter 3rd Semester Solved Paper In Hindi
Fitter के लिए हर साल बहुत सारी नौकरियां अलग-अलग क्षेत्र में निकलती है. जैसे बिजली विभाग ,रेलवे इत्यादि दूसरे विभागों में भी इससे संबंधित बहुत सारी नौकरियां निकलती है. तो जो विद्यार्थी ITI Fitter से अपनी पढ़ाई कर रहा है या जो ITI Fitter से संबंधित प्रश्न ढूढ़ रहे है तो उसके लिए इस पोस्ट में हमने Iti Fitter 3rd Semester Question Paper Pdf Iti Fitter Objective Type Question Ncvt Iti Fitter Model Paper से संबंधित Solved Paper दिया गया है .यह मुख्यतः ITI 3rd Semester Students के लिए बहुत जरूरी .इसलिए ITI Electrician Third Semester वाले विद्याथी .इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े ,
⚪लैपिंग
⚪हॉनिंग
⚪सुपर फिनिशिंग
2. परिशुद्धता वाले उपकरण में प्रयोग की जाने वालीश्रेड की प्रकार है ……….
⚪एक्मे श्रेड
⚪स्केयर श्रेड
⚪BA ग्रेड
3. निम्न में से क्या रेडियल लोड नहीं लेता है?
⚪टेपर रोल बेअरिंग
⚪थ्रस्ट बाल बेअरिंग
⚪इनमें से कोई नहीं
4. लेथ मशीन में, बेड पर निम्न में से क्या फिट किया जाता है?
⚪टेल स्टॉक
⚪(A) और (B) दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
5. टेपर रोलर बेअरिंग निम्न को सपोर्ट करता है?
⚪थ्रस्ट लोड
⚪(A) और (B) दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से किस बुश का उपयोग ड्रिल जिग मेंकिया जाता है जिसमें विभिन्न व्यास वाले कटिंग टूल्स लगाए जा सकते हैं?
⚪रिमूवेबल बुश
⚪फिक्स्ड रिमूवेबल बुश
⚪लाइनर बुश
7. कॉपर या एल्युमिनियम की टैपिंग के लिए निम्न मेंसे किस कुलेंट की संस्तुति की जाती है?
⚪लार्ड ऑयल
⚪सोडा वॉटर
⚪ड्राई आइस
8. पॉजिटिव एलाउंस की परिणति सदैव ……… फिटमें होती है।
⚪इंटरफरेंस
⚪(A) और (B) दोनों
⚪उपरोक्त में से कोई भी एक
9. यदि ड्रिल में क्लियरेंस एंगल बढ़ जाता है, तो क्या परिणाम होगा?
⚪कमजोर कटिंग एड्ज़
⚪खुरदरा होल सरफेस
⚪बढ़ा हुआ पॉइंट एंगल
10. पॉलिशिंग के बाद निम्न कार्य किया जाता है?
⚪सुपर फिनिशिंग
⚪टम्बलिंग
⚪बर्निशिंग
11. ड्रिल किए गए होल के सेंटर आउट होने का क्या कारण हो सकता है?
⚪वर्कपीस में ब्लो होल होना
⚪सेंटर पंच मार्क पर्याप्त बड़ा नहीं है जिससेयह ड्रिल की चीज़ल कोर को उचित सीट दे सके
⚪उपरोक्त में से कोई भी एक
12. फ़ायर हजाड्र्स में फायर ट्रांगल को निम्न के रूप में चिन्हित किया जाता है?
⚪ईंधन, तरल तथा वाष्प
⚪ईंधन, जलन तथा ठोस
⚪ईंधन, तेल तथा अपशिष्ट
13. एक स्क्रू थेड़ को 1” B.S.P के रूप में निर्दिष्टकिया गया है। इसमें 1” किसका संकेतक है?
⚪श्रेड का लघु व्यास
⚪श्रेड का पिच व्यास
⚪पाइप के होल का व्यास
14. लेथ पर किस पोस्ट में, टूल का क्विक रिप्लेसमेंट संभव होता है?
⚪4-बोल्ट टूल पोस्ट
⚪ओपेन स्लाइड टूल पोस्ट
⚪इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन सी विधि बिना ब्रैड एंगल पर गौरकिए प्रभावी व्यास का मापन करने पर परिशुद्ध परिणाम देती है?
⚪श्री वॉयर मेथड
⚪बेस्ट वॉयर साइज
⚪उपरोक्त सभी
16. इंडक्शन हार्डनिंग प्रॉसेस में निम्न शामिल होता है?
⚪न्यूनतम 2 मिमी. की केस डेप्थ निर्मित होती है
⚪अल्टरनेटिंग करेंट की फील्ड में इंडक्शन द्वारासतह की हिटिंग
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
17. यह धातु की सतहों से शार्प एड्ज वाले टूल केमाध्यम से बहुत छोटे चिप्स हटाने की प्रक्रिया होती है। इस टूल को क्या कहा जाता है?
⚪चीज़ल
⚪रीमर
⚪हैक्सॉ
18. श्रेडेड पार्ट्स में निम्न में से कौन सा श्रेड फॉर्म प्रदान किया जाता है जहाँ ट्रांसमिशन के दौरान थ्रेड्स के एक फ्लैंक पर दाब कार्य करता है?
⚪स्क्वायर ग्रेड
⚪नकल श्रेड
⚪बट्रेस श्रेड
19. ……… बेअरिंग शॉफ्ट के अक्ष के समानांतर कार्यकरने वाले भार को सपोर्ट करता है।
⚪रेडियल
⚪लॉन्गीट्यूडनल
⚪ट्रांसवर्सल
20. हॉनिंग प्रक्रिया के दौरान, हॉनिंग टूल की रेसिप्रोकेटिंगस्पीड 9 M/Min तथा रोटरी स्पीड 25 M/Min थी। क्रॉस हैच एंगल निम्न के बराबर होगा?
⚪35°
⚪30°
⚪25°
21. निम्न में से किस प्रक्रिया में मेटल रिमूवल रेटन्यूनतम होती है?
⚪रीमिंग
⚪मिलिंग
⚪लैंपिंग
22. टेम्परिंग में निम्न शामिल होता है?
⚪भुरभुरेपन में वृद्धि करना
⚪क्वेंच किए गए कम्पोनेंट की क्रिटिकल तापमानके बराबर तापमान तक रिहीटिंग करना
⚪इनमें से कोई नहीं
23. स्टील के एक वर्क पीस में एक 6 6H7 होल कीरीमिंग की जानी है। इसके लिए निम्न में से किस आकार वाली ड्रिल की आवश्यकता होगी?
⚪5.8 मिमी.
⚪6.0 मिमी.
⚪6.2 मिमी.
24. लेथ कार्य में, जब टूल को जॉब वर्क के रोटेशनके समानांतर फीड दिया जाता है, तब यह ……… निर्मित करता है।
⚪स्फेरिकल सरफेस
⚪टेपर्ड सरफेस
⚪उपरोक्त सभी
25. बाहरी चूडियों की कटाई के लिए प्रयुक्त होनेवाला कटिंग टूल कौन-सा है?
⚪रीमर
⚪डाई
⚪टैप
26. निम्न में से किसका उपयोग टूटे हुए टैप हटाने केलिए किया जाता है?
⚪टैप रिंच
⚪टैप एक्सट्रैक्टर
⚪टैप नट
27. निम्न में से किस प्रक्रिया में न्यूनतम कटिंग स्पीड होती है?
⚪हॉर्निग
⚪मिलिंग
⚪टर्निग
28. एनीलिंग में कम्पोनेंट को निम्न तापमान तक गर्म करना शामिल होता है?
⚪क्रिटिकल तापमान के बराबर तक
⚪क्रिटिकल तापमान से थोड़ा कम तक
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
29. बेअरिंग्स के निम्न में से क्या कार्य होते हैं?
⚪शॉफ्ट को सही स्थिति में बनाए रखना
⚪शाफ्ट के बल को फ्रेम में ट्रांसमिट करना
⚪उपरोक्त सभी
30. ‘GO’ और ‘NOGO’ गेज एक प्रकार का ……..होता है।
⚪स्लिप गेज
⚪रिंग गेज
⚪लिमिट गेज
31. उस होल को क्या कहा जाता है जिसे कम्पोनेंट कीफुल लेंथ में न बनाया गया हो?
⚪ब्लाइंड होल
⚪पिन होल
⚪बोर होल
32. निम्न में से क्या मिसाएलाइनमेंट नहीं सह सकता है?
⚪सिलिंडर रोलर बेअरिंग
⚪थ्रस्ट बाल बेअरिंग
⚪उपरोक्त सभी
33. निम्न में से कौन से बेअरिंग प्लने बेअरिंग के उदाहरण हैं?
⚪लाइनर बेअरिंग
⚪जरनैल बेअरिंग
⚪उपरोक्त सभी
34. छिद्र के बाह्य व्यास के मापन के लिए हम निम्नमें से किसका उपयोग करेंगे?
⚪रिंग गेज
⚪स्लिप गेज
⚪स्टैंडर्ड स्क्रू पिच गेज
35. स्केल एवं शॉर्प एड्ज़ ……… में हटाए जाते हैं।
⚪लैपिंग
⚪टम्बलिंग
⚪बर्निशिंग
36. निम्न में से किस प्रक्रिया में, एब्रेसिव के बजायउच्च पॉलिश वाली स्टील की बाल्स का उपयोग किया जाता है?
⚪लैपिंग
⚪पॉलिशिंग
⚪बर्निशिंग
37. मापन की त्रुटि =
⚪प्रसीज़न – वास्तविक मान
⚪मापा गया मान – प्रसीजन
⚪इनमें से कोई नहीं
38. श्री जॉ चक को ……… के नाम से भी जाना जाता है।
⚪सेल्फ-सेटरिंग चक
⚪यूनिवर्सल या सेल्फ-सेटरिंग चक
⚪इनमें से कोई नहीं
39. निम्न में से किसका उपयोग टूटे-फूटे या जंग लगेहुए श्रेड्स की मरम्मत के लिए किया जाता है?
⚪सर्कुलर स्प्लिट डाई
⚪टू-पीस डाई
⚪डाई प्लेट
40. निम्न में से क्या बनावटी अपघर्षक (Abrasive) है?
⚪डायमंड
⚪कोरंडम
⚪सिलिकॉन कार्बाइड
41. लेथ का निम्न पुर्जा ड्राइविंग पुली व बैक गियर के लिए हाउसिंग का कार्य करता है?
⚪टेल स्टॉक
⚪बेड
⚪कैरिज
42. निम्न में से कौन से चक को ……… डॉग चक केनाम से भी जाना जाता है।
⚪श्री जॉ चक
⚪टू जॉ चक
⚪इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से क्या सरफेस फिनिशिंग ऑपरेशन है?
⚪लैपिंग
⚪मिलिंग
⚪टर्निग
44. एंगुलर कॉन्टैक्ट बेअरिंग्स में दोनों दिशाओं में भ्रस्टलोड लेने के लिए ……… बेअरिंग्स की जरूरत होती है।
⚪4
⚪2
⚪3
45. हीट ट्रीटमेंट के द्वारा निम्न में से क्या प्रभावित होता है?
⚪स्टूथ
⚪डक्टिलिटी
⚪उपरोक्त सभी
46. इंटर्नल श्रेड्स के लघु व्यास के मापन के लिएनिम्न में से किस विधि/किन विधियों का उपयोग किया जाता है?
⚪कैलिब्रेटेड रोलर्स मेथड
⚪(A) और (B) दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
47. स्क्रू ग्रेड का दीर्घतम व्यास को इनमें से किस नामसे जाना जाता है?
⚪सामान्य व्यास
⚪दीर्घ व्यास
⚪पिच व्यास
48. लेथ में, बैक गियर का उपयोग स्पिंडल स्पीड में ……… को प्रभावित करने के लिए किया जाता है। जो कि स्पीड की व्यापक रेंज में सहायक होता है।
⚪कमी
⚪वृद्धि या कमी
⚪इनमें से कोई नहीं
49. वर्क सरफेस पर कटिंग टूल के मूवमेंट केपरिणामस्वरूप बनने वाला पैटर्न क्या कहलाता है?
⚪रफनेस
⚪सरफेस टेक्स्च्योर
⚪ले
50. निम्न में से क्या पूरी लेथ मशीन के लिए फाउंडेशन(आधार) प्रदान करता है?
⚪बेड
⚪हेडस्टॉक
⚪कैरिज
इस पोस्ट में आपको Iti Fitter 3rd Semester Question Paper 2019 Iti Fitter 3rd Semester Paper In Hindi Pdf Fitter Third Semester Theory Paper आईटीआई फिटर तृतीय सेमेस्टर का पेपर ITI 3rd Semester Exam Paper Iti Fitter Multiple Choice Questions Paper With Answers Iti Fitter Trade Model Paper Iti Fitter Online Test In Hindi Iti Fitter 3rd Sem से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट में दिए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Mara iti ma namber aya ha
Itl
Umesh Kumar