आईटीआई फिटर 4th सेमेस्टर में पूछे गए प्रश्न
ITI Fitter 4th Semester Question Paper – जो उम्मीदवार ITI Fitter परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Fitter 4th Sem कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में ITI Fitter 4th Semester से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न मुख्यत ITI Fitter 4th Sem की परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
⚪1: 90 मोटाई पर
⚪1: 80 मोटाई पर
⚪1: 70 मोटाई पर
2. एल्यूमिनियम की तुलना में कौन सी धातु कोसोल्डरिंग तथा ब्रेजिंग के द्वारा आसानी से जोड़ा जा सकता है?
⚪तांबे को
⚪क्रोमियम को
⚪जिंक को
3. किस प्रकार के क्रो-बार को हेण्डल करना आसानहोता है और इसकी नोक संकीर्ण जगह में भी सही बैठ जाती है?
⚪लाँग क्रो बार
⚪सिंगल किनारे वाला क्रो बार
⚪दोहरे किनारे वाला क्रो बार
4. किसी गियर ब्लैक में से दाँतों को परिशुद्ध स्पेरिंगके लिए ………. के प्रयोग की आवश्यकता होती है?
⚪एक इन्डेक्स प्लेट
⚪एक डिफ्रेंशियल मकेनिज्म
⚪यूनिवर्सल टेबल
5. बेल्ट स्लिप करने का कारण है ………
⚪गलत एलाइनमेंट
⚪पलसेटिंग भार
⚪अधिक आरंभिक टॉर्क
6. एल्यूमिनियम को ……… के अयस्क से निकाला जाता है।
⚪बॉक्साईट
⚪एल्यूमिनियम ऑक्साईड
⚪मैगनेटाइट
7. ड्रिलिंग जिग्स का प्रयोग के लिए किया जाता है।
⚪ड्रिलिंग करते समय जॉब की कलेम्पिंग करनेके लिए
⚪ड्रिलिंग, रीमिंग, टेपिंग तथा अन्य संबद्ध कार्योंके लिए
⚪ड्रिल को सही कोण पर शार्प करने के लिए
8. मशीन के लेवल की जाँच करने के लिए स्पिरिटलेवल का प्रयोग किया जाता है ………..
⚪मशीन को अपने स्थान पर लगाते समय
⚪मशीन को शिफ्ट करते समय
⚪मशीन को ग्राउट करते समय
9. वी बेल्ट के मानक साइज के सेक्शन ‘डी’ कीसंकेतिक टॉप की चौड़ाई होती है ……….
⚪32 Mm
⚪38 Mm
⚪17 Mm
10. डॉग क्लच के क्या कार्य होते हैं?
⚪इसका प्रयोग केवल तभी किया जा सकता हैजब क्लच के दो एलीमेंट एक जगह स्थिर
⚪जब स्पीड को कम कर दिया जाता है तोक्लच स्वयं खुल जाता है
⚪स्पिरिंगों के द्वारा सम्पर्क फोर्स को उत्पादित किया जाता है
11. जब एक या दोनो एलीमेंट घूम रहे हों तो निम्न मेंसे कौन से क्लच को उत्तरोत्तर लगाया जा सकता है?
⚪कोन क्लच
⚪सेन्ट्रीफ्यूगल क्लच
⚪डॉग क्लच
12. बिजली में लगी हुई आग के लिए निम्न में सेकौन-सा एक सही अग्निशमक एजेंट है?
⚪कार्बन डाईआक्साईड
⚪कार्बन ट्रेटाक्लोराईड
⚪फोम
13. उच्च प्रतिरोधकता वाले इलेक्ट्रोलाइट्स में मैग्नीशियमका उपयोग इसकी ……… के कारण किया जाता है।
⚪सर्वाधिक पॉजिटिव पाटेंशियल
⚪सर्वाधिक नेगेटिव पोटेंशियल
⚪ज़ीरो पोटेंशियल
14. घूमने वाले शाफ्टों के समानांतर दाँते रखने वालेगीयर ……… के नाम से जाने जाते हैं।
⚪स्पर गीयर
⚪हेलिकल गीयर
⚪बेवेल गीयर
15. सोल्डरिंग की प्रक्रिया में सोल्डरिंग आयरन का क्या कार्य होता है?
⚪सोल्डर को पिघलाना
⚪सोल्डर को ठंडा करना
⚪धातु को ठंडा करना
16. निम्न में से कौन-सा गैर-धातु जंग रोधी उपचार
⚪क्लेडिंग
⚪श्ररेडाइजिंग
⚪कैलोराइजिंग
17. गेलवेनाई जिंग में निम्न में से किस धातु से कोटिंग की जाती है?
⚪ब्रास
⚪जिंक
⚪एल्यूमिनियम
18. किसी पाईप के बहुत बड़े व्यास को होल्ड करनेके लिए कौन से पाईप रेन्च का प्रयोग किया जाता है?
⚪एलेन रेन्च का
⚪स्ट्रेप रेन्च का
⚪पाईप रेन्च का
19. ट्रेवलिंग वॉल क्रेन का प्रयोग क्या है?
⚪इसके द्वारा भार को तीन दिशाओं में ले जाया जा सकता है
⚪एक सीमा रहित चेन
⚪दो अलग अलग चैनें
20. किसी पाईप की चुड़ी का इन्क्लयूडेड कोण होता है?
⚪47°
⚪55°
⚪45°
21. इसका प्रयोग एल्यूमिनियम तथा इसके एलॉय केऊपर सजावटी तथा जंग रोधी कोटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता है ………
⚪एनोडाईजिंग
⚪टिन्निंग
⚪क्लेडिंग
22. हीट तथा बिजली का सर्वश्रेष्ठ चालक होता है ……….
⚪क्रोमियम
⚪एल्यूमिनियम
⚪तांबा
23. पिच सर्किल तथा रूट सर्किल के बीच कीरेडियल दूरी को कहते है ……….
⚪एडेन्डम
⚪दाँते की काम करने की गहराई
⚪दाँते की पूरी गहराई
24. पाईप एसेम्बली में, हेम्प पेकिंग का प्रयोग कियाजाता है ….
⚪लीकेज से बचाव के लिए
⚪टाइट फिटिंग करने के लिए
⚪आसानी से नियुक्ति के लिए
25. ठीक प्रकार से बंद किए जाने के बावजूद भी पानीटूटी से बहता रहता है। इसका क्या कारण है?
⚪स्पिण्डल का बेन्ट होना
⚪रिटेनर के नट का लूज होना
⚪स्पिण्डल की चूड़ियों का टूटा हुआ होना
26. ब्रेज वेल्डिंग में, फिल्लर रॉड का पिघलने का बिंदू होता है ……
⚪Above 550°C
⚪Above 600°C
⚪Above 650°C
27. ब्रेजिंग करने के लिए किस प्रकार की गैस की लौ(फ्लेम) सब से ज्यादा सही होती है?
⚪आक्सी-कोल गैस लौ (फ्लेम)
⚪आक्सी-एसीटिलीन गैस लौ (फ्लेम)
⚪आक्सी-हाईड्रोजन गैस लौ (फ्लेम)
28. ब्राँज एलॉय है ………
⚪तांबे और जिंक का
⚪ताबें, जिंक और टिन का
⚪जिंक और टिन का
29. आग के खतरों में आग त्रिकोण किस रूप मेंपहचाना जाता है ……….
⚪ईंधन, आक्सीजन तथा वाष्प
⚪ईंधन, जलन तथा ठोस
⚪ईंधन, तेल तथा अपशिष्ट
30. उस स्थिर प्रकार के फाउण्डेशन बोल्ट का नामबताएं जिसे आम तौर पर फोड किया जाता है। तथा लीड और सीमेंट के साथ भरते है?
⚪रैग बोल्ट
⚪सामान्य बोल्ट
⚪बेन्ट टाईप बोल्ट
31. फिक्सचर में प्रेशर पैडों का अनुप्रयोग किया जाता है?
⚪वाईब्रेशन को बढ़ावा देने के लिए
⚪झटकों को रोकने के लिए
⚪भार को बढ़ाने के लिए
32. रोटेरी गति को लीनियर गति में किस प्रकार केगीयर के द्वारा बदला जाता है?
⚪वार्म एंड बॅर्म व्हील
⚪हायपौयड गीयर
⚪आंतरिक गीयर
33. ल्युमिनियम का प्रयोग व्यापक रूप से एयरक्राफ्ट उद्योग में किया जाता है क्योंकि यह है?
⚪नरम वे डक्टाइल
⚪भार में हल्का
⚪निम्न टेसाइल स्ट्रैग्थ
34. एक ‘V’ बेल्ट में, किनारों के बीच का कोण होता है?
⚪20°
⚪30°
⚪40°
35. हेलीकल गीयरों को निम्न में से किस प्रकार कीमिलिंग मशीन पर काटा जा सकता है?
⚪हॉरिजॉटल
⚪यूनिवर्सल
⚪ड्रम प्रकार
36. निम्न में से कौन-सी वस्तु के द्वारा काम कोहोल्ड किया जा सकता है, काम को लगाया जा सकता है और सही जगह पर औजार का मार्गदर्शन किया जाता है?
⚪ड्रिल फिक्सचर के द्वारा
⚪ड्रिल जिग के द्वारा
⚪V-ब्लॉक के द्वारा
37. जहाँ पर अधिक गति को कम किया जाना अपेक्षितहो तो किस प्रकार के गीयर का प्रयोग किया जाता है?
⚪हेलीकल बॉन गीयर
⚪हायपौयड गीयर
⚪हेरिंग बोन गीयर
38. सामग्री के रख-रखाव में निम्न के द्वारा कि फायतपाई जा सकती है?
⚪तय की जाने वाली दूरी में कमी करके
⚪बिना मानीवय श्रम का उपयोग किए हुए सामग्री को गंतव्य तक पहुँचाना
⚪उपरोक्त सभी
39. लकड़ी, कागज, कपड़ा, ठोस सामग्री आदि वालेईंधन को अग्नि की किस श्रेणी में लिया जाता है?
⚪श्रेणी D अग्नि
⚪श्रेणी B अग्नि
⚪श्रेणी C अग्नि
40. दोषपूर्ण बाहरी श्रेड को ………. के द्वारा ठीककिया जाता है?
⚪हाफ डाई
⚪वृत्ताकार डाई
⚪एडजस्टेबल स्क्रू प्लेट डाई
41. वर्गाकारिता में त्रुटि सही रूप में एक ……… काउपयोग करके निर्धारित किया जा सकता है।
⚪ट्राई स्केयर तथा फिलर गेज
⚪सिलेंडर स्केयर तथा स्लिप गेज
⚪बेवेल्ड ऐज ट्राई स्केयर
42. निम्न में से किस ड्राइव में फिसलन नहीं होती है?
⚪क्रॉस्ड बेल्ट ड्राइव
⚪रोप ड्राइव
⚪चेन ड्राइव
43. पुली की क्राउनिंग ……… के लिए की जाती है।
⚪बेल्ट के तनाव में वृद्धि करने
⚪संपर्क के कोण में वृद्धि करने
⚪इनमें से किसी के लिए भी नहीं
44. कारबूराईजिंग को …….. पर किया जाता है।
⚪मध्यम कार्बन स्टील
⚪निम्न कार्बन स्टील
⚪हाई स्पीड स्टील
45. मानक पाइप फिटिंग, चुड़ियों के साथ उपलब्धहोता है, ये …….. के अनुरूप होती है।
⚪BSW
⚪BSP
⚪Metric
46. मास्टर गेज होता है ……..
⚪एक मानक गेज होता है जिसका प्रयोग किसीशॉप के अंदर गेजों की परिशुद्धता को मापने के लिए किया जाता है
⚪सभी मकेनिकों के द्वारा प्रयोग किया जाता है
⚪अनुभवी तकनीशियन द्वारा प्रयोग किया जानेवाला गेज
47. आम तौर पर कोई भी सोल्डर ………. का एलॉय होता है?
⚪शीशे और टिन
⚪जिंक और टिन
⚪एन्टीमॅनी और टिन
48. किस क्लच में प्रेशर प्लेट का प्रयोग किया जाता है?
⚪डॉग क्लच
⚪ओवर राईडिंग क्लच
⚪सेन्ट्रीफ्यूगल क्लच
49. निम्न में से कौन-सी वस्तु एक तरल लूब्रिकेंट है?
⚪मोलिब्डेनुम डाई सल्फेट
⚪सिंथेटिक तेल
⚪मोम
50. स्पिरिट लेवल की संवेदनशीलता निर्भर करती है।
⚪शीशे की ट्यूब की लंबाई पर
⚪शीशे की ट्यूब में भरे हुए तरल के प्रकार पर
⚪शीशे की ट्यूब के करवेचर पर
इस पोस्ट में आपको Iti 4th Semester Fitter Theory Question Paper Iti Fitter 4th Semester Trade Theory Objective Type Questions Fitter Theory Important Questions Fitter Theroy 4th Semester Model Paper ITI Fitter Theory 4th (IV) Semester Questions Paper फिटर थ्योरी मॉडल पेपर आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी से Fitter Online Test Series Iti Fitter Online Mock Test Fitter Mcq Online Test संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
very good Question
Answer to bataiye sir