HP Police Constable Previous Papers With Answer
Himachal Pradesh ने अब हाल ही में Police Constable के लिए भर्तिया निकाली है ,जिसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे .इसलिए HP Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HP Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HP Police Mock Test Series HP Police Constable Old Question Paper Hp Police Question Paper 2017 Pdf Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी आ चुके है आगे भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
• बिलासपुर
• कुल्लू
• सिरमौर
2. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल है?
• 4 वर्ष
• 5 वर्ष
• 7 वर्ष
3. ‘उद्बोधन’ किसके द्वारा लिखित थी?
• बिपिन चन्द्र पाल
• एनी बेसेन्ट
• स्वामी विवेकानन्द
4. किस क्रिकेटर को ‘दि वाल’ के नाम से भी जाना जाता है?
• राहुल द्रविड़
• सचिन तेन्दुलकर
• अनिल कुम्बले
5. 1955 में सर्वप्रथम किसे हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
• माखन लाल चतुर्वेदी
• हरिवंशराय बच्चन
• मुंशी प्रेमचंद
6. एशिया का सबसे बड़ा मछली पालन केन्द्र कहां स्थित है?
• चम्बा
• सिरमौर
• कुल्लू
7. आजादी के बाद पहली बार कौनसा राज्य भाषाई आधार पर गठित किया गया था?
• केरल
• कर्नाटक
• आंध्र प्रदेश
8. ब्रिटिश भारत की राजधानी नई दिल्ली ले जाने के बाद,भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी?
• शिमला
• देहरादून
• मसूरी
9. अनुच्छेद 370 किस से संबंधित है?
• तीन तलाक
• प्रधानमंत्री की शक्ति
• राष्ट्रपति शासन
10. भारतीय सेना में सर्वोच्च पद हो सकता है?
• फील्ड मार्शल
• मेजर जनरल
• ब्रिगेडियर जनरल
11. इस राज्य में भारत का सबसे लम्बा समुद्र तट है।
• गोवा
• केरल
• गुजरात
12. भारत में बनी पहली 3-D फिल्म है?
• पिरावी
• तबरन कथे
• माई डियर कुट्टिचातन
13. ‘हिमालयन आर्ट’ पुस्तक के लेखक है?
• जी.डी. खोसला
• जे.सी. फ्रेंच
• चन्द्रधर शर्मा
14. भारत निर्वाचन आयोग ……… अनुच्छेद के तहत गठित है।
• 325
• 324
• 327
15. 2019 क्रिकेट विश्व कप ……. में आयोजित किया गया था।
• वेस्ट इंडीज
• न्यूजीलैंड
• इंग्लैण्ड
16. …….. क्षेत्र के ज़रिये से भारत में सबसे बड़ा राज्य है।
• राजस्थान
• महाराष्ट्र
• तमिलनाडु
• Cabbb
• Bbcab
• Bcadb
18. विलुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए – 1,2,5, 12,27,58…… ”
• 121
• 119
• 122
19. निम्न प्रश्न में से वह युग्म ज्ञात कीजिए जो बाकियों से अलग है?
• मुर्गी और चूजा
• भेड़ और मेमना
• गाय और बछड़ा
20. दो शब्द आधार युग्म बना रहे हैं। निम्न में से समान शब्दों का युग्म ज्ञात कीजिए जल : प्यास
• सूर्य : ऊर्जा
• इच्छा : भोजन
• आइस-क्रीम : ठंड
21. विलुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए – 11, 12, 17, 18, 23,24……
• 29
• 30
• 35
22. यदि क्रीम क्रैकर का मतलब कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग है, और यह प्रोग्रामिंग नहीं है, तब यह क्रीम क्रैकर है।
• गलत
• हो सकता है
• अप्रासंगिक
23. निम्न प्रश्न में, पहले दो पदों के बीच किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, निम्न विकल्पों में से .चौथा पद चुनिए जिसका तीसरे पद के साथ उसी प्रकार का सम्बन्ध है Aab: AAb:: Pqr:?
• PQr
• PQr
• PQR
24. ‘Regellious’ शब्द में कौन से स्वर और व्यंजन दोहराये गये है?
• I,0
• U, S
• E,L
25. चार अभ्यर्थियों द्वारा लिए गए एक टेस्ट में, A को R से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, जिसे B से कम अंक प्राप्त हुए हैं। M के अंक A से कम किन्तु B से अधिक है। किसके अंक द्वितीय निम्नतम है?
• M
• R
• B
26. किसी सांकेतिक भाषा में MARUTI को NBSyUJ से कोडित किया जाता है तो उस भाषा में VEHICLES को कैसे कोडित किया जायेगा?
• WFIJDMET
• WFIKDMFT
• WFIJDMFT
• 80%
• 90%
• 75%
28. एक कक्षा में 40 छात्रों का औसत वजन 30 किलो है, जबकि अन्य 20 छात्रों का औसत वजन 33 किलो है। समग्र औसत वजन निकालिए?
• 30
• 35
• 31
29. यदि M : N = 2 : 3, N : L = 6 : 7 हो तो M : L का क्या मान है?
• 5 : 7
• 4 : 5
• कोई नहीं
30. A की गति B की गति की दोगुनी है और B की गति C की गति की तीन गुनी है। 54 मिनट में C द्वारा तय की गई दूरी को B कितने समय में तय करेगा?
• 27 मिनट
• 36 मिनट
• 9 मिनट
31. (105/35) X 9 + (18/6) X 10 – (81/9) X 3 =?
• 35
• 40
• 45
• उपभोक्ता
• अपघटक
• परिवर्तक
33. यदि A से B का अनुपात, B से A के अनुपात का 9 गुना है, तब A/B होगा?
• 3
• 9
• इनमे से कोई नहीं
34. पर ‘जरी’ इसे संबोध करता है?
• कपड़े में बुने गए रेशम के धागे
• कपड़े में जुड़े मोती।
• कपड़े में बुने गए सूती धागे
35. तांबे या लोहे की चम्मच पर विद्युत लेपन के दौरान
• कैथोड का द्रव्यमान बढ़ेगा
• कैथोड का द्रव्यमान घटेगा
• विद्युत अपघट्य का सांद्रण बढ़ेगा
36. इसका प्रयोग करके घर्षण को कम किया जा सकता है?
• ग्रीज
• पाउडर
• ये सभी
37. भूकम्प द्वारा ठोस चट्टानों में उत्पन्न प्रघाती तरंगें कहलाती है?
• अनुप्रस्थ तरंगे
• लहर
• भूकम्पी तरंग
38. अपश्रव्य ध्वनियाँ हैं?
• आवृत्ति 20 Hz से नीचे की ध्वनियाँ
• आवृत्ति 20 Hz से 20000 Hz के मध्य की ध्वनियाँ
• आवृत्ति 20000 Hz से ऊपर की ध्वनियाँ
39. लगभग 10 लाख बाइट्स
• गीगाबाइट
• मेगाबाइट
• टेराबाइट
40. सूर्य का वास्तविक प्रतिबिम्ब इसके द्वारा बनता है।
• अवतल दर्पण
• समतल दर्पण
• गोलीय दर्पण
41. जुगाली रुमिनैंट के भोजन को दिया गया नाम है जो है?
• अच्छी तरह से चबाया हुआ और अंशतः पचा हुआ भोजन
• अच्छी तरह से चबाया हुआ और पूरी तरह से पचा हुआ भोजन
• निगला हुआ और अंशतः पचा हुआ भोजन
42. एक रासायनिक परिवर्तन में होने की सम्भावना है?
• मात्र तापमान में परिवर्तन
• मात्र गैस का निकास
• उपर्युक्त सभी या कोई एक
• He Said That Shyam Has Not Turned Up Yet
• He Said That Shyam Was Not Turned Up Yet
• He Said That Shyam Had Not Turned Up Then
• Meeting
• Last Night
• All Of These
• Drinks Too Much
• Plays More Than One Sport
• Speaks Many Languages
Directions: In The Following Sentence A Portion Has Been Bold. There Are Four Choices Of Phrasing The Portion Including The Original. Select The Best Usage Version From (A), (B), (C), (D).
46. If Ram Would Have Worked Hard, He Would Have Been Selected For The Job.
• If Ram Had Worked Hard
• Had Ram Worked Hardly
• If Ram Would Have Worked Hard
47. Hobson’s Choice
• Accept Or Leave The Offer
• Feeling Of Fear
• Feeling Of Joy
48. VINDICATE
• Argue
• Justify
• Define
49. TRANSIENT
• Permanent
• Steady
• Worthless
50. A Man Who Hates Women
• Misogarnist
• Misanthrope
• Cynic
51. The Train Is Due ………. 1:15 P.M.
• At
• On
• In
Directions: In The Following Questions, Four Alternatives Are Given For The Idiom Marked In Bold. Choose The Alternative Which Best Expresses The Meaning Of The Idiom From The Options Given.
52. They May Be Poor But They Have Blue Blood In Their Family.
• Enmity
• Aristocracy
• Diseases
• A
• An
• Your
• A Scheme That Never Works
• An Impossible Task
• A Herculean Task
• Mice
• Son-In-Laws
• Men
• Coffee Is Preferable To Tea.
• Coffee Is Preferred As Tea.
• Coffee As Well As Tea Is Preferred.
• कर्मधारय
• द्वन्द्व
• अधिकरण
58. तामसिक शब्द का विपरीतार्थक होगा?
• प्रारम्भ
• भिन्न
• सात्विक
59. नीचे दिए गए विकल्पों में से ‘नग’ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द चुनिए?
• तरी
• किंकर
• स्तर
60. “अहीर’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?
• अहीरिन
• अहरीन
• अहीरन
61. जो डर के बल चलता हो?
• कच्छप
• कीट भक्षी
• डरग
62. वस्तुओं की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्या नाम दिया जाता है?
• सर्वनाम
• क्रिया
• इनमें से कोई नहीं
63. ‘वक्र’ का उपयुक्त विलोम होगा?
• उर्वर
• उऋण
• ऐक्य
64. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है?
• उनती
• उनती
• उन्नति
65. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं लगा है?
• प्रशंसा
• विनाश
• प्रत्याशा
66. श्री राम ने बाण से बाली को मारा ‘ इस वाक्य में ‘बाण से’ में कौन-सा कारक है?
• सम्प्रदान कारक
• करण कारक
• अपादान कारक
67. ‘व्यतिक्रम’ शब्द का पर्याय है?
• सम्पूर्णता
• शिष्टता
• इनमें से कोई नहीं
68. निम्न में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा?
• देवेन्द्र
• सूर्योदय
• दैत्यारि
69. “सब धान बाईस पसेरी” का अर्थ है?
• दोष करके ना मानना
• अच्छा बुरा सबको एक समान समझना
• बेमेल स्थिति
70. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
• मृत्यु के पहले मेरी माँ मुझे बुलाया
• मृत्यु के पहले मेरी माँ मुझको बुलाया
• इनमें से कोई नहीं
71. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं हैं?
• जलौघ
• गुरूपदेश
• परमौदार्य
72. ‘दाँत खट्टे करना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए?
• हरा देना
• सिर चढ़ाना
• शोक करना
इस पोस्ट में आपको एचपी पुलिस कांस्टेबल पिछला पेपर Hp Police Constable Exam Question Paper Hp Police Constable Last Year Question Paper Hp Police Constable Sample Paper Hp Police Constable Question Paper 2018 Hp Police Constable Model Test Paper Hppsc Police Constable Online Test Series HP Police Constable Exam Paper से संबंधित प्रश्न उत्तर दिया गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.