RRB JE ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी

RRB JE ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी

RRB JE Online Test Series In Hindi – अगर आप RRB Junior Engineer की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको BSSC Inter Level के सिलेबस को देखकर तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार को पता चल जाता है की कौन से विषय में कितने प्रश्न पूछे जाते है .और कितने नम्बर का एग्जाम आता है .इसलिए आपको नीचे RRB Junior Engineer टेस्ट सीरीज में प्रश्न उत्तर सिलेबस के अनुसार दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी आरआरबी जूनियर इंजीनियर के एग्जाम में आ चुके है और आगे भी आएँगे . इन प्रश्नों को आप अच्छे से करे .यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .नीचे दिए गए ऑप्शन में से एक आंसर को चुने तो आपको यहा सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

1. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीडबैक
• वोल्टेज लाभ को कम करता है।
• वोल्टेज लाभ को बढ़ाता है।
• लाभ बैण्ड विड्थ उत्पाद को बढ़ाता है।
• इनुपट प्रतिबाधा को कम करता है।
Answer
वोल्टेज लाभ को कम करता है।

2. किसी वर्ग-B आम्प्लीफायर का उत्पादन

• विकृति से मुक्त होता है।
• कम अवधि की धारा पल्स से बनी होती है।
• केवल धनात्मक अर्द्ध चक्र होती है।
• फुल वेव रेक्टिफायर अर्द्ध चक्र होती है।
Answer
केवल धनात्मक अर्द्ध चक्र होती है।

3. R.(C) ऑसिलेटर में प्रयुक्त होता है?

• धन फीडबैक
• ऋण फीडबैक
• शून्य फीडबैक
• धन तथा ऋण, दोनों प्रकार के फीडबैक
Answer
धन फीडबैक

4. थाइरिस्टर जर्मेनियम के उपयोग से नहीं बना है क्योंकि

• यह एक स्थिर अर्द्धचालक है।
• ग्रुप V के तत्व को इससे डोप नहीं किया जा सकता है।
• इसकी धारा हैण्डल करने की क्षमता सिलिकन से कम है।
• इसमें उच्च लीकेज धारा होती है।
Answer
इसमें उच्च लीकेज धारा होती है।

5. एक समायोजित आम्प्लीफायर सुधार करता है।

• आवृत्तियों के व्यापक बैण्ड को
• केवल ओडियो आवृत्तियों को।
• केवल वीडियो आवृत्तियों को।
• आवृत्तियों के एक संकीर्ण बैण्ड को
Answer
आवृत्तियों के एक संकीर्ण बैण्ड को

6. किसी थाइरिस्टर के टर्न-ऑफ करने का समय टर्न-आन करने के समय की तुलना में

• कम
• समान
• बड़ा
• अतुलनीय
Answer
बड़ा

7. निम्न में से किस वर्ग के आम्प्लीफायर में अधिकतम विकृति होती है।

• वर्ग A
• वर्ग B
• वर्ग AB
• वर्ग B
Answer
वर्ग B

8. SCR है।

• तीन सतहों तीन सिरे वाली युक्ति
• तीन सतहों चार सिरे वाली युक्ति
• चार सतहों तीन सिरे वाली यक्ति
• चार सतहों चार सिरे वाली युक्ति
Answer
चार सतहों तीन सिरे वाली यक्ति

9. थाइरिस्टर है।

• P-N-P-N डोयोड
• P-P-P- युक्ति
• N-N-N-N युक्ति
• इनमें से कोई नहीं
Answer
P-N-P-N डोयोड

10. एमीटर फोलोवर में फीडबैक होता है।

• 50%
• 100%
• 25%
• 75%
Answer
100%

11. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीड बैक …….

• बैण्ड विड्थ को बढ़ाता है।
• इसके ऊपरी कट-ऑफ आवृत्ति को बढ़ाता है।
• इसके निचली कट-ऑफ आवृत्ति को कम करता है।
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

12. किसी आम्प्लीफायर में फीडबैक इनपुट प्रतिबाधा को 1 किलोओम से 40 किलोओम बढ़ा देता है क्योंकि

• धनात्मक फीडबैक के कारण
• शंट धारा ऋणात्मक फीडबैक के कारण।
• श्रेणीक्रम धारा ऋणात्मक फीडबैक के कारण
• शंट वोल्टेज ऋणात्मक फीडबैक के कारण
Answer
श्रेणीक्रम धारा ऋणात्मक फीडबैक के कारण

13. डिमॉड्यूलेशन

• मॉड्यूलेशन का ठीक विपरीत है।
• साइड बैण्डों को हटाता है।
• ट्रांसमीशन वाले सिरे पर पूरा होता है।
• मॉड्यूलेटेड संकेत को सुधारता है।
Answer
मॉड्यूलेशन का ठीक विपरीत है।

14. कौनसा एक पुश पुल आम्प्लीफायर का गुण नहीं है?

• अधिक उत्पादन
• उत्कृष्ट रैखिकता
• सभी आवर्ती (सम या विषम) हटे हुए
• पावर आपूर्ति में ऊर्मिका के संतुलित प्रभाव
Answer
सभी आवर्ती (सम या विषम) हटे हुए

15. वर्ग-B पुश पुल ट्रांजिस्टर आम्प्लीफायर की अधिकतम अनुमानित दक्षता लगभग है?

• अनैच्छिक ध्वनि
• सम क्रम की आवर्ती विकृति
• आयाम विकृति
• परिपथ असंतुलन
Answer
परिपथ असंतुलन

16. एक बार जब SCR अपनी गेट धारा संचालित करना शुरू करता है धारा ह्रास का नियंत्रण होता है।

• एनोड धारा
• एनोड वोल्टेज
• एनोड प्रतिरोध
• इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी

17. वर्ग-A के आम्प्लीफायर में संचालन 360° से अधिक विस्तारित होता है क्योंकि Q-पोइंट है।

• लोड लाइन पर स्थित
• कट-ऑफ पोइंट पर या इसके आसपास स्थित
• संतृप्त पोइंट के पास स्थित
• लोड लाइन पर केन्द्रित
Answer
लोड लाइन पर केन्द्रित

18. वर्ग-A आम्प्लीफायर में सबसे बुरी स्थिति होगी?

• जब संकेत इनपुट शून्य है।
• जब संकेत इनपुट अधिकतम है।
• जब लोड प्रतिरोध उच्च है।
• जब एक ट्रांसफॉर्मर युग्म है
Answer
जब संकेत इनपुट शून्य है।

19. सीलिंग फैन में किस प्रकार का मोटर उपयोग होता है?

• आच्छादित ध्रुव मोटर
• यूनिवर्सल मोटर
• स्थायी संधारित्र स्टार्ट मोटर
• संधारित्र स्टार्ट से चालित मोटर
Answer
स्थायी संधारित्र स्टार्ट मोटर

20. आम्प्लीफायर में फीडबैक हमेशा मदद करता है।

• इसके आउटपुट को नियंत्रित करने में
• इसके लाभ को बढ़ाने में
• इसके इनपुट प्रतिबाधा को कम करने में
• इसके लाभ को स्थिर करने में
Answer
इसके आउटपुट को नियंत्रित करने में

21. थाइरिस्टर (SCR) है एक

• धारा नियंत्रित युक्ति
• द्विपक्षीय युक्ति
• वोल्टेज नियंत्रित युक्ति
• इनमें से कोई
Answer
धारा नियंत्रित युक्ति

22. यदि फैन में संधारित्र लघु परिपथीय है, तो फैन

• नहीं चलेगा
• धीमा चलेगा
• तेज चलेगा
• ध्वनि के साथ चलेगा
Answer
नहीं चलेगा

23. पावर आम्प्लीफायर परिपथ में ऊष्मा सिंक का उपयोग होता है।

• आउटपुट पावर को बढ़ाने के लिये
• किसी ट्रांजिस्टर में ऊष्मा ह्रास को कम करने के लिये
• पावर आम्प्लीफायर के वोल्टेज लाभ को बढ़ाने के लिये।
• ट्रांजिस्टर के कलेक्टर अपव्यय रेटिंग को बढ़ाने के लिये
Answer
ट्रांजिस्टर के कलेक्टर अपव्यय रेटिंग को बढ़ाने के लिये

24. सबमर्सिबल पंप …….. के रूप में किसी भी गहराई से जल उठा सकता है।

• यूनिट की लम्बाई अधिक है।
• दक्षता अधिक
• सक्शन पाइप वहाँ नहीं है।
• यूनिट का व्यास छोटा है।
Answer
सक्शन पाइप वहाँ नहीं है।

25. थाइरिस्टर में, एनोड धारा बनी होती है।

• इलेक्ट्रॉन से
• होल से
• इलेक्ट्रॉन व होल से
• धनायन से
Answer
इलेक्ट्रॉन व होल से

26. पावर आम्प्लीफायर का वह प्रकार जिसमें अपने उत्पाद की रूपांतरित विकृति पायी जाती है।

• वर्ग A
• वर्ग B
• वर्ग AB
• वर्ग C
Answer
वर्ग B

27. पंपों को मुख्यतः …… श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।

• 2
• 3
• 4
• 5
Answer
2

28. ऑप्टोकप्लर्स का उपयोग दो परिपथों के बीच विद्युतीय पृथक्करण के लिये होता है। ऑप्टोकप्लर्स …… का एक एकल पैकेज है।

• LED व एकल डायोड
• LED व फोटोडायोड
• दो फोटोडायोड्स
• दो LED
Answer
LED व फोटोडायोड

29. आप एक पंप की मरम्मत कर रहे हैं जो पहले से कम पानी उठा रहा है। इस दोष का संभावित कारण क्या हो सकता है?

• पंप में पानी का स्तर बहुत अधिक ऊँचा है।
• खराब प्रेरक (Impeller)
• पंप उल्टी दिशा में घूमती है।
• उच्चतर आवृत्ति के कारण मोटर तेज चलती है।
Answer
खराब प्रेरक (Impeller)

30. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीडबैक

• बैण्ड विड्थ को बढ़ाता है।
• इसके ऊपरी कट-ऑफ आवृत्ति को बढ़ाता है।
• इसके निचली कट-ऑफ आवृत्ति को कम करता है।
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

31. सन्निकट धारा व होल्डिंग धारा का अनुपात है?

• 0:5
• 1-0
• 1:5
• 2:5
Answer
2:5

32. मॉड्यूलेशन प्राथमिक रूप से संबंधित है।

• साइड बैण्ड उत्पन्न करने के लिये
• भिन्न आवृत्तियों के दो तरंगों को मिश्रित करने के लिये
• लंबी दूरियों तक ओडियो आवृत्ति संकेतों को भेजने के लिये
• संप्रषेण दक्षता सधारने के लिये
Answer
लंबी दूरियों तक ओडियो आवृत्ति संकेतों को भेजने के लिये

33. रेसिप्रोकेटिंग पंप्स…….. के रूप में जाना जाता है।

• जेट पंप
• पिस्टन पंप
• अपकेंद्रीय पंप
• सबमर्सिबल पंप
Answer
पिस्टन पंप

34. सोलिड स्टेट रिले के रूप में थाइरस्टिर उपयोग होता है।

• केवल ए.सी. नियंत्रण के लिये
• केवल डी.सी. नियंत्रण के लिये
• ए.सी. व डी.सी. दोनों के नियंत्रण के लिये
• डी.सी. या ए.सी. के लिये
Answer
केवल डी.सी. नियंत्रण के लिये

35. किसी पावर आम्प्लीफायर का आउटपुट पावर इसके इनपुट पावर के कई गुना होता है। यह इस कारण से संभव होता है।

• परिपथ में स्टेप अप ट्रांसफार्मर उपयोग होता है।
• परिपथ में एक धनात्मक फीडबैक है।
• एक ऋणात्मक प्रतिरोध प्रविष्ट हुआ है।
• पावर आम्प्लीफायर इनपुट डी सी पावर के कुछ भाग को ए सी पावर में बदलता है।
Answer
पावर आम्प्लीफायर इनपुट डी सी पावर के कुछ भाग को ए सी पावर में बदलता है।

36. केस्केडेड आम्प्लीफायर का उपयोग …….पर होता है?

• वीडियो आम्प्लीफायर
• वोल्टेज आम्प्लीफायर
• पावर आम्प्लीफायर
• समायोजित आम्प्लीफायर डिजाइन
Answer
पावर आम्प्लीफायर

37. मान लीजिए कि किसी संचालक SCR की एनोड धारा 50A है। यदि इसकी गेट धारा को वें से कम की जाये तो इसकी एनोड धारा होगी।

• 10A
• 50A
• 25A
• Zero
Answer
50A

38. एमीटर अनुगामी ……… के रूप में इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों में व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है।

• इसकी वोल्टेज लाभ बहुत उच्च होती है।
• इसकी वोल्टेज लाभ कमी इकाई से अधिक नहीं होती है।
• इसकी आउटपुट प्रतिबाधा उच्च होती है व इनपुट प्रतिबाधा कम होती है।
• इसकी इनपुट प्रतिबाधा उच्च होती है व आउटपुट प्रतिबाधा कम होती है।
Answer
इसकी इनपुट प्रतिबाधा उच्च होती है व आउटपुट प्रतिबाधा कम होती है।

39. किसी तीन चरणों वाली आम्प्लीफायर में प्रथम चरण में 50 का लाभ देता है, द्वितीय चरण में 10 का लाभ तथा तृतीय चरण में 5 का लाभ होता है। निम्न में से कौनसा एक आम्प्लीफायर का कुल लाभ है?

• 65
• 250
• 500
• 2500
Answer
2500

40. वर्ग AB प्रक्रिया अक्सर पावर (बड़े संकेत) आम्प्लीफायर में इस्तेमाल होता है जिससे

• अधिकतम दक्षता प्राप्त करे
• सम आवर्ती हट जाये
• रूपांतरण विकृति को वश में रख सके
• कलेक्टर अपव्यय कम हो
Answer
रूपांतरण विकृति को वश में रख सके

41. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीडबैक का प्रभाव है।

• ध्वनि में वृद्धि
• आवर्ती विकृति में वृद्धि
• बैण्ड विड्थ में कमी
• आवर्ती विकृति में कमी
Answer
आवर्ती विकृति में कमी

42. निम्न में से कौनसा मापदण्ड लघु संकेत आम्प्लीफायर के बीच विभेद करने के लिए उपयोग किया जाता है?

• वोल्टेज लाभ
• आवृत्ति प्रतिक्रिया
• आवर्ती विकृति
• इनपुट/आउटपुट प्रतिबाधा
Answer
इनपुट/आउटपुट प्रतिबाधा

43. एक पंप मोटर की गलत संयोजन के कारण घूर्णन की गलत दिशा है। आप इस दोष को कैसे देखेंगे?

• पंप अत्यधिक जल की आपूर्ति करता है।
• पंप जल की आपूर्ति नहीं करता है।
• पंप का मोटर बहु अधिक गर्म करता है।
• मोटर परिपथ में फ्यूज उड़ जाता है।
Answer
पंप जल की आपूर्ति नहीं करता है।

44. वर्ग-A आम्प्लीफायर में ट्रांसफॉर्मर युग्म का इस्तेमाल होता है। जिससे कि यह

• अधिक दक्ष हो जाए
• कम भारी हो जाए।
• कम कीमती हो जाए
• विकृति से मुक्त हो जाए।
Answer
अधिक दक्ष हो जाए

45. किसी ट्रांजिस्टर के ON/OFF सिरे क्या होते हैं जब इसे स्विच के रूप में संचालित किया जाता है?

• कलेक्टर से बेस
• कलेक्टर से एमीटर
• बेस से कलेक्टर
• एमीटर से बेस
Answer
कलेक्टर से एमीटर

46. किसी आदर्श वोल्टेज आम्प्लीफायर का इनपुट व आउटपुट अपघात से सापेक्ष क्या गुण है?

• निम्न इनपुट व उच्च आउटपुट अपघात
• उच्च इनपुट व निम्न आउटपुट अपघात
• निम्न इनपुट व निम्न आउटपुट अपघात
• उच्च इनपुट व उच्च आउटपुट अपघात
Answer
उच्च इनपुट व निम्न आउटपुट अपघात

47. किसी ट्रांसफार्मर ओडियो आम्प्लीफायर की कुल दक्षता 70% के क्रम में पाई गई है। यह है।

• वर्ग A पुश पुल आम्प्लीफायर
• वर्ग B पुश पुल आम्प्लीफायर
• एकल चरण वाली वर्ग C आम्प्लीफायर
• प्रतयक्ष युग्म आम्प्लीफायर
Answer
वर्ग B पुश पुल आम्प्लीफायर

48. निम्नलिखित में से कौनसी अर्द्धचालक युक्ति एक धारा प्रेरित युक्ति नहीं है?

• थाइरिस्टर
• GTO
• ट्राइएक
• मॉस्फेट
Answer
मॉस्फेट

49. सीलिंग फैनों के बैच को पूरी मरम्मत के बाद पुनः लगाये गये हैं। इनमें से दो पंखों में कंपन करते पाया गया। कंपन का कारण निम्न में से कौन है?

• फैन का रोटर बदला हुआ है।
• फैन का बीयरिंग बदला हुआ है।
• रोटर का बीयरिंग बदली हुई हैं।
• फैन की पत्तियाँ बदली हुई हैं।
Answer
फैन की पत्तियाँ बदली हुई हैं।

50. फैन मोटर में प्रयुक्त संधारित्र ……. में जुड़े होते हैं।

• वाइंडिंग के समान्तर
• प्रारंभिक वेग से चलने वाले वाइंडिंग के समांतर
• वेग से चलने वाले वाइंडिंग के श्रेणीक्रम में
• प्रारंभिक व वेग से चलनेवाले वाइंडिंग के श्रेणीक्रम
Answer
वेग से चलने वाले वाइंडिंग के श्रेणीक्रम में

51. किसी एमीटर फोलोवर का उपयोग मुख्य रूप से ……. में होता है?

• एक प्रतिबाधा सुमिलाप युक्ति
• एक पावर आम्प्लीफायर
• बेस संकेत का अनुगामी (Follower)
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
एक प्रतिबाधा सुमिलाप युक्ति

52. जब एक सीलिंग फैन जो संधारित्र चालित मोटर का उपयोग करता है, के स्विच को “ऑन” किया जाता है, तो इसमें हमिंग ध्वनि उत्पन्न होती है किन्तु यह चलता नहीं है। किन्तु इसे जब । किसी बाहरी स्रोतों से चलाया जाता है तो यह निर्धारित दिशा के विपरीत चलता है। इसमें दोष का कारण है?

• खुला परिपथ वाला संधारित्र
• उड़ा हुआ फ्यूज
• लघु परिपथ वाला संधारित्र
• उपरोक्त कोई भी
Answer
खुला परिपथ वाला संधारित्र

53. थाइरिस्टर के टर्न-ऑफ करने का समय

• जंक्शन तापक्रम व अग्रिम धारा पर निर्भर करता है।
• अचर है।
• लोड पर निर्भर है।
• अचर नहीं है।
Answer
जंक्शन तापक्रम व अग्रिम धारा पर निर्भर करता है।

54. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीडबैक बढ़ती है।

• इसके लाभ
• इसकी स्थिरता
• इसकी विकृति
• इसके लाभ या विकृति
Answer
इसकी स्थिरता

55. वर्ग-B पुश पुल आम्प्लीफायर में …… से मुक्त होने का मुख्य लाभ है।

• अनैच्छिक ध्वनि
• सम क्रम की आवर्ती विकृति
• आयाम विकृति
• परिपथ अंसतुलन
Answer
सम क्रम की आवर्ती विकृति

56. ए.एफ. एम्पलीफायर में प्रयुक्त सर्वाधिक प्रचलित युग्मन (Coupling) विधि है?

• L.C. युग्मन
• प्रत्यक्ष युग्मन
• R.C. युग्मन
• ट्राँसफार्मर युग्मन
Answer
R.C. युग्मन

57. ट्राइएक एक है।

• एकदिशीय डायोड
• एकदिशीय थाइरिस्टर
• दो PN डायोड का संयुग्मन
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
एकदिशीय थाइरिस्टर

58. ऋणात्मक फीडबैक के प्रवेश के परिमाणस्वरूप निम्न में से कौन नहीं घटेगा

• अस्थिरता
• बैण्डविड्थ
• संपूर्ण लाभ
• विकृति
Answer
बैण्डविड्थ

59. किसी UJT में होता है एक ……..

• धारा नियंत्रक युक्ति
• वोल्टेज नियंत्रक युक्ति
• रिलेक्सेशन ओसिलेटर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
वोल्टेज नियंत्रक युक्ति

60. जब कोई थाइरिस्टर ऑन की स्थिति में होता है इसके गेट ड्राइव को

• सुरक्षित पावर तक हटाता है।
• हटाता है या नहीं हटाया जा सकता है।
• नहीं हटाता है क्योंकि यह थाइरिस्टर को बंद कर देगा।
• बढ़ी हुई हानि को टालने व उच्चतर जंक्शन तापक्रम को हटाता है।
Answer
बढ़ी हुई हानि को टालने व उच्चतर जंक्शन तापक्रम को हटाता है।

61. किसी आम्प्लीफायर की वोल्टेज लाभ 100 है। B = 0:04 की ऋणात्मक फीडबैक आरोपित करने पर, इसका लाभ घटकर रह जायेगाः

• 4
• 20
• 60
• 99.96
Answer
20

62. सीलिंग फैन की पत्ति ……… से जुड़े होते हैं।

• फैन के ऊपरी आवरण
• फैन के शरीर
• फैन के शैफ्ट
• फैन की कैनोपी
Answer
फैन के ऊपरी आवरण

63. सीलिंग फैन परिपथ के साथ फैन रैग्युलेटर …… के लिए दिया जाता है।

• धारा सीमित करने
• बल-आघूर्ण बढ़ाने
• फैन पर आरोपित वोल्टेज को कम करने
• फैन की आयु को बढ़ाने
Answer
फैन पर आरोपित वोल्टेज को कम करने

64. 20 KHz से 100 KHz के परास में संचालित एक स्विच्ड मोड पावर आपूर्ति मुख्य स्विचिंग तत्व के रूप में इस्तेमाल करता है।

• थाइरिस्टर
• मॉस्फेट
• ट्राइएक
• UJT
Answer
मॉस्फेट

65. डाय एक तुल्यांक होता है।

• SCR का युग्म
• दो गेट्स के साथ ट्राइएक
• चार सतही SCR का युग्म
• दो ट्राँजिस्टर वाले डायोड
Answer
चार सतही SCR का युग्म

66. उच्च आवृत्ति क्षेत्र में आम्प्लीफायर ……… की तरह व्यवहार करता है।

• बैण्ड पास फिल्टर
• उच्च पास फिल्टर
• निम्न पास फिल्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
निम्न पास फिल्टर

67. आम्प्लीफायर में ऋणात्मक फीडबैक के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

• लाभ स्थिरता में सुधार होता है।
• विकृति में कमी आती है।
• आवृत्ति प्रतिक्रिया में सुधार होता है।
• लाभ बैण्डविड्थ उत्पाद बढ़ जाता है।
Answer
लाभ बैण्डविड्थ उत्पाद बढ़ जाता है।

68. वर्ग-A आम्प्लीफायर की परिपथ दक्षता बढ़ायी जा सकती है।

• प्रत्यक्ष युग्मित लोड से
• निम्न डी सी पावर इनपुट से
• ट्रांसफॉर्मर युग्मित लोड से
• निम्न कोटि के रेजिस्टर से
Answer
ट्रांसफॉर्मर युग्मित लोड से

69. किसी पंखे के गर्म होने व धीमा चलने का निम्न में से कौन एक कारण है?

• खुला रोटर वाइंडिंग
• खुला क्षेत्र वाइंडिंग
• खुला संधारित्र
• लघु परिपथ रेगुलेटर
Answer
खुला रोटर वाइंडिंग

70. कौनसी अर्द्धचालक युक्ति ……. की तरह कार्य करती है।

• SCR
• ट्राइएक
• UJT
• डाइएक
Answer
UJT

71. SCR पर्याप्त धारा संचालित करता है जब

• एनोड व गेट दोनों ही ऋणात्मक होते हैं।
• एनोड ऋणात्मक होता है व गेट धनात्मक होता है।
• एनोड व गेट दोनों ही धनात्मक होते है।
• एनोड धनात्मक होता है व गेट ऋणात्मक होता है।
Answer
एनोड व गेट दोनों ही धनात्मक होते है।

72. बैटरी से चलने वाली डिजिटल मल्टीमीटर में LCD प्रदर्शन सबसे अधिक सामान्य उपयोग है। इसके लिये मुख्य कारण ….. है।

• मैन्स पावर हर जगह उपलब्ध नहीं है।
• इसमें पावर की केवल थोड़ी मात्रा की जरूरत होती है।
• LCD को अंधेरे में भी पढ़ा जा सकता है।
• LCD में चमकीला प्रदर्शन होता है।
Answer
इसमें पावर की केवल थोड़ी मात्रा की जरूरत होती है।

73. किसी UJT में होता है?

• स्थिर ऋणात्मक प्रतिरोधक गुण
• निम्न फायरिंग धारा
• वेव फॉर्म जनित्र के रूप में प्रयोग
• उपर्युक्त सभी गुण
Answer
स्थिर ऋणात्मक प्रतिरोधक गुण

74. SCR की सन्निकट धारा …….. के क्रम में धारा है।

• 10% से नीचे
• 10% से 20%
• 20% से 25%
• 25 से 30%
Answer
10% से नीचे

75. रूपांतरित विकृति …… आम्प्लीफायर में होती है।

• वर्ग A
• वर्ग B
• वर्ग C
• पुश पुल
Answer
पुश पुल

76. किसी UJT में होता है?

• एनोड, कैथोड व गेट
• दो एनोड व एक गेट
• दो बेस व एक एमीटर
• एक एमीटर व दो गेट्स
Answer
दो बेस व एक एमीटर

77. SCR को प्रेरित करने के बाद गेट पल्स को हटा लिया जाता है, SCR में धारा होगी?

• सदा समान रहेगी
• शीघ्र शून्य तक गिर जायेगी
• बढ़ जायेगी।
• थोड़ा बढ़ता है तथा शून्य तक गिरता है।
Answer
सदा समान रहेगी

78. SCR की गेट धारा में वृद्धि से अग्रिम ब्रेकडाउन वोल्टेज

• बढ़ेगा
• घटेगा
• हमेशा अपरिवर्तित रहेगा
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
घटेगा

79. किसी पंखे के विपरीत दिशा में धीमे घूमने का निम्न में से क्या कारण है?

• खुला संधारित्र
• लघु परिपथ संधारित्र
• खुला क्षेत्र वाइंडिंग
• खुला रोटर वाइंडिंग
Answer
लघु परिपथ संधारित्र

80. 80% दक्षता वाला एक अपकेन्द्रीय पंप को भूमि से 8 मीटर ऊँचे मकान की छत पर रखी एक टंकी में 30 मिनट में 5000 लीटर पानी चढ़ाना है। पंप को सिंगल फेज वाले 240 V 50 Hz संधारित्र स्टार्ट मोटर से चलाया जाता है। मोटर को …… हॉर्स पावर की जरूरत होती है।

• 0.32 HP
• 0.37 HP
• 0.42 HP
• 0.45 HP
Answer
0.37 HP

81. सीलिंग फैन है ……..

• तीन फेज वाली प्रेरण मोटर
• एक फेज वाली प्रेरण मोटर
• एक फेज वाली सिंक्रोनस मोटर
• उपरोक्त कोई नहीं।
Answer
एक फेज वाली प्रेरण मोटर

82. रिलेक्सेशन ओसिलेटर बनाने के लिये

• जीनर डायोड का प्रयोग होता है।
• UJT का प्रयोग होता है।
• CRO का प्रयोग होता है।
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
UJT का प्रयोग होता है।

83. थाइरिस्टर कुछ और नहीं किन्तु एक

• नियंत्रित स्विच
• नियंत्रित ट्रांजिस्टर
• वृहत् धारा रेटिंग वाले आम्प्लीफायर
• उच्चतर प्राप्ति वाले आम्प्लीफायर
Answer
नियंत्रित स्विच

84. समायोजित रेडियो आवृत्ति के लिए हम …… आम्प्लीफायर का उपयोग करते हैं।

• वर्ग A
• वर्ग B
• वर्ग AB
• वर्ग C
Answer
वर्ग C

85. SCR में एनोड धारा

• गेट धारा से स्वतंत्र है।
• गेट धारा के बढ़ने से घटता है।
• गेट धारा के बढ़ने से बढ़ता है।
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
गेट धारा से स्वतंत्र है।

86. किसी ट्राइएक को सक्रिय करने के लिये सामान्य रूप से प्रयुक्त युक्ति है?

• डायोड
• ट्रांजिस्टर
• जीनर डायोड
• डाइएक
Answer
डाइएक

87. अपने प्रदर्शन के लिये आवश्यक LED

• 1:2 V का वोल्टेज व 20 MA की धारा
• 25 V का वोल्टेज व 20 MA की धारा
• 25 V का वोल्टेज व 100 MA की धारा
• 1:2 V का वोल्टेज व 100 MA की धारा
Answer
1:2 V का वोल्टेज व 20 MA की धारा

88. निम्न में से SCR में स्थायी नुकसान उत्पन्न नहीं करता है?

• उच्च धारा
• धारा के बढ़ने की उच्च दर
• उच्च तापक्रम वृद्धि
• वोल्टेज बढ़ने की उच्च दर
Answer
उच्च धारा

89. टेबल फैन दोलन नहीं कर रहा है, इसका कारण …… हो सकता है?

• पत्तियाँ संतुलन के बाहर
• टूटे दांत वाले उभरे गीयर
• दोषयुक्त चाल नियंत्रण स्विच
• ढीला गार्ड्स
Answer
टूटे दांत वाले उभरे गीयर

90. किसी आम्प्लीफायर में बिना फीडबैक के लाभ 10 है। इसे दोलन करने के लिये 8 को होना चाहिए।

• 0:2
• 0:1
• 0:57
• 0-8
Answer
0:1

91. थाइरेट्रॉन ट्यूब के तुल्यांक थाइरिस्टर है।

• SCR
• UJT
• डाइएक
• ट्राइएक
Answer
SCR

92. सीलिंग फैन का घुमाव ……. से निर्धारित होता है।

• फैन के केन्द्र से पत्ति की लम्बाई
• आसन्न पत्तियों के सिरे के बीच की दूरी
• फैन की पत्तियों के सिरे द्वारा निर्मित वृत्त के व्यास
• पत्तियों की चौड़ाई व लम्बाई
Answer
फैन की पत्तियों के सिरे द्वारा निर्मित वृत्त के व्यास

93. जब किसी पंप को पहली बार लगाया जाता है या जब इसे किसी मरम्मत इत्यादि के लिये खोला जाता है, तो दो महत्त्वपूर्ण शर्ते अवश्य पूरी होनी चाहिएः घूर्णन की दिशा व चलने से पूर्व प्राइमिंग। किस पंप को प्राइमिंग की जरूरत नहीं होती है?

• रेसिप्रोकेटिंग पंप
• जेट पंप
• सबमर्सिबल पंप
• अपकेंद्रीय पंप
Answer
सबमर्सिबल पंप

94. एमीटर अनुगामी …….. फीडबैक का एक उदाहरण है।

• ऋणात्मक धारा
• ऋणात्मक वोल्टेज
• धनात्मक धारा
• धनात्मक वोल्टेज
Answer
ऋणात्मक धारा

95. SCR को सामान्यत: कैसे ‘ऑन’ किया जाता है?

• विपरीत प्रारम्भी वोल्टता आरोपित कर
• अग्रिम वोल्टता आरोपित कर
• पृथक दिक्परिवर्तक परिपथ के द्वारा
• ‘गेट’ वोल्टता आरोपित कर
Answer
‘गेट’ वोल्टता आरोपित कर

96. अग्रिम ब्लोकिंग स्थिति के दौरान, थाइरिस्टर संबंधित है।

• निम्न धारा व वृहत् वोल्टेज
• वृहत् धारा व निम्न वोल्टेज
• निम्न धारा व निम्न वोल्टेज
• वृहत् धारा व वृहत् वोल्टेज
Answer
निम्न धारा व वृहत् वोल्टेज

इस पोस्ट में आपको RRB JE – CBT 1 Mock Test Series RRB Junior Engineer Practice Sets RRB JE 2015 Solved Paper RRB JE Previous Year Paper PDF RRB JE Notes Pdf Railway JE Study Material Pdf RRB JE CBT 1 Test Series RRB JE Previous Question Paper Rrb Je Paper Pdf Download Rrb Je Question Paper And Answer Rrb Je Paper Pattern And Syllabus से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top