RRB NTPC Online Test Series In Hindi
आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी – RRB NTPC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB NTPC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Railway NTPC Free Online Mock Tests 2019 Rrb Ntpc Mock Test Practice and Preparation Tests rrb ntpc online mock test in hindi RRB NTPC Practice Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
◉ 11y8
◉ 12V10
◉ 13V3
2. किस कवक को एक कवकनाशी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ?
◉ माइक्रोस्पोरिडिया (Microsporidia)
◉ बसिडियोमायकोटा (Basidiomycota)
◉ हैफोमायसीट्स (Hyphomycetes)
3. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
◉ बेकिंग सोडा (Baking Soda)
◉ एलम (Alum)
◉ टारटरिक एसिड (Tartaruc Acid)
4. एक व्यापारी एक मेज जिसका अंकित मूल्य ₹ 750 है, को दो क्रमिक 10% और 8% की छूट के बाद खरीदता है. वह ₹ 50 परिवहन पर व्यय करता है. उसे 15% लाभ कमाने के लिए मेज को कितने लगभग रुपए में बेचना चाहिए ?
◉ 714
◉ 809
◉ 772
5. किस अनुच्छेद के अनुसार वैध कारणों के आधार पर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
◉ 309
◉ 370
◉ 372
6. वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?
◉ शिवशंकर मेनन
◉ अरविन्द गुप्ता
◉ नेहचल संधु
7. 28 के धनात्मक गुणनखण्डों का माध्य (Mean) ज्ञात कीजिए
◉ 3-67
◉ 11
◉ 10:5
8. खजुराहो (Khajuraho) मन्दिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है ?
◉ भूमिजा शैली
◉ बेसरा शैली
◉ नागर शैली
9. यदि SELECT को PBIBZQ कोडित किया जाता है, तो SCIENCE का कोड होगा
◉ PZLBJAB
◉ PYLAJAB
◉ VYFAHBZ
10. यदि WIND को 5273 और RIVER को 62981 कोडित किया जाता है, तो WINNER का कोड होगा
◉ 527782
◉ 527881
◉ 527884
11. वह व्यक्ति जो एक साझेदारी फर्म को केवल अपना नाम देता है, उसे क्या कहा जाता है ?
◉ नोमिनल पार्टनर
◉ एक्टिव पार्टनर
◉ पार्टनर इन प्रोफिट्स ओनली
12. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?
◉ बैंडन मैकुलम (Brendon McMullum)
◉ विव रिचर्डस् (Viv Richards)
◉ कविल देव (Kapil Dev)
13. यदि ANDHRA PRADESH से BLACKBUCK, तो BIHAR से
◉ GAUR
◉ SANGAI
◉ CHINKARA
14. पोताला (Potala) महल का क्या महत्व है ?
◉ नेपाली (Nepalese) प्रधानमंत्री का वर्तमान निवास
◉ श्रीलंका में पाए गए महल का ध्वंसावशेष
◉ दलाई लामा (Dalai Lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रयस्थल
15. यदि CYCLE को WAWNU कोडित किया जाता है, तो BIKE का कोड होगा
◉ XQOU
◉ XRPU
◉ XROU
◉ हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)
◉ दिल/हृदय (Heart)
◉ फेफड़े
17. यदि 8 + 5y = 9 तथा 3x + 2 = 4 है, तो X का मान ज्ञात कीजिए.
◉ 5
◉ 2
◉ -5
18. एक धनराशि X% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 84/X वर्षों में स्वयं का तिगुना हो जाता है. यदि ₹ 12,000 को, 7% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किया जाता है, तो 10 वर्ष के अन्त में कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?
◉ ₹ 72,000
◉ ₹ 24,000
◉ ₹ 36,000
19. एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किए उससे तीन गुने गलत किए. यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल (Attempt) किए, तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किए ?
◉ 17
◉ 19
◉ 15
20. जब एक सिक्के को एक बार उछाला जाता है, तो चित्त आने की सम्भावना क्या है ?
◉ ½
◉ 2
◉ शून्य
21. हल कीजिए |◉ 16V3-V48-227
◉ 892
◉ 4
◉ 11
22. मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था ?
◉ जॉर्ज बुलर
◉ राल्फ ग्रिफिथ
◉ एच.एच. विल्सन
23. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन के अनुसार संशोधन किया गया था ?
◉ 42वाँ
◉ 51वाँ
◉ 72वाँ
24. रिया ने 3 बोतलें ₹ 250 के हिसाब से खरीदी. उसने एकबोतल को 10% हानि पर बेचा. पूरे सौदे में 16% लाभ कमाने के लिए, शेष बोतलों को कितने % लाभ पर बेचना चाहिए ?
◉ 12.9
◉ 29
◉ 17:8
25. निम्नलिखित पदों की माध्यिका (Median) निर्धारित की गई थी 32, 12, 23, 17, 28, 25,43. बाद में यह पाया गया कि 29 की जगह गलती से 17 लिखा गया था, अब परिवर्तित माध्यिका क्या होगी ?
◉ 17
◉ 23
◉ 28
26. Concert से Musician, तो Play से
◉ Percussion
◉ Piano
◉ Actor
27. स्थिर जल में एक नाव की गति 11 किमी/घण्टा है. यदि नाव 2 घण्टे में धारा की विपरीत दिशा में 19 किमी की दूरी तय करती है, तो धारा की गति किमी/घण्टा में ज्ञात कीजिए.
◉ 11:5
◉ 1:5
◉ 3
28. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है ?
◉ केशिका (कैपिलरी) क्रिया
◉ ठोसकरण क्रिया
◉ वाष्पीकरण
29. तीन संख्याओं का योगफल 51 है. यदि पहली का दूसरी से अनुपात 4:5 तथा पहली का तीसरी संख्या से अनुपात 1: 2 है, तो तीनों संख्याओं का गुणनफल ज्ञात कीजिए.
◉ 4072
◉ 3854
◉ 3676
30. क्षुद्रग्रह बेल्ट (Asteroid Belt) में कौनसा बौना ग्रह मौजूद है ?
◉ प्लूटो (Pluto)
◉ सरेस (Ceres)
◉ एरिस (Eris)
31. किस उपन्यास को 2015 का ज्ञानपीठ (Jnanpith) पुरस्कार दिया गया था ?
◉ फ्लड ऑफ फायर (Flood Of Fire)
◉ यज्ञसेनी (Yajnaseni)
◉ द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स (The God Of Small Things)
32. किस संख्या का 32 प्रतिशत, 25-6 है ?
◉ 32
◉ 80
◉ 10-24
33. निम्नलिखित विकल्पों में से उस एक को चुनिए जो भिन्न है
◉ JMLK
◉ RTSU
◉ ORQP
◉ ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse)
◉ लोवगेट (Lovgate)
◉ नॉर्टिन (Norton)
35. ELEPHANT से GRASSLAND तो OTTER से
◉ Sky
◉ Nest
◉ Water
36. एक दूसरे से 240 किलोमीटर दूर खड़ी दो कारें, 70 किमी और 80 किमी प्रति घण्टा की गति से एक-दूसरे की तरफ एक ही समय में यात्रा शुरू करती हैं. इन कारों को मिलने में कितना समय लगेगा ?
◉ 1 घण्टा 36 मिनट
◉ 1 घण्टा 42 मिनट
◉ 1 घण्टा 48 मिनट
37. यदि 1701 तथा 1#6 का गुणनफल 28 से पूर्णतः विभाजित है,तो # का मान ज्ञात कीजिए.
◉ 4
◉ 2
◉ 1
38. यदि 8 वर्ष की अवधि में अर्जित ब्याज मूलधन के बराबर है, तो लागू की गई साधारण ब्याज की दर क्या है ?
◉ 10:5
◉ 12
◉ 12:5
39. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए रीता कहती है. “वह मेरे दादा की एकमात्र पुत्री का पुत्र है.” फोटो में दिख रहे लड़का का रीता से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
◉ पिता
◉ भांजा/भतीजा (Nephew)
◉ नाना
40. निम्नलिखित में से किसमें होमोडोंट दाँत पाए जाते हैं ?
◉ मानव
◉ तेंदुआ
◉ घोड़ा
41. YES बैंक के वर्तमान CEO कौन हैं ?
◉ रोमेश सोबती
◉ राणा कपूर
◉ अश्विनी कुमार
◉ Alt + C
◉ Ctrl +C
◉ Shift + C
43. यदि BREAKING को 64519204 और GLASS को 73188 कोडित किया जाता है, तो LEAKAGE का कोड होगा
◉ 3511957
◉ 3117575
◉ 3199857
44. निम्नलिखित में से किस संधि के परिणामस्वरूप तृतीय एंग्लो मैसूर युद्ध समाप्त हो गया था ?
◉ पुरूदर की संधि
◉ इलाहाबाद की संधि
◉ सल्बई की संधि
45. दो संख्याओं का योगफल 20 और गुणनफल 91 है. उनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या होना चाहिए ?
◉ 20/91
◉ 91/20
◉ 13/20
46. सारिका के तीन बच्चे हैं. पहला, दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है तथा दूसरा बच्चा तीसरे से 4 वर्ष बड़ा है. उन सब की आयु का योग 22 वर्ष है. सबसे बड़े बच्चे की आयु ज्ञात कीजिए.
◉ 9
◉ 11
◉ 12
47. डायोड (Diode) को एक :::::::::::: के रूप में प्रयोग किया जाता है.
◉ एम्पलीफायर (Amplifier)
◉ मैग्नीफायर (Magnifier)
◉ प्यूरीफायर (Purifier)
48. L और M, N की संतान है और N, L का पिता है. L, N की पुत्री है, लेकिन M, N का पुत्र नहीं है. L और M आपस में किस प्रकार सम्बन्धित हैं ?
◉ L, M की बहन है।
◉ L, M का चचेरा भाई (Cousin) है।
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
49. ‘पिचर’ (Pitcher) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?
◉ बेसबाल
◉ टेनिस
◉ गोल्फ
50. हमारा ब्रह्मांड कितना पुराना है ?
◉ 4-6 बिलियन वर्ष
◉ 5.8 बिलियन वर्ष
◉ 8:9 बिलियन वर्ष
51. वह छोटी-से-छोटी 6 अंकों की संख्या ज्ञात कीजिए जो 18 का गुणज है.
◉ 999900
◉ 100008
◉ 100006
52. एसएमएस (SMS) का जनक किसे माना जाता है ?
◉ मेटी मैकोनेनन (Matti Makkonen)
◉ रिचर्ड जार्विस (Richard Jarvis)
◉ स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
53. किस रंग की तरंगदैर्घ्य (Wavelength) सबसे कम होती है ?
◉ नारंगी
◉ नीला
◉ बैंगनी
54. गर्म हवा के गुब्बारों में कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
◉ प्रोपेन (Propane)
◉ कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide)
◉ नाइट्रोजन (Nitrogen)
55. हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौनसी धातु मौजूद होती है ?
◉ लोहा (Iron)
◉ कॉपर (Copper)
◉ जिंक (Zinc)
56. निम्नलिखित 4 अव्यवस्थित अंशों को एक अर्थपूर्ण लोकोक्ति बनाने के लिए व्यवस्थित कीजिए. M: Without Breaking N: An Omelette 0: You Cannot Make P: A Few Eggs उचित क्रम है
◉ OPMN
◉ ONMP
◉ ONPM
57. किस सारणी वादक को 2015-16 के लिए पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
◉ अब्दुल लतीख खान
◉ सुहैल यूसुफ खान
◉ पंडित राम नारायण
58. आशा अपनी चॉकलेटों में से 5 उषा को दे देती है. उषा उनमें से खा लेती है और बाकी लता को दे देती है. लता 8 रख लेती है और गीता को बाकी 10 दे देती है. आशा के पास कितनी चॉकलेट थी ?
◉ 48
◉ 72
◉ 80
59. एक आयत जिसकी लम्बाई 6 सेमी है और चौड़ाई 12 सेमी है. के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए.
◉ 13-4
◉ 12:6
◉ 10:8
60. एक विषुव (Equinox) एक वर्ष में कितनी बार आता है ?
◉ दो बार
◉ तीन बार
◉ चार बार
61. भारती टेलीकॉम द्वारा हाइक मैसेंजर एप्लिकेशन को किस दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था ?
◉ भारती
◉ एमटीएनएल
◉ साफ्टबैंक
62. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौनसा एक नदी तटीय (रिवरराइन) बंदरगाह है ?
◉ मुम्बई
◉ कोलकाता
◉ तूतीकोरिन
63. हिमीकरण (फ्रीजिंग) तापमान पर पानी के पाइप फट जाते हैं. ऐसा ………. के कारण होता है.
◉ कॉण्ट्राकशन (Contraction)
◉ ह्यूमीडीफीकेशन (Humidification)
◉ प्रेसिपिटेशन (Precipitation)
◉ 18
◉ 12
◉ 15
65. निम्नलिखित गैसों में से किसमें एक तीखी गंध (Pungent Odour) होती है ?
◉ कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide)
◉ ऑक्सीजन (Oxygen)
◉ हाइड्रोजन (Hydrogen)
66. जीरो माइल स्टोन को ब्रिटिश द्वारा स्थापित किया गया था. जो इस बिन्दु का प्रयोग सभी दूरियों को नापने के लिए करते थे. वह कहाँ है ?
◉ कोलकाता
◉ नागपुर
◉ नई दिल्ली
67. एक दुकान प्रत्येक 30वें ग्राहक को एक गिफ्ट कूपन तथा प्रत्येक 100वें ग्राहक को एक निःशुल्क टीवी निःशुल्क देती है. कौनसे ग्राहक को गिफ्ट कूपन और टेलीविजन दोनों प्राप्त होंगे ?
◉ 150
◉ 210
◉ 300
68. एक ही रेखा पर लम्बवत् रेखाएं ………. होती हैं.
◉ एक दूसरे के समान्तर
◉ एक दूसरे को प्रतिच्छेदित करती हैं।
◉ एक त्रिभुज बनाती हैं ।
◉ कंडेंसेशन (Condensation)
◉ प्रेसीपीटेशन (Precipitation)
◉ ट्रान्सपिरेशन (Transpiration)
70. किस वर्ष में पूना समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे ?
◉ 1926
◉ 1930
◉ 1932
71. यदि बढ़ई A और B एक साथ काम करते हैं. वे 10 दिनों में एक काम को पूरा करते हैं. बढ़ई A, बढ़ई B से दोगुना तेज है. यदि बढ़ई B अकेला ही काम करता है, तो उसे इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?
◉ 15
◉ 20
◉ 10
72. इस श्रृंखला को देखें, N3, ……, L27, K81, J243, निम्नलिखित में से कौनसी संख्या रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त होगी ?
◉ M1
◉ N3
◉ M9
73. एक महिला की ओर संकेत करते हुए एक आदमी कहता है. उसके पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र है.” वह व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
◉ दादी/नानी (Grandmother)
◉ GIGI (Grandfather)
◉ पिता
74. 1505 में भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था ?
◉ सेंट थॉमस फोर्ट
◉ फोर्ट इम्मेन्युअल
◉ फोर्ट सेंट डेविड
75. Boastful से Arrogant, तो Careful से
◉ Suspicious
◉ Cautious
◉ Humble
76. हमारा दंतवल्क (Enamel)………. से बना होता है.
◉ कैल्सियम सल्फेट (Calcium Sulphate)
◉ कैल्सियम ऑक्साइड (Calcium Oxide)
◉ कैल्सियम हाइड्रोक्साइड (Calcium Hydroxide)
77. आधुनिक लॉन टेनिस खेल की शुरूआत कहाँ से हुई थी ?
◉ न्यूयॉर्क
◉ बर्मिंघम
◉ लंदन
78. किस युग के दौरान डायनासोर फले-फूले ?
◉ पालेओजोइक इरा (Paleozoic Era)
◉ सेनोजोइक इरा (Cenozoic Era)
◉ मेसोजोइक इरा (Mesozoic Era)
79. मोनाजाइट (Monazite) रेत में कौनसा खनिज मौजूद होता है ?
◉ टैल्क (Talc)
◉ माइका (Mica)
◉ गलेना (Galena)
80. 8 मशीनें प्रत्येक दो मिनट में 560 रस के डिब्बे भर सकती हैं 20 मशीनों द्वारा 6 मिनट में कितने रस के डिब्बे भरे जा सकते
◉ 4200
◉ 14000
◉ 9800
इस पोस्ट में आपको Rrb Ntpc Online Question Paper 2016 Rrb Ntpc Old Papers Download Rrb Ntpc Online Exam Paper Railway Rrb Ntpc Solved Paper Rrb Ntpc Model Papers Pdf Rrb Ntpc Previous Year Question Paper आरआरबी एनटीपीसी पिछले वर्ष के पेपर Rrb Ntpc Previous Year Paper With Solution से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
nice set
Plz solution