RRB NTPC Online Test Series in Hindi

RRB NTPC Online Test Series In Hindi

आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी – RRB NTPC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. RRB NTPC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Railway NTPC Free Online Mock Tests 2019 Rrb Ntpc Mock Test Practice and Preparation Tests rrb ntpc online mock test in hindi RRB NTPC Practice Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

1. 11 सेमी, 7 सेमी और 14 सेमी की भुजाओं वाले एक त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए.
◉ 7V22
◉ 11y8
◉ 12V10
◉ 13V3
Answer
12V10

2. किस कवक को एक कवकनाशी के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ?

◉ ट्राइकोडर्मा हर्जियानम (Trichoderma Harzianum)
◉ माइक्रोस्पोरिडिया (Microsporidia)
◉ बसिडियोमायकोटा (Basidiomycota)
◉ हैफोमायसीट्स (Hyphomycetes)
Answer
ट्राइकोडर्मा हर्जियानम (Trichoderma Harzianum)

3. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

◉ सिरका (Vinegar)
◉ बेकिंग सोडा (Baking Soda)
◉ एलम (Alum)
◉ टारटरिक एसिड (Tartaruc Acid)
Answer
एलम (Alum)

4. एक व्यापारी एक मेज जिसका अंकित मूल्य ₹ 750 है, को दो क्रमिक 10% और 8% की छूट के बाद खरीदता है. वह ₹ 50 परिवहन पर व्यय करता है. उसे 15% लाभ कमाने के लिए मेज को कितने लगभग रुपए में बेचना चाहिए ?

◉ 863
◉ 714
◉ 809
◉ 772
Answer
772

5. किस अनुच्छेद के अनुसार वैध कारणों के आधार पर राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?

◉ 356
◉ 309
◉ 370
◉ 372
Answer
356

6. वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?

◉ अजीत डोवाल
◉ शिवशंकर मेनन
◉ अरविन्द गुप्ता
◉ नेहचल संधु
Answer
अजीत डोवाल

7. 28 के धनात्मक गुणनखण्डों का माध्य (Mean) ज्ञात कीजिए

◉ 14
◉ 3-67
◉ 11
◉ 10:5
Answer
3-67

8. खजुराहो (Khajuraho) मन्दिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है ?

◉ यूनानी शैली
◉ भूमिजा शैली
◉ बेसरा शैली
◉ नागर शैली
Answer
नागर शैली

9. यदि SELECT को PBIBZQ कोडित किया जाता है, तो SCIENCE का कोड होगा

◉ PZFBKZB
◉ PZLBJAB
◉ PYLAJAB
◉ VYFAHBZ
Answer
PZFBKZB

10. यदि WIND को 5273 और RIVER को 62981 कोडित किया जाता है, तो WINNER का कोड होगा

◉ 527781
◉ 527782
◉ 527881
◉ 527884
Answer
527781

11. वह व्यक्ति जो एक साझेदारी फर्म को केवल अपना नाम देता है, उसे क्या कहा जाता है ?

◉ स्पीलिंग पार्टनर
◉ नोमिनल पार्टनर
◉ एक्टिव पार्टनर
◉ पार्टनर इन प्रोफिट्स ओनली
Answer
नोमिनल पार्टनर

12. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ?

◉ एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)
◉ बैंडन मैकुलम (Brendon McMullum)
◉ विव रिचर्डस् (Viv Richards)
◉ कविल देव (Kapil Dev)
Answer
बैंडन मैकुलम (Brendon McMullum)

13. यदि ANDHRA PRADESH से BLACKBUCK, तो BIHAR से

◉ WILD BUFFALO
◉ GAUR
◉ SANGAI
◉ CHINKARA
Answer
GAUR

14. पोताला (Potala) महल का क्या महत्व है ?

◉ किन (Qin) राजवंश के राजा का महल
◉ नेपाली (Nepalese) प्रधानमंत्री का वर्तमान निवास
◉ श्रीलंका में पाए गए महल का ध्वंसावशेष
◉ दलाई लामा (Dalai Lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रयस्थल
Answer
दलाई लामा (Dalai Lama) का सर्दियों के समय का पुराना आश्रयस्थल

15. यदि CYCLE को WAWNU कोडित किया जाता है, तो BIKE का कोड होगा

◉ XQPU
◉ XQOU
◉ XRPU
◉ XROU
Answer
XQOU
16. मनुष्य में ताप-नियमन (Thermorequlation) को ” द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
◉ यकृत (Liver)
◉ हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)
◉ दिल/हृदय (Heart)
◉ फेफड़े
Answer
हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

17. यदि 8 + 5y = 9 तथा 3x + 2 = 4 है, तो X का मान ज्ञात कीजिए.

◉ -2
◉ 5
◉ 2
◉ -5
Answer
-2

18. एक धनराशि X% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 84/X वर्षों में स्वयं का तिगुना हो जाता है. यदि ₹ 12,000 को, 7% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किया जाता है, तो 10 वर्ष के अन्त में कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?

◉ ₹ 1,08,000
◉ ₹ 72,000
◉ ₹ 24,000
◉ ₹ 36,000
Answer
₹ 24,000

19. एक विद्यार्थी ने जितने प्रश्न सही किए उससे तीन गुने गलत किए. यदि उसने कुल 76 प्रश्न हल (Attempt) किए, तो उसने कितने प्रश्न सही-सही हल किए ?

◉ 18
◉ 17
◉ 19
◉ 15
Answer
19

20. जब एक सिक्के को एक बार उछाला जाता है, तो चित्त आने की सम्भावना क्या है ?

◉ 1
◉ ½
◉ 2
◉ शून्य
Answer
½

21. हल कीजिए |◉ 16V3-V48-227

◉ 6V3
◉ 892
◉ 4
◉ 11
Answer
6V3

22. मनुस्मृति का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था ?

◉ एच.जी. वेल्स
◉ जॉर्ज बुलर
◉ राल्फ ग्रिफिथ
◉ एच.एच. विल्सन
Answer
जॉर्ज बुलर

23. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस संशोधन के अनुसार संशोधन किया गया था ?

◉ 35वाँ
◉ 42वाँ
◉ 51वाँ
◉ 72वाँ
Answer
42वाँ

24. रिया ने 3 बोतलें ₹ 250 के हिसाब से खरीदी. उसने एकबोतल को 10% हानि पर बेचा. पूरे सौदे में 16% लाभ कमाने के लिए, शेष बोतलों को कितने % लाभ पर बेचना चाहिए ?

◉ 35
◉ 12.9
◉ 29
◉ 17:8
Answer
17:8

25. निम्नलिखित पदों की माध्यिका (Median) निर्धारित की गई थी 32, 12, 23, 17, 28, 25,43. बाद में यह पाया गया कि 29 की जगह गलती से 17 लिखा गया था, अब परिवर्तित माध्यिका क्या होगी ?

◉ 29
◉ 17
◉ 23
◉ 28
Answer
28

26. Concert से Musician, तो Play से

◉ Symphony
◉ Percussion
◉ Piano
◉ Actor
Answer
Actor

27. स्थिर जल में एक नाव की गति 11 किमी/घण्टा है. यदि नाव 2 घण्टे में धारा की विपरीत दिशा में 19 किमी की दूरी तय करती है, तो धारा की गति किमी/घण्टा में ज्ञात कीजिए.

20:5
◉ 11:5
◉ 1:5
◉ 3
Answer
1:5

28. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है ?

◉ स्याही सुखाकर
◉ केशिका (कैपिलरी) क्रिया
◉ ठोसकरण क्रिया
◉ वाष्पीकरण
Answer
केशिका (कैपिलरी) क्रिया

29. तीन संख्याओं का योगफल 51 है. यदि पहली का दूसरी से अनुपात 4:5 तथा पहली का तीसरी संख्या से अनुपात 1: 2 है, तो तीनों संख्याओं का गुणनफल ज्ञात कीजिए.

◉ 4320
◉ 4072
◉ 3854
◉ 3676
Answer
4320

30. क्षुद्रग्रह बेल्ट (Asteroid Belt) में कौनसा बौना ग्रह मौजूद है ?

◉ मेकमेक (Makemake)
◉ प्लूटो (Pluto)
◉ सरेस (Ceres)
◉ एरिस (Eris)
Answer
सरेस (Ceres)

31. किस उपन्यास को 2015 का ज्ञानपीठ (Jnanpith) पुरस्कार दिया गया था ?

◉ अमृता (Amruta)
◉ फ्लड ऑफ फायर (Flood Of Fire)
◉ यज्ञसेनी (Yajnaseni)
◉ द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स (The God Of Small Things)
Answer
अमृता (Amruta)

32. किस संख्या का 32 प्रतिशत, 25-6 है ?

◉ 8:19
◉ 32
◉ 80
◉ 10-24
Answer
80

33. निम्नलिखित विकल्पों में से उस एक को चुनिए जो भिन्न है

◉ DGFE
◉ JMLK
◉ RTSU
◉ ORQP
Answer
RTSU
34. निम्नलिखित में से कौनसा एक कम्प्यूटर (Computer) को संक्रमित करने वाला वायरस नहीं है ?
◉ मेलिसा ए (Melissa A)
◉ ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse)
◉ लोवगेट (Lovgate)
◉ नॉर्टिन (Norton)
Answer

35. ELEPHANT से GRASSLAND तो OTTER से

◉ Cage
◉ Sky
◉ Nest
◉ Water
Answer
Water

36. एक दूसरे से 240 किलोमीटर दूर खड़ी दो कारें, 70 किमी और 80 किमी प्रति घण्टा की गति से एक-दूसरे की तरफ एक ही समय में यात्रा शुरू करती हैं. इन कारों को मिलने में कितना समय लगेगा ?

◉ 1 घण्टा 30 मिनट
◉ 1 घण्टा 36 मिनट
◉ 1 घण्टा 42 मिनट
◉ 1 घण्टा 48 मिनट
Answer
1 घण्टा 36 मिनट

37. यदि 1701 तथा 1#6 का गुणनफल 28 से पूर्णतः विभाजित है,तो # का मान ज्ञात कीजिए.

◉ 6
◉ 4
◉ 2
◉ 1
Answer
1

38. यदि 8 वर्ष की अवधि में अर्जित ब्याज मूलधन के बराबर है, तो लागू की गई साधारण ब्याज की दर क्या है ?

◉ 8
◉ 10:5
◉ 12
◉ 12:5
Answer
12:5

39. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए रीता कहती है. “वह मेरे दादा की एकमात्र पुत्री का पुत्र है.” फोटो में दिख रहे लड़का का रीता से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

◉ भाई
◉ पिता
◉ भांजा/भतीजा (Nephew)
◉ नाना
Answer
भाई

40. निम्नलिखित में से किसमें होमोडोंट दाँत पाए जाते हैं ?

◉ मछली
◉ मानव
◉ तेंदुआ
◉ घोड़ा
Answer
मछली

41. YES बैंक के वर्तमान CEO कौन हैं ?

◉ पी. श्रीनिवास
◉ रोमेश सोबती
◉ राणा कपूर
◉ अश्विनी कुमार
Answer
राणा कपूर
42. चयनित पाठ्य की प्रतिलिपि (कॉपी) करने के लिए कुंजीपटल पर किस कुंजी संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
◉ Ctrl +V
◉ Alt + C
◉ Ctrl +C
◉ Shift + C
Answer
Ctrl +C

43. यदि BREAKING को 64519204 और GLASS को 73188 कोडित किया जाता है, तो LEAKAGE का कोड होगा

◉ 3519175
◉ 3511957
◉ 3117575
◉ 3199857
Answer
3519175

44. निम्नलिखित में से किस संधि के परिणामस्वरूप तृतीय एंग्लो मैसूर युद्ध समाप्त हो गया था ?

◉ सेरिंगापट्नम की संधि
◉ पुरूदर की संधि
◉ इलाहाबाद की संधि
◉ सल्बई की संधि
Answer
सेरिंगापट्नम की संधि

45. दो संख्याओं का योगफल 20 और गुणनफल 91 है. उनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या होना चाहिए ?

◉ 13/7
◉ 20/91
◉ 91/20
◉ 13/20
Answer
20/91

46. सारिका के तीन बच्चे हैं. पहला, दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है तथा दूसरा बच्चा तीसरे से 4 वर्ष बड़ा है. उन सब की आयु का योग 22 वर्ष है. सबसे बड़े बच्चे की आयु ज्ञात कीजिए.

◉ 7
◉ 9
◉ 11
◉ 12
Answer
11

47. डायोड (Diode) को एक :::::::::::: के रूप में प्रयोग किया जाता है.

◉ रेक्टीफायर (Rectifier)
◉ एम्पलीफायर (Amplifier)
◉ मैग्नीफायर (Magnifier)
◉ प्यूरीफायर (Purifier)
Answer
रेक्टीफायर (Rectifier)

48. L और M, N की संतान है और N, L का पिता है. L, N की पुत्री है, लेकिन M, N का पुत्र नहीं है. L और M आपस में किस प्रकार सम्बन्धित हैं ?

◉ L, M का भाई है।
◉ L, M की बहन है।
◉ L, M का चचेरा भाई (Cousin) है।
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
L, M की बहन है।

49. ‘पिचर’ (Pitcher) शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है ?

◉ क्रिकेट
◉ बेसबाल
◉ टेनिस
◉ गोल्फ
Answer
बेसबाल

50. हमारा ब्रह्मांड कितना पुराना है ?

◉ 13.7 बिलियन वर्ष
◉ 4-6 बिलियन वर्ष
◉ 5.8 बिलियन वर्ष
◉ 8:9 बिलियन वर्ष
Answer
13.7 बिलियन वर्ष

51. वह छोटी-से-छोटी 6 अंकों की संख्या ज्ञात कीजिए जो 18 का गुणज है.

◉ 100000
◉ 999900
◉ 100008
◉ 100006
Answer
100008

52. एसएमएस (SMS) का जनक किसे माना जाता है ?

◉ जैन कूम (Jan Koum)
◉ मेटी मैकोनेनन (Matti Makkonen)
◉ रिचर्ड जार्विस (Richard Jarvis)
◉ स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
Answer
मेटी मैकोनेनन (Matti Makkonen)

53. किस रंग की तरंगदैर्घ्य (Wavelength) सबसे कम होती है ?

◉ लाल
◉ नारंगी
◉ नीला
◉ बैंगनी
Answer
बैंगनी

54. गर्म हवा के गुब्बारों में कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

◉ हीलियम (Helium)
◉ प्रोपेन (Propane)
◉ कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide)
◉ नाइट्रोजन (Nitrogen)
Answer
प्रोपेन (Propane)

55. हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौनसी धातु मौजूद होती है ?

◉ निकल (Nickel)
◉ लोहा (Iron)
◉ कॉपर (Copper)
◉ जिंक (Zinc)
Answer
लोहा (Iron)

56. निम्नलिखित 4 अव्यवस्थित अंशों को एक अर्थपूर्ण लोकोक्ति बनाने के लिए व्यवस्थित कीजिए. M: Without Breaking N: An Omelette 0: You Cannot Make P: A Few Eggs उचित क्रम है

◉ OPNM
◉ OPMN
◉ ONMP
◉ ONPM
Answer
ONMP

57. किस सारणी वादक को 2015-16 के लिए पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

◉ साबरी खान
◉ अब्दुल लतीख खान
◉ सुहैल यूसुफ खान
◉ पंडित राम नारायण
Answer
पंडित राम नारायण

58. आशा अपनी चॉकलेटों में से 5 उषा को दे देती है. उषा उनमें से खा लेती है और बाकी लता को दे देती है. लता 8 रख लेती है और गीता को बाकी 10 दे देती है. आशा के पास कितनी चॉकलेट थी ?

◉ 36
◉ 48
◉ 72
◉ 80
Answer
72

59. एक आयत जिसकी लम्बाई 6 सेमी है और चौड़ाई 12 सेमी है. के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए.

◉ 9
◉ 13-4
◉ 12:6
◉ 10:8
Answer
13-4

60. एक विषुव (Equinox) एक वर्ष में कितनी बार आता है ?

◉ एक बार
◉ दो बार
◉ तीन बार
◉ चार बार
Answer
दो बार

61. भारती टेलीकॉम द्वारा हाइक मैसेंजर एप्लिकेशन को किस दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था ?

◉ बीएसएनएल
◉ भारती
◉ एमटीएनएल
◉ साफ्टबैंक
Answer
साफ्टबैंक

62. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौनसा एक नदी तटीय (रिवरराइन) बंदरगाह है ?

◉ कोच्चि
◉ मुम्बई
◉ कोलकाता
◉ तूतीकोरिन
Answer
कोलकाता

63. हिमीकरण (फ्रीजिंग) तापमान पर पानी के पाइप फट जाते हैं. ऐसा ………. के कारण होता है.

◉ एक्सपानशन (Expansion)
◉ कॉण्ट्राकशन (Contraction)
◉ ह्यूमीडीफीकेशन (Humidification)
◉ प्रेसिपिटेशन (Precipitation)
Answer
एक्सपानशन (Expansion)
64. शीबा के पास 24 चॉकलेट, 36 बिस्कुट और 60 आइसक्रीम अपने सहपाठियों में बाँटने के लिए हैं. वह चाहती है कि उसके प्रत्येक सहपाठी को प्रत्येक वस्तु समान संख्या में मिले . सहपाठियों की अधिकतम संख्या क्या है जिनमें यह एक भी चीज बचाये बिना पूरी तरह से बाँट सकती है ?
◉ 6
◉ 18
◉ 12
◉ 15
Answer
12

65. निम्नलिखित गैसों में से किसमें एक तीखी गंध (Pungent Odour) होती है ?

◉ अमोनिया (Ammonia)
◉ कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide)
◉ ऑक्सीजन (Oxygen)
◉ हाइड्रोजन (Hydrogen)
Answer
अमोनिया (Ammonia)

66. जीरो माइल स्टोन को ब्रिटिश द्वारा स्थापित किया गया था. जो इस बिन्दु का प्रयोग सभी दूरियों को नापने के लिए करते थे. वह कहाँ है ?

◉ मुम्बई
◉ कोलकाता
◉ नागपुर
◉ नई दिल्ली
Answer
नागपुर

67. एक दुकान प्रत्येक 30वें ग्राहक को एक गिफ्ट कूपन तथा प्रत्येक 100वें ग्राहक को एक निःशुल्क टीवी निःशुल्क देती है. कौनसे ग्राहक को गिफ्ट कूपन और टेलीविजन दोनों प्राप्त होंगे ?

◉ 100
◉ 150
◉ 210
◉ 300
Answer
300

68. एक ही रेखा पर लम्बवत् रेखाएं ………. होती हैं.

◉ लम्बाई में बराबर
◉ एक दूसरे के समान्तर
◉ एक दूसरे को प्रतिच्छेदित करती हैं।
◉ एक त्रिभुज बनाती हैं ।
Answer
एक दूसरे के समान्तर
69. पानी का कोई भी रूप, जो बादलों से गिरता है, उसे कहते हैं(
◉ इवापोरेशन (Evaporation)
◉ कंडेंसेशन (Condensation)
◉ प्रेसीपीटेशन (Precipitation)
◉ ट्रान्सपिरेशन (Transpiration)
Answer
प्रेसीपीटेशन (Precipitation)

70. किस वर्ष में पूना समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे ?

◉ 1924
◉ 1926
◉ 1930
◉ 1932
Answer
1932

71. यदि बढ़ई A और B एक साथ काम करते हैं. वे 10 दिनों में एक काम को पूरा करते हैं. बढ़ई A, बढ़ई B से दोगुना तेज है. यदि बढ़ई B अकेला ही काम करता है, तो उसे इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा ?

◉ 30
◉ 15
◉ 20
◉ 10
Answer
30

72. इस श्रृंखला को देखें, N3, ……, L27, K81, J243, निम्नलिखित में से कौनसी संख्या रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त होगी ?

◉ M3
◉ M1
◉ N3
◉ M9
Answer
M9

73. एक महिला की ओर संकेत करते हुए एक आदमी कहता है. उसके पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र है.” वह व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

◉ भाई
◉ दादी/नानी (Grandmother)
◉ GIGI (Grandfather)
◉ पिता
Answer
पिता

74. 1505 में भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था ?

◉ सेंट एंजेलो फोर्ट
◉ सेंट थॉमस फोर्ट
◉ फोर्ट इम्मेन्युअल
◉ फोर्ट सेंट डेविड
Answer
सेंट एंजेलो फोर्ट

75. Boastful से Arrogant, तो Careful से

◉ Joyful
◉ Suspicious
◉ Cautious
◉ Humble
Answer
Cautious

76. हमारा दंतवल्क (Enamel)………. से बना होता है.

◉ कैल्सियम फॉस्फेट (Calcium Phosphate)
◉ कैल्सियम सल्फेट (Calcium Sulphate)
◉ कैल्सियम ऑक्साइड (Calcium Oxide)
◉ कैल्सियम हाइड्रोक्साइड (Calcium Hydroxide)
Answer
कैल्सियम फॉस्फेट (Calcium Phosphate)

77. आधुनिक लॉन टेनिस खेल की शुरूआत कहाँ से हुई थी ?

◉ मेलबोर्न
◉ न्यूयॉर्क
◉ बर्मिंघम
◉ लंदन
Answer
बर्मिंघम

78. किस युग के दौरान डायनासोर फले-फूले ?

◉ प्रोटेरोजोइक इरा (Proterozoic Era)
◉ पालेओजोइक इरा (Paleozoic Era)
◉ सेनोजोइक इरा (Cenozoic Era)
◉ मेसोजोइक इरा (Mesozoic Era)
Answer
मेसोजोइक इरा (Mesozoic Era)

79. मोनाजाइट (Monazite) रेत में कौनसा खनिज मौजूद होता है ?

◉ थोरियम (Thorium)
◉ टैल्क (Talc)
◉ माइका (Mica)
◉ गलेना (Galena)
Answer
थोरियम (Thorium)

80. 8 मशीनें प्रत्येक दो मिनट में 560 रस के डिब्बे भर सकती हैं 20 मशीनों द्वारा 6 मिनट में कितने रस के डिब्बे भरे जा सकते

◉ 8400
◉ 4200
◉ 14000
◉ 9800
Answer
4200

इस पोस्ट में आपको Rrb Ntpc Online Question Paper 2016 Rrb Ntpc Old Papers Download Rrb Ntpc Online Exam Paper Railway Rrb Ntpc Solved Paper Rrb Ntpc Model Papers Pdf Rrb Ntpc Previous Year Question Paper आरआरबी एनटीपीसी पिछले वर्ष के पेपर Rrb Ntpc Previous Year Paper With Solution से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

2 thoughts on “RRB NTPC Online Test Series in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top