Rajasthan Patwari Solved Question Paper In Hindi
Rajasthan Patwari की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती और उन्हें मालूम हो जाता है की इसमें कैसे प्रश्न आते है . इसलिए Rajasthan Patwari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Patwari Exam Model Questions RSMSSB Patwari Previous Old Question Papers Rajasthan Patwari Exam Notes In Hindi Pdf Rajasthan Patwari Paper 2016 Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं .इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे .
⚪अनुच्छेद 42
⚪अनुच्छेद 45
⚪अनुच्छेद 44
2. ‘थदड़ी’ क्या हैं?
⚪त्यौहार
⚪आभूषण
⚪लोक गीत
3. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तः स्थापित किया गया?
⚪1972
⚪1974
⚪1976
4. सर्वप्रथम किस शासक ने मेवाड़ में नौकरशाही व्यवस्था का गठन किया?
⚪अन्नाट
⚪समरसिंह
⚪बप्पा रावल
5. राज्य में ग्रीष्म ऋतु में सर्वाधिक आँधियाँ किस जिले में चलती है?
⚪बाड़मेर
⚪गंगानगर
⚪बीकानेर
6. किस टीम ने पहला “भारतीय सुपर लीग” खिताब जीता है?
⚪केरल
⚪कोलकाता
⚪बेंगलूरू
7. ‘चारबैंत’ शैली सम्बन्धित है?
⚪कोटा से
⚪बूंदी से
⚪भरतपुर से
8. हाल ही में किस उपग्रह को ‘इसरो’ द्वारा शुरू किया गया?
⚪जीएसएलवी मार्क 2
⚪जीएसएलवी सी 20
⚪इनमें से कोई नहीं
9. किस टीम ने पहला “भारतीय सुपर लीग” खिताब जीता है?
⚪केरल
⚪कोलकाता
⚪बेंगलूरू
10. V.A.T, को विस्तृत रूप में लिखा जाता है?
⚪वैल्यू एडवांस टैक्स
⚪वैल्यू एण्ड टैक्स
⚪वैल्यू एडिशनल टैक्स
11. वह वाद्य यन्त्र जिसमें 2 मोर व मोरनियाँ होती हैं?
⚪अलगोजा
⚪रावणहत्था
⚪कमायचा
12. सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों पर चढ़ने वाला “विश्व का प्रथम जुड़वा’ कौन बना?
⚪ताशी और मुंग्शी
⚪हिलेरी और एडविना
⚪विनिसिउस और टॉम
13. किस नाटक के कुछ अंश अढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद की दीवारों पर अंकित है?
⚪नागानन्द
⚪मालतीमाधव
⚪इनमें से कोई नहीं
14. धामण, करड़ व अंजन है?
⚪घास
⚪फसल
⚪क्षेत्र विशेष
15. सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों पर चढ़ने वाला “विश्व का प्रथम जुड़वा’ कौन बना?
⚪ताशी और मुंग्शी
⚪हिलेरी और एडविना
⚪विनिसिउस और टॉम
16. राजस्थान में किस जाति की विवाहिता वधू मेहन्दी नहीं लगाती?
⚪भील
⚪मेघवाल
⚪बिस्सा
17. निम्नलिखित में से कहाँ बौद्ध, जैन तथा गुप्त कला का समन्वय देखने को मिलता है?
⚪माउण्ट आबू
⚪मण्डोर
⚪औसियाँ
18. राणा राजसिंह (मेवाड़) समकालीन था?
⚪जहाँगीर
⚪औरंगजेब
⚪शाहजहाँ
19. पर्यटन की दृष्टि से महल एवं फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है?
⚪माउण्ट आबू
⚪डीग
⚪आमेर
20. जैसलमेर में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा विकसित मौलिक पारम्परिक वर्षा जल संचयन पद्धति का नाम है?
⚪खडीन
⚪कुण्ड
⚪उकेरी