Rajasthan Patwari Online Free Practice Test In Hindi
Rajasthan ने Patwari के लिए बम्फर भर्तियाँ निकाली है .इसके लिए लाखो उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Rajasthan Patwari की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इस पोस्ट में हमने Rajasthan Patwari Paper Pdf Download Rajasthan Patwari Old Paper In Pdf Rajasthan Patwari Model Paper In Hindi राजस्थान पटवारी पेपर २०१६ पीडीऍफ़ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप दिया है .इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह हर बार Rajasthan Patwari की परीक्षा में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से करिए .यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
◉ छिपकली
◉ मगरमच्छ
◉ चमगादड़
2. राजपूतों की उत्पत्ति के सम्बन्ध में ‘अग्निकूल का सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया?
◉ अमीर खुसरो
◉ जयानक
◉ कोई नहीं
3. सन्त पीपा की गुफा स्थित है?
◉ मालपुरा-टोंक
◉ मचीन्द–उदयपुर
◉ माकड़ादेव-उदयपुर
4. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार बन गया है?
◉ अनुच्छेद 21-A
◉ अनुच्छेद 21-B
◉ अनुच्छेद 21-C
5. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा और लिपि देवनागरी है?
◉ अनुच्छेद 346
◉ अनुच्छेद 344
◉ अनुच्छेद 342
6. वह रियासत जिसमें शिकार पर पूर्णतः प्रतिबन्ध था?
◉ किशनगढ़
◉ टोंक
◉ सिरोही
7. राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया था?
◉ सन् 1962
◉ सन् 1963
◉ सन् 1964
8. निम्नलिखित में से कौन “आजाद हिन्द फौज” का संस्थापक है?
◉ लाला हरदयाल
◉ सुभाषचन्द्र बोस
◉ वीर सावरकर
9. राजस्थान का ग्रामीण विश्नोई सम्प्रदाय किस लोक देवता का अनुयायी है?
◉ मेहा जी
◉ जांभों जी
◉ पाबू जी
10. छप्पन की पहाड़ियाँ स्थित हैं?
◉ डुंगरपुर
◉ अजमेर
◉ बाड़मेर
11. जिलाधीश एवं तहसीलदार के मध्य राजस्व प्रशासन की कड़ी है?
◉ विकास अधिकारी
◉ संभागीय आयुक्त
◉ पटवारी
12. किस सम्प्रदाय के मन्दिरों में प्रचलित संगीत को ‘हवेली संगीत’कहते हैं?
◉ निम्बार्क
◉ रामानुज
◉ गौड़िय
13. गुड़िया संग्रहालय स्थित है?
◉ जयपुर
◉ उदयपुर
◉ बीकानेर
14. किस अभ्यारण्य में ‘ऐचा’ घास पाई जाती है?
◉ आबू
◉ ताल छापर
◉ सज्जन गढ़
15. प्रवाल भित्ति किस देश में अवस्थित है?
◉ अमरीका
◉ अफानिस्तान
◉ आस्ट्रेलिया
16. मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द, भतृहरी, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय निम्नलिखित में से किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है?
◉ सांरगी
◉ नगाड़ा
◉ अलगोजा
17. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना होती है?
◉ केन्द्रिय सांख्यिकी संगठन द्वारा
◉ वित्त आयोग द्वारा
◉ संसद द्वारा
18. वह स्थान जहाँ मराठों द्वारा बनवाया गया एक विशिष्ट कुआँ जिसे ”दक्खिनियों का कुआँ” के नाम से भी जाना जाता है?
◉ आभानेरी
◉ तूंगा
◉ लवाण
19. हिन्दी की बोलियों को कितने वर्गों में रखा जाता है?
◉ चार
◉ पाँच
◉ आठ
20. निम्नलिखित में से किसे “सशस्त्र क्रान्ति का भामाशाह” कहते हैं?
◉ दामोदर दास राठी
◉ अर्जुन लाल सेठी
◉ विजय सिंह पथिक
और भी मोडल पेपर हो तो प्लीज सर send me