किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी
ठोस मेंध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी.ध्वनि (Sound) एक प्रकार का कम्पन या विक्षोभ है जो किसी ठोस, द्रव या गैस से होकर संचारित होती है. किन्तु मुख्य रूप से उन कम्पनों को ही ध्वनि कहते हैं जो मानव के कान (Ear) से सुनाई पडती हैं.किसी माध्यम (जैसे हवा, जल, लोहा) में ध्वनि 1 सेकेण्ड में जितनी दूरी तय करती है उसे उस माध्यम में ध्वनि का वेग कहते हैं. शुष्क वायु में 20 °C (68 °F) पर ध्वनि का वेग 343.59 मीटर प्रति सेकेण्ड है.
ध्वनि से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आज आपको इस पोस्ट में ध्वनि के बारे में जानकारी दी जाएगी ,जिसके बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक है .क्योंकि इसके बारे में अक्सर एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे
1. घण्टे धातुओं के बनाए जाते हैं क्योंकि धातुओं में प्रत्यास्थता का गुण होता है।
2. वायु की आर्द्रता बढ़ने से उसमें ध्वनि वेग बढ़ जाता है।
3. ध्वनि तरंगे ध्रुवित नहीं हो सकती हैं।
4. डेसीबल ध्वनि की तीव्रता को मापने का यंत्र है।
5. प्रतिध्वनि ध्वनि के परावर्तन से उत्पन्न होती है।
6. डॉप्लर प्रभाव प्रकाश तरंगों के लिए भी लागू होता है।
7. सितार तथा वीणा से उत्पन्न एक ही सुर गुणता में भिन्न होता है।
8. पानी के अन्दर ध्वनि की तीव्रता हाइड्रोजन से ज्ञात की जाती है।
9. सोनार ध्वनि तरंगों के परावर्तन पर कार्य करता है।
10. ध्वनि की तरंगे अनुदैर्ध्य होती हैं।
11. किसी गैस में ध्वनि की चाल, उसके परम ताप के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होती है।
12. सर्वप्रथम पराश्रत्य तरंगें गाल्टन द्वारा एक सीटी से उत्पन्न की गई थीं।
13. ध्वनि की पिच उसकी आवृत्ति होती है।
14. माइक्रोफोन में ध्वनि ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है।
15. डॉप्लर प्रभाव ध्वनि के आवृत्ति परिवर्तन से संबंधित है। उसकी तीव्रता से नहीं।
16. ध्वनि स्रोत और श्रोता के बीच सापेक्ष गति होने पर श्रोता द्वारा सुनी गई ध्वनि की आवृत्ति ध्वनि की वास्तविक आवृत्ति से भिन्न होती है, इसे डॉप्लर का प्रभाव कहते हैं।
17. दूर बज रहे साइरन से घड़ी मिलाने पर वह सुस्त होगी।
18. ध्वनि की चाल वायु द्रव की अपेक्षा ठोस में अधिक होती है।
19. पराध्वनिक यानों के इंजनों द्वारा उत्पन्न ध्वनि की आवृत्ति श्रत्य क्षेत्र के परे होती है।
20. निर्वात् में ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती।
21. ताप बढ़ने से ध्वनि वेग बढ़ जाता है।
22. ध्वनि की श्रव्य आवृत्ति 20 से 20,000 हर्ट्ज़ होती है।
23. ध्वनि तरंगों में व्यतिकरण होता है।
इस पोस्ट में हमने आपको Dhwani Ki Chaal Sabse Zyada Kisme Hoti Hai किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?ध्वनि की गति सबसे तेज होगी ध्वनि का वेग सबसे अधिक किसमें होता है ध्वनि की गति सबसे तेज होती है विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल ध्वनि की चाल सर्वाधिक होता है ध्वनि की चाल सर्वाधिक होती है ध्वनि की गति सबसे तेज किस माध्यम में चलती है? से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
ध्वनि का वेग सबसे अधिक किसमे होता है
Solid
Solid
Really