कोयला और पेट्रोलियम बहुविकल्पीय प्रश्न

कोयला और पेट्रोलियम बहुविकल्पीय प्रश्न

Coal and Petroleum Question And Answers Class 8 – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 के विज्ञान विषय से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Class 8 Science Chapter 5 Coal and Petroleum Objective Questions कोयला और पेट्रोलियम के प्रश्न उत्तर कक्षा 8 कोयला और पेट्रोलियम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी कक्षा 8 की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े

Class 8th Science Chapter 5 – कोयला और पेट्रोलियम

1. प्राकृतिक संसाधन नहीं है

(A) प्लास्टिक .
(B) वायु
(C) मृदा
(D) खनिज
उत्तर. -(A) प्लास्टिक

2. अक्षय प्राकृतिक संसाधन है

(A) सूर्य का प्रकाश
(B) वायु
(C) (A) और (B) दोनों
(D) (A) और (B) दोनों ही नहीं
उत्तर. -(C) (A) और (B) दोनों

3. समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन है

(A) वन
(B) वन्य जीवन
(C) खनिज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

4. ……………… समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन नहीं है।

(A) वायु
(B) प्राकृतिक गैस
(C) कोयला
(D) पेट्रोलियम
उत्तर. -(A) वायु

5. जीवाश्म ईंधन नहीं है

(A) बायोगैस .
(B) प्राकृतिक गैस
(C) LPG
(D) पेट्रोलियम
उत्तर. -(A) बायोगैस

6. कार्बनीकरण प्रक्रिया से बनता है

(A) पेट्रोलियम
(B) प्राकृतिक गैस
(C) कोयला
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(C) कोयला

7. कोयला बनने की प्रक्रिया कब शुरू हुई (लगभग मिलियन वर्षों में)?

(A) 200
(B) 300
(C) 350
(D) 400
उत्तर. -(B) 300

8. कोयले के प्रक्रमण द्वारा प्राप्त होने वाला उत्पाद नहीं है

(A) कोक
(B) बिटुमेन
(C) कोलतार
(D) कोयला गैस
उत्तर. -(B) बिटुमेन

9. कोलतार लगभग …………………. पदार्थों का मिश्रण है।

(A) 150
(B) 200
(C) 250
(D) 300
उत्तर. -(B) 200

10. कोलतार से प्राप्त होने वाला पदार्थ है

(A) नैफ्थलीन
(B) विस्फोटक
(C) सुगंध
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

11. कोलतार के स्थान पर पक्की सड़कों के निर्माण में प्रयुक्त होने लगा है

(A) सीमेंट
(B) प्लास्टिक
(C) बिटुमेन
(D) पॉलिथीन
उत्तर. -(C) बिटुमेन

12. सर्वप्रथम लंदन में कोयला गैस का उपयोग कब किया गया?

(A) सन् 1710 में
(B) सन् 1750 में
(C) सन् 1810 में
(D) सन् 1820 में
उत्तर. -(C) सन् 1810 में

13. न्यूयॉर्क में सबसे पहले कोयला गैस का उपयोग सड़कों की रोशनी के लिए कब किया गया?

(A) सन् 1820 में
(B) सन् 1850 में
(C) सन् 1855 में
(D) सन् 1875 में
उत्तर. -(A) सन् 1820 में

14. पेट्रोलियम के निर्माण में (मृत जीवों के अतिरिक्त) आवश्यक कारक था

(A) वायु की अनुपस्थिति
(B) उच्च ताप
(C) उच्च दाब
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

15. पेट्रोलियम भंडारों में सबसे नीचे कौन-सी परत पाई जाती है?

(A) पेट्रोलियम तेल की
(B) गैस की
(C) जल की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. -(C) जल की

16. विश्व में पहला तेल का कुआँ अमेरिका पेनसिलवेनिया में कब खोदा गया?

(A) सन् 1857 में
(B) सन् 1859 में
(C) सन् 1854 में
(D) सन् 1833 में
उत्तर. -(B) सन् 1859 में

17. भारत में तेल क्षेत्र नहीं है

(A) गंगा व सिंध के मैदान
(B) असम
(C) गुजरात
(D) गोदावरी व कृष्णा नदी का बेसिन
उत्तर. -(A) गंगा व सिंध के मैदान

18. पेट्रोलियम का संघटक है

(A) पैराफिन मोम
(B) स्नेहक तेल
(C) पेट्रोलियम गैस
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. -(D) उपर्युक्त सभी

19. पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को अलग करना …………………. कहलाता है।

(A) परिष्करण .
(B) फिल्टरेशन
(C) अपकेंद्रीकरण
(D) भंजन
उत्तर. -(A) परिष्करण

20. हरियाणा में पेट्रोलियम परिष्करणी (रिफायनरी) ……………….

(A) फरीदाबाद
(B) झज्जर
(C) पानीपत
(D )महेंद्रगढ़
उत्तर. -(C) पानीपत

21. पेट्रोलियम को ……………….. भी कहा जाता है।

(A) काला हीरा
(B) काला सोना
(C) द्रव सोना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. -(B) काला सोना

22. प्राकृतिक गैस से प्राप्त …………………… गैस का उपयोग यूरिया निर्माण में किया जाता है।

(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन
(D) क्लोरीन
उत्तर. -(C) हाइड्रोजन

23. परिवहन वाहनों में प्रयुक्त होने वाला श्रेष्ठ ईंधन है

(A) शुद्ध पेट्रोल
(B) सीसारहित पेट्रोल
(C) सीसायुक्त पेट्रोल
(D) CNG
उत्तर. -(D) CNG

24. CNG का उपयोग घरों में ईंधन के रूप में उपयोग किया जा रहा है

(A) देहरादून
(B) बडोदरा
(C) दिल्ली .
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर. – (D) (B) और (C) दोनों

25. कौन-सी गैस प्रयोगशाला में नहीं बनाई जा सकती?

(A) ऑक्सीजन
(B) प्राकृतिक गैस
(C) हाइड्रोजन
(D) क्लोरीन
उत्तर. – (B) प्राकृतिक गैस

इस पोस्ट में आपको कोयला और पेट्रोलियम Class 8 कोयला और पेट्रोलियम क्या है कोयला और पेट्रोलियम के प्रश्न उत्तर कोयला और पेट्रोलियम Class 8 कोयला और पेट्रोलियम क्या है कोयला और पेट्रोलियम के प्रश्न उत्तर Class 8 Science/ विज्ञान Chapter 5 कोयला और पेट्रोलियम Question Answer Coal and Petroleum Multiple Choice Questions coal and petroleum class 8 mcq online test coal and petroleum class 8 quiz coal and petroleum class 8 test paper कोयला और पेट्रोलियम से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top