SSC GD एग्जाम के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी

SSC GD एग्जाम के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी

SSC हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .अब हाल ही में SSC ने GD Constable के लिए बम्फर नौकरियां निकाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपने तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए.इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए आज इस पोस्ट में एसएससी जीडी प्रैक्टिस सेट Ssc Gd Question Paper 2015 In Hindi Free Online Mock Test Series For SSC GD से संबंधित प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट में दिए है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा

भाग A: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता

1. वह तत्व जो मानव शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में है?
◉ ऑक्सीजन
◉ कार्बन
◉ आयरन
◉ नाईट्रोजन
Answer
ऑक्सीजन

2. ओजोन परत निहित है?

◉ क्षोभ मंडल
◉ मध्य मंडल
◉ समताप मंडल
◉ अयन मंडल
Answer
समताप मंडल

3. हमारे शरीर में अम्लता और क्षारीयता के बीच संतुलन बनाए रखने वाला तत्व है?

◉ फोस्फोरस
◉ सोडियम
◉ पोटेषियम
◉ कैल्षियम
Answer
सोडियम

4. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 में_ मूल्य की 7,400 किलोमीटर लम्बी 150 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की?

◉ 1.22 लाख करोड़ रूपये
◉ 1.32 लाख करोड़ रूपये
◉ 1.42 लाख करोड़ रूपये
◉ 1.52 लाख करोड़ रूपये
Answer
1.22 लाख करोड़ रूपये

5. ओवन में क्या प्रयोग किया जाता है ?

◉ एक्स–रे
◉ यू वी रे
◉ माईक्रोवेव्स
◉ रेडियो वेव्स
Answer
माईक्रोवेव्स

6. प्रसारण की शुरुआत किसने की

◉ भारत सरकार
◉ बंबई सरकार
◉ बंगाल प्रेसीडेंसी की सरकार
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बंगाल प्रेसीडेंसी की सरकार

7. हैजा के रोगाणु का पता किसने लगाया ?

◉ रेबेर्ट कोच
◉ रेने लेनेक
◉ ड्रेसर
◉ हेनसेन
Answer
ड्रेसर

8. सीसा (लीड) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है?

◉ गलेना
◉ मैग्नेटाइट
◉ पाइरोलूसाइट
◉ साइडेराइट
Answer
गलेना

9. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?

◉ विटामिन B-1
◉ विटामिन B-2
◉ विटामिन B-6
◉ विटामिन B-12
Answer
विटामिन B-12

10. यूरो निम्न में से किस देश की मुद्रा नहीं है ?

◉ पुर्तगाल
◉ जर्मनी
◉ फ्रांस
◉ स्विट्जरलैंड
Answer
स्विट्जरलैंड

11. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है?

◉ डॉ नजमा ऐ. हेपतुल्ला
◉ बलरामजी दास टंडन
◉ ओम प्रकाश कोहली
◉ एन. एन. वोहरा
Answer
बलरामजी दास टंडन

12. ज्ञानपीठ पुरस्कार कौन-से क्षेत्र में दिया जाता है?

◉ साहित्य
◉ इतिहास
◉ नाटक
◉ नृत्य
Answer
साहित्य

13. प्रकाष संष्लेषण के दौरान मुक्त आक्सीजन आता है?

◉ कार्बन डाई अक्साईड
◉ जल
◉ क्लोरोफिल के टूटने से
◉ वातावरण
Answer
जल

14. तारे का रंग किसका संकेत है?

◉ पृथ्वी से दुरी
◉ तापमान
◉ चमक
◉ सूर्य से दुरी
Answer
तापमान

15. यात्री इब्न बतूता कहाँ से आया था ?

◉ मोरोक्को
◉ पर्सिया
◉ टर्की
◉ मध्य एषिया
Answer
मोरोक्को

16. किसका हार्मोन लड़ने या उड़ान’ की अवधारणा के साथ जुड़ा हुआ है?

◉ इंसुलिन
◉ एन्ट्रेलिन
◉ एस्ट्रोजन
◉ ऑक्सीटोसिन
Answer
एन्ट्रेलिन

17. मधुमेह के रोगियों द्वारा इस्तेमाल किया स्वीटेक्स ऊर्जा सामग्री है:

◉ पांच कैलोरी
◉ दस कैलोरी
◉ सौ कैलोरी
◉ जीरो कैलोरी
Answer
जीरो कैलोरी

18. दूध एक कोलोइडल प्रणाली है जिसमे :

◉ जल वसा में छितरी हुई है
◉ वसा पानी में छितरी हुई है
◉ वसा और पानी कला एक दूसरे में छितरी हुई है
◉ वसा घुलनशील है
Answer
वसा पानी में छितरी हुई है

19. वह एंजाईम जो ग्लूकोज को एथिल एल्कोहल में परिवर्तित कर देता है?

◉ इन्वार्तेज
◉ माल्तेज
◉ जीमेज
◉ डायस्टेज
Answer
जीमेज

20. श्री हरिकोटा द्वीप स्थित है?

◉ चिल्का झील
◉ पुलीकेट झील
◉ महानदी मुहाना
◉ गोदावरी मुहाना
Answer
पुलीकेट झील

21. सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?

◉ असम
◉ मध्य प्रदेश
◉ पश्चिम बंगाल
◉ गुजरात
Answer
गुजरात

22. जैव विविधता के विनाष के कारण है?

◉ जीव का निवास
◉ पर्यावरण प्रदूषण
◉ वनों का विनाष
◉ उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

23. पाइरोमीटर को क्या मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?

◉ वायु दाब
◉ आद्रता
◉ उच्च तापमान
◉ भूकंप की तीव्रता
Answer
उच्च तापमान

24. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?

◉ वर्नुहार वोन ब्राउन
◉ जे राबर्ट ओप्पेन हिमर
◉ एडवर्ड टेलर
◉ सैमुएल कोहेन
Answer
एडवर्ड टेलर

25. ‘क्युरी’ किसकी इकाई है :

◉ रेडियो धर्मिता
◉ तापमान
◉ गर्मी
◉ उर्जा
Answer
रेडियो धर्मिता
भाग-B: सामान्य बुद्धि एवं तार्किक क्षमता
निर्देश (प्र.सं. 26-29): निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गए विकल्पों से संबंधित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनें
26. स्वाद : जीभ :: चलना ?
◉ फुटपाथ
◉ बैसाखी
◉ पांव
◉ वाकिंग स्टिक
Answer
पांव
27. चिमनी : धुंआ ::
◉ बन्दूक : बुलेट
◉ घर : छत
◉ कीचड़ : सिरामिक
◉ चाय : केटली
Answer
बन्दूक : बुलेट
28. DCGH:LKQP::FEJI:?
◉ MLSR
◉ NMRQ
◉ ONTS
◉ QPUT
Answer
NMRQ
29. 5:124::7:?
◉ 342
◉ 343
◉ 248
◉ 125
Answer
342
निर्देश (प्र. 30): में एक श्रृंखला दी गई है जिसमें एक पद लुप्त है। दिये गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें
30. 5,9, 13, 17,?,25
◉ 27
◉ 23
◉ 21
◉ 19
Answer
21
31. अक्षरों का कौन-सा एक समूह को दी गई अक्षर श्रृंखला में खाली स्थानों पर क्रमानुसार रखने पर इसे पूरा करेगा?
_op_mo_n_pnmop_
◉ Mnompn
◉ Mnpomn
◉ Mpnmop
◉ Mnpmon
Answer
mnpmon
32. दिये गए विकल्पों में से उस शब्द को चुने जिसे दिये गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता। IRREGULARITIES
◉ REGULAR
◉ TIRED
◉ TRAILER
◉ IRRIGATE
Answer
TIRED
33. वृक्षों की एक पंक्ति में एक वृक्ष बांये किनारे से 7वां है और दांयें किनारे से 14वां है। पंक्ति में कितने वृक्ष हैं?
◉ 18
◉ 19
◉ 20
◉ 21
Answer
20
34. मित्रों के एक समूह में दो पुरूषों की पत्नियां हैं एक बैचलर है दूसरे की पत्नी की मृत्यु हो गई है, दो तलाकशुदा हैं वे अपने साथ चार बच्चों को पिकनिक पर ले जाते हैं। पिकनिक में कितने लोग गए?
◉ 12
◉ 10
◉ 14
◉ 13
Answer
12
35. चार लड़कियां और चार लड़के एक वर्ग में केन्द्र की ओर मुंह करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक कोने पर एक-एक बैठा है। वर्ग की प्रत्येक भुजाओं के मध्य में एक-एक बैठा है। मधु, उषा से विकर्णतः विपरीत बैठी है, जो गीता के दांये है। गीता के ठीक बाद राय है, और वह गोपी के विपरीत है जो बोस के बायें है। सुमा, मधु के दायें नहीं है। लेकिन प्रेमा के विपरीत है। बोस के विपरीत कौन है?
◉ गीता
◉ प्रेमा
◉ सुमा
◉ मधु
Answer
गीता
36. सुरेश एक आदमी को इस प्रकार परिचित कराता है कि ‘वह उस महिला का पुत्र है जो मैरी के पति की मां है सुरेश आदमी से किस प्रकार संबंधित है?
◉ अंकल
◉ पुत्र
◉ कजिन
◉ ग्रेन्ड्सन
Answer
पुत्र
37. A को B से अधिक लेकिन C से कम अंक मिले । D को E से कम लेकिन A से अधिक अंक मिले। यदि C को D से कम अंक मिले तो A, B, C, D और E में से सर्वाधिक अंक किसे मिले?
◉ C
◉ D
◉ E
◉ B
Answer
E
भाग-C: प्रारंभिक गणित
38. 3 पुरुष एक काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। 6 बच्चे भी उसी काम को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। 4 पुरुष एवं 4 बच्चे मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा कर पायेंगे?
◉ 10 दिन
◉ 6 दिन
◉ 12 दिन
◉ 9 दिन
Answer
9 दिन

39. पांच विषम संख्याएँ A, B, C, D और E का औसत 41 है। A और E का गुणनफल क्या है?

◉ 1977
◉ 1517
◉ 1665
◉ 1591
Answer
1665

40. दो संख्याएँ 1 : 2 के अनुपात में हैं, जब प्रत्येक में 4 जोड़ा जाता है,तो अनुपात 2 : 3 होगा। संख्याएँ क्या होगी?

◉ 9 और 12
◉ 6 और 8
◉ 4 और 8
◉ 6 और 9
Answer
4 और 8

41. PQRS चतुर्भुज में कोण Q कोण P से दुगुना है। कोण R कोण P से तिगुना है। कोण R का मूल्य 150° है। कोण Qऔर कोण S के बीच कितना अंतर है?

◉ 30°
◉ 60°
◉ 40°
◉ 50°
Answer
40°

42. एक स्कूल में 2000 विद्यार्थी हैं। इनमें से 36% लड़कियां हैं। प्रत्येक लड़के की मासिक फीस 480 है और प्रत्येक लड़की की लड़के से 25% कम्। लड़कियों और लड़कों की मासिक फीस का योग कितना है ?

◉ ₹ 8,73,400
◉ ₹ 8,67,300
◉ ₹ 8,76,300
◉ ₹ 8,73,600
Answer
₹ 8,73,600

43. मानिनी, मोहिनी और मानवी एक वृत्ताकार स्टेडियम के गिर्द जॉगिंग शुरू करती हैं। वे अपनी परिक्रमा क्रमशः 56, 48 और 42 सेकंड में पूरी करती हैं। कितने सेकंड के बाद ये आरंभिक स्थान पर एक साथ होंगी?

◉ 352
◉ 450
◉ 336
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
336

44. दो उत्तरोत्तर संख्याओं का गुणनफल 3192 है। छोटी वाली संख्या कौन-सी है?

◉ 59
◉ 58
◉ 57
◉ 56
Answer
56

45. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच 7 सेमी का अंतर है और आयत का परिमाप 50 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल कितना है?

◉ 144 वर्ग सेमी
◉ 154 वर्ग सेमी
◉ 288 वर्ग सेमी
◉ 216 वर्ग सेमी
Answer
144 वर्ग सेमी

46. यदि 16a +16b = 672 है, तो A और B का औसत क्या है?

◉ 44
◉ 21
◉ 24
◉ 42
Answer
21

47. 4 लड़कियां एक काम 8 दिन में कर सकती हैं, यही काम 3 लड़के 9 दिन में और 7 पुरुष 2 दिन में और 5 महिलाएं 4 दिन में कर सकती हैं। सबसे कम कार्यदक्ष कौन है ?

◉ लड़के
◉ लड़कियां
◉ महिलाएं
◉ पुरुष
Answer
लड़कियां

48. राजू रोज 550 मिली. ली. दूध खरीदता है। एक लीटर दूध की कीमत 44 है तो 45 दिन में वह कितनी राशि अदा करेगा ?

◉ 1,098
◉ 1,079
◉ 1,099
◉ इनमें से कोई नही
Answer
इनमें से कोई नही

49. यदि (74) को एक संख्या के वर्ग से घटाया जाए, तो उत्तर 3740 मिलता है। संख्या कितनी है?

◉ 9216
◉ 98
◉ 9604
◉ 96
Answer
96

50. एक सामानांतर चतुर्भुज के संलग्न कोणों के बीच का अनुपात क्रमशः 2: 3 है। समांतर चतुर्भुज के छोटे कोण का आधा एक चतुर्भुज के सबसे छोटे कोण के समान है। चतुर्भुज का सबसे बड़ा कोण उसके सबसे छोटे कोण का चौगुना है। चतुर्भुज के सबसे बड़े कोण और समानांतर चतुर्भुज के छोटे कोण का योग क्या है ?

◉ 252°
◉ 226°
◉ 144°
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

51. सेट-A की सतत आठ संख्याओं का योग 376 है। सतत पांच संख्या वाले एक दूसरे सेट का योग क्या है जिसकी न्यूनतम संख्या सेटA के औसत से 15 अधिक है ?

◉ 296
◉ 320
◉ 324
◉ 284
Answer
320

52. 21 कि.ग्रा. चीनी की कीमत ₹ 546 और 19 कि.ग्रा. चाय की कीमत ₹ 342 है। 34 कि.ग्रा. चीनी और 63 कि.ग्रा. चाय की कुल कीमत कितनी होगी?

◉ ₹ 2020
◉ ₹ 1998
◉ ₹ 2018
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
₹ 2018

53. एक द्विअंकीय संख्या के दोनों अंकों का योग 6 है और उनके बीच का अंतर 2 है। इस द्विअंकीय संख्या के दोनों अंकों का गुणनफल क्या है?

◉ 72
◉ 63
◉ 56
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

54. प्रश्न में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मूल आएगा?

◉ 47158
◉ 47126
◉ 47256
◉ 47148
Answer
47158

55. 250 ग्राम के एक पार्सल को बुक करने के डाक प्रभार 75 रुपये हैं। 1.8 किलोग्राम के एक पार्सल को बुक करने के डाक प्रभार कितने होंगे?

◉ 600 रुपये
◉ 540 रुपये
◉ 500 रुपये
◉ 560 रुपये
Answer
540 रुपये

56. 456 392 360 344 336 ?

◉ 332
◉ 328
◉ 340
◉ 324
Answer
332

57. रवि ने एक वस्तु ₹ 5,600 में खरीद कर उसे लागत कीमत के तीन चौथाई दाम पर बेच दी तो उसे क्या लाभ/हानि हुआ/ हुई ?

◉ हानि 20 प्रतिशत
◉ लाभ 25 प्रतिशत
◉ न लाभ न हानि
◉ हानि 25 प्रतिशत
Answer
हानि 25 प्रतिशत

58. विक्रांत ने एक निश्चित अवधि के लिए 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ₹ 19,845 की राशि का निवेश किया। कितने वर्ष बाद उसे दी गई ब्याज दर पर ₹ 9525.6 का साधारण ब्याज मिलेगा?

◉ 8 वर्ष
◉ 5 वर्ष
◉ 6 वर्ष
◉ निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
8 वर्ष

भाग-D: हिन्दी भाषा

निर्देश (प्र.सं. 59-61): दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए उचित विकल्प चुनिए।

59. मनोज

◉ कृष्ण
◉ कुबेर
◉ कामदेव
◉ ब्रह्मा
Answer
कामदेव
60. धीवर
◉ धोबी
◉ नाई
◉ केवट
◉ चिड़ीमार
Answer
केवट
61. कल्पवृक्ष
◉ पारिजात
◉ कल्पतरू
◉ देववृक्ष
◉ ये सभी
Answer
ये सभी

निर्देश (प्र.सं. 62-64); दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए। इसके उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।

62. प्रासाद के अन्दर का भाग (जनान खाना)
◉ शयन कक्ष
◉ अन्त:पुर
◉ मंत्रणा भवन
◉ पूजा-स्थल
Answer
अन्त:पुर
63. वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ है?
◉ सहोदर
◉ औरस
◉ दूरस्थ
◉ अन्योदर
Answer
अन्योदर
64. जिस स्त्री को कोई संतान न हो
◉ बांझ
◉ नपूता
◉ सुष्क
◉ असर
Answer
बांझ
निर्देश (प्र.सं. 65-66): दिए गए मुहावरा और लोकोक्तियों के अर्थ बताएं |

65. टेढ़ी खीर होना

◉ सरल कार्य होना
◉ कठिन कार्य होना
◉ निश्चित विजय
◉ असमंजस की स्थिति
Answer
कठिन कार्य होना
66. अनुनय-विनय से भी न पसीजना
◉ अटल रहना
◉ जड़ हो जाना
◉ टस से मस न होना
◉ अहिल्या बनना
Answer
टस से मस न होना
निर्देश (प्र.सं. 67-71 ): दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताएं |

67. सगुण

◉ अवगुण
◉ अगुण
◉ दुर्गुण
◉ निर्गुण
Answer
निर्गुण
68. अपशकुन
◉ अशकुन
◉ शकुन
◉ पुण्य
◉ पावन
Answer
शकुन
69. चिंतन
◉ चिन्ता करने वाला
◉ चिन्ता नहीं करने वाला
◉ नश्वर
◉ चिता
Answer
नश्वर
70. ‘आकलन’
◉ विकलन
◉ संकलन
◉ समाकलन
◉ प्राक्कलन
Answer
विकलन
71. ‘अतिथि
◉ आततायी
◉ आतिथेयी
◉ आतप
◉ आतिथ्य
Answer
आतिथेयी
72. ‘अमर’
◉ अमर्त्य
◉ मण्य
◉ मर्त्य
◉ मृत्यु
Answer
मर्त्य

निर्देश (प्र.सं. 72-75): दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।

73. गांधीजी का अर्थशास्त्र धर्म और . …………. पर आधारित है?
◉ राज्य
◉ न्याय
◉ प्रशासन
◉ यश
Answer
न्याय
74. पुरुषों को स्त्रियों का प्रेम ………………. प्राप्त है?
◉ वर-स्वरूप
◉ कर-स्वरूप
◉ धन-स्वरूप
◉ ऋण-स्वरूप
Answer
वर-स्वरूप
75. ज्ञान का अंतिम लक्ष्य ……………….. निर्माण होना चाहिए?
◉ चरित्र
◉ भविष्य
◉ रोजगार
◉ मंदिर
Answer
चरित्र

इस पोस्ट में आ[को Ssc Gd Online Exam Practice Ssc Gd Free Online Test Ssc Gd Online Test Paper Ssc Gd Online Exam Test Ssc Gd Online Practice Set Ssc Gd Online Test Paper In Hindi Ssc Gd Mock Test In Hindi एसएससी जीडी ऑनलाइन परीक्षा ऑनलाइन तैयारी से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top