शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और शिक्षक बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि TET के एग्जाम में में सबसे पहला सेक्शन शिक्षा मनोविज्ञान का होता है .यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है . इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको शिक्षा मनोविज्ञान ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी ,शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्न ,टेट साइकोलॉजी नोट्स इन हिंदी, शिक्षा मनोविज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न टीचर बनने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से करे .

मनोविज्ञान के सम्बन्ध में मैक्डूगल की परिभाषा है ?
· मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है
· किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम अनुभवों का वर्णन तथा धारणा ही मनोविज्ञान है
· मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है
· मुझे बच्चा दो और बताओ कि उसे क्या बनाऊं इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य
Answer
मनोविज्ञान आचरण तथा व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है
गेस्टाल्टवाद का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
· मैक्स वर्दाईमर को
· कोहलर को
· कोफ्फा को
· ब्राउन को
Answer
मैक्स वर्दाईमर को
पावलाव के सिद्धांत को कंप्यूटर स्टीमुलेशन द्वारा कौनसी मशीन बताती है?
· होफमेन मशीन
· कोफ्फा मशीन
· स्टीमुलेशन मशीन
· उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
होफमेन मशीन
शिक्षा मनोविज्ञान व्यक्ति के जन्म से लेकर वृदावस्था तक सिखने के अनुभवों का वर्णन तथा व्याख्या है” ? यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· किल्फोर्ड का
· स्किनर का
· ब्राउन का
· क्रो एंड क्रो का
Answer
क्रो एंड क्रो का
शिक्षा के द्वारा मानव व्यवहार में परिवर्तन किया जाता है तथा मानव व्यवहार का अध्ययन ही मनोविज्ञान कहलाता है ।”यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?
· क्रो एंड क्रो का
· ब्राउन का
· किल्फोर्ड का
· स्किनर का
Answer
ब्राउन का
मानव व्यवहार एवं अनुभव से सम्बंधित निष्कर्षों का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग शिक्षा मनोविज्ञान कहलाता है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· ब्राउन का
· क्रो एंड क्रो का
· स्किनर का
· किल्फोर्ड का
Answer
स्किनर का
शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक विकास का क्रमिक अध्ययन है ” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· जे.एम. स्टीफन
· ट्रो
· जेम्स ड्रेवर
· लिंग्रेन
Answer
जे.एम. स्टीफन
शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों के मनोविज्ञान पक्षों का अध्ययन है ” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· जेम्स ड्रेवर
· ट्रो
· लिंग्रेन
· जे.एम. स्टीफन
Answer
ट्रो
शिक्षा की प्रकियापूर्णतया मनोविज्ञान की कृपा पर निर्भर है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· एस.एस. चौहान
· जे.एम. स्टीफन
· लिंग्रेन
· बी. एन. झा
Answer
बी. एन. झा
शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिवेश में व्यक्ति के विकास का व्यवस्थित अध्ययन है ।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?
· बी. एन. झा
· लिंग्रेन
· जे.एम. स्टीफन
· एस.एस. चौहान
Answer
एस.एस. चौहान
शिक्षा मनोविज्ञान की औपचारिक आधारशिला कब रखी गयी ?
· 1890 में
· 1892 में
· 1889 में
· 1879 में
Answer
1889 में
किसके प्रयासों से शिक्षा मनोविज्ञान की औपचारिक आधारशिला सन् 1889 में रखी गयी ?
· स्टेनले हॉल के प्रयासों से
· जॉन डीवी के प्रयासों से
· क्रो एंड क्रो के प्रयासों से
· उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
स्टेनले हॉल के प्रयासों से
शिक्षा मनुष्य की क्षमताओं का स्वाभाविक ,प्रगतिशील तथा विरोधहीन विकास है ? यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक की है ?
· जॉन डीवी की
· पेस्टॉलोजी की
· क्रो एंड क्रो की
· उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
पेस्टॉलोजी की
शिक्षा मनुष्य की क्षमताओं का विकास है , जिनकी सहायता से वह अपने वातावरण पर नियंत्रण करता हुआ अपनी संभावित उन्नति को प्राप्त करता है ” यह परिभाषा किस शिक्षा शास्त्री की है ?
· पेस्टॉलोजी की
· जॉन डीवी की
· जॉन डीवी की
· क्रो एंड क्रो की
Answer
जॉन डीवी की
शिक्षा मनोविज्ञान का उद्देश्य शैक्षिक परिस्थति के मूल्य एवं कुशलता में योगदान देना है ” यह परिभाषा किस शिक्षा शास्त्री की है ?
· पेस्टॉलोजी की
· जॉन डीवी की
· क्रो एंड क्रो की
· स्किनर की
Answer
स्किनर की
शिक्षा मनोविज्ञान वह विज्ञान है ,जिसमे छात्र , शिक्षण तथा अध्यापन का क्रमबद्ध अध्ययन किया जाता है ” यह परिभाषा किस शिक्षा शास्त्री की है ?
· जॉन एफ.ट्रेवर्स
· जॉन डीवी की
· क्रो एंड क्रो की
· पेस्टॉलोजी की
Answer
जॉन एफ.ट्रेवर्स
व्यवहारवाद के प्रतिपादक है ?
· जॉन लोक
· वाटसन
· कोहलर
· कोफ्फा
Answer
वाटसन
साहचर्यवाद के प्रतिपादक है ?
· कोहलर
· कोफ्फा
· जॉन लोक
· वाटसन
Answer
जॉन लोक
प्रेरक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
· सिगमंड फ्रायड
· वर्दाईमर
· कुर्ट लेविन
· मेक्डूगल
Answer
मेक्डूगल
मनोविश्लेषणात्मक सम्प्रदाय के प्रतिपादक है ?
· सिगमंड फ्रायड
· मेक्डूगल
· वर्दाईमर
· कुर्ट लेविन
Answer
सिगमंड फ्रायड
शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन क्षेत्र है ?
· बालक के वंशानुक्रम एवं वातावरण का अध्ययन
· बालक की विकास अवस्थाओं का अध्ययन
· अधिगम क्रियांओं का अध्ययन
· उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
कौनसी शिक्षा मनोविज्ञान की उपयोगिता नहीं है ?
· शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों की विशेषताओं एवं उनके विकास का ज्ञान प्रदान करता है
· शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों की वैयक्तिक विभिन्नताओं को समझाने में सहायता प्रदान करता है
· शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को उचित अध्यापन-विधि के चयन में सहायता नहीं करता है
· शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को विद्यार्थियों के मूल्याङ्कन करने में सहायता प्रदान करता है
Answer
शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को उचित अध्यापन-विधि के चयन में सहायता नहीं करता है
अधिगम को अप्रभावित करने वाले कारक है ?
· बुद्धि
· परिपक्वता
· भूख
· उत्सुकता
Answer
भूख
21वीं शताब्दी में मनोविज्ञान का मुख्य आधार तय हुआ ?
· व्यवहार
· आत्मा
· मन
· कोई नहीं
Answer
व्यवहार
वाटसन मनोविज्ञान की किस अवधारणा को मानने वाले थे ?
· चेतनावाद को
· गेस्टाल्टवाद को
· व्यवहारवाद को
· उपरोक्त सभी को
Answer
व्यवहारवाद को

1 thought on “शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top