Online MP Jail Prahari Exam Practice Test In Hindi

Online MP Jail Prahari Exam Practice Test In Hindi

जो छात्र MP Jail Prahari की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इससे विद्यार्थी की तैयारी अच्छे से हो जाती है ,और इससे यह भी मालूम हो जाता है हमारी तैयारी कैसी चल रही है . इसलिए छात्र को अपनी तैयारी करने के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट से तैयारी करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में Mp Jail Prahari Mock Test Mp Jail Prahari Online Test Jail Warder Free Online Practice Set से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है यह प्रश्न नीट की परीक्षा में आते रहते है . इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद हो सकते है .

भाग-A Interpretation & Amp; Reasoning Ability

1. यदि एक कूट भाषा में MONKO को 57637 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा KLJMN को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
⚪32456
⚪34256
⚪35156
⚪32546
Answer
34256

2. यदि ‘कुत्ता’ ‘बिल्ली’ है, ‘बिल्ली’ ‘चूहा’ है, ‘चूहा’ ‘चटाई’ है, ‘चटाई’ ‘गाय’ है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक जानवर नहीं है?

⚪चटाई
⚪कुत्ता
⚪चूहा
⚪गाय
Answer
गाय

3. दिये गए विकल्पों में से विषम को बताएं:

⚪विद्यालय – चपरासी
⚪ नृत्य – नर्तक
⚪कला – कलाकार
⚪गाना – गायक
Answer
विद्यालय – चपरासी

4. 36 व्यक्तियों के समूह में, 16 लोग कोल्ड ड्रिक लेते हैं जब कि 9 लोग केवल कोल्ड ड्रिंक लेते हैं, नारियल पानी नहीं। इस समूह में कितने व्यक्ति ऐसे हैं जो केवल नारियल पानी लेते हैं, कोल्ड ड्रिंक नहीं (प्रत्येक व्यक्ति डिंक लेता है चाहे वह कोल्ड ड्रिंक हो या नारियल पानी या दोनों):

⚪27
⚪25
⚪20
⚪22
Answer
20

5. एक निश्चित कोड में ‘Bad And Good को ‘325’ लिखा जाता है, ”Two And None’ को ‘462’ लिखा जाता है और ‘That Is Bad’ को ‘159’ लिखा जाता है। तो ‘Good’ को उसी कोड में कैसे लिखेंगे?

⚪ 9
⚪3
⚪2
⚪2 या 3
Answer
3

6. सबसे उचित वैकल्पिक निष्कर्ष चुनिए : सभी प्रोफेसर विद्वान हैं; विद्वान लोग सदैव सज्जन होते हैं।” निष्कर्ष : सभी प्रोफेसर सज्जन व्यक्ति हैं?

⚪ निष्कर्ष सत्य है
⚪ निष्कर्ष असत्य है
⚪निष्कर्ष संभवतः सत्य है या संभवतः असत्य है
⚪निष्कर्ष असंगत है
Answer
निष्कर्ष सत्य है

7. वसंत कहता है, ”मेरी जितनी बहनें हैं उ ही भाई हैं”। वैशाली कहती है, ”हम स बहनों में प्रत्येक के पास जितने भाई उसकी आधी बहनें हैं। यह मानते हुए वसंत एवं वैशाली भाई-बहन हैं, परिवार कितने भाई और कितनी बहनें हैं?

⚪ 8 भाई एवं 6 बहन
⚪6 भाई एवं 5 बहन
⚪5 भाई एवं 4 बहन
⚪4 भाई एवं 3 बहन
Answer
4 भाई एवं 3 बहन

8. एक कक्षा में 5 पंक्तियाँ हैं और 5 बच्चे, अक्षय, विनीत, सुजीत, गुड्डू और मंगल एक के पीछे एक पाँच पृथक पंक्तियों में बैठे हैं जैसे किअक्षय सुजीत के पीछे लेकिन विनीत के सामने बैठा है। सुजीत मंगल के पीछे बैठा है। गुड्डू मंगल के सामने बैठा है। पहली पंक्ति से अंतिम तक वे किस क्रम में बैठे हैं?

⚪मंगल, सुजीत, गुड्डू, अक्षय, विनीत
⚪सुजीत, मंगल, गुड्डू, अक्षय, विनीत
⚪विनीत, गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय
⚪गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत
Answer
गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत

9. किसी निश्चित कोड में ‘Ki Pit Lit’ का तात्पर्य है ‘Some Small Houses’। Les Ki Tim’ का तात्पर्य है’some Good Buildings’ एवं ‘Timnls Lit’ का तात्पर्य है ‘Many Small Buildings’/ ‘Houses’ का कोड क्या है ?

⚪Lit
⚪Ka
⚪Pit
⚪Tim
Answer
pit

10. आनन्द अपने घर से विद्यालय पहुँचने के लिए पूरव की ओर 10 किमी. यात्रा |⚪ करता है, फिर विद्यालय के पश्चात् अपने पिता की दुकान पर पहुँचने के लिए दक्षिण की ओर 5 किमी. चलता है। फिर वह अपने चाचा की मदद करने के लिए पश्चिम की ओर 10 किमी. जाता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है ?

⚪10 किमी. उत्तर
⚪5 किमी. दक्षिण
⚪5 किमी. पूरब
⚪10 किमी. पश्चिम
Answer
5 किमी. पूरब

11. उस शब्द को चुनें जो तार्किक सम्बन्धों के पूर्ण करता हो। नौकरी : बेरोजगार : : मुद्राः

⚪धन
⚪गरीबी
⚪क्रय
⚪वाणिज्य
Answer
गरीबी

12. दिये गए चित्र में, त्रिभुज लड़कियों के महाविद्यालय जिसमें केवल लड़कियाँ अध्ययन करती हैं, को प्रदर्शित करता है। वर्ग लड़क के महाविद्यालय को प्रदर्शित करता है औ जिसमें लड़के केवल अध्ययन करते हैं औ वृत्त विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थिय को प्रदर्शित करता है। विश्वविद्यालय के कौन-सा हिस्सा जहाँ लड़कियाँ और लड़ते दोनों अध्ययन करते हैं, को प्रदर्शित करता है?

⚪1
⚪ 2
⚪3
⚪ अपर्याप्त आँक
Answer
2

13. यदि ‘STOVE’ शब्द को ‘FNBLK’ लिख सकते हैं, तो ‘VOTES’ शब्द को उसी कूट भाषा में कैसे लिखेंगे?

⚪BNLKF
⚪KFLBN
⚪LBNKF
⚪NBLKF
Answer
LBNKF

14. K कहता है ‘O एवं M मेरे भाई हैं’, K कहता है ‘9, ‘M’ का पिता है’, K कहता है ‘T मेरे पिता का भाई है’ T का M की माता से क्या संबंध है?

⚪भाई
⚪पिता
⚪देवर
⚪पति
Answer
देवर

15. बछड़े का गाय से वहीं संबंध है जो बिल्ली का

⚪पिल्ले से
⚪ किटेन से
⚪बछड़ा से
⚪शावक से
Answer
किटेन से

16. एक कथन के आगे दो निष्कर्ष एवं दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथन की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलता है। कथन : “आनन्द कॉलोनी में कल दोपहर 12 बजे के पश्चात् बिजली की आपूर्ति, मरम्मत का कार्य शुरू किए जाने के कारण 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।”
निष्कर्ष : I. आनन्द कॉलोनी के निवासी अपने बिजली के उपकरण कल दोपहर 12 बजे से पहले प्रयोग कर सकते हैं। II. आनन्द कॉलोनी के निवासियों को बिजली के मितव्ययतापूर्ण उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है?

⚪केवल निष्कर्ष I लागू होता है
⚪केवल निष्कर्ष II लागू होता है।
⚪ दोनों निष्कर्ष लागू होते हैं।
⚪कोई भी निष्कर्ष लागू नहीं होता।
Answer
केवल निष्कर्ष I लागू होता है

17. चार गाँव A, B, C और D एक सीधी |⚪ रेखा में बसे हैं। ‘D’ 10 किमी है ‘B’ से ‘A’ ठीक बीच में है ‘D’ और ‘C’ के और ‘C’ की दूरी ‘B’ से उसकी ‘D’ से दूरी की अपेक्षा 2 किमी अधिक है। ‘C’ कितनी दूरी पर है ‘B’ से ?

⚪ 4 किमी.
⚪ 6 किमी.
⚪8 किमी.
⚪ 2 किमी.
Answer
6 किमी.

18. सुधीर का क्रम शीर्ष से सातवाँ और तल से 28वाँ है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

⚪35
⚪36
⚪33
⚪34
Answer
33

19. बच्चों की एक पक्ति में मीना बाएँ छोर से दसवें स्थान पर है और कान्ता दाएँ छोर से ग्यारहवें स्थान पर है, विनीता दाएँ छोर से बीसवें स्थान पर है और मीना के दाएँ से तीसरे स्थान पर है। मीना और कान्ता के बीच में कितने बच्चे हैं

⚪10
⚪9
⚪11
⚪12
Answer
11

20. ‘A’, ‘B’ से बड़ा है। ‘C’, ‘B’ एवं ‘D’ से १ छोटा है। ‘D’, ‘A’ के जितना बड़ा नहीं है। A, B, C, एवं D में से सबसे बड़ा कौन है?

⚪A
⚪B
⚪C
⚪ इनमें से कोई नहीं
Answer
A
21. कौन से चिह्नों की अदला-बदली समीकरण को सही बनाएगी?
8 X 6 + 2 = 22
⚪+, X, 2 और 6
⚪ +, ४, 2 और 8
⚪7+, X, 6 और 8
⚪ +, X, 2 और 22
Answer
7+, X, 6 और 8
22. यदि :-‘ का अर्थ है, ‘जोड़ना’ ‘+’ का अर्थ है ‘घटाना’, ‘:’ का अर्थ है ‘गुणा’ और ‘X’ का अर्थ है ‘भाग’ तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?
⚪50 X 5 : 2 – 30 + 25 = 25
⚪50-30 + 5 * 2 X 30 = 25
⚪40 + 35 X 2 – 50 * 30 = 95
⚪30×2-25 + 50 + 5 = 100
Answer
50 X 5 : 2 – 30 + 25 = 25
23. निर्देश (23-24): निम्नलिखित प्रश्नों में कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरणका सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
2 X 4 X 6 = 4; 9 X 3 X 7 = 13; 4x7x6 = 3; 9x7x8 = ?
⚪10
⚪09
⚪08
⚪07
Answer
10
24. 3 X 5 X 7x 2 = 24, 2x4x6 X8 = 22, 4×4 X 8 X 9 = ?
⚪33
⚪25
⚪144
⚪152
Answer
33
25. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए। |⚪ गए क्रम के अनुसार लिखें : |⚪ I. Euphrasy II. Eupepsy |⚪|⚪ III. Euphonic IV. Eugenic |⚪ V. Euphony
⚪ IV, III, II, I, V
⚪III, IV, I, II, V
⚪IV, II, III, V, I
⚪ III, V, II, IV, I
Answer
IV, II, III, V, I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top