UPSSSC Tubewell Operator Model Paper in Hindi
UPSSSC ने अब हाल ही में Tubewell Operator (Nalkoop Chalak )के लिए बम्फर भर्तिया निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC Tubewell Operator की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में upsssc tubewell operator paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट दिया गया है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
UPSSSC Nalcoop Chalak/Mistri/Tubewell Operator Book
अगर आप की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसकी किताब खरीदनी बहुत ही जरूरी है लेकिन इसकी बुक सिर्फ आपको ऑफलाइन स्टोर पर ही देखने को ज्यादा मिलेगी ऑनलाइन इसके लिए आपको सिर्फ कुछ ही वेबसाइट पर इसकी बुक मिल सकती है. अगर आप भी tubewell operator model paper hindi, tubewell operator syllabus in hindi , nalkoop chalak book, amin question paper hindi, के लिए बुक ढूंढ रही हैं तो नीचे आपको इसका लिंक दिया गया है यहां से आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
यंहा से ख़रीदे
UPSSSC Tubewell Operator Model Paper in Hindi
भारतीय मानकों के अनुसार घरेलू इस्तेमाल के लिये पानी की प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कितनी होती है
उत्तर.135 लीटर
लोकसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या निर्धारित की गई है?
उत्तर.25 वर्ष
चंद्रशेखर आजाद मुठभेड़ में कहां शहीद हुए थे?
उत्तर.इलाहाबाद
विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर.ऐस्कार्बिक अम्ल
धातु की किसी चादर की लंबाई में एक सीधी रेखा में काटना कहलाता है
उत्तर.स्लिटिंग
माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा 27 सितंबर 2014 को लखनऊ मेट्रो योजना का शिलान्यास किया गया प्रथम चरण में लखनऊ मेट्रो कब शुरू करने की योजना है
उत्तर.अक्टूबर 2016
बोर वेल में उतारे जाने वाले केसिंग पाइप साधारणत: किस व्यास के होते हैं
उत्तर.10 से 15 सेमी.
निम्नलिखित में से कौन सी फिटिंग दो ब्रांच लाईनों को एक सीधी लाइन से एक ही स्थान पर जोड़ने के काम आती है?
उत्तर.क्रास
उत्तर प्रदेश राज्य में निम्नलिखित में से कौन सा ऊंचा बांध है?
उत्तर.रिहंद बांध
निम्न में से किस ऑपरेशन में सिंगल पॉइंट कटिंग टूल इस्तेमाल किया जाता है
उत्तर.टर्निंग
उत्तर प्रदेश राज्य में गढ मेला प्रतिवर्ष कहां आयोजित किया जाता है?
उत्तर. गढ़ मुक्तेश्वर में
निम्नलिखित में कौन सी फिटिंग पाईपो को 90° पर जोड़ने के कार्य में नहीं आती है
उत्तर.कुहनी
किस व्यास तक के पाइप साधारणता हस्त उपकरणों से ठंडी अवस्था में मोड़े जाते हैं
उत्तर.30 से 40 मिमी
निम्नलिखित में से क्या पीने योग्य पानी में अच्छी मात्रा में घुला होना चाहिए?
उत्तर.ऑक्सीजन
25 छात्रों की एक कक्षा में छात्रों के प्राप्तांकों का मध्यमान 43 था जांच करने के बाद दो त्रुटियों का पता चला जिनको शुद्ध करने के पश्चात एक छात्र के 35 अंक बढ़ गये तथा एक छात्र के 10 अंक कम हो गए शुद्ध मध्यमान ज्ञात करें?
उत्तर.44
निम्न आंकड़ों की मध्यिका ज्ञात कीजिए 17,8,10,18,4,9,16,9,13,5
उत्तर.9.5
एक आयताकार बाग़ की लंबाई एवं चौड़ाई क्रमशः 40 मीटर और 30 मीटर है उसके बाहर चारों तरफ एक 10 मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया रास्ते का क्षेत्रफल ज्ञात करें
उत्तर.1800 मीटर2
नीचे दिए गए तत्वों में कौन बिजली का अच्छा सुचालक है
उत्तर.सिल्वर
दो संख्याओं का अनुपात 5 : 9 प्रत्येक संख्या में 9 जोड़ने पर उनका अनुपात 16 : 27 हो जाता है दोनों में से एक संख्या होगी
उत्तर.99
वाटर टैंक का डैड स्टोरेज साफ करने के लिये किस प्रकार के वाल्व का इस्तेमाल किया जाता है
उत्तर.कटाव वाल्व
टूल का वह हिस्सा जहां कर्तन छोर बनाई गई है कहलाता है
उत्तर.नासा (नोज)
20 mm व्यास तक के लौग पाईप को मोड़ने के लिये सामान्यत: मोड त्रिज्या क्या ली जाती है?
उत्तर.पाईप के बाह्य व्यास कि दो गुनी
यदि त्रिभुज की भुजाये 8 सेंटीमीटर,6 सेंटीमीटर और 18 सेंटीमीटर हो तो त्रिभुज होगा
उत्तर.त्रिभुज संभव नही
जो ट्रैप घर को घर के ड्रेन से कटता है क्या कहलाता है?
उत्तर.गली ट्रेप
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण में सिंचाई मंत्री कौन है
उत्तर.श्री शिवपाल सिंह यादव
x का मान क्या होगा यदि- x/8+4/7 = 53/56
उत्तर.3
किस प्रकार के जोड़ में पिघला हुआ सीसा इस्तेमाल होता है
उत्तर.सॉकेट तथा स्पिगाट जोड़
कंपाउंड वेल में दो अलग व्यास के पाइपों को जोड़ने वाले टुकड़े का क्या नाम होता था
उत्तर.बेल सॉकेट
जल संचरण कि मुख्य लाइन के लिये सामान्यतः कौन सा पाइप इस्तेमाल मे होता है
उत्तर.सी. आई. पाइप
किसी वर्कपीस की दो साईडो को एक साथ मिलिंग करने वाले ऑपरेशन
उत्तर.स्ट्रेडल मिलिंग
हाई स्पीड स्टील की अधिकतम कठोरता प्राप्त होती है
उत्तर.उच्च तापमान पर टेंपरिंग द्वारा
ट्रैक के तल में एकत्रित ठोस/अर्ध्द ठोस पदार्थ को क्या कहते हैं?
उत्तर.स्लज
उस पम्प का क्या नाम होता है जिसमें पिस्टन एकांतर में पानी सिलिंडर में खींचता है एवं बल से आगे ढकेलता है
उत्तर.व्युत्क्रम पंप
निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक गास्केट पदार्थ है?
उत्तर.ऐसबेसटस
एक विमान अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से चलता है और 1200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने गंतव्य स्थल पर समय से पहुंचने के लिए वह अपनी सामान्य गति में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की वृद्धि कर देता है विमान की सामान्य गति ज्ञात कीजिए
उत्तर.600 किलोमीटर/घंटा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाजवादी पेंशन योजना कब आरंभ की गई?
उत्तर.जनवरी 2014
हेलिकल गियर निम्न में से किस मिलिंग मशीन पर तैयार किए जाते हैं
उत्तर.यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
करंट वोल्टेज और रेजिस्टेंस को मापने के लिए प्रयोग में लाने वाले यंत्र को क्या कहते हैं
उत्तर.मल्टीमीटर
(2a + 5b) – (a – 9b) का मान होगा
उत्तर.a + 14b
एक लेथ मशीन में चक किसे पकड़ कर रखता है
उत्तर.जॉब
एंगलेट कट छोटे या कम पेपर के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
उत्तर.कंपाउंड रेस्ट
दांतो के अच्छे विकास के लिए पानी में क्लोरीन की कितनी मात्रा स्वीकार योग्य है
उत्तर.0.5 से 1.0 PPM
डीसी शंट मोटर में फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर के साथ जोड़ी जाती है
उत्तर. समानांतर में
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
उत्तर. महात्मा गांधी स्टेडियम – मेरठ
एक लम्ब वृतीय बेलन के आधार का क्षेत्रफल 100 वर्ग सेंटीमीटर है और इसकी ऊंचाई 4.7 सेंटीमीटर है इसका आयतन होगा
उत्तर.470 घन सेंटीमीटर
1 से 10 तक की धनात्मक सम संख्याओं का समानांतर मध्यम होगा
उत्तर.6
मिलिंग ऑपरेशन में फीड रेट को दर्शाया जाता है?
उत्तर.mm/r.p.m से
लौह पाईप को 30° पर मोड़ने के लिये पाइप की कितनी लंबाई गर्म की जाती है?
उत्तर.पाईप के व्यास की दो गुनी
जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में कौनसा स्थान है?
उत्तर.प्रथम
एक व्यक्ति ने ₹ 20,000 /- उधार लिए जिसकी अदायगी ₹ 5,000 /- कि चार वार्षिक किश्तों में ब्याज सहित करनी है यदि ब्याज की दर 6% प्रतिवर्ष हो तो दूसरे वर्ष के अंत में किश्त की देय राशि क्या होगी?
उत्तर.₹ 5,900 /-
UPSSSC Tubewell Operator Answer Key 2018
इस पोस्ट में आपको Nalkoop Chalak Model Paper ट्यूबवेल ऑपरेटर मॉडल पेपर इन हिंदी UPSSSC Tubewell Operator Previous Question Paper Nalkoop Chalak ऑपरेटर मॉडल पेपर UPSSSC Nalkoop Chalak Previous Papers upsssc tubewell operator Solved Papers यूपीएसएसएससी नलकूप चालक मॉडल पेपर ट्यूबवेल ऑपरेटर प्रश्न पत्र से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Good
Very very. Good
Answer key nahi diye hain sar j
Good