UP Police SI Online Model Paper In Hindi
भारत में यूपी पुलिस SI डिपार्टमेंट अलग-अलग विभागों में नौकरी निकालता है जिसमें बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं यूपी पुलिस SI की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Up Police Constable Online Test Raj Si Online Test In Hindi Up Si Online Test Series Free Up Police Constable Mock Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पहले यूपी पुलिस SI की परीक्षा में पूछे जा सकती है इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
⚪63
⚪72
⚪99
2. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10% कम करता है, तो खाद्य वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत वृद्धि करेगा कि उसके खाद्य मूल्य में कोई परिवर्तन न हो?
⚪ 11 1/9
⚪10
⚪ इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित मे सही जोड़ कौन-सा है ?
⚪अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
⚪ त्रिपुरा-अगरतला
⚪ नागालैंण्ड-शिलांग
4. निम्नांकित प्रश्नों में अशुद्ध वर्तनी का विकल्प कौन-सा है ?
⚪ कवियित्री
⚪ कार्यक्रम
⚪ कोई नहीं
5. निम्न में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।
⚪ अनि
⚪ अनुत्थ
⚪ आत्मनः
6. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी है ?
⚪ मधुर
⚪पतनाला
⚪ बुराई
7. निम्नलिखित में से कौन जम्मू कश्मीर के मामले में आतंकवादी नहीं रहा ?
⚪ राधा कुमार
⚪ शुजात बुखारी
⚪ दिलीप पडगोंनकर
8. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 10 वीं कक्षा पास करने वाली हर लड़की के लिए नकद इनाम योजना की घोषणा की है
⚪ 16000
⚪ 10000
⚪15000
9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय कृषि निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है ?
⚪ अपर्याप्त निवेश की उपलब्धता
⚪ जोत उपविभाजित और विखंडन
⚪ वित्त और विपणन की अलप सुविधाएँ
10. यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 15789 को EGKPT और 2436 को ALUR लिखा जाता है, तो उस भाषा में 24539 को किस प्रकार लिखा जाएगा?
⚪ALGTU
⚪ ALGRT
⚪ ALEUT
11. बस स्टॉप पर एक पंक्ति में, अमित बायें से 7 वें स्थान पर है और प्रकाश दायें से 9 वें स्थान पर है। दोनों अपने स्थान में परिवर्तन करते है तो अमित बायें से 11 वें स्थान पर आ जाता है। उस पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?
⚪19
⚪21
⚪20
12. महानिरीक्षक को नियम बनाने की शक्ति का प्रावधान है
⚪ धारा 12
⚪ धारा 22
⚪धारा 92
13. संविधान में मंत्रिमंडल (कैबिनेट) शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है, और वह है –
⚪ अनुच्छेद 74
⚪ अनुच्छेद 76
⚪ अनुच्छेद 356
14. ‘मैंने यह कुर्सी सो रूपये की खरीदी है’ इस वाक्य में दोष हैं
⚪ क्रिया का
⚪ परसर्ग का
⚪ क्रिया-विशेषण का
15. ‘आहा’ किस प्रकार के अव्यय भेद का संकेतक है ?
⚪भावादिबोधक
⚪रीतिवाचक
⚪ क्रिया-विशेषण
16. एक कार 108 किमी./ घण्टा की चाल से जा रही है, 15 सैकण्ड़ में यह कितनी दूरी तय करेगी ?
⚪ 450 मीटर
⚪ 550 मीटर
⚪ 250 मीटर
17. एक व्यक्ति 9/20 दुरी बस से और शेष 10 किमी पैदल तय करता है. उसकी यात्रा की कुल दुरी ज्ञात कीजिये? (किमी में)
⚪12.8
⚪18.18
⚪10.50
18. जहाँ पूर्व पद प्रधान होता है वहाँ कौन-सा समास होता है ?
⚪ अव्ययीभाव
⚪ बहुब्राहि
⚪ द्विगु
19. लुप्त संख्या कीजिये 12 16 18 16 16 20 5 7 ? 197 263 356
⚪- 8
⚪- 4
⚪4
20. छह लड़कियाँ इस प्रकार खड़ी हुई है की वे अंदर केंद्र की और देखते हुए (वृत) बनाती है सुब्बू पप्पू के बायीं ओर है , रेबती सुब्बू और निशा के बीच मैं है , अरुणा , पप्पू और कीर्तन के बीच मैं है पप्पू के बायीं और कोन है
⚪ अरुणा
⚪ रेबती
⚪ सुब्बु
21. कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
⚪ रागिनी खुद से चली गई
⚪ रागिनी अपने से ही चली गई
⚪ रागिनी आपके आप चली गई
22. किए हुए उपकार के फल न माने वाले को कहते हैं
⚪ कृतघ्न
⚪ दुर्जन
⚪ दुराचरी
23. निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध वर्तनी का विकल्प है ?
⚪ब्रजभाषा
⚪परिस्थिति
⚪ प्रसंशा
24. पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 7 निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
⚪ विभागीय कार्यवाही
⚪ 1 और 2 दोनों
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
25. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित में से कौन-से कार्य है ?
⚪ महिलाओं की सांविधानिक एवं विधिक आदिकारों की रक्षा करना
⚪महिलाओं के सवैधानिक एवं विविध अधिकारों की निगरानी करना
⚪ उपर्युक्त सभी
26. साधारण पुलिस जिलों में सर्वत्र पुलिस का प्रशासन निहित होगा
⚪ पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक में
⚪ पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक और सहायक महानिरीक्षक में जिन्हें राज्य सरकार ठीक समझे
⚪ सहायक महानिरीक्षक में
27. लाभों के अभिनव सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
⚪ जे० ए० शुम्पीटर
⚪ एल्फ्रेड मार्शल
⚪ डेविड रिकार्ड
28. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सवार्धिक आलोकिक भाग कहा है
⚪ भाग – II
⚪भाग – III
⚪भाग – IV
29. धर्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार संविधान में किस अनुच्छेद के अन्तर्ग्रत सम्मिलित है ?
⚪अनुच्छेद 14-18
⚪ अनुच्छेद 19-22
⚪अनुच्छेद 29-3
30. AEHN : BGKR :: DFGN : ?
⚪ EHJR
⚪ EJRH
⚪ HJRE
31. ‘जली-कटी सुनाना’ मुहावरे का अर्थ है
⚪ सत्य बोलना
⚪आप्त बचन बोलना
⚪शास्त्र सम्मत कहना
32. नीचे दिए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द से बन सकता है PERMANENT
⚪ REEMNANI
⚪ MENTOR
⚪AMPERE
33. पंजाब की नवगठित राज्य सरकार ने आटा-दाल योजना के लिए ब्लू राशन कार्ड को नए _______के साथ बदलने का निर्णय लिया है
⚪ डिनर कार्ड
⚪दैनिक कार्ड
⚪स्मार्ट कार्ड
34. भारत के अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने _____का सफलतापूर्वक प्रमोचन जीएसएलवी मार्क 3 की पहली विकसात्माक उडान मे किया।
⚪ जीसैट-23
⚪ जीसैट-19
⚪ जीसैट-12
35. निम्नलिखित स्थान पर क्या आएगा Scissors : Cloth : : ?
⚪ Razor : Beard
⚪ Furnace : Smoke
⚪ Nail : Hammer
36. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी कौन-सी है ?
⚪अंजलि
⚪ अंजली
⚪ अजलि
37. हाल ही में मलाला युसुफ़ज़ई निम्न में से किस देश में संसद को संबोधित करने वाली सबसे कम आयु की नोबेल पुरस्कार विजेता बनी?
⚪ऑस्ट्रेलिया
⚪जर्मनी
⚪कनाडा
38. गोद में सोने वाला होता है
⚪ पुत्र
⚪ अंकशायी
⚪ अंकस्थ
39. 20% तथा 5%के दो क्रमवार बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है
⚪ 24%
⚪ 22%
⚪ 23%
40. अतिरिक्त पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति किस धारा के अंतर्गत की जाती है ?
⚪धारा 12
⚪ धारा 14
⚪धारा 10
Sir iske and kha milenge