Indian Army Clerk Online Test In Hindi
भारतीय सेना डिपार्टमेंट हर साल अलग अलग पदों पर नौकरियां निकलता है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते और इसकी परीक्षा कि तैयारी करते है .जो उम्मीदवार Indian Army Clerk की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में हमने Indian Army Clerk Online Test इंडियन आर्मी क्लर्क ऑनलाइन टेस्ट Test For Skt Clerk Indian Army Clerk Question Paper 2020 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न Indian Army Clerk की परीक्षाओं में हर साल पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
⚪थल सेना अध्यक्ष
⚪ भारत के प्रधानमंत्री
⚪ भारत के उपराष्ट्रपति
2. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है
⚪यकृत
⚪थायराइड
⚪ पीयूष
3. Give One Word For- Irrelevant Talk About God And Sacred Thing
⚪Profanity
⚪Oblation
⚪ None Of These
4. Synonym Of TRANSPARENT Is
⚪Involve
⚪ Lucid
⚪Pellucid
5. A Photograph Image Or Any Other Visual Files Which Is Displayed At The Black Ground Of The Window Main Icon Screen Is Called
⚪Screensaver
⚪Windows Theme
⚪Active Desktop
6. एक घनाभ जिसकी लंबाई 15 सेंटीमीटर चौड़ाई 10 सेंटीमीटर और ऊंचाई 8 सेंटीमीटर है तो उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करो
⚪400 Cm2
⚪500 Cm2
⚪700 Cm2
7. Choose The Best Meaning Of Idiom Phrase- He Is Always Praised For His Gift Of The Gab
⚪ Talent For Speaking
⚪ Great Skill
⚪ None Of These
8. (?/21)X(?/189)= 1
⚪63
⚪3963
⚪147
9. I Am Vexed——– His Behaviour
⚪On
⚪ Over
⚪None Of These
10. एक ट्रेन 75 Km/ H की गति से जा रही है तो वह 45 मिनट में कितनी दुरी पार करेगी
⚪55.2 Km
⚪56.25 Km
⚪55 Km
11. समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 390 Cm2 है और उंचाई 26 Cm है तो आधार बताओ
⚪15 Cm
⚪10 Cm
⚪05 Cm
12. बिजली गिरते समय कौन सी गैस पैदा होती है
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪क्लोरीन
⚪ नाइट्रिक ऑक्साइड
13. The Word MODEST Is The Closest In Meaning To The Word Given Below
⚪Clever
⚪Correct
⚪Humble
14. ……. एक सिक्वेंसियल एक्सेस डिवाइस है
⚪ऑप्टिकल डिस्क
⚪ टेप
⚪ फ़्लैश मेमोरी
15. George The Antonym Of CURTAIL
⚪ Resume
⚪Start
⚪ None Of These
16. Which File Contains Default Pif File?
⚪Dos Directory
⚪ Root Directory
⚪ All Of These
17. निम्न में से कौन सी स्टोरेज डिवाइस और स्थाई चुंबकीय डिस्क पर डाटा स्टोर करती है
⚪ हार्ड डिस्क
⚪स्थाई डिस्क
⚪ऑप्टिकल डिस्क
18. लेन कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
⚪NIC
⚪मॉडम
⚪इंटरनेट कार्ड
19. (1-Tanϴ)2+(1-Cotϴ)2 का मान क्या होगा
⚪(Secϴ+Cosecϴ)2
⚪(Tanϴ+Cotϴ)
⚪इनमें से कोई नहीं
20. साबुन………. से बनाया जाता है
⚪अम्ल और क्षार
⚪वसा अम्ल और क्षार
⚪ इनमें से कोई नहीं
21. …………. आवेश कहलाता है
⚪लोटन का प्रवाह
⚪तंत्रिका
⚪धमनी
22. Find The Correct Spelt Word
⚪ Immedite
⚪Imediate
⚪ Immediat
23. You Need A Good Number Of —– Judges.
⚪Disinterested
⚪Uninterested
⚪ Interested
24. Shakespeare Is……… Kalidas Of Europe
⚪The
⚪An
⚪None Of These
25. Choose The Antonyms Of Given Word CONTENDING
⚪Antagonising
⚪Fighting
⚪Warning
26. JUNGLE को ITMFKD लिखा जाता है तो NORM को क्या लिखेंगे
⚪ONSL
⚪OPEN
⚪MNQL
27. बस छूटने का समय 21:00 बजे है इसका मतलब है
⚪9 PM
⚪10 PM
⚪10 AM
28. सबसे लंबे समय तक जीवन किस प्रजाति का होता है
⚪पक्षी
⚪ कछुआ
⚪ चिड़िया
29. दो लड़कियों की आयु मिलाकर 15 वर्ष है यदि एक लड़की दूसरी से 11 वर्ष बड़ी है तो छोटी लडकी की आयु बताओ
⚪4 वर्ष
⚪6 वर्ष
⚪8 वर्ष
30. His Visit Is To Know——– The Plight Of The People
⚪Himself
⚪ For Himself
⚪ In Himself
very nice
I am
Thanks for such type of preparation
Nice
Very nice
very nice
Bhut badiya bhut badiya bhut Acha test h very nice
Very nice
Army Clark ki bharti 2020 me niklegi kya sayed
Best site nice weekend
right questions 25
Nice
But sir passage to diya hi nahi
Super