Physics Gk Online Test In Hindi
भारत में हर साल अलग-अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलती रहती है जिसमें बहुत से लोग फॉर्म अप्लाई करते हैं और परीक्षा की तैयारी भी करते हैं परीक्षाओं में काफी सारे प्रश्न उत्तर भौतिक विज्ञान से संबंधित होते हैं इसलिए भौतिक विज्ञान के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है आज इस पोस्ट में हमने आपको Physics Gk In Hindi Physics Gk Objective Physics Question In Hindi Pdf General Science In Hindi Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दिए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
◉ अंदर की ओर झुकता है
◉ आगे की ओर झुकता है
◉ बिल्कुल नहीं झुकता है
2. लेसर का अविष्कार किसने किया था ?
◉ सेमूर क्रे
◉ फ्रेड मोरिसन
◉ टी. एच. मेमन
3. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
◉ त्रिक बिन्दु
◉ क्रांतिक ताप
◉ क्वथनांक
4. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
◉ किरीट
◉ प्रभामण्डल
◉ कोई भाग नहीं
5. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?
◉ समान गति से नीचे
◉ समान गति के साथ ऊपर
◉ त्वरण के साथ नीचे
6. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
◉ चार गुना हो जाता है
◉ एक चौथाई हो जाता है
◉ दुगुना होता है
7. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
◉ डिग्री सेल्सियस
◉ जूल
◉ किलो कैलोरी
8. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया
◉ एडवर्ड टेलर
◉ सैमुएल कोहेन
◉ वर्नर वॉन ब्रॉन
9. गैस इंजन की खोज किसने की ?
◉ चार्ल्स
◉ डैमलर
◉ डेवी
10. डेसीबल होता है ?
◉ एक ध्वनि स्तर का मापन
◉ एक संगीत यंत्र
◉ इनमें से कोई नहीं
11. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?
◉ प्रकीर्णन के कारण
◉ परावर्तन के कारण
◉ सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
12. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?
◉ ऊर्जा
◉ कार्य
◉ गतिज ऊर्जा
13. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है
◉ वायु से जल में
◉ हीरे से कांच में
◉ वायु से कांच में
14. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
◉ पृष्ठ भाग के बराबर
◉ घनत्व के बराबर
◉ भार के बराबर
15. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया ?
◉ जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
◉ एडवर्ड टेलर
◉ सैमुएल कोहेन
16. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
◉ कांच में
◉ पानी में
◉ निर्वात में
17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
◉ अपरिवर्तित रहेगा
◉ तेजी से बढ़ेगा
◉ घटेगा
18. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
◉ परासरण का नियम
◉ द्रव्यमान संरक्षण का नियम
◉ इनमें से कोई नहीं
19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?
◉ जलवाष्प
◉ हीलियम
◉ धूलकण
20. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
◉ अपवर्तन
◉ परावर्तन
◉ विसरण
21. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
◉ बढ़ जाता है
◉ घट जाता है
◉ कोई संबंध नहीं है
22. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
◉ प्रकीर्णन के कारण
◉ परावर्तन के कारण
◉ अपवर्तन के कारण
23. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
◉ शिमला में
◉ माउण्ट एवरेस्ट पर
◉ समुद्र की गहराई पर
24. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है
◉ दिष्टकारी द्वारा
◉ दोलक द्वारा
◉ डाइनेमो द्वारा
25. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?
◉ वही रहेगा
◉ गोलाकार
◉ अधिक छोटा
26. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
◉ कैपिलरी क्रिया के कारण
◉ सतह तनाव घटने के कारण
◉ तेल वाष्पशील है
27. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
◉ का भार घट जाएगा
◉ का भार बढ़ जाएगा
◉ की ऊर्जा कम हो जाएगा
28. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?
◉ पहले बढ़ेगा फिर कम होगा
◉ उतना ही रहेगा
◉ इनमें से कोई नहीं
29. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?
◉ नौसंचालकों द्वारा
◉ इंजीनियरों द्वारा
◉ डॉक्टर द्वारा
30. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
◉ आसंजन
◉ ससंजन
◉ केशिकत्व
31. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
◉ ताप संरक्षण
◉ कार्य संरक्षण
◉ इनमें से कोई नहीं
32. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
◉ ठोस को पिघलाने से
◉ सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
◉ पानी के बहने से
33. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
◉ माइकेल्सन
◉ रोमर
◉ न्यूटन
34. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
◉ तरंग एवं कण के समान नहीं
◉ तरंग एवं कण दोनों के समान
◉ कण के समान
35. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
◉ टेसला
◉ गौस
◉ इनमें से कोई नहीं
36. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
◉ सहसा गिर जाती है
◉ वैसी ही रहती है
◉ घटती है
37. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है
◉ उत्प्लावन
◉ अपवर्तन
◉ परावर्तन
38. परमाणु बम का विकास किसने किया
◉ जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
◉ सैमुएल कोहेन
◉ एडवर्ड टेलर
39. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
◉ अल्प भार
◉ पृष्ठ तनाव
◉ वायुमण्डलीय दाब
40. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?
◉ अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
◉ रॉकेट प्रौद्योगिकी में
◉ तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
41. निम्न में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?
◉ कोबाल्ट
◉ निकिल
◉ बिस्मथ
42. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
◉ अनुप्रस्थ तरंग
◉ उपर्युक्त दोनों
◉ इनमें से कोई नहीं
43. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
◉ पृष्ठ तनाव
◉ प्रत्यास्थता
◉ श्यानता
44. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
◉ बढ़ जाता है
◉ न घटता है न बढ़ता है
◉ इनमें से कोई नहीं
45. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
◉ चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
◉ पूर्णिमा को
◉ किसी भी दिन
46. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
◉ आर्किमिडीज का सिद्धान्त
◉ गुरुत्वाकर्षण का नियम
◉ इनमें से कोई नहीं
47. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
◉ 10
◉ 12
◉ 5
48. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
◉ विसरण
◉ अपकेन्द्रण
◉ अपोहन
49. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
◉ ठोस के भार पर
◉ ठोस के द्रव्यमान पर
◉ इनमें से कोई नहीं
50. कृष्ण छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ?
◉ हरगोविन्द खुराना ने
◉ एच. जे. भाभा ने
◉ इनमें से कोई नहीं
इस पोस्ट में हमने आपको भौतिकी सामान्य ज्ञान 1000 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी महत्वपूर्ण भौतिकी सवाल फिजिक्स क्वेश्चन इन हिंदी भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर फिजिक्स इन हिंदी लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं तो इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और यदि इनके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं
Hmne pahli br online mock test diye hai
hamnai phli bar online test diya hai hamai bhut achha lga plese assa question bhajtai rhiaga sir