HTET Sample Question Paper in Hindi

HTET Sample Question Paper In Hindi

Haryana Teachers Eligibility Test के लिए बहुत सारे उम्मीदवार परीक्षा देते हैं .HTET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HTET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Htet 2012 Question Paper With Answers Htet Sample Question Paper Htet Sample Question Paper With Answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न एक मोक टेस्ट में दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले HTET की परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे पढिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. निम्नलिखित में कौन प्रसिद्ध सांगी नहीं है?
⚪पं. लखमीचन्द
⚪ पं. मांगेराम
⚪ बाजे भगत
⚪ तुलसीदास शर्मा
Answer
तुलसीदास शर्मा

2. मुर्रा (Murrah) इसकी एक किस्म है

⚪बकरी
⚪भेड़
⚪भैंस
⚪सूअर
Answer
भैंस

3. अकबर के समय रेवाड़ी के शासक कौन थे?

⚪ हेमचन्द्र
⚪फूलसिंह
⚪राव कर्णसिंह
⚪राव तुलाराम
Answer
हेमचन्द्र

4. चीनी यात्री ह्वेनसांग का हरियाणा में निवास कब तक रहा?

⚪634 – 644 ई
⚪600 – 605 ई
⚪750 – 755
⚪505 – 555 ई.
Answer
634 – 644

5. सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सिहाग का पैतृक गाँव किस जिले में है?

⚪भिवानी
⚪ सोनीपत
⚪ हिसार
⚪ झज्जर
Answer
झज्जर

6. ‘कोहनूर’ पत्र के संपादक कौन से स्वतंत्रता सेनानी थे?

⚪ बालमुकुन्द गुप्त
⚪ चंद्रभान गुप्त
⚪ नेकीराम शर्मा
⚪श्री राम शर्मा
Answer
बालमुकुन्द गुप्त

7. 8 मार्च 2016 को राष्ट्रपति महोदय ने हरियाणा सरकार को किस उपलब्धि के लिए पुरुस्कृत किया?

⚪खेल कूद में सुधार
⚪कृषि क्षेत्र में सुधार
⚪ चिकित्सा क्षेत्र में सुधार
⚪लिंग अनुपात में सुधार
Answer
लिंग अनुपात में सुधार

8. देश का प्रथम अति आधुनिक आंगनवाड़ी किस स्थान पर स्थित है?

⚪नूँह (मेवात)
⚪घरौण्डा (करनाल)
⚪हसनगढ़ (रोहतक)
⚪हसनपुर (सोनीपत)
Answer
हसनपुर (सोनीपत)

9. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है?

⚪उत्तर पूर्व
⚪ दक्षिण पश्चिम
⚪उत्तर पश्चिम
⚪ दक्षिण पूर्व
Answer
उत्तर पूर्व

10. योग एवं आयुर्वेद के लिए हरियाणा के ब्रांड एम्बेसॅडर कौन हैं?

⚪अमिताभ बच्चन
⚪ बाबा रामदेव
⚪धर्मेंद्र
⚪कपिल देव
Answer
बाबा रामदेव

11. ‘कामचोर’ के लिए सही समास होगा ?

⚪ अव्ययभाव
⚪ बहुब्रीहि
⚪ तत्पुरुष
⚪ द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष

12. इनमे से सही शब्द है

⚪ अतिशयोक्ति
⚪आप्लवित
⚪ पारितोषक
⚪ जलुस
Answer
अतिशयोक्ति

13. ‘अनागत’ का विलोम शब्द है

⚪ भूतकालिक
⚪ वर्तमान
⚪ आगत
⚪ विगत
Answer
आगत

14. ‘अलंकेश’ पर्यायवाची शब्द है

⚪कल्पवृक्ष का
⚪ कुबेर का
⚪ बादल का
⚪ चपला का
Answer
कुबेर का

15. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

⚪सुसुप्ति
⚪ सुसप्ति
⚪ सुषप्ति
⚪ सुषुप्ति
Answer
सुषुप्ति

16. ‘अभिज्ञ’ का विलोम शब्द क्या होगा ?

⚪ अज्ञानी
⚪ अनभिज्ञ
⚪ मुर्ख
⚪ निपुणताहीन
Answer
अनभिज्ञ

17. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) कौन हैं?

⚪ जयप्रकाश कपूर
⚪ शशि कान्त शर्मा
⚪जयदेव राणा
⚪ अनुराग बिष्ट
Answer
शशि कान्त शर्मा

18. ‘दृगंचल’ का सही सन्धि-विच्छेद है

⚪ दृग + अंचल
⚪ दृगं + अचल
⚪ दृग + चल
⚪ दृक् + अंचल
Answer
दृक् + अंचल

19. कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है?

⚪ पगड़ी
⚪ ढिबरी
⚪ पुष्कर
⚪ ढोर
Answer
पुष्कर

20. हिंदी का प्रथम उपन्यास?

⚪ परीक्षा गुरु (श्रीनिवास दास वमत)
⚪ आवारा सजदे (कैफ़ी आज़मी)
⚪ बीजक (कबीरदास)
⚪मधुशाला (हरिवंश रायबच्चन)
Answer
परीक्षा गुरु (श्रीनिवास दास वमत)

21. ‘विज्ञ’ शब्द का विलोमार्थी शब्द है

⚪सुविज्ञ
⚪ भिज्ञ
⚪ अज्ञ
⚪ प्रज्ञ
Answer
अज्ञ

22. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है?

⚪रिक्शा
⚪ चाय
⚪ कैंची
⚪ कमरा
Answer
कैंची

23. ‘ई’ प्रत्यय से बने शब्द का चयन कीजिए –

⚪बड़ाई
⚪ मौखिक
⚪ चढाई
⚪ बली
Answer
बली

24. मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है

⚪ डेरा उठ जाना
⚪ नाता टूट जाना
⚪हाथ तंग होना
⚪ अन्न जल उठ जाना
Answer
अन्न जल उठ जाना

25. संचारी भावों की संख्या कितनी है?

⚪ 9
⚪ 33
⚪ 16
⚪ 99
Answer
33

26. निर्देश : दिए गए शब्द के सही अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए। अन्योन्याश्रित

⚪ एक-दूसरे पर आश्रित होना
⚪ किसी पर आश्रित न होना
⚪ किसी पर आश्रित होना
⚪ किसी को आश्रित बना देना
Answer
एक-दूसरे पर आश्रित होना

27. ‘रेलगाड़ी’ शब्द है

⚪ तत्सम
⚪देशज
⚪ विदेशज
⚪ संकर
Answer
संकर

28. ‘व्यतिक्रम’ शब्द का पर्याय है –

⚪ मदन
⚪ जलद
⚪अचला
⚪ अरविन्द
Answer
अरविन्द

29. निर्देश – निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनें। विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विव्दतापूर्ण भाषण

⚪ सम्भाषण
⚪ अभिभाषण
⚪ अपभाषण
⚪ अनुभाषण
Answer
अभिभाषण

30. भुजंग का पर्यायवाची शब्द है ?

⚪ केंचुआ
⚪ सर्प
⚪गिरगिट
⚪ तोता
Answer
सर्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top