Indian Air Force Latest Quiz Questions
जो उम्मीदवार Indian Air Force की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए . और उम्मीदवार को इसकी लेटेस्ट जानकारी होना भी बहुत जरुरी है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट Indian Air Force से संबंधित लेटेस्ट प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है .यह प्रश्न Indian Air Force की परीक्षा में आने की संभावना है .इसलिए इन्हें आपको ध्यान से पढना है .इसके अलवा भी हमारी वेबसाइट पर Indian Air Force से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए है .
• 7.5%
• 7.0%
• इनमे से कोई नहीं
2. 2026 का 23वां फीफा वर्ल्ड कप किन देशों में होगा?
• ब्राज़ील, चिली, अर्जेंटीना
• थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम
• ब्राज़ील, मेक्सिको, स्पेन
3. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फारेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमानों पर वही होता है,
• -40°
• -34°
• -140°
4. भारत तथा श्रीलंका के मध्य सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास मित्र शक्ति 2017 का आयोजन कहाँ गया है ?
• कोलकत्ता
• चेन्नई
• गोवा
5. पीतल किसकी मिश्र धातु है?
• Cu + Zn
• Sn + Pd
• Al + Cu
6. हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश में हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया है?
• मॉरिशस
• बेल्जियम
• चीन
7. कौन सा शहर 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजित करेगा ?
• पेरिस
• लंदन
• ब्राज़ील
8. किस राज्य सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए एक मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना “प्रकाश है को विकास है” शुरू की है?
• उत्तर प्रदेश
• कर्नाटका
• ओडिशा
9. किस राज्य ने 12 नवम्बर 2017 को उर्दू भाषा को द्वितीय राजभाषा रूप में मान्यता दी ?
• गुजरात
• हरियाणा
• तेलंगाना
10. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का विषय क्या है ?
• कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
• बीट प्लास्टिक पोल्यूशन
• नेचर फॉर वाटर
11. 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
• एन. के. सिंह
• रमेश चन्द्र
• विनोद राय
12. यदि R प्रतिरोध का एक तार पिघलाया जाता और उसे उसकी लम्बाई के आधे भाग तक पुनः ढाला जाता है, तो तार का नवीन प्रतिरोध कितना होगा?
• R/2
• R
• 2R
13. किस बॉलीवुड अभिनेत्री ने सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार 2017 प्राप्त किया?
• सुस्मिता सेन
• प्रियंका चोपड़ा
• असिन थोट्टुमका
14. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को ख़राब होने से बचाते हैं, क्योंकि
• इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
• इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जातें हैं
• इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूँदी निष्क्रिय होते हैं
15. राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग ने 6 दिसम्ब, 2017 के देश के कितने राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की ?
• आठ
• दस
• इनमें से कोई नहीं ?
16. राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता में कौन नियुक्त किया गया है?
• Umesh Dattatraya Salvi
• Swatanter Kumar
• None Of These
17. किस देश ने दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) 2017 की 31वीं शिखर सम्मेलन का आयोजन किया ?
• वियनतियाने (लाओस)
• फ़िलीपीन्स
• अर्जेंटीना
18. निम्न में से किसे अक्टूबर, 2017 को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया ?
• अनुपम खेर
• बी. डी. मिश्रा
• अनुराग कश्यप
19. किस देश ने हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल -2017) प्रतियोगिता जीती?
• ऑस्ट्रेलिया
• स्पेन
• इंग्लैण्ड
20. संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, किस देश ने आधिकारिक तौर पर यूनेस्को से वापसी की पुष्टि की है?
• बांग्लादेश
• मैक्सिको
• इज़राइल
21. भारत के पहले ‘मोबाईल फ़ूड टेस्टिंग लैब’ की शुरुआत 10 दिसम्बर, 2017 को कहाँ की गई ?
• गोवा
• उत्तर प्रदेश
• कर्नाटक
22. 20 सेमी. लम्बी तार का प्रतिरोध 5 Ω है। इसे 40 सेमी की लम्बाई तक एक समान रूप से ताना जाता है। वर्तमान प्रतिरोध होगा-
• 10 Ω
• 20 Ω
• 200 Ω
23. भारत ने नवम्बर 2017 में किस देश में बंधन एक्प्रेस नाम रेलगाडी का परिचालन प्रारम्भ किया ?
• बांग्लादेश
• चीन
• नेपाल
24. उत्तर प्रदेश में 8 – 11 नवम्बर, 2017 के बीच जैविक कृषि विश्व कुम्भ 2017 का आयोजन कहाँ किया गया ?
• मुरादाबाद
• नोएडा
• इनमें से कोई नहीं
25. लोकसभा ने 28 दिसंबर, 2017 को मुस्लिम महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण विधेयक पारित किया था?
• मुस्लिम महिला (विवाहों पर अधिकारों का संरक्षण)
• परिवार नियोजन
• उपरोक्त में से कोई नहीं
26. सलील पारेख किस कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त हुए हैं?
• Infosys
• Apple
• AT&T
27. ग्लोबल सेंटर सिक्योरिटी एंड काउंटर – आतंकवाद की स्थापना की जानी है?
• Delhi, Uttar Pradesh
• Chhattisgarh, Andhra Pradesh
• Gwalior, Madhya Pradesh
28. किस राज्य में प्रधानमन्त्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) की शुरुआत नवम्बर 28, 2017 को की गई ?
• अरुणाचल प्रदेश
• सिक्किम
• मणिपुर
29. स्वदेश निर्मित हल्के वजन वाले गाइडेड बम सो (सॉ) का सफल परिक्षण 3 नवम्बर, 2017 को कहाँ किया गया ?
• राजस्थान
• आन्ध्र प्रदेश
• ओडिशा
30. किस राज्य में 3 दिसम्बर, 2017 को पहली बार ई-मेल पता हिंदी में जारी किया गया ?
• हरियाणा
• राजस्थान
• उत्तर प्रदेश
31. इनमें से कौन सा विटामिन आँखों को स्वस्थ कार्य करने में अग्रसारित करता है
• विटामिन – B
• विटामिन – C
• विटामिन – D
32. सूर्य की परिक्रमा सबसे कम समय में पूरी करने वाला गृह कौन-सा है ?
• शुक्र
• बृहस्पति
• मंगल
33. बर्फ पानी में तैरता है क्योंकि-
• बर्फ और पानी के बीच रासायनिक अभिक्रिया के कारण
• बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
• इनमें से कोई नहीं
34. नवम्बर, 2017 में औपचारिक रूप से ‘पेटीएम पेमेण्टस बैंक’ को किसने लॉन्च किया ?
• वित्त मन्त्री
• प्रधानमन्त्री
• उपरोक्त में से कोई नहीं
35. हाल ही में, PM मोदी ने टीबी मुक्त शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य है?
• वर्ष 2030 तक देश से टीबी रोग समाप्त करना
• वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग समाप्त करना
• वर्ष 2022 तक देश से टीबी रोग समाप्त करना
36. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम अक्टूबर, 2017 में कहाँ किया गया था ?
• मुम्बई
• अहमदाबाद
• जयपुर
37. हाल ही में, किसे नेपाल की राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
• अंजुम शर्मा
• राजेश्वरी मित्तल
• विद्या देवी भंडारी
38. इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन नेटवर्क 2018 (आईसीएन2018) की 17 वीं वार्षिक सम्मेलन किस शहर में शुरू हुई है?
• मैसूर
• अगरतला
• शिमला
39. जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में 11 दिसम्बर, 2017 को सम्मान जोबर्ग ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब किसने जीता ?
• शुभंकर शर्मा (भारत)
• शिव कपूर (भारत)
• उपरोक्त में से कोई नहीं
40. किस पूर्वोत्तर राज्य में 21 नवम्बर, 2017 को संगाई महोत्सब सम्पन्न हुआ ?
• सिक्किम
• मणिपुर
• इनमें से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको Indian Air Force Quiz Indian Air Force Quiz Competition 2017 Indian Air Force Quiz Competition 2018 Indian Air Force Quiz Questions And Answers Indian Air Force Quiz Questions Indian Air Force Mega Quiz Quiz Related Indian Air Force Indian Air Force Quiz Competition से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.