RPF ऑनलाइन टेस्ट 2020 इन हिंदी
Railway Protection Force (RPF) ने अब हाल ही में Constable और Sub Inspector के लिए भर्तियाँ निकाली है .जो उम्मीदवार RPF की परीक्षा की तैयारी कर रहा उसे अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए RPF की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस पोस्ट में Rpf Practice Set In Hindi Rpf Online Exam Rpf Si Mock Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट के रूप में दिया गया .इस टेस्ट में जो प्रश्न वह पहले भी परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे
⚪ सिक्किम में
⚪ उत्तराखंड में
⚪ जम्मू कश्मीर
2. जैसे चिड़िया संबंधित है घोसले से वैसे ही मनुष्य संबंधित है?
⚪ कार्यालय से
⚪ घर से
⚪ विद्यालय से
3. अल हिलाल का प्रकाशन किसने किया था?
⚪ जाकिर हुसैन ने
⚪ सैयद अहमद खान
⚪ मोहम्मद अली जिन्ना ने
4. तरलों द्वारा लाए गए घर्षण बल को क्या कहते हैं?
⚪ उत्प्लावकता
⚪ उत्क्षेप
⚪ संवहन
5. पंचायत राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?
⚪ असम और बिहार
⚪ अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
⚪ पंजाब और चंडीगढ़
6. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बद्ध देश है?
⚪ मलेशिया
⚪ स्विट्ज़रलैंड
⚪ पाकिस्तान
7. साधारण ब्याज की किसी दर से ₹2100 की राशि 2 वर्ष में ₹2352 हो जाती है यदि साधारण ब्याज की दर 1% कम होती तो मिश्रधन क्या होता?
⚪ ₹2150
⚪ ₹2310
⚪ ₹2300
8. 1 से 100 तक कितनी अभाज्य संख्याएं हैं?
⚪ 24
⚪ 25
⚪ 28
9. धातु का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर सीट में परिवर्तत किया जाता है वह क्या कहलाता है?
⚪ आघातवर्धनीय
⚪ श्यानता
⚪ तनन सामर्थ्य
10. क्लोरोफाइसी के सदस्यों को प्राय शैवाल कहते हैं?
⚪ भूरा
⚪ लाल
⚪ पीला
11. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है? क्योंकि
⚪ उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
⚪ उसका अपना लिखित संविधान है
⚪ उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
12. किसी सामान्य वस्तु की मांग में गिरावट उपभोक्ता की आय में के साथ होती हैं?
⚪ स्थिर
⚪ दोगुना
⚪ वृद्धि
13. भारत में निर्मित पहली बोलती फिल्म कौन सी थी?
⚪ नूरजहां
⚪ आलमआरा
⚪ ज्वार भाटा
14. साधारण ब्याज की किसी दर पर कोई धनराशि 16 वर्षों में 3 गुनी हो जाती है उत्तर बताइए?
⚪ 12%
⚪ 8%
⚪ 12.5%
15. सूर्य से पृथ्वी के निकटतम स्थिति को किस नाम से जाना जाता है?
⚪ विषुव
⚪ अपसौर
⚪ ये सभी
16. यंग बंगाल आंदोलन का प्रमुख नेता कौन था?
⚪ बंकिम चंद्र चटर्जी
⚪ हेनरी विवियन डेरोजियो
⚪ सुरेंद्रनाथ बनर्जी
17. गणित और भूगोल में अंकों का अनुपात क्या है?
⚪ 8:5
⚪ 3:5
⚪ 4:3
18. सबसे पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया था?
⚪ अमिताभ बच्चन
⚪ नरगिस दत्त
⚪ देविका रानी
19. इतिहास और अंग्रेजी के औसत अंक क्या है?
⚪ 40
⚪ 35
⚪ 65
20. एक मशीन की कीमत प्रत्येक वर्ष उस वर्ष की आरंभिक कीमत की 10% की दर पर घटने लगती है यदि उस मशीन की वर्तमान कीमत ₹729 हो तो 3 वर्ष पहले वह कितनी थी?
⚪ ₹750.87
⚪ ₹947.10
⚪ ₹800
RPF ka exam KB h
Very fantastic test
Thank you sir
sir this vedio is ossam THANKS
SIR EK vedio gk ki long banao
No kaise malum chlega
I am Ravi raj question with yes very good
ho gaya na bhai rpf ka paper
Nice question
Very nice test
Thanks