RPF ऑनलाइन टेस्ट 2020 इन हिंदी

RPF ऑनलाइन टेस्ट 2020 इन हिंदी

Railway Protection Force (RPF) ने अब हाल ही में Constable और Sub Inspector के लिए भर्तियाँ निकाली है .जो उम्मीदवार RPF की परीक्षा की तैयारी कर रहा उसे अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए RPF की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस पोस्ट में Rpf Practice Set In Hindi Rpf Online Exam Rpf Si Mock Test In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर मोक टेस्ट के रूप में दिया गया .इस टेस्ट में जो प्रश्न वह पहले भी परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे

1. चुंबी घाटी कहां स्थित है?
⚪ हिमाचल प्रदेश में
⚪ सिक्किम में
⚪ उत्तराखंड में
⚪ जम्मू कश्मीर
Answer
सिक्किम में

2. जैसे चिड़िया संबंधित है घोसले से वैसे ही मनुष्य संबंधित है?

⚪ भवन से
⚪ कार्यालय से
⚪ घर से
⚪ विद्यालय से
Answer
घर से

3. अल हिलाल का प्रकाशन किसने किया था?

⚪ अबुल कलाम आजाद ने
⚪ जाकिर हुसैन ने
⚪ सैयद अहमद खान
⚪ मोहम्मद अली जिन्ना ने
Answer
अबुल कलाम आजाद ने

4. तरलों द्वारा लाए गए घर्षण बल को क्या कहते हैं?

⚪ घर्षण
⚪ उत्प्लावकता
⚪ उत्क्षेप
⚪ संवहन
Answer
घर्षण

5. पंचायत राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?

⚪ आंध्र प्रदेश और राजस्थान
⚪ असम और बिहार
⚪ अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
⚪ पंजाब और चंडीगढ़
Answer
आंध्र प्रदेश और राजस्थान

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बद्ध देश है?

⚪ भारत
⚪ मलेशिया
⚪ स्विट्ज़रलैंड
⚪ पाकिस्तान
Answer
स्विट्ज़रलैंड

7. साधारण ब्याज की किसी दर से ₹2100 की राशि 2 वर्ष में ₹2352 हो जाती है यदि साधारण ब्याज की दर 1% कम होती तो मिश्रधन क्या होता?

⚪ ₹2260
⚪ ₹2150
⚪ ₹2310
⚪ ₹2300
Answer
₹2310

8. 1 से 100 तक कितनी अभाज्य संख्याएं हैं?

⚪ 22
⚪ 24
⚪ 25
⚪ 28
Answer
25

9. धातु का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर सीट में परिवर्तत किया जाता है वह क्या कहलाता है?

⚪ तन्यता
⚪ आघातवर्धनीय
⚪ श्यानता
⚪ तनन सामर्थ्य
Answer
आघातवर्धनीय

10. क्लोरोफाइसी के सदस्यों को प्राय शैवाल कहते हैं?

⚪ हरा
⚪ भूरा
⚪ लाल
⚪ पीला
Answer
हरा

11. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है? क्योंकि

⚪ राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
⚪ उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
⚪ उसका अपना लिखित संविधान है
⚪ उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
Answer
राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है

12. किसी सामान्य वस्तु की मांग में गिरावट उपभोक्ता की आय में के साथ होती हैं?

⚪ गिरावट
⚪ स्थिर
⚪ दोगुना
⚪ वृद्धि
Answer
गिरावट

13. भारत में निर्मित पहली बोलती फिल्म कौन सी थी?

⚪ राजा हरिश्चंद्र
⚪ नूरजहां
⚪ आलमआरा
⚪ ज्वार भाटा
Answer
आलमआरा

14. साधारण ब्याज की किसी दर पर कोई धनराशि 16 वर्षों में 3 गुनी हो जाती है उत्तर बताइए?

⚪ 10%
⚪ 12%
⚪ 8%
⚪ 12.5%
Answer
12.5%

15. सूर्य से पृथ्वी के निकटतम स्थिति को किस नाम से जाना जाता है?

⚪ उपसौर
⚪ विषुव
⚪ अपसौर
⚪ ये सभी
Answer
उपसौर

16. यंग बंगाल आंदोलन का प्रमुख नेता कौन था?

⚪ सुभाष चंद्र बोस
⚪ बंकिम चंद्र चटर्जी
⚪ हेनरी विवियन डेरोजियो
⚪ सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Answer
हेनरी विवियन डेरोजियो

17. गणित और भूगोल में अंकों का अनुपात क्या है?

⚪ 6:5
⚪ 8:5
⚪ 3:5
⚪ 4:3
Answer
8:5

18. सबसे पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे दिया गया था?

⚪ मनोज कुमार
⚪ अमिताभ बच्चन
⚪ नरगिस दत्त
⚪ देविका रानी
Answer
देविका रानी

19. इतिहास और अंग्रेजी के औसत अंक क्या है?

⚪ 50
⚪ 40
⚪ 35
⚪ 65
Answer
50

20. एक मशीन की कीमत प्रत्येक वर्ष उस वर्ष की आरंभिक कीमत की 10% की दर पर घटने लगती है यदि उस मशीन की वर्तमान कीमत ₹729 हो तो 3 वर्ष पहले वह कितनी थी?

⚪ ₹1000
⚪ ₹750.87
⚪ ₹947.10
⚪ ₹800
Answer
₹1000

8 thoughts on “RPF ऑनलाइन टेस्ट 2020 इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top