RPF Exam Paper 16 June 2013 In Hindi
Railway Protection Force (RPF) हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकलता रहता है ,और हर साल लाखो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा कि तैयारी करते है . बहुत से उम्मीदवार के पास तैयारी करने के लिए इतना समय नहीं रहता .इसलिए उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार RPF Constable और SI की परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट Rpf Model Question Paper Pdf In Hindi Rpf Question Paper In Hindi Pdf Rpf Previous Year Question Paper 2012 In Hindi से संबंधित Mock Test दिया गया है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होगा .
◉ कृष्णा
◉ सिन्धु
◉ गोदावरी
2. गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश कहाँ दिया था?
◉ लुम्बिनी
◉ कुशीनगर
◉ सारनाथ
3. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
◉ गुरु नानक देव
◉ राजा रंजीत सिंह
◉ गुरु गोविन्द सिंह
4. वर्ष 2005 में ‘सूचना के अधिकार’ की परिपाटी में अग्रणी व्यक्ति कौन है?
◉ अरुणा राय
◉ मेधा पाटेकर
◉ सुन्दरलाल बहुगुणा
5. प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित उपन्यास कौन-सा है?
◉ रंगभूमि
◉ (A) And (B)
◉ उपरोक्त सभी
6. राज्यपाल (गवर्नर) का शपथ ग्रहण कौन करवाता है?
◉ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
◉ राष्ट्रपति
◉ मुख्यमंत्री
7. ‘मध्यरात्रि का सूर्य’ की परिस्थिति किस क्षेत्र में देखी जा सकती है?
◉ उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र
◉ ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्र
◉ उष्ण शीतोष्ण क्षेत्र
8. राष्ट्रपति लोकसभा में किस समुदाय के बीच से 2 लोगों को मनोनीत करता है?
◉ बौद्ध भिक्षुओं
◉ पा रसियों
◉ इनमें से कोई नहीं
9. नेस्कॉम (NASSCOM) के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?
◉ देवांग महतो
◉ वी. रामालिंगम राजू
◉ लक्ष्मी नारायण
10. ‘पवन हँस’ क्या है?
◉ एक प्रसिद्ध पक्षी विहार
◉ एक नौका
◉ एक लोक उपक्रम
11. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
◉ चाल
◉ समय
◉ ऊर्जा
12. भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान करना किसका काम है?
◉ वित्त मंत्रालय
◉ राष्ट्रीय विकास परिषद्
◉ केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
13. इन्वेस्टमेंट कमीशन (विनियोग आयोग) के चेयरमैन निम्नलिखित में से कौन हैं?
◉ आनन्द महिन्द्रा
◉ अजीम हसन प्रेमजी
◉ मुकेश अम्बानी
14. 2010 ई. में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में होगा?
◉ कुआलालम्पुर
◉ सिडनी
◉ नई दिल्ली
15. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है?
◉ अनुच्छेद-360
◉ अनुच्छेद-356
◉ अनुच्छेद-370
16. सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है?
◉ 3 जनवरी
◉ 21 जून
◉ 22 सितम्बर
17. एक सुपरसोनिक वायुयान की गति होती है–
◉ ध्वनि की चाल से अधिक
◉ ध्वनि की चाल से कम
◉ प्रकाश की चाल के बराबर
18. ‘झूम’ क्या है?
◉ एक प्रकार का पवन
◉ एक प्रकार का त्यौहार
◉ एक प्रकार की खेती
19. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रान्तिकारी आतंकवादी अपने जीवन के अंत में रामकृष्ण मिशन का स्वामी बन गया था?
◉ अ रबिन्द घोष
◉ जतीन्द्रनाथ बंदोपाध्याय
◉ हेमचन्द्र कानूनगो
20. प्रसिद्ध जलियाँवाला बाग की घटना की किस शहर में घटी थी?
◉ चण्डीगढ़
◉ अमृतसर
◉ जालंधर
21. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन है?
◉ टी.सी.एस.
◉ इन्फोसिस
◉ सत्यम
22. 11वीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिवर्ष कितना रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है?
◉ 5 मिलियन
◉ 10 मिलियन
◉ 15 मिलियन
23. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान के लिए कितने पैरामीटर निर्धारित है?
◉ 13
◉ 15
◉ 11
24. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कौन बताता है?
◉ प्रधानमंत्री
◉ लोकसभाध्यक्ष
◉ उपराष्ट्रपति
25. शुद्ध सोना की माप है–
◉ 24 कैरेट
◉ 20 कैरेट
◉ 18 कैरेट
26. भारतीय प्रशासनिक ढाँचा का मॉडल निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है?
◉ ग्रेट ब्रिटेन
◉ कनाडा
◉ रूस
27. भूदान आन्दोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारम्भ किया था?
◉ सरदार बल्लभभाई पटेल
◉ विनोवा भावे
◉ जयप्रकाश नारायण
28. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है?
◉ राजस्थान
◉ मध्य प्रदेश
◉ महाराष्ट्र
29. महात्मा गाँधी ने अपनी डांडी यात्रा कहाँ से प्रारम्भ किए थे?
◉ साबरमती
◉ चम्पारण
◉ दक्षिण अफ्रीका
30. निम्नलिखित में से किसका चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा नहीं किया जाता है?
◉ मुख्यमंत्री
◉ उपराष्ट्रपति
◉ इनमें से कोई नहीं
31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
◉ बदरूद्दीन तैयबजी
◉ सर सैयद अहमद खाँ
◉ अबुल कलाम आजाद
32. इनमें से कौन ‘माध्यमिका स्कूल ऑफ दर्शनशास्त्र’ का संस्थापक था?
◉ नागार्जुन
◉ बसुबंध
◉ नागसेन
33. सहकारी साख व्यवस्था में जिलास्तरीय एजेन्सी निम्नलिखित में से कौन है?
◉ एपेक्स बैंक
◉ सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
◉ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
34. 10 लाख से अधिक आबादी वाले किस शहर में स्लम या बस्तियाँ में रहने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है?
◉ बंगलौर
◉ दिल्ली
◉ पटना
35. लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कहाँ स्थित है?
◉ गुड़गाँव
◉ नई दिल्ली
◉ मसूरी
36. प्रशासकीय नीति का अंग निम्नलिखित में से कौन है?
◉ तटस्थता
◉ उपरोक्त सभी
◉ दक्षता
37. अमेरिका के निवासी रेड इंडियन लोगों को किस नाम से जाना जाता है?
◉ अमेरिंद
◉ बुशमैन
◉ मैस्टिजो
38. ”इन्कलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया था?
◉ चन्द्रशेखर आजाद
◉ मुहम्मद इकबाल
◉ सरदार भगत सिंह
39. निम्नलिखित में से किस वेतन आयोग का गठन हाल ही में किया गया है?
◉ सातवाँ
◉ पाँचवाँ
◉ छठा
40. भारत में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (जिलाधीश) के पद का सृजन कब हुआ?
◉ 1892 ई.
◉ 1872 ई.
◉ 1972 ई.
41. ‘भारतीय संविधान का हृदय’ निम्न में से किसे कहा गया है?
◉ संवैधानिक उपचारों का अधिकार
◉ प्रस्तावना
◉ समानता का अधिकार
42. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है?
◉ कायस्थ आन्दोलन – कर्नाटक
◉ लिंगायत आन्दोलन – दक्षिण भारत
◉ नामशूद्र आन्दोलन – बंगाल
43. पानीपत की तीसरी लड़ाई किसके-किसके बीच हुई थी?
◉ अफगान और फ्रेंच
◉ अफगान और मराठे
◉ फेंच और ब्रिटिश
44. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब बूल्मर का जन्म किस शहर में हुआ था?
◉ कानपुर
◉ मुम्बई
◉ मोतिहारी
45. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
◉ राजा राममोहन राय
◉ स्वामी विवेकानन्द
◉ स्वामी दयानन्द सरस्वती
46. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक प्राइवेट सेक्टर का है?
◉ सिंडीकेट बैंक
◉ इंडियन ओवरसीज बैंक
◉ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
47. प्रतिवर्ष भारत में वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने की तिथि है–
◉ 1 जनवरी
◉ 1 अप्रैल
◉ 1 नवम्बर
48. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक’ के नाम से जाना जाता था?
◉ पंजाब नेशनल बैंक
◉ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
◉ एक्जिम बैंक
49. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने निम्नलिखित में से किसके शासन काल में भारत की यात्रा की थी?
◉ हर्षवर्धन
◉ समुद्रगुप्त
◉ कनिष्क
50. किस राजपूत राजा की मृत्यु बुरहानपुर में हुई?
◉ कर्ण सिंह
◉ राय सिंह
◉ जसवन्त सिंह
इस पोस्ट में आपको Rpf Solved Question Papers In Hindi रपफ एग्जाम पेपर १६ जून २०१३ हिंदी में Rpf अभ्यास सेट Rpf Exam Paper 16 June 2013 Rpf पिछले वर्ष प्रश्नपत्र 2012 हिन्दी में Rpf Syllabus Download आर पी एफ परीक्षा रपफ मॉडल पेपर Rpf Previous Year Question Paper In Hindi Rpf Previous Year Question Paper Pdf Download Rpf Exam Model Question Paper Pdf Railway Question Paper In Hindi 2014 Rpf Constable Online Test In Hindi Rpf Si Exam Previous Papers Rpf Si Exam Pattern 2018 Rpf Si Syllabus 2017 Pdf Rpf Sub Inspector Syllabus 2015 से संबंधित पिछले साल का एग्जाम पेपर दिए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
sir RPF test pass karado
sir kya aise he qus puche jate h
Khalsa pant ki sthapna guru govind singh me ki thi
Sir kya aise hi question ate h
Rpf exam kab hai
Nice