हरियाणा GK से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
हरियाणा में हर साल किसी न किसी विभाग में नौकरियां नकलती रहती है .और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए फॉर्म अप्लाई करते है और इसकी परीक्षा कि तैयारी करते है .हरियाणा कि परीक्षा में हरियाणा के जीके से संबंधित काफी प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार हरियाणा की परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन्हें हरियाणा जीके के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में हमने हरियाणा जीके से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक Mock Test के रूप में दिए गए ,इससे आपकी तैयारी ज्यादा अच्छे से हो जाएगी .इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े.अगर यह आपको प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरों को शेयर जरुर करे .
◉ राजा भवानी सिंह के नाम पर
◉ जयंती देवी के नाम पर
◉ छज्जू नामक किसान के नाम पर
2. चना उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है?
◉ पंचकूला
◉ हिंसार
◉ भिवानी
3. हरियाणा के न्यूनतम जनसंख्या वाले चार जिले बढ़ते क्रम (1) महेंदगढ़ (2) फतेहाबाद (3) रेवाड़ी (4) पंचकूला
◉ 4 3 2 1
◉ 2 4 13
◉ 1 3 24
4. पंचकूला नाम किसके नाम पर पड़ा ?
◉ राजा भवानी सिंह के नाम पर
◉ पाँच कूप (झरने) के नाम पर
◉ छज्जू नामक किसान के नाम पर
5. हरियाणा के नए लोकायुक्त कौन बने ?
◉ राधेश्याम बांगड़वा
◉ सुरेशचन्द्र बत्रा
◉ हरिराम लोहिया
6. सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा गाँव स्थित था?
◉ राखीगढ़ी
◉ कुणाल
◉ सुघ
7. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल की स्थापना भिवानी में कब हुई
◉ वर्ष, 1940
◉ वर्ष, 1941
◉ वर्ष, 1943
8. कपिल आश्रम कहाँ स्थित है ?
◉ दुबलधन, रोहतक
◉ कलायत, जीन्द
◉ बाघोत महेन्द्रगढ़
9. सरोवर के निर्माण से संबंधित जानकारी देने वाला खरोष्ठी लिपि का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ?
◉ करनाल
◉ कैथल
◉ कुरुक्षेत्र
10. अम्बाला के संस्थापक कौन थे?
◉ अनंगपाल
◉ झजु जाट
◉ छज्जू नामक किसान
11. मदीना पुरास्थल का उत्खनन किसके नेतृत्व में हुआ था ?
◉ डॉ. उदयवीर सिंह
◉ डॉ. सूरजभान
◉ एल.एस.राव
12. रेवाड़ी का नाम किसके नाम पर पड़ा?
◉ पाँच कूप (झरने) के नाम पर
◉ जयंती देवी के नाम पर
◉ राजा रेवत ने रेवती को दान दिया
13. हरियाणा तिलक का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ?
◉ 1921
◉ 1922
◉ 1923
14. ज्यानी चोर किसकी रचना है?
◉ अलीबख्श खाँ
◉ बालकराम
◉ धनपत सिंह
15. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कब अस्तित्व में आया?
◉ वर्ष, 1985
◉ वर्ष, 1984
◉ वर्ष, 1986
16. भिवानी के संस्थापक कौन थे?
◉ नीम सिंह
◉ झजु जाट
◉ छज्जू नामक किसान
17. रंगीला सिक कहाँ से प्रकाशित होता है?
◉ भिवानी
◉ करनाल
◉ सोनीपत
18. भगवानपुरा पुरास्थल से वया प्राप्त हुआ था?
◉ ताम्बे के हत्थे वाले गण्डासे
◉ मिट्टी के बर्तन तथा ठीकरे
◉ चित्रित धूसर मृद्भाण्ड
19. कवि तुलसीदास शर्मा दिनेश का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?
◉ भिवानी
◉ हिसार
◉ कैथल
20. भाई उदयसिंह कौन-सी रियासत से संबंधित थे?
◉ चलौड़ी
◉ लाडवा
Please give solution all mock test