RRC Group D Question Paper In Hindi
रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी – रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों को इसके क्वेश्चन पेपर द्वारा तैयारी करनी चाहिए ताकि उसे परीक्षा का अभ्यास हो जाए क्योंकि इससे परीक्षा तैयारी अच्छे से हो जाती है . इसलिए उम्मीदवार को अपनी परीक्षा तैयारी करने के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर का अभ्यास करना चाहिए. जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उनके लिए हमारी वेबसाइट पर रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर दिए गए हैं. इन टेस्ट में दिए गए प्रश्न पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली रेलवे की परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करें.
⚪ अमेरिका
⚪ रूस
⚪ऑस्ट्रेलिया
2. (0.00032)0.6 का मान क्या है ?
⚪ 0.8
⚪ 0.008
⚪इनमें से कोई नहीं
3. बरमूदा त्रिभुज किस महासागर में स्थित है.
⚪ उत्तरी प्रशांत
⚪दक्षिण अटलांटिक
⚪दक्षिण प्रशांत
4. पाँचवीं आर्थिक गणना के अनुसार देश में कुल कितने उपक्रम हैं?
⚪ 5, 27, 64000
⚪4, 21, 24000
⚪3, 87, 5000
5. नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन सी पर्वत श्रंखला विभाजित करती है.
⚪सतपुड़ा
⚪कैमूर
⚪विध्य
6. ‘ए टेल ऑफ़ टू सिटीज’ के लेखक हैं –
⚪ विलियम वड्र्सवॉर्थ
⚪शेक्सपीयर
⚪ चार्ल्स ड्रिकंस
7. बांग्लादेश कब बना ?
⚪ 1962
⚪ 1954
⚪ 1971
8. प्लासी का युद्ध कौन से वर्ष में लड़ा गया था
⚪ 1576
⚪1775
⚪इनमे से कोई नहीं
9. लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है?
⚪ 219
⚪ 250
⚪ 552
10. महात्मा बुद्ध का जन्म कब हुआ था?
⚪547 ई. पू.
⚪447 ई. पू.
⚪ 557 ई. पू.
11. अमेरिका ने किस परियोजना के तहत परमाणु बम बनाया था?
⚪ केनेडी परियोजना
⚪मैनहट परियोजना
⚪ इनमें से कोई नहीं
12. कौन-सा सबसे छोटा 5 अंकीय नंबर जो 98 से पूरी तरह से विभाजित किया जा सकता है?
⚪ 10,196
⚪24,412
⚪ 10,094
13. हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल कौन सी है
⚪अस्त्र
⚪ त्रिशूल
⚪ इनमे से कोई नहीं
14. किस भारतीय ने सबसे पहले नोबल पुरस्कार प्राप्त किया?
⚪सी. वी. रमण
⚪ रविन्द्र नाथ टैगोर
⚪ प्रेमचन्द
15. वर्ष 2012 के ओलम्पिक में पहला पदक किसने जीता था?
⚪साइना नेहवाल
⚪ गगन नारंग
⚪योगेश्वर दत्त
16. लोक सभा की सबसे ज्यादा सीटें किस राज्य में है?
⚪ उत्तर प्रदेश
⚪ मध्य प्रदेश
⚪ राजस्थान
17. 3.78 मी० लम्बे और 5.25 मी० चौड़े आयताकार आंगन में समान आकार की वर्गाकार टाइल्स बिछाई जाती है। उन टाइल्सों की न्यूनतम संख्या है –
⚪460
⚪ 430
⚪ 440
18. भारतीय राष्ट्रीय झण्डे में सबसे ऊपर कौन-सा रंग है?
⚪ केसरिया
⚪ लाल
⚪ हरा
19. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण (रिज़र्व) है
⚪मानस
⚪ नागार्जुन
⚪ पेंच
20. यदि 8 पुरुष 24 दिन में 80 हेक्टेयर की बिजाई कर सकते हैं तो फिर कितने हेक्टेयर में 30 दिन में 36 पुरुष बिजाई कर सकते हैं?
⚪ 530
⚪ 450
⚪ 360
21. अजंता की गुफाओ के चित्र किस से सम्बंधित है ?
⚪ चंदेल
⚪ जैनियों से
⚪ गौतम बुद्ध से
22. B 7 Y 9, D 6 W 8, F 5 U 7, H 4 S 6, J 3 O 5, ……….
⚪ L 7 M 6
⚪ L 2 O 4
⚪ L 3 O 2
23. 6, ?, 120, 350, 720
⚪ 90
⚪ 30
⚪60
24. देश में केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या कितनी है?
⚪ 9
⚪ 7
⚪ 10
25. कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
⚪ वोमेश चंद्र बनर्जी
⚪ बदरूदीन तैयब
⚪ फ़िरोज़शाह मेहता
26. निम्नलिखित में भिन्न पद को छाँटें –
⚪ औसत
⚪माध्य
⚪ माध्यम
27. शेरे पंजाब के नाम से किन्हें जाना जाता था?
⚪सुखदेव
⚪ भगत सिंह
⚪लाला लाजपत राय
28. एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
⚪10 दिसम्बर
⚪ 1 दिसम्बर
⚪ 5 जून
29. वन्देमातरम किस पुस्तक से लिया गया है
⚪आनंद मठ
⚪गीतांजली
⚪ केसरी
30. ‘MUSSOORIE’ का सर्वाधिक उपयुक्त कोड होगा-
⚪ 281120653
⚪ 559977113
⚪227766123
31. विमान वाहक पौत एडमिरल गोर्सकोव किस देश से खरीदा है?
⚪ अमेरिका
⚪ रूस
⚪ चीन
32. यदि GO = 32 तथा SHE = 49, तो SOME समकक्ष होगा –
⚪58
⚪ 62
⚪64
33. बीना एक कार्य को 40 दिन में कर सकती है। वह 8 दिन ही कार्य करती है फिर संगीता उस कार्य को 16 दिन में पूर्ण कर देती है। वे दोनों मिलकर कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगी?
⚪ 151/3 दिन
⚪101/3 दिन
⚪ इनमें से कोई नहीं
34. 4, 7, 12, 19, 28, ?
⚪ 36
⚪ 49
⚪ 39
35. काबुल किस देश की राजधानी है
⚪ ईरान
⚪ कजाकिस्तान
⚪तुर्कीस्तान
36. कौन राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले गया?
⚪ मोहम्मद तुगलक
⚪ फिरोज तुगलक
⚪अलाऊदीन खिलजी
37. कामायनी के रचयिता कौन है?
⚪मैथिलीशरण गुप्त
⚪ जयशंकर प्रसाद
⚪ हरिवंश राय बच्चन
38. ग्रीनविच मीन टाइम से भारत का समय है –
⚪ 4 घण्टे आगे
⚪ 5.30 घण्टे पीछे
⚪ 2 घण्टे आगे
39. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?87, 90, 84, 88, 81, ?, ?
⚪85, 93
⚪86, 98
⚪86, 68
40. आत्म समर्पण के लिए किस रंग का झण्डा प्रयुक्त होता है –
⚪ हरा
⚪ सफ़ेद
⚪ नीला
इस पोस्ट में आपको Railway RRC Group D Previous Paper PDF Download RRC Group D Previous Paper PDF RRB Group D Previous Year Question Papers All Sets Rrc Group D Model Question Paper With Answer Pdf रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf 2020 ,रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी RRC Group D Exam Question Papers With Answer Keys RRC Group D General Science Questions And Answers से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.
NYC sir
Pdf