रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र

रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र

रेलवे में हजारों पोस्ट पर नौकरियां निकाली गई है जिसके लिए लाखों उम्मीदवार अपनी तैयारी कर रहे हैं लेकिन उम्मीदवारों को इसके पुराने प्रश्न पत्र को पढ़कर इसकी तैयारी करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकें. बहुत सारे उम्मीदवार रेलवे पेपर रेलवे एग्जाम पेपर railway paper in hindi railway group d g.k in hindi railway question and answer for exam in hindi मैं खोज रहे हैं लेकिन उनको सही सामग्री नहीं मिल पा रही इसलिए वह अपनी परीक्षा की तैयारी सही प्रकार से नहीं कर पा रहे तो उन उम्मीदवारों के लिए हम हमारी पोस्ट में रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन railway group d gk in hindi रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र रेलवे पेपर 2016 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दे रहे हैं ताकि उम्मीदवार इन्हें आसानी से याद रख सके यह प्रशन पहले रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो यह महत्वपूर्ण प्रशन अगर आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

1. नई दिल्ली का निर्माण एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने कराया था.
2. प्रथम ओलंपिक खेल एथेंस किस देश में आयोजित किए गए.
3. चेर वंश ने भारत के केरल में शासन किया.
4. 1948 ई.के पोखरण का नाम ऑपरेशन शक्ति था.
5. हुमायूं का मकबरा दिल्ली में स्थित है.
6. सम्राट अशोक का संबंध मौर्य वंश से है.
7. केसर की खेती जम्मू कश्मीर की जाती है.
8. उत्तम न्यायालय की स्थापना 1950 में हुई.
9. स्वराज पार्टी की स्थापना चितरंजन दास ने की.
10. यूरोपीय संघ की मुद्रा यूरो है.

11. पेंसिल का आविष्कार एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने किया था.
12. सूचना का अधिकार वर्ष 2005 से लागू हुआ.
13. चिकित्सा का प्रथम नोबेल पुरस्कार डिप्थीरिया बीमारी के टीके की खोज के लिए दिया गया.
14. मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर ने किया.
15. अभी तक 89 तारमंडल खोजे जा चुके हैं.
16. पारा सामान्य तापक्रम पर पाया जाता है.
17. राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को मनाया जाता है.
18. त्वचा की औसत मोटाई 2.3 मिटी.है.
19. विधायी शक्तियां संसद में निहित होती है.
20. किडनी स्टोन का कारण केल्सियम ओक्जेलेट है.

21. भोपाल गैस कांड मिथाइल आइसोसायनेट गैस से संबंधित है.
22. मुगल साम्राज्य की आधिकारिक भाषा फारसी है.
23. भारत में सोलर पावर से चलने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
24. श्रीलंका की आरंभिक राजधानी अनुराधापुरा है.
25. कोरिया की मुद्रा वान है.
26. नेशनल स्पेस सोसायटी का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है.
27. UNO का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.
28. ACLL का अर्थ है American standard code for information interchange .
29. अनमोल इंडियन नामक पुस्तक को नरिद सि. चौधरी ने लिखी थी.
30. एयर कंडीशनर का आविष्कार विलिस कैरियर ने किया था.

31. वेब पेज का लेखन HTML द्वारा किया जाता है.
32. बाई फोकल लेंस का आविष्कार बेजमीन फ्रेंकलिन ने की.
33. समान नागरिक संहिता का उल्लेख अनुच्छेद 40 में मिलता है.
34. भारत की स्वतंत्रता के वक्त हैदराबाद एक बड़ा रजवाड़ा था.
35. रुपया के चीन को अधिकारिक तौर पर 2010 में अपनाया गया.
36. खार्तूम शहर नील नदी के तट पर स्थित है.
37. ग्रहों की कक्षा की आकृति अंडाकार होती है.
38. भारत के समुंदर से नहीं गिरने वाली सबसे लंबी नदी यमुना है.
39. सिक्किम का निर्माण वर्ष 1975 में हुआ.
40. शब्द UHT का विस्तारित रूप है Ultra High Temperature .

41. मंगलयान का प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया गया था.
42. दादाभाई नौरोजी लंदन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे.
43. सबसे चमकीला तारा साइयरस है.
44. टीपू सुल्तान मस्जिद कोलकाता में स्थित है.
45. सुबह की शांति कोरिया देश को कहा जाता है.
46. युगांडा की राजधानी कंपाला है.
47. भारत के दार्शनिक राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन थे.
48. शब्द PCB printed circuit board .
49. भारत के मुख्य न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष होती है.
50. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत अमर सोनार बांग्ला के लेखक रविंद्र नाथ टैगोर है.

51. बर्लिन की दीवार को वर्ष1989 मैं गिराया गया.
52. बैडमिंटन में पहला ओलंपिक पदक साइना नेहवाल ने जीता.
53. भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी गोदावरी है.
54. प्लासी का युद्ध भागीरथी नदी के किनारे हुआ था.
55. आकाशगंगा की निकटतम मंदाकिनी एंड्रोमेडा है.
56. जीभ में पांच प्रकार की स्वाद कलिकाएं मौजूद होती है.
57. कल्पना चावला के अंतरिक्ष शटल का नाम कोलंबिया था.
58. राष्ट्रपति को शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिलाई जाती है.
59. राष्ट्रीय आपातकाल राष्ट्रपति द्वारा आरोपित किया जाता है.
60. यमुना नदी का अन्य नाम कालिंदी है.

इस पोस्ट में आपको railway group d test paper in hindi रेलवे पेपर प्रश्न उत्तर रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर railway exam paper in hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी pdf रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर २०१४ पीडीऍफ़ रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे परीक्षा माडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो या आपको इनमें से कोई चीज गलत लगे तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं ताकि हम उसे सही कर पाए और आप तक सही जानकारी पहुंचती रहे.

1 thought on “रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top