अम्ल, क्षार और लवण से संबंधित प्रश्न उत्तर

अम्ल,क्षार और लवण से संबंधित प्रश्न उत्तर

अम्ल,क्षार और लवण के बारे में हमें विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. अम्ल,क्षार और लवण से संबंधित जानकारी परीक्षाओं में भी पूछी जाती है. अगर आपविज्ञानपरीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको अम्ल,क्षार और लवण के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. जो विद्यार्थी अम्ल,क्षार और लवण से संबंधित जानकारी पाना चाहता है. उसके लिए इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें .

1.गांधिय सूचक किसे कहते हैं?
उत्तर. जो पदार्थ अपनी गंध से अम्लीय या क्षारीय माध्यम से बदल जाते हैं उन्हें गांधिय सूचक कहते हैं
2.अम्ल क्या है?
उत्तर.वे यौगिक जिनके पास एक या एक से अधिक हाइड्रोजन परमाणु होते हैं और जो जलीय घोल में धन आवेशित आयन उत्पन्न करते हैं उन्हें अमल कहते हैं यह स्वाद में खट्टे होते हैं
3.आयनीकरण अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर. वह क्रिया जिसमें कोई अम्ल जल में घुलकर आयन बनता है उसे आयनीकरण कहते हैं?
4. कार्बनिक अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर. जिनअम्लो को पेड़ पौधों से प्राप्त किया जाता है उन्हें कार्बनिक अम्ल कहते हैं
5.अकार्बनिक अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर.वे अम्ल जिन्हें खनिजों से प्राप्त किया जाता है उन्हें अकार्बनिक अम्ल कहते हैं

6. अम्ल की क्षारकता किसे कहते हैं?
उत्तर. एक अणु के जलीय घोल में पूर्ण रुप से आयनीकरण के द्वारा उत्पन्न हाइड्रोनियम आयनों की संख्या को अम्ल की क्षारकता कहते हैं
7.सांद्र अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर. अमल के जिस नमूने में जल बहुत कम मात्रा में है या नहीं के बराबर होता है उसे सांद्र अम्ल कहते हैं
8.तनु अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर.तनु अम्ल के जिस नमूने में जल की मात्रा अमल की मात्रा से अधिक होती है उसे तनु अम्ल कहते हैं
9.क्षारक किसे कहते हैं?
उत्तर.क्षारक उन योगीको को कहते हैं जो धात्विक आक्साइड या धात्विक हाइड्रोक्साइड या जलीय अमोनिया हो और वे अम्लो के हाइड्रोयिनम आयन के साथ मिलकर लवण और जल उत्पन्न करते हैं
10.उदासीनीकरण किसे कहते हैं?
उत्तर. अम्ल और क्षार की अभिक्रिया के परिणाम स्वरुप लवण और जल प्राप्त होते हैं जिसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं

11.क्षारकीय ऑक्साइड क्या है?
उत्तर. कोई धात्विक ऑक्साइड ही क्षारकीय ऑक्साइड कहलाता है यदि उसमें O2 आयन हो तो वह अम्ल से क्रिया कर लवण और जल उत्पन्न पर करता है
12.क्षार किसे कहते हैं?
उत्तर. जो बेसिक हाइड्रोक्साइड जल में घुलकर हाइड्रॉक्सियल आयन बनाते है क्षार कहते हैं
13.वैश्विक सूचक किसे कहते हैं?
उत्तर. विभिन्न जैविक रंगों का वह मिश्रण जो विभिन्न PH घोलो के साथ विभिन्न रंग प्रकट करता है उसे वैश्विक सुचक कहते हैं
14.प्रबल अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर. वह अम्ल जो पानी में मिलने से पूरी तरह H+ आयन और ऋणआत्मक आयनों में बदल जाते हैं उन्हें प्रबल अम्ल कहते हैं
15.दुर्बल अम्ल किसे कहते हैं?
उत्तर. वह अम्ल जो पानी में मिलने से पूरी तरह H+ आयनों और ऋणआत्मक आयनों में नहीं बदलते उन्हें दुर्बल अम्ल कहते हैं

16.वियोजन किसे कहते हैं?
उत्तर. जब एक अणु या आयनिक यौगिक का दो या दो से अधिक परमाणु और आयन में विभाजन हो जाता है तो उसे वियोजन कहते हैं
17.रसायनिक वियोजन किसे कहते हैं?
उत्तर. जिस अभिक्रिया में किसी यौगिक का अणु टूटकर परमाणु आयन बनाते हैं उसे रसायनिक वियोजन कहते हैं
18. क्रिस्टलन जल किसे कहते हैं?
उत्तर. वह जल जो किसी पदार्थ के क्रिस्टलों में उपस्थित होता है उसे क्रिस्टल जल कहते हैं
19. उत्फुल्लन किसे कहते हैं?
उत्तर. क्रिस्टलन जल के वायु में मुक्त होने की प्रक्रिया को उत्फुल्लन कहते हैं
20.प्रस्वेदी किसे कहते हैं?
उत्तर. जो वायुमंडल की नमी को सोख कर पसीज जाते हैं उन्हें प्रस्वेदी कहते हैं
21.तनुकरण किसे कहते हैं?
उत्तर. जल में अम्ल क्षार मिलाने पर आयन की सांद्रता में प्रति इकाई आयतन में कमी हो जाती है इसे तनुकरण कहते हैं

इस पोस्ट में आपको अम्ल और क्षार की परिभाषा अम्ल और क्षार उदाहरण प्रबल अम्ल क्या है अम्ल तथा क्षार की पहचान क्षार के उदाहरण क्षार के प्रकार लवण किसे कहते हैं क्षार का अर्थ कक्षा 10 अमल क्षारक लवण प्रश्न उत्तर अम्ल क्षार और लवण class 10 अम्ल क्षार एवं लवण प्रश्नोत्तरी अम्ल क्षार एवं लवण pdf अम्ल और क्षार उदाहरण अम्ल क्षार एवं लवण नोट्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

2 thoughts on “अम्ल, क्षार और लवण से संबंधित प्रश्न उत्तर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top