रसायन विज्ञान Mock Test In Hindi
विज्ञान की तीनों शाखाओं में से रसायन विज्ञान की एक बहुत बड़ी शाखा है. जिसके बारे में हमें स्कूल के समय से ही पढ़ाया जाता है.क्योंकि आजकल किसी भी एग्जाम कि परीक्षा हो उसमे रसायन विज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते है .जो उम्मीदवार परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तेरी प्रैक्टिस सेट से करनी चाहिए .क्योंकि इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .परीक्षा कि तैयारी करने वाले उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में रसायन विज्ञान से संबंधित मॉक टेस्ट दिया है .इस मॉक टेस्ट में जो प्रश्न दिए है वह पहले भी परीक्षा में पूछे जा चके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए आप इन्हें ध्यान से पढिए .अगर यह मॉक टेस्ट आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करे
⚪दो
⚪तीन
⚪चार
2. लोहे को जंग से बचाने के लिए निम्न में से किस पेंट का प्रयोग किया जाता है.
⚪PbO2
⚪Pb3O4
⚪PbSO4
3. किसी यौगिक में C,H तथा N भार के अनुसार 9 : 1 1 : 3.5 के अनुपात में उपस्थित है यदि यौगिक का अणु भार 108 है तो योग्य का अणुसूत्र होगा.
⚪C3H4N
⚪C6H8N2
⚪C9H12N3
4. निम्न में से कौन सा फेहलिंग विलयन के साथ क्रिया नहीं करता है ?
⚪C6H5CHO
⚪CH3COCH3
⚪ग्लूकोस
5. नीला थोथा है.
⚪CaSO4 . 5H2O
⚪CuSO4 . 5H2O
⚪ZnSO4 . 5H2O
6. प्राकृतिक रबर बहुलक होता है.
⚪क्लोरोप्रीन का
⚪आइसोप्रीन का
⚪1,3 – ब्युटाडाइन का
7. निम्न में से किस यौगिक का शोधन भाप आसवन विधि द्वारा किया जाता है.
⚪पेट्रोलियम
⚪बेंजोइक अम्ल
⚪एनिलिन
8. 100u He में He परमाणुओं की संख्या होती है .
⚪6.023 X 1023
⚪2.5 X 6.023 X 1023
⚪25 X 1.6 X 10-24 X 6.023 X 1023
9. एसीटोन सांद्र H2SO4 के साथ आसवित करने पर बनाता है.
⚪एक्रोलिन
⚪मैसिटिलीन
⚪मैसीटिली ऑक्साइड
10. Ga की त्रिज्या Al से कम होती है क्योंकि
⚪अधिकतम परिरक्षण प्रभाव
⚪अक्रिय युग्म प्रभाव
⚪इनमें से कोई नहीं
11. निम्न में से कौन सी गैस युद्ध में प्रयोग की जाती है.
⚪CCl3 . NO2
⚪CO2
⚪O2
12. किसी धातु के हाइड्रोक्साइड के 1.520 ग्राम जलाने पर 0.995 ग्राम ऑक्साइड देता है धातु का तुल्यांकी भार ज्ञात कीजिए.
⚪0.995
⚪190
⚪9
13. निम्न में से किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम होती है.
⚪स्टार्च
⚪एल्बुमिन
⚪रक्त
14. निम्न में से कौन सा मार्जक की तरह कार्य करता है ?
⚪HCl
⚪H2SO4
⚪HNO2
15. जब हाइड्रोजन अणु अपने परमाणु और मैं अब घटित होता है तब किस अवस्था में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन परमाणु प्राप्त होती है.
⚪कम ताप और उच्च दाब
⚪उच्च ताप और उच्च दाब
⚪कम ताप और कम दाब
16. ट्राईमैथिल बेंजीन के कुल संभव समावयवी है.
⚪3
⚪4
⚪5
17. निम्न में से कौन सा नाइट्रोजन का ऑक्साइड सबसे अधिक उष्मीय स्थिर होता है.
⚪N2O
⚪NO
⚪N2O3
18. एक्रोलिन के निर्माण में आवश्यक योगिक है.
⚪बेंजीन
⚪फिनोल
⚪अमोनिया
19. लिथोफोन है.
⚪BaSO4 + ZnS
⚪PbO2
⚪ZnSO4
20. निम्न में से कौन सी अक्रिय गैस द्रवीकरण पर असामान्य व्यवहार प्रदर्शित करती हैं.
⚪He
⚪Ar
⚪Kr
21. इंडेन है.
⚪व्यवसायिक ब्यूटेन ,आइसो ब्यूटेन और प्रोपेन का मिश्रण
⚪व्यावसायिक प्रोपेन
⚪इथेन प्रोपेन का मिश्रण
22. ग्लूकोस फेनिल हाइड्राजीन की अधिक मात्रा से क्रिया करके बनता है.
⚪ग्लूकोस फेनिल हाइड्राजीन
⚪ग्लूकोस ऑक्जाइम
⚪इनमें से कोई नहीं
23. HI,H2 एवं I2 को एक बंद पत्र में लिया गया साम्याव्यवस्था पर H2 के मोलो की संख्या 0.2 है तो साम्याव्यवस्था पर I2 तथा HI के मोलो की संख्या ज्ञात कीजिए.
⚪1.8,1.0
⚪0.4,2.4
⚪0.8,2.0
24. एल्डिहाइड NH2 . NH2 के साथ बनाता है.
⚪एनिलिन
⚪नाइट्रोबेंजीन
⚪इनमें से कोई नहीं
25. एक एल्किल हैलाइड जिसे उसके ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से बनाया गया है जल के साथ गर्म करने पर प्रोपेन देता है मौलिक एल्किल हैलाइड होगा.
⚪एथिल आयोडाइड
⚪एथिल ब्रोमाइड
⚪प्रोपाइल ब्रोमाइड
26. PCl5 का अस्तित्व है किंतु NCl5 का नहीं क्योंकि
⚪N आयन उर्जा बहुत अधिक होती है
⚪Cl के सम्मान नहीं होता
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
27. 0.1 N CH3COOH को वियोजन की दर है . (K = 1 X 10-5)
⚪10-4
⚪10-3
⚪10-2
28. नाइट्रोजन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड के समान ब्राह्मणों को एक पात्र में मिलाया गया गैसीय मिश्रण का कोई दाब एक वायुमंडलीय है मिश्रण में नाइट्रोजन का आंशिक दाब ज्ञात कीजिए.
⚪2 वायुमंडलीय
⚪0.5 वायुमंडलीय
⚪3 वायुमंडलीय
29. टर्शरी ब्यूटाईल एल्कोहॉल है .
⚪ 2- मेथिल प्रोप – 1-ऑल
⚪ 2- मेथिल ब्युट – 1-ऑल
⚪ 3- मेथिल ब्युट – 2-ऑल
30. निम्न में से कौन HCl से H विस्थापित नहीं करता
⚪Cu
⚪Na
⚪Al
31. निनहाइड्रिन से अधिकृत करने पर निम्न में से कौन नीला रंग देता है
⚪पेप्टाइडा
⚪अल्फा ऐमीनो अम्ल
⚪उपरोक्त सभी
32. 0.5N H2SO4 के 100 Cm3 को डेसीनार्मल सांद्रता वाला विलियन बनाने के लिए कितना जल डालना होगा.
⚪400 Cm3
⚪500 Cm3
⚪100 Cm3
33. CaOCl2 की विरंजन क्षमता का कारण है .
⚪क्लोरीन
⚪HClO
⚪HCl
34. निम्न में से कौन सा लुईस अमल नहीं है.
⚪AlCl3
⚪SnCl4
⚪FeCl3
35. एक परखनली में जिसमें अमोनियम Cu2Cl2 है मैं CH4,C2H2,तथा C2H4 गैस प्रवाहित की जाती ज्ञात कीजिए निम्न में से कौन सी गैस परखनली से बाहर निकलेगी
⚪C2H2 और C2H4
⚪C2H4 और CH4
⚪C2H2
इस पोस्ट में आपको रसायन विज्ञान क्विज रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर सामान्य रसायन विज्ञान Chemistry Online Test In Hindi Chemistry Mock Test Chemistry Mock Test For Neet Chemistry Mock Test In Hindi Chemistry Mock Test 2018 Chemistry Mock Test Jee Chemistry Mock Test For Eamcet Chemistry Mock Test 2018 For Eamcet Chemistry Mock Test For Medical Entrance Chemistry Mock Test Pdf से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.