Phrasal Verbs List In Hindi | दो शब्द क्रियाएं

Phrasal Verbs List In Hindi | दो शब्द क्रियाएं

Verb और adverb के Combination से बने शब्द को Phrasal Verbs कहते हैं. जैसे: Be Over, Call For. Phrasal Verb का अर्थ original Verb से काफी अलग होता है. जैसे की ask का मतलब होता है ” पूछना ” और Ask For का मतलब होता है ” मांग लेनाYou Can ask for anything you need .इस मतलब तुम्हे जो चाहिए वो मांग लेना . तो ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण Phrasal Verbs नीचे दी गई है.

Phrasal Verbs List In Hindi

Act forकिसी के बदले उसकी जगह पर काम करना
Act Uponप्रभावित करना
Agree Withउपर्युक्त योग्य होना
Answer Forजिम्मेदार होना
Ask Afterकिसी से कुछ व्यक्ति के बारे में पूछताछ करना
Ask Forमांग लेना
Attend Onसेवा सत्कार करना
Back Outदिए हुए वचन से मुकर जाना
Back Upसहमत होना सहमति देना
Be Offचले जाना
Be Onचालू, घटित होना
Be Overसमाप्त होना
Be Upसमाप्त होना ( समय )
Bear Downजबरदस्ती से उखाड़ फेंकना या दबा देना
Bear Onसाथ संबंधित होना
Bear Outसाबित करना, आधार देना
Bear withबर्दाश्त करना
Beat Backपीछे हटना
Beat Offहमले का डटकर मुकाबला करना और हमलावर को पीछे हटाना
Believe Inविश्वास करना
Bid Fairअच्छी संभावना होना
Bind Overकानूनी बंधन रखना
Blow Downतूफान से गिरना
Blow Outबुझाना
Blow Overनुकसान ना करते हुए चले जाना अथवा खत्म होना
Blow Upविस्फोट होना क्या करना
Border Uponनिकट होना
Break Awayअपने को बंधन से छुड़ाकर भागना
Break Down(यंत्र का ) खराबी के कारण बंद पड़ना, रुकना
Break In(घोड़े को) सिखाना
Break Intoचोरी से अथवा जबरदस्ती अंदर घुसना
Break Looseखुल जाना, बंधन टूटना
Break Offअचानक रूकना , खत्म करना
Break Outअचानक आरंभ होना
Break Upलड़ाई झगड़ा रोकना
Break Offमैत्री टूटना तोड़ना
Bring Aboutबनाना, घटित करना
Bring Forwardप्रस्ताव रखना
Bring Inइकट्ठा करना, बिक्री से कमाना
Bring Offकठिन एवं अनपेक्षित काम संभल कर दिखाना
Bring Onपैदा करना
Bring Outबाहर निकालना
Bring Toसचेतन करना होश में लाना
Bring Underदबाना अधिकार जमाना
Bring Upबच्चे का लालन पालन करना
Brush Offअशिष्टता से किसी को चलता करना
Buckle Toकाम में जुट जाना
Build Upबढ़ाना मजबूत करना
Burn Downजलकर नष्ट होना या करना

Call Atघर पर मिलने जाना
Call Forलेने के लिए आना
Call Offरद्द करना
Call Onमिलने जाना
Care Forअच्छा लगाना , पसंद करना
Carry Onचालू रखना काम करते रहना
Carry Outसंपन्न पूर्ण करना आदेश का पालन करना
Carry Throughकाम संपन्न करना
Catch Onसमझ में आना
Catch Upकिसी से बराबर पहुंच जाना
Cave Inगिरना ढह जाना
Change Hands( जायदाद, मकान की ) मिल्कियत बदलना
Check Out(होटल) छोड़ना
Check Upपता लगाना ,जांच करना
Clear Offभाग जाना
Clear Outचले जाना
Close Downहमेशा के लिए बंद करना
Close Upकुछ समय के लिए बंद करना
Come Aboutघटित होना
Come Alongप्रगति करना
Come Byप्राप्त करना
Come Intoविरासत में मिलना
Come Ofनतीजा निकलना
Come Offघटित होना
Come Outजाहिर होना ,पता चलना
Come Roundधीरे – धीरे स्वास्थ्य सुधरना
Come Throughसफल होना
Come Toहोश में आना
Come Uponसंयोग से पाना , दिखाना
Cook Upमनगढ़ंत बनाना
Correspond Toसमान दिखाना
Cry Outचिल्लाना
Count Inसमाविष्ट करना
Count Onभरोसा रखना
Count Outसमाविष्ट ना करना
Cover Forदूसरे के काम की जिम्मेदारी लेना
Cross Outकाट देना ,निकाल देना
Cout Downमात्रा कम करना
Cut Inबीच में बोल पड़ना
Cut Offबीच में रोकना रोक लगाना
Cut Outनिकाल देना
Cut Shortसमय से पहले समाप्त करना
Cut Up दुखी होना
Dash Offकहीं जल्दी से जाना
Dawn Onसमझ में आना
Deal Inव्यापार करना
Deal Outबांटना
Deal Withकिसी के साथ व्यापार करना
Deliver Fromबचाना
Die Awayकम होना खत्म होना
Die Diwnकम होना खत्म होना
Die Offनष्ट होना
Die Outनष्ट होना
Dip Intoकिसी पुस्तक के इधर उधर के पृष्ठ पढ़ना ,निकालना
Dish Outआसानी से प्रशंसा, निंदा या आलोचना करना , निकालना
Dispense withकिसी व्यक्ति के बिना काम चलाना
Dispose Ofबेच देना
Do Forकिसी वस्तु के स्थान पर काम आना
Do Overफिर से करना
Do Upकमरा ठीक ठाक करना
Draw Backपीछे हटना , मुकर जाना
Draw Inअंदर की तरफ ले लेना
Draw Nearपास आना
Draw Onनजदीक आना
Draw Outकिसी को अपना विचार देने के लिए तैयार करना
Draw Towardकिसी के प्रति आकर्षित होना
Draw Upतैयार करना ,बनाना
Drive Atलक्ष्य करना
Drop Inयूं ही मिलना
Drop Outछोड़ देना
Dwell Onकिस बात पर अधिक देर तक बोलना
Eat Intoजंग खाना जंग से कट जाना
Egg Onप्रोत्साहित करना (साधारणता बुरे काम के लिए)
Enlarge Uponकिसी विशेष पर लंबा व्याख्यान देना
Explain Awayबहाना बनाना झूठ मुठ विवरण देना
Fall Backपीछे हटना
Fall Behindबिछड़ना प्रगति न करना
Fall Flatयशस्वी या आकर्षक में होना
Fall Forआकर्षित होना
Fall Inकतार में खड़े
Fall Offकम होना
Fall Onहमला करना
Fall Outझगड़ा करना
Fall Throughकिसी काम का अधूरा या असफल रहना
Fall Underसमाविष्ट होना
Feel Forसहानुभूति रखना
Feel Likeइच्छा होना
Figure Onअंदाज लगाना अपेक्षा करना
Figure Outसमझना अर्थ लगाना सुलझाना
Figure Upहिसाब या अंदाजा लगाना
Fill Inकिसी दूसरे की जगह लेना
Fill Outफार्म भरना
Fit Outसमान को सजाना
Fix Upमरम्मत करना
Flare Upअचानक क्रोध करना
Fly Atअचानक करोध प्रकट करना
Fly Offजल्दी करना
Fly Openजोर से खुलना
Fly Outजल्दी में बाहर भागना
Follow Suitअनुकरण करना
Fool Aroundहंसी मजाक करना
Fool Awayव्यर्थ गवा देना
Front Forअप्रत्यक्ष रुप से किसी का प्रतिनिधित्व करना
Lay Abountचारों ओर से पिटाई करना

Lay Downत्यागपत्र देना
Lay Offकुछ समय के लिए काम से निकाल देना
Lay Onजोर से पिटाई करना
Lay Openराज खोलना
Lay Outरचना करना
Lay Upभविष्य में प्रयोग में लाए लाने के लिए इकट्ठा करना
Leave Aloneसाथ छोड़ना
Leave Outछोड़ देना
Let Downनिराश करना ,धोखा देना
Let Offछोड़ देना
Let Onबता देना
Let Outकिराए पर देना
Let Upकम होना
Light Onसंयोग से पता चलना
Live Onकिसी चीज पर निर्वाह करना
Look Afterसभलना . ध्यान देना
Look Forढूंढना
Look Inयूँ ही थोड़े समय के लिए मिलने जाना
Look Intoजांच करना
Look Outसावधान रहना
Look Overजांच अथवा मूल्यांकन करना
Look Upअर्थ या संदर्भ ढूंढना
Make Afterपीछे दौड़ना
Make Believविश्वास करने के लिए भूमिका बनाना
Make Clearसमझाना, विवरण देना
Make Facesमुंह टेढ़ा करके दिखाना
Make Forकिसी तरफ जाना
Make Goodपदोन्नति होना
Make Ofसमझ पाना
Make merryमौज मनाना
Make Outकठिनाई से समझ पाना
Make Overसुपुर्द करना
Make Roomजगह बनाना
Make Senseसार्थक होना
Make Towardsकिसी तरफ जाना
Make Upबनाना रचना गढना
Make Wayरास्ता देना
Mix Upगड़बड़ घोटाला करना
Occur Toविचार में आना
Offend Agaunstअशोभनीय लगना
Pack Offजल्दी मैं चलता कर देना
Palm Offठगना
Part Withदे देना
Pass Awayमारना
Pass Forसमझ लिया जाना
Pass Outसुध बुध खोना
Pass Overखयाल न करना
Pay Attentionध्यान देना
Pay Offहिसाब चुकाकर छुट्टी दे देना
Pick Onचिढ़ाना झगड़ा मोल लेना
Pick Outचूनना, पसंद करना
Pick Upथोड़ा सा ज्ञान प्राप्त करना
Play Downमहत्व को कम करना
Play Offएक को दूसरे से भिड़ाना
Play Onबजाना
Play Withछेड़खानी करना
Prevail Overप्रभावित करना
Prevail Withमनाना
Proceed Againstकिसी के खिलाफ कार्यवाही करना
Provide gainstकिसी बुरे दिन के लिए प्रबंध कर रखना
Pull Inआना
Pull Outचले जाना निकलना
Pull Throughबच जाना
Pull Togetherसहमत होना मिलकर काम करना
Pull Upरुकना
Push Offचल पड़ना
Push Onकठिनाई से आगे बढ़ना
Put Acrossसमझाना स्वीकृत कराना
Put Awayकिसी सही स्थान पर रख देना
Put Downदबाना
Put Forwardविचारार्थ प्रस्ताव रखना
Put Offस्थगित करना
Put Onकपड़े पहनना
Put Outबुझाना
Put Rightमरम्मत करना
Put Togetherजोड़ना इकट्ठा करना
Put Upरहना निवास करना
Rail Aganstशिकायत ,भत्सर्ना करना
Rail Atशिकायत करना
Rake Upपुराना झगड़ा फिर से शुरू करना
Rank Withसमान होना
Reason Withतर्क करना समझने की कोशिश करना
Reckon Onभरोसा रखना
Reflect Toबुरा प्रभाव पड़ना
Relate Toसंबंधित होना
Resort Toसहायता लेना
Rest Onआधार रखना
Ride Outतूफान से बचकर निकलना
Root Outउखाड़ फेंकना समूल नष्ट करना
Rout Outजबरदस्ती बाहर निकालना
Rule Outनिकाल देना न मानना
Run Acrossसंयोग से मिलना अथवा पाना जल्दी से देख लेना
Run Afterपीछे दौड़ना
Run Aganistचुनाव में खिलाफ खड़ा होना
Run Downनीचा दिखाना
Run errandsसंदेशा पहुंचाना
Run Forचुनाव लड़ना
Run Intoसंयोग से मुलाकात हो ना
Run Outखत्म होना
Run Overगाड़ी के नीचे आना
Run Short Ofसमाप्त होना
RunThroughजल्दी से देख लेना
Search Outढूढ़ निकलना
See Aboutप्रबंध करना
See Offविदा करना
See Throughकठिनाइयों के बावजूद संपन्न करना
See Toजिम्मेदारी लेना
Seek Outप्रयास पूर्वक ढूंढ निकालना
Sell Outमलकियत बेच देना
Send Awayकिसी को चलता करना
Send Forबुला भेजना
Snd Wordसंदेश भेजना
Serve Outपूरे समय तक काम करना
Serve Upपरोसना
Set Aboutकार्य आरंभ करना
Set Apartसुरक्षित रखना
Set asideरद बदल करना
Set Downनोट करना
Set Forthप्रस्तुत करना
Set Inआरंभ होना
Set Offनिकल पड़ना
Set Upप्रबंध करना
Set Uponहमला करना
Set Outनिकल पड़ना
Set Toकार्य आरंभ करना
Settle Downस्थायी रूप से निवास करना
Settle Onअनिश्चिय के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचना
Show Offनुमाइश करना
Show Upआ पहुंचना
Shut Inअंदर बंद रखना
Shut Offकोई यंत्र बंद कर देना
Shut Upजबरदस्ती चुप कराना
Side Withपक्ष लेना
Sit Outसमाप्त होने तक बैठे रहना
Sit Upउठ बैठ में
Sleep Offसोकर ताजगी प्राप्त करना
Slow Downधीरे – धीरे गति कम करना
Smart Underअपमान अथवा दुर्वचन सहना
Snap Atउत्सुकता से स्वीकारना
Speak Upजोर से बोलना
Spell Outविस्तार से बताना
Stamp Outदबा देना
Stand Againstप्रतिकार करना
Stand Byइंतजार करना
Stand Forप्रतिनिधित्व करना
Stand Outध्यान आकर्षित करना
Stand Upसहन करना
Start Forचल पड़ना
Stay Upरूके रहना
Stay withकिसी के साथ रहना
Step Downपद छोड़ना
Step Upगति बढ़ाना
Stick Aroundउसी स्थान पर बने रहना
Stick Atहिचकिचाना
Stick Byसाथ देना
Sick Outबाहर निकालना
Stick Toएक ही बात पर डटे रहना
Stir Upउकसाना, उत्तेजित करना
Stop Shortअचानक रूकना
Strike Downअवैध घोषित करना
Strike Offसूची से निकाल देना
Strike Upसंगीत शुरू करना
Strike Workहड़ताल करना
Subscribe Toकिसी विचार से सहमत होना
Subsist Onजीवन निर्वाह करना
Succeed Toकिसी के बाद पदासीन होना
Sue Forन्यायालय में हक मांगना
Take Afterसमान दिखाना
Take apartपुर्जे अलग करना कोई यंत्र खोलना
Take Downलिख लेना
Take Forसमज बैठना
Take Inधोखा देना धोखा खाना
Take Offकपड़े उतारना
Take Onनौकरी पर रखना
Take Overजिम्मेदारी संभालना
Take placeघटित होना
Take Toआकर्षित होना
Take Turnsबारी बारी में कोई काम करना
Take Upपढ़ाई आरंभ करना
Talk Backबेअदबी से जवाब देना
Talk Overविचार विमर्श करना
Talk Shopअपने काम के बारे में बातचीत करना
Taste Ofवैसा ही स्वाद होना
Tear Downगिराना नष्ट करना
Tell Againstखिलाफ जाना
Tell Offभत्सर्ना करना
Tell Onचुगली करना
Tell Uponप्रभावित करना , दर्शाना
Think Ofराय होना
Think Outसोच – समझकर योजना बनाना
Think Upसोचकर खोज निकालना
Throw Outनामंजूर करना बाहर निकालना
Throw Upत्यागपत्र देना
Tide Overनिभा लेना
Touch Atबहुत थोड़े समय के लिए रुकना
Touch Onसंक्षिप्त में जिक्र करना
Touch Upथोड़ा ठीक करना
Trade Inबदले में लेना देना
Trade Onफायदा उठाना
Trifle Withमजाक उड़ाना
Trump Upझूठ मुठ बात बनाना
Try Onपहन कर देखना
Try Outजाँच के लिए चलाकर देखना
Turn Aboutउलटी दिशा में मुह करना
Trun Againstकिसी के खिलाफ खड़े हो जाना
Turn aroundपूरा घूमना
Turn Asideमार्ग से विचलित होना
Turn awayवापिस भेजना
Turn Backपीछे हटना ,हटाना
Turn Downइनकार करना
Turn Inप्रस्तुत करना
Turn Onचालू करना
Turn Outउत्पादन करना
Trun Tailभाग जाना
Turn Upअचानक आ पहुंचना
Used Toआदत डालना
Use Upप्रयोग कर खत्म करना
Wade Intoहमला करना
Wade Throughलंबा काम हाथ में लेना
Wait Forइंतजार करना
Wait Onसेवा करना परोसना
Wash Outधोकर निकाल देना
Watch Overनिगरानी करना, रक्षा करना
Wear Offधुधला पड़ना
Wear Outफेंकने लायक बनाना
While Awayसमय नष्ट करना
Wind Upखत्म करना बंद कर देना
Wink Atअनदेखी करना
Work Awayकाम करते रहना
Work Intoप्रयास पूर्वक अंदर घुसाना
Work Openकिसी तरीके से खोल ना
Work Outसुलझाना उत्तर ढूंढ निकालना
Work Upउत्तेजित करना
Yield Toस्वीकार करना ,मान लेना

इस पोस्ट में आपको phrasal verbs with examples in hindi pdf phrasal verbs with hindi meaning and examples pdf phrasal verbs with meaning and examples pdf phrasal verb trick in hindi से संबंधित जानकारी दी गयी है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह जानकरी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

6 thoughts on “Phrasal Verbs List In Hindi | दो शब्द क्रियाएं”

  1. Pingback: 20+ Useful Phrasal Verbs With Examples Sentences In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top