NIOS Class 10 Arthashastra Chapter 15. बैंकिंग और साख

NIOS Class 10 Arthashastra Chapter 15. बैंकिंग और साख

NIOS Class 10 Economics Chapter 15 बैंकिंग और साख – NIOS कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनआईओएस कक्षा 10th अर्थशास्त्र अध्याय 15. (बैंकिंग और साख) के लिए समाधान दिया गया है. इस NIOSClass 10 Economics Chapter 15. Banking and Credit की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर NIOS Class 10 Economics के सभी चेप्टर के सलुसन दिए गए है .

NIOS Class 10 Economics Chapter 15 Solution – बैंकिंग और साख

प्रश्न 1. बैंक के दो कार्यों की व्याख्या कीजिए ।
उत्तर- बैंक के निम्नलिखित कार्य हैं-

1. जनता से जमा स्वीकार करना – जनता खुले खाते में जमा करती है और कुछ जमाओं पर ब्याज देती है। जमाकर्ता भी चैक बुक का उपयोग करके मुद्रा हस्तांतरित या स्थगित करता है।

2. ऋण देना – बैंक अपने जमाकर्त्ताओं को अनेक महत्त्वपूर्ण कार्यों (जैसे नए व्यवसाय, विवाह, मकान आदि) हेतु ऋण भी माएं स्वीकार करता है, जिसे जमाकर्त्ता के नाम प्रदान करता है, जिन जमाकर्त्ताओं में ऋण भुगतान की क्षमता होती है।

प्रश्न 2. साख क्या है ? बैंक साख का सृजन कैसे करता है?
उत्तर – साख, भुगतान के रूप में बैंक द्वारा किया गया दावा है; इसे बैंक मुद्रा भी कहा जा सकता है। बैंक के पास संकलित मांग जमाओं से साख का अर्थ है। हम अपनी आय का एक हिस्सा बैंक की मांग जमाओं में जमा करते हैं। और हम चैक या अन्य तरीकों से अपनी आवश्यकतानुसार पैसे निकाल सकते हैं। बैंक के पास कई खाते होने के कारण कई गुणा मांग जमाएं हैं, जिसका प्रयोग वे साख बनाने में करते हैं।

साख सृजन की प्रक्रिया – बैंक साख बनाते हैं। बैंक मांग जमा के रूप में नकदी स्वीकार करते हैं और अपने जमाकर्ताओं की नकदी की मांग को पूरा करने के लिए एक हिस्से को नकदी के रूप में अपने पास रखते हैं, शेष हिस्से को अन्य लोगों को ऋण देने के लिए देते हैं। वैध कोष अनुपात (LRR) एक शब्द है जो बैंक द्वारा अनिवार्य रूप से नकदी के रूप में रखा जाता है। नकद आरक्षण अनुपात (LRR) का एक हिस्सा केन्द्रीय बैंक अपने पास रखता है। केन्द्रीय बैंक नकद आरक्षण अनुपात का निर्धारण करता है। बैंक नकद आरक्षण अनुपात के आधार पर एक बार बैंक में नकद की मात्रा की गणना करता है, फिर ऋण देने के लिए बचे हुए पैसे का उपयोग करता है। साख उत्पादन यह पूरी प्रक्रिया है।

उदाहरण द्वारा स्पष्टीकरण- बैंक में लोगों द्वारा 10,000 ₹. की धनराशि मांग जमा के रूप में जमा कराई जाती है तथा नकद आरक्षण अनुपात या LRR 10 प्रतिशत निर्धारित किया जाता है। बैंक अब 10,000 ₹. की राशि का 10 प्रतिशत अर्थात

₹. नकदी के रूप में रखकर शेष 900 ₹. की राशि उधार दे देते हैं। इस प्रक्रिया में 9000 ₹. की राशि के बराबर नई जमा या साख का निर्माण हुआ है। इस प्रकार यह प्रक्रिया चलती रहती है तथा बैंक साख का सृजन कई गुणा करने में समर्थ हो जाते हैं।

प्रश्न 3. भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक कौन से हैं?
उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, आदि सरकारी क्षेत्र के बैंक हैं तथा ICICI बैंक, HDFC बैंक आदि निजी क्षेत्र के बैंक हैं। साथ ही अनेक सहकारी बैंक भी है।

प्रश्न 4. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो-
(क) भारतीय रिजर्व बैंक
(ख) सहकारी बैंक
(ग) व्यावसायिक बैंक

उत्तर- (क) भारतीय रिजर्व बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक देश की बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था का सर्वोच्च निकाय है। इसका निर्देश देश के सभी बैंकों को लागू होता है। यह दोनों मुद्रा पूर्ति और साख को नियंत्रित करता है। मुम्बई इसका मुख्यालय है। रिजर्व बैंक का मुख्य काम करेन्सी नोटों का निगर्मन करना है। भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर कई करेन्सी नोटों पर हस्ताक्षर करता है।

(ख) सहकारी बैंक – राज्य नियम सहकारी समितियों को चलाते हैं, जो सहकारी बैंक हैं। कृषि (ग्रामीण) और गैर-कृषि (शहरी) सहकारी बैंक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, कृषि बैंक या सहकारी बैंक किसानों को कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि क्षेत्रों में साख या ऋण प्रदान करते हैं, और शहरी क्षेत्रों में सहकारी बैंक व्यापार और वाणिज्य के विस्तार को साख या ऋण प्रदान करते हैं। उदाहरण – राज्य सहकारी बैंक, शहरी सहकारी बैंक |

(ग) व्यावसायिक बैंक – व्यावसायिक बैंक साख या मुद्रा में काम करते हैं। यह एक वित्तीय संस्था है, जो लोगों को निवेश या उपभोग के लिए उधार देती है और उनके पैसे को जमा के रूप में स्वीकार करती है। व्यावसायिक बैंकों का लक्ष्य ऋण पर ब्याज लेकर और कई सेवाओं, जैसे ड्राफ्ट जारी करना और मुद्रा हस्तांतरण करना, देकर लाभ कमाना है।
उदाहरण – ICICI बैंक, HDFC बैंक |

बैंकिंग और साख के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न 1. नकद आरक्षण अनुपात (Cash Reserve Ratio) क्या है?
उत्तर- केन्द्रीय बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित नकद कोष अनुपात का न्यूनतम प्रतिशत सभी व्यावसायिक बैंकों को नकदी के रूप में रखना पड़ता है।

प्रश्न 2. वैध सुरक्षित कोष (Legal Reserve Ratio-LRR) क्या है?
उत्तर – वैध सुरक्षित कोष कुल जमाओं का न्यूनतम हिस्सा है जिसे बैंकों को नकद के रूप में रखना पड़ता है।

प्रश्न 3. मांग जमाएँ क्या होती हैं?
उत्तर- मांग जमाएँ वे जमाएँ हैं जो बैंक को खाताधारकों की मांग पर तुरंत भुगतान करनी होती हैं।

प्रश्न 4. साख सृजन से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – बैंकों की क्षमता, जिसके द्वारा वे जर्माकर्त्ताओं के आधार पर अन्य ऋण योग्य धन या जमाओं का विस्तार करते हैं, साख सृजन से संबंधित है।

प्रश्न 5. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम बताइए ।
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) |

प्रश्न 6. केन्द्रीय बैंक और व्यापारिक बैंकों में अन्तर कीजिए ।
उत्तर – केन्द्रीय बैंक ( भारतीय रिजर्व बैंक )
1. यह देश का सर्वोच्च बैंक कहलाता है, जो सार्वजनिक हित में कार्य करता है।
2. करेन्सी नोट जारी करने का एकाधिकार प्राप्त होता है।
3. देश में केवल एक केन्द्रीय बैंक होता है।
4. उदाहरण – भारतीय रिजर्व बैंक ।

व्यावसायिक बैंक
1. व्यावसायिक बैंक लाभ कमाने के उद्देश्य से मुद्रा की साख में लेन-देन करते हैं।
2. करेंसी नोट जारी करने का अधिकार व्यावसायिक बैंकों के पास नहीं होता ।
3. ये अधिक संख्या में विद्यमान होते हैं।
4. उदाहरण – ICICI और HDFC बैंक |

प्रश्न 7 बैंकों की मुद्रा निर्माण या सृजन की मुख्य सीमाएं क्या हैं?
उत्तर- (क) लोगों के पास मुद्रा या नकद का अनुपाअधिक होने से बैंकों की मुद्रा निर्माण की शक्ति कम हो जाएगी।
(ख) नकद आरक्षण अनुपात बढ़ जाने से बैंकों की साख सृजन करने की क्षमता कम हो जाती है।
(ग) बैंकों की साख निर्माण की शक्ति उनके नकद कोषों पर निर्भर करती है।

प्रश्न 8. व्यावसायिक बैंकों के मुख्य कार्य क्या हैं?
उत्तर – 1. जनता की जमाओं को स्वीकार करना ।
2. ऋण प्रदान करना।
3. बैंक के ग्राहकों को चैक की सुविधा प्रदान करना ।
4. विदेशी मुद्रा का लेन-देन करना ।
5. ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या ATM की सुविधा प्रदान करना।
6. साख का सृजन करना ।

प्रश्न 9. भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य कार्य क्या हैं?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य कार्य इस प्रकार हैं-
1. करेंसी नोट जारी करना ।
2 सरकार के बैंक, एजेन्ट एवं वित्तीय सलाहाकार के रूप में कार्य करना ।
3. बैंकों का बैंक ।
4. अन्य बैंकों के लिए अंतिम ऋणदाता के रूप में कार्य करना।
5. विदेशी मुद्रा कोषों का संरक्षण करना ।
6. मुद्रा पूर्ति तथा साख का नियंत्रण करना ।

प्रश्न 10. बैंक की साख सृजन क्षमता से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित नकद आरक्षण अनुपात किसी बैंक की साख उत्पादन क्षमता पर निर्भर करता है। यदि नकद आरक्षण का अनुपात अधिक होता है, तो बैंकों को जनता को भुगतान करने के लिए अधिक नकद रखनी पड़ेगी, जिससे उनकी ऋण देने की क्षमता कम हो जाएगी।

इस पोस्ट में आपको Nios class 10 arthashastra chapter 15 banking and credit solutions Nios class 10 economics chapter 15 notes Nios class 10 economics chapter 15 solutions nios class 10 economics chapter 15 question answer Nios class 10 economics chapter 15 pdf download Nios class 10 arthashastra chapter 15 summary एनआईओएस कक्षा 10 अर्थशास्त्र अध्याय 15 बैंकिंग और साख से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top