NEET 2016 Biology Question Paper with Solutions PDF
नीट जीव विज्ञान प्रीवियस ईयर पेपर पीडीएफ डाउनलोड – NEET Exam हर साल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। जीव विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें NEET परीक्षा में कुल प्रश्नों की अधिकतम संख्या शामिल होती है। इसलिए जो विद्यार्थी NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें पिछले वर्ष के एनईईटी जीव विज्ञान प्रश्न पत्र को देखकर तैयारी करनी चाहिए. इससे विद्यार्थी को पता चल जाता है की NEET का पेपर कैसा आता है और तैयारी भी अच्छे से हो जाती है. नीचे आपको NEET 2016 Question Paper PDF with Solutions दिया गया है .इसलिए इस पेपर को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा .
(b) समान संसाधनों के लिए स्पर्धा उस स्पीशीज को अपवर्जित कर देगी जो भिन्न प्रकार के भोजन पर भी जीवित रह सकती है।
(c) कोई भी दो स्पीशीज एक ही निकेत में असीमित अवधि के लिए नहीं रह सकती क्योंकि सीमाकारी संसाधन समान ही होते हैं ।
(d) अधिक संख्या में पाए जाने वाली स्पीशीज स्पर्धा द्वारा कम संख्या में पाए जाने वाली स्पीशीज को अपवर्जित कर देगी ।
उत्तर. कोई भी दो स्पीशीज एक ही निकेत में असीमित अवधि के लिए नहीं रह सकती क्योंकि सीमाकारी संसाधन समान ही होते हैं ।
(b) फास्फोडाइएस्टर बन्ध
(c) सहसंयोजी बन्ध
(d) डाइसल्फाइड सेतु
उत्तर. डाइसल्फाइड सेतु
(b) गूदेदार मध्यफलभित्ति
(c) स्वतंत्र केन्द्रकी भ्रूणपूर्वी
(d) स्वतंत्र केन्द्रकी भ्रूणपोष
उत्तर. स्वतंत्र केन्द्रकी भ्रूणपोष
(b) ये विषाणुओं से अपेक्षाकृत छोटे होते हैं।
(c) ये संक्रमण करते हैं ।
(d) उनका आर.एन.ए. उच्च आण्विक भार वाला होता है।
उत्तर. उनका आर.एन.ए. उच्च आण्विक भार वाला होता है।
(b) विखंडी खंडीभवन
(c) पार्श्वपाद
(d) संधित उपांग
उत्तर. पार्श्वपाद
(b) X – सहलग्न अप्रभावी जीन का विकार
(c) गुणसूत्री विकार
(d) प्रभावी जीन का विकार
उत्तर. X – सहलग्न अप्रभावी जीन का विकार
(b) दो प्रकाश तंत्रों का एक साथ कार्य करना
(c) प्रकाशफास्फोरिलेशन और चक्रीय इलेक्ट्रॉन अभिगमन
(d) ऑक्सीडेटिव फास्फोरिलेशन
उत्तर. दो प्रकाश तंत्रों का एक साथ कार्य करना
(b) लौह, ताम्र, मोलीब्डेनम
(c) मोलिब्डेनम, मैग्नीशियम, मैंगनीज
(d) नाइट्रोजन, निकिल, फास्फोरस
उत्तर. नाइट्रोजन, निकिल, फास्फोरस
(b) श्वसन आम्लरक्तता
(c) अस्थमा
(d) श्वसन क्षारमयता
उत्तर. वातस्फीति
(b) समोच्चरेखीय खेती
(c) पट्टीदार खेती
(d) स्थानान्तरी कृषि
उत्तर. ले खेती
(b) इसे प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(c) इसे डाउन सिंड्रोम का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(d) इसे खंडतालु (क्लेप्ट पैलेट) का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
उत्तर. इसे खंडतालु (क्लेप्ट पैलेट) का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
(b) थाइलेकोइड की अवकाशिका
(c) अन्तरा कला स्थान
(d) ऐन्टेना समुच्च
उत्तर. थाइलेकोइड की अवकाशिका
(b) ओप्सिन और रेटिनल से
(c) ओप्सिन और रेटिनॉल से
(d) ट्रांस्ड्यूसिन और रेटिनीन से
उत्तर. ओप्सिन और रेटिनल से
(b) गुणसूत्र के काइनेटोकोर पर
(c) गुणसूत्र के सूत्रकेन्द्र पर
(d) गुणसूत्र के काइनेटोसोम पर
उत्तर. गुणसूत्र के काइनेटोकोर पर
(b) नदी की डॉल्फिन
(c) ब्लू व्हेल
(d) समुद्री घोड़ा
उत्तर. नदी की डॉल्फिन
(b) गैलेक्टोज
(c) लैक्टोज
(d) लैक्टोज और गैलेक्टोज
उत्तर. लैक्टोज
(b) तर्कुरूपी रेशों, तारककेन्द्रों और पक्षमाभों के
(c) तारककेन्द्रों, तर्कुरूपी रेशों और क्रोमैटिन के
(d) तारककायों, न्यूक्लियोसोम और तारककेन्द्रों के
उत्तर. तर्कुरूपी रेशों, तारककेन्द्रों और पक्षमाभों के
(b) पॉलीमर (बहुलक)
(c) पॉलीपेप्टाइड
(d) ओकाजाकी खण्ड
उत्तर. पॉलीसोम
(b) अंडाणु और शुक्राणुओं का स्थानांतरण फैलोपी नली के एंपुलरी – इस्थमिक संगम पर एक ही समय पर हो ।
(c) अंडाणु और शुक्राणुओं का स्थानांतरण ग्रीवा के एंपुलरी इस्थमिक संगम पर एक ही समय पर होता हो ।
(d) ग्रीवा के भीतर शुक्राणुओं का स्थानांतरण गर्भाशय में अंडाणु के निर्मुक्त होने के 48 घंटे के भीतर होता हो ।
उत्तर. अंडाणु और शुक्राणुओं का स्थानांतरण फैलोपी नली के एंपुलरी – इस्थमिक संगम पर एक ही समय पर हो ।
(b) फेफड़ों में मास्ट कोशिकाओं की एलर्जी – अभिक्रिया
(c) श्वासनली की शोध
(d) फेफड़ों के भीतर पानी एकत्रित हो जाना
उत्तर. फेफड़ों में मास्ट कोशिकाओं की एलर्जी – अभिक्रिया
(b) GA3
(c) IAA
(d) एथिलीन
उत्तर. IAA
(b) पैपस
(c) वैक्सीलम
(d) कोरोना
उत्तर. वैक्सीलम
(b) सोलैनेसी
(c) फैबेसी
(d) पोएसी
उत्तर. लिलिएसी
(b) पेप्टीडोग्लाइकन
(c) सेल्यूलोज
(d) हेमीसेल्यूलोज
उत्तर. काइटिन
(b) LH अंडाशय में अंडोत्सर्जन को प्रेरित करता है ।
(c) LH और FSH पुटक—अवस्था के दौरान धीरे-धीरे घटता जाता है।
(d) LH लीडिंग कोशिकाओं में एंड्रोजन के स्त्राव को प्रेरित करता है।
उत्तर. LH और FSH पुटक—अवस्था के दौरान धीरे-धीरे घटता जाता है।
(b) तनुपट्ट
(c) युग्मपट्ट
(d) द्विपट्ट
उत्तर. स्थूलपट्ट
(b) 1: 2:1: : लम्बे विषमयुग्मजी : लम्बे समयुग्मजी : बौने
(c) 3 : 1 : : लम्बे : बौने
(d) 3 : 1 : : बौने: लम्बे
उत्तर. 1: 2:1 : : लम्बे समयुग्मजी : लम्बे विषमयुग्मजी : बौने
(b) विदेशी जाति की चढ़ाई
(c) आवास हानि और खंडन
(d) सह- समाप्ति
उत्तर. आवास हानि और खंडन
(b) न्यूनतम आनुवंशिक विविधता
(c) अपतृणों की अनुपस्थिति
(d) पारितन्त्रिक अनुक्रमण
उत्तर. न्यूनतम आनुवंशिक विविधता
(b) ईस्ट्रोजन और इंहिबिन
(c) केवल प्रोजेस्टेरॉन
(d) प्रोजेस्टेरॉन और इंहिबिन
उत्तर. ईस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन
(b) वृत्तीय संरचना
(c) स्थानान्तरण योग्य
(d) एकल – रज्जुकीय
उत्तर. एकल – रज्जुकीय
(b) भ्रूणीय परिवर्धन के दौरान अनिर्धारित और अरीय विदलन
(c) N- एसेटिलग्लूकोसऐमीन से निर्मित बाह्यकंकाल
(d) विखंडश: खंडित देह
उत्तर. भ्रूणीय परिवर्धन के दौरान अनिर्धारित और अरीय विदलन
(b) निरोप अस्वीकार कर देना
(c) स्वप्रतिरक्षा विकार
(d) सक्रिय प्रतिरक्षा
उत्तर. स्वप्रतिरक्षा विकार
(b) 1970
(c) 1980
(d) 1990
उत्तर. 1980
(b) स्वर्णिम शैवालों को डेस्मिड भी कहते हैं ।
(c) युबैक्टीरिया (सुजीवाणुओं) को असत्य जीवाणु भी कहा जाता है
(d) फाइकोमाइसिटीज को शैवलित कवक भी कहा जाता
उत्तर. युबैक्टीरिया (सुजीवाणुओं) को असत्य जीवाणु भी कहा जाता है
(b) संयोजक
(c) बीजाण्डासन
(d) पुष्पासन या दल I
उत्तर. पुष्पासन या दल I
(b) थियोबैसिलस फेरोक्सीडेन्स
(c) बैसिलस सबटिलिस
(d) स्यूडोमोनास प्यूटिडा
उत्तर. थर्मस एक्वेटिकस
(b) यह अंडाशय की कणिकीय कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होता है
(c) यह अंडाशय की कणिकीय कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होता है • और LH स्त्रावण को संदमित करता है ।
(d) यह वृषणों की धात्री (नर्स) कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होता है और LH स्त्रावण को संदमित करता है ।
उत्तर. यह अंडाशय की कणिकीय कोशिकाओं द्वारा उत्पन्न होता है
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़
उत्तर. जड़
(b) बनाए गए प्रतिरक्षी
(c) गामा ग्लोब्युलिन
(d) क्षीण कर दिए गए रोगजनक
उत्तर. क्षीण कर दिए गए रोगजनक
(b) हरितलवक
(c) लयनकाय
(d) केन्द्रक
उत्तर. लयनकाय
(b) थकान
(c) टिटेनस
(d) टोनस
उत्तर. टिटेनस
(b) सिट्स के कांटे
(c) खीरे के प्रतान
(d) ओपंशिया की चपटी संरचना
उत्तर. नेपन्थीज का घट
(b) पर्णहरित
(c) कैरोटिनाइड
(d) एन्थोसायनिन
उत्तर. एन्थोसायनिन
(b) जिंक अंगुलि विश्लेषण
(c) प्रतिबंधन एंजाइम
(d) डी. एन. ए – डी. एन. ए. संकरण
उत्तर. जिंक अंगुलि विश्लेषण
(b) C4
(c) CAM
(d) नाइट्रोजन स्थिरिकारक
उत्तर. C4
(b) शलभ का पंख
(c) खरगोश का पश्च पाद
(d) व्हेल का फ्लीपर
उत्तर. व्हेल का फ्लीपर
(b) उत्परिवर्तन टीलोमरेज संदमक को नष्ट कर देते हैं ।
(c) उत्परिवर्तन कोशिका – नियंत्रण को निष्क्रिय कर देते हैं ।
(d) उत्परिवर्तन टीलोमरेज के उत्पादन को संदर्भित कर देते हैं ।
उत्तर. उत्परिवर्तन टीलोमरेज के उत्पादन को संदर्भित कर देते हैं ।
(b) थायरॉक्सिन और ट्राइआयोडोथायरोनिन
(c) ईस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन
(d) कोर्टिसोल और कोर्टिसोन
उत्तर. मेलाटोनिन और सेरोटोनिन
(b) मस्तिष्क का रुधिर संभरण कम हो जायेगा ।
(c) ऑक्सीजन के साथ हीमोग्लोबिन की बंधुता घट जायेगी
(d) यकृत द्वारा बाइकार्बोनेट का निष्कासन होने लगेगा।
उत्तर. ऑक्सीजन के साथ हीमोग्लोबिन की बंधुता घट जायेगी
(b) अभिसारी विकास के
(c) साझा वंशपरंपरा
(d) स्थिरकारी वरण
उत्तर. अभिसारी विकास के
(b) प्रोटिएज
(c) डीएनएज I
(d) आरएनएज
उत्तर. हिन्द II
(b) ए.पी. टांसले
(c) ई.हिकल
(d) ई. वार्मिंग
उत्तर. ए.पी. टांसले
(b) सेल्यूलोस एक पॉलिसैकैराइड है।
(c) यूरैसिल एक पिरिमिडीन है ।
(d) ग्लाइसिन एक सल्फरयुक्त अमीनो अम्ल है ।
उत्तर. ग्लाइसिन एक सल्फरयुक्त अमीनो अम्ल है ।
(b) कीट
(c) पक्षी
(d) जल
उत्तर. जल
(b) जब N पर्यावास की धारिता क्षमता के समीप हो ।
(c) जब N/K शून्य के बराबर हो ।
(d) जब जन्मदर की अपेक्षा मृत्युदर अधिक हो ।
उत्तर. जब N/K ठीक एक हो ।
(b) परागकणों की बाह्यचोल स्पोरोपोलेनिन की बनी होती हैं ।
(c) बहुत सी जातियों के परागकण गम्भीर प्रत्यूर्जता उत्पन्न करते हैं।
(d) द्रवित नाइट्रोजन में भण्डारित परागकण, फसल प्रजाती योजनाओं में प्रयुक्त किये जा सकते हैं ।
उत्तर. परागकोष के स्फुटन में टेपीटम सहायता करती है।
(b) लिवरवर्ट
(c) मॉस
(d) हरित शैवाल
उत्तर. लाइकेन
(b) UGA
(c) UAA
(d) UAG
उत्तर. AUG
(b) फेफड़ों द्वारा श्वसन
(c) सजीवप्रजकता
(d) नियततापी प्रकृति
उत्तर. सजीवप्रजकता
(b) जैविक नाम में पहला शब्द वंश नाम और दूसरा जाति संकेत पद को प्रदर्शित करता है।
(c) नामों को लैटिन भाषा में और तिरछे अक्षरों में लिखा जाता है।
(d) नाम को जब हाथ से लिखते हैं तो उसे रेखांकित किया जाता है।
उत्तर. जैविक नाम को किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है।
(b) कैरोटिड के भीतर जितना होता है उससे अधिक होता है।
(c) फुप्फुस शिरा के भीतर जितना होता है उससे अधिक होता है ।
(d) महाशिरा के भीतर जितना होता है उससे कम होता है ।
उत्तर. फुप्फुस शिरा के भीतर जितना होता है उससे अधिक होता है ।
(b) मूलांकुर – चोल
(c) प्रांकुर – चोल
(d) स्कुटेलम
उत्तर. स्कुटेलम
(b) भित्तीय कोशिकाओं से
(c) पेप्टिक कोशिकाओं से
(d) अम्ल कोशिकाओं से
उत्तर. भित्तीय कोशिकाओं से
(b) ओजोन
(c) अमोनिया
(d) मीथेन
उत्तर. ओजोन
(b) प्रोटिस्टा
(c) कवक
(d) जंतुजगत
उत्तर. प्रोटिस्टा
(b) दोनों प्रक्रियाएं एक साथ हो सकती हैं क्यांकि जल और CO2 का विसरण गुणांक भिन्न है ।
(c) उपर्युक्त प्रक्रियाएं केवल रात में हो सकती हैं।
(d) एक प्रक्रिया दिन में तथा दूसरी प्रक्रिया रात में होती है।
उत्तर. दोनों प्रक्रियाएं एक साथ हो सकती हैं क्यांकि जल और CO2 का विसरण गुणांक भिन्न है ।
(b) पृष्ठ महाधमनी
(c) यकृत-शिरा
(d) यकृत निवाहिका शिरा
उत्तर. यकृत-शिरा
(b) मुकुलन
(c) कायिक संकरण
(d) असंगजनन
उत्तर. असंगजनन
(b) अर्धसूत्रण के दौरान गुणसूत्र पृथक नहीं हो पाए ।
(c) दो जीन सहलग्न हैं और एक ही गुणसूत्र पर विद्यमान हैं।
(d) दोनों ही लक्षणों का नियंत्रण एक से अधिक जीनों द्वारा होता है ।
उत्तर. दो जीन सहलग्न हैं और एक ही गुणसूत्र पर विद्यमान हैं।
(b) छोटे आकार वाले पशुओं की उपापचयी दर अपेक्षाकृत अधिक होती है।
(c) छोटे आकार के जंतुओं की O2 आवश्यकता अपेक्षाकृत कम होती है ।
(d) छोटे जंतुओं के मुकाबले में बड़े जंतुओं की पेशियों की कार्यक्षमता कम होती है ।
उत्तर. छोटे आकार वाले पशुओं की उपापचयी दर अपेक्षाकृत अधिक होती है।
(b) केन्द्रिका का विलोपन
(c) गुणसूत्र गति
(d) सूत्रयुग्मन
उत्तर. सूत्रयुग्मन
(b) कीट जो बिना परागण किये पराग या मकरंद को ग्रहण करते
(c) हैं उन्हें पराग / मकरंद चोर कहते हैं । परागकण अंकुरण तथा पराग-नलिका वृद्धि परागकण तथा स्त्रीकेसर की पारस्परिक क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न रासायनिक घटकों द्वारा नियंत्रित होती है ।
(d) कुछ सरिसृप, कुछ पादप जातियों में परागण करते हु बताये गये हैं।
उत्तर. बहुत सारी जातियों के परागकण एक पुष्प के वर्तीकाग्र पर अंकुरित हो सकते हैं परन्तु उसी जाति के परागकणों की केवल एक परागनलिका वर्तिका में आगे बढ़ती है।
(b) सहायक कोशिकाएं
(c) आवर्ध त्वक्कोशिकाएं
(d) वातरन्ध्र
उत्तर. सहायक कोशिकाएं
(b) त्रिकांत्र कपाट
(c) जठरनिर्गम अवरोधिनी
(d) ओडाई को अवरोधिनी
उत्तर. ओडाई को अवरोधिनी
(b) पर्णाभ
(c) पर्णाभ वृन्त
(d) शल्क
उत्तर. पर्णाभ वृन्त
(b) ताप – अम्ल रागियों के
(c) मीथैनजनकों के
(d) सुजीवाणुओं के
उत्तर. मीथैनजनकों के
(b) जलीय भोजन की समष्टि में वृद्धि हो जाएगी ।
(c) जैव अपघटनीय पोषण के कारण मछली का उत्पादन बढ़ जाएगा।
(d) ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियां मर जायेंगी ।
उत्तर. ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियां मर जायेंगी ।
(b) बहुगुणिता
(c) कायक्लोनी विभिन्नता
(d) बहुपट्टता
उत्तर. बहुगुणिता
(b) एक ग्लीसरॉल अणु और तीन वसा अम्ल अणुओं
(c) एक ग्लीसरॉल और एक वसा अम्ल अणु का
(d) तीन ग्लीसरॉल और तीन वसा अम्ल अणुओं का का
उत्तर. एक ग्लीसरॉल अणु और तीन वसा अम्ल अणुओं Download PDF
इस पोस्ट में आपको neet biology question paper with answers Neet 2016 biology question paper with solutions pdf NEET 2016 Question Paper PDF Download Neet 2016 biology question paper pdf download NEET Biology Questions in Hindi नीट जीव विज्ञान 2022 प्रश्न पत्र समाधान NEET 2016 Question Paper नीट बायोलॉजी क्वेश्चन पेपर PDF नीट मॉडल पेपर इन हिंदी PDF से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.