NEET 2016 Chemistry Question Paper with Solutions PDF
एनईईटी रसायन विज्ञान क्वेश्चन पेपर पीडीएफ – NEET की परीक्षा में विज्ञान की तीनों शाखाओं से प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें सबसे अहम विषय रसायन विज्ञान है .क्योंकि नीट की परीक्षा रसायन विज्ञान के प्रश्न काफी पूछे जाते हैं. तो जो विद्यार्थी NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा है .उसके लिए इस पोस्ट में एनईईटी रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर NEET 2016 Chemistry Question Paper दिए गए हैं जिससे कि वह अपनी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सके .जो भी विद्यार्थी एनईईटी की तैयारी कर रहे है. उसके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत फायदेमंद है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें .
(b) H2O में H-O-H आबंध – कोण, CH4 में H-C-H आबंध – कोण से अधिक है ।
(c) H1O में H-O-H आबंध – कोण, NH3 में H-N-H आबंध – कोण से कम है ।
(d) CH4 में H-C-H आबंध – कोण, NH3 में H-N-H आबंध – कोण से अधिक है ।
उत्तर. H2O में H-O-H आबंध – कोण, CH4 में H-C-H आबंध – कोण से अधिक है ।
(b) HCIO < HCIO2< HCIO3 < HCIO4
(c) HCIO2
(d) HCIO4
उत्तर. HCIO < HCIO2< HCIO3 < HCIO4
(b) 34.Is
(c) 44.Is
(d) 54.Is
उत्तर. 24.Is
(b) ΔG, ΔH एवं ΔS सभी ऋणात्मक होते हैं।
(c) ΔG एवं AH ऋणात्मक लेकिन AS धनात्मक होता है ।
(d ) ΔG तथा ΔS ऋणात्मक लेकिन AH धनात्मक होता है ।
उत्तर. ΔG, ΔH एवं ΔS सभी ऋणात्मक होते हैं।
(b) B < C < N < O (बढ़ता हुआ प्रथम आयनिक विभव )
(c) I < Br < CI < F (बढती हुई प्रथम इलेट्रोंन लब्धि एन्थैल्पी )
(d) Li < Na < K < Rb (बढती हुई धात्विक त्रिज्या)
उत्तर. B < C < N < O (बढ़ता हुआ प्रथम आयनिक विभव )
(b) Ca2+ आयन रक्त को जमाने के लिये महत्वपूर्ण है
(c) Ca2+ आयन हृदय गति को नियमित रखने में महत्वपूर्ण नहीं है।
(d) Mg2+ आयन पौधों के हरित भागों के लिये महत्वपूर्ण है ।
उत्तर. Ca2+ आयन हृदय गति को नियमित रखने में महत्वपूर्ण नहीं है।
(b) हाइड्रोजन आयनिक लवणों में धनायन की तरह व्यवहार नहीं करता है।
(c) हाइड्रोनियम आयन, H3 O+ का अस्तित्व विलयन में मुक्त रूप में होता है ।
(d) डाइहाइड्रोजन अपचायक के रूप में कार्य नहीं करता है
उत्तर. हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक हैं जिसमें से ट्राइटियम प्रचुरता में है ।
(b) कार्बोनिल यौगिक जिनमें a- कार्बन पर हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित है, यह इनके अनुरूप ईनॉल में आसानी से साम्यावस्था में होते हैं और यह प्रक्रम ऐल्डिहाइड कीटोन साम्यावस्था कहलाता हैं
(c) कार्बोनिल यौगिक जिनमें a- कार्बन हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित है, यह इनके अनुरूप ईनॉल में आसानी से साम्यावस्था में होते हैं और यह प्रक्रम कार्बोनिलीकरण कहलाता है।
(d) कार्बोनिल यौगिक जिनमें a- कार्बन पर हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित है, यह इनके अनुरूप ईनॉल में आसानी से साम्यावस्था में होते हैं और यह प्रक्रम किटो-ईनॉल चलावयवता कहलाती हैं ।
उत्तर. कार्बोनिल यौगिक जिनमें a- कार्बन पर हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित है, यह इनके अनुरूप ईनॉल में आसानी से साम्यावस्था में होते हैं और यह प्रक्रम किटो-ईनॉल चलावयवता कहलाती हैं ।
(b) MY की जल में मोलर विलेयता NY3 से कम
(c) MY एवं NY3के लवण शुद्ध जल की तुलना में 0.5MKY में ज्यादा विलेय है ।
(d) KY लवण को MY एवं NY3के विलयन में डालने पर इनकी विलेयता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
उत्तर. MY की जल में मोलर विलेयता NY3 से कम
(b) β-ग्लाईकोसिडिक आबंध के द्वारा
(c) पेप्टाईड आबंध के द्वारा
(d) दाता आबंध के द्वारा
उत्तर. पेप्टाईड आबंध के द्वारा
(b) सभी ट्रान्स – विन्यास है ।
(c) एकान्तर सिस्-एवं ट्रांस- विन्यास है।
(d) अनियमित सिस्-एवं ट्रांस- विन्यास है ।
उत्तर. सभी सिस् – विन्यास है ।
(b) विलयन रंगहीन हो जाता है
(c) SO2 अपचयित होता है।
(d) हरा Cr2 (SO4)3 बनता है ।
उत्तर. हरा Cr2 (SO4)3 बनता है ।
(b) चुम्बकीय क्वांटम संख्या
(c) दिगंशीय क्वांटम संख्या
(d) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
उत्तर. प्रचक्रण क्वांटम संख्या
(b) Cu (NO3)2और NO
(c) Cu(NO2)2, NO और NO2
(d) Cu(NO3)2 और N2O
उत्तर. Cu(NO3)2 और NO2
(b) ओजोन
(c) MnO2
(d) ऐल्युमिनियम आइसोप्रोपोक्साइड
उत्तर. ऐसीटोन
(b) ΔH > 0 तथा ΔS < 0
(c) ΔH < 0 तथा ΔS > 0
(d) ΔH < 0 तथा ΔS < 0
उत्तर. ΔH < 0 तथा ΔS > 0
(NA = 6.02 × 1023 mol-1)
(b) 352 pm
(c) 527 pm
(d) 264 pm
उत्तर. 527 pm
(b) Cl2>Br2 >F2>I2
(c) Br2>I2>F2> Cl2
(d) F2>Cl2>Br2 >I2
उत्तर. Cl2>Br2 >F2>I2
(b) पेनिसिलिन
(c) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(d) क्लोरोमाइसीटिन
उत्तर. नोवलजिन
(b) 1/4
(c) 3/8
(d) 1/2
उत्तर. 1/8
(b) धीरे
(c) अपरिवर्तित
(d) दुगुना
उत्तर. धीरे
(b) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म> आबंधी युग्म- आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(c) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म> एकाकी युग्म-आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म
(d) एकाकी युग्म – आबंधी युग्म> आबंधी युग्म- आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म
उत्तर. एकाकी युग्म • एकाकी युग्म> एकाकी युग्म- आबंधी युग्म > आबंधी युग्म – आबंधी युग्म
(b) CaCN
(c) CaCN3
(d) Ca2CN
उत्तर. Ca(CN)2
(b) [Co(CO)4]–
(c) [Fe(CO)4]2-
(d) [Mn(CO)6]+
उत्तर. [Fe(CO)4]2-
(c) 10-10 atm
(b) 10-12 atm
(d) 10-4 atm
उत्तर. 10-14 atm
(b) आंतरिक ऊर्जा
(c) ऐंथैल्पी
(d) सक्रियण ऊर्जा
उत्तर. सक्रियण ऊर्जा
(b) 4
(c) 8
(d) 2
उत्तर. 6
(b) फॉस्फिनिक अम्ल एकप्रोटी अम्ल है जबकि फॉस्फोनिक अम्ल एक द्विप्रोटी अम्ल है ।
(c) फॉस्फिनिक अम्ल द्विप्रोटी अम्ल है जबकि फॉस्फोनिक अम्ल एक एकप्रोटी अम्ल है ।
(d) दोनों त्रिप्रोटी अम्ल है ।
उत्तर. फॉस्फिनिक अम्ल एकप्रोटी अम्ल है जबकि फॉस्फोनिक अम्ल एक द्विप्रोटी अम्ल है ।
(c) गैस में ठोस का
(b) द्रव में गैस का
(d) गैस में गैस का
उत्तर. गैस में द्रव का
(b) वाष्प में टॉलूईन की अधिक प्रतिशतता होगी ।
(c) वाष्प में समान मात्रा में बेन्जीन एवं टॉलॅईन होगी ।
(d) अपर्याप्त सूचनाओं के कारण कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है।
उत्तर. वाष्प में बेंजीन की अधिक प्रतिशतता होगी ।
(b) एथेन का ग्रस्त संरूपण, सांतरित संरूपण से अधिक स्थायी है क्योंकि ग्रस्त संरूपण में मरोड़ी विकृती नहीं है ।
(c) एथेन का ग्रस्त संरूपण, सांतरित संरूपण से अधिक स्थायी है जबकि ग्रस्त संरूपण में मरोड़ी विकृती है ।
(d) एथेन का सांतरित संरूपण, ग्रस्त संरूपण से अधिक स्थायी है क्योंकि सांतरित संरूपण में मरोड़ी विकृती नहीं है
उत्तर. एथेन का सांतरित संरूपण, ग्रस्त संरूपण से अधिक स्थायी है क्योंकि सांतरित संरूपण में मरोड़ी विकृती नहीं है
(b) किटोन
(c) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(d) ऐरोमेटिक अम्ल
उत्तर. किटोन
(b) 100°C
(c) 102°C
(d) 103 °C
उत्तर. 101°C
(b) RNA में शर्करा घटक राइबोस है और DNA में शर्करा घटक 2′ – डिऑक्सीराइबोस है ।
(c) RNA में शर्करा घटक अरैबिनोस है और DNA में शर्करा घटक राइबोस है ।
(d) RNA में शर्करा घटक 2′ – डिऑक्सीराइबोस और DNA में शर्करा घटक अरैबिनोस है।
उत्तर. RNA में शर्करा घटक राइबोस है और DNA में शर्करा घटक 2′ – डिऑक्सीराइबोस है ।
(b) ऐरीलऐमीन सामान्यतः ऐल्किलऐमीन से ज्यादा क्षारीय होती है क्योंकि नाइट्रोन के एकाकी-युग्म इलेक्टोन ऐरोमेटिक वलय के ???? – इलेक्ट्रोन के साथ विस्थापित नहीं होते हैं।
(c) ऐरिल समूह के कारण ऐरीलऐमीन सामान्यतः ऐल्किलऐमीन से ज्यादा क्षारीय है ।
(d) ऐरीलऐमीन सामान्यतः ऐल्किलऐमीन से ज्यादा क्षारीय है क्योंकि ऐरीलऐमीन में नाइट्रोजन परमाणु sp-संकरित है।
उत्तर. ऐरीलऐमीन सामान्यतः ऐल्किलऐमीन से कम क्षारीय होती है क्योंकि नाइट्रोजन के एकाकी-युग्म इलेक्ट्रोन एरामेटिक वलय ???? – के इलेक्ट्रॉन के साथ विस्थापित होते हैं ।
(b) लेक्टोस
(c) ग्लुकोस
(d) सुक्रोस
उत्तर. सुक्रोस
(b) sp3
(c) sp2
(d) sp
उत्तर. sp Download PDF
इस पोस्ट मेंआपको neet chemistry sample paper pdf neet chemistry question paper 2023 pdf neet chemistry question paper with solutions pdf NEET Chemistry Question Papers NEET Chemistry Previous Year Paper 2016 रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान NEET Practice Questions एनईईटी रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2023 एनईईटी रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र समाधान पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह मॉक टेस्ट जब प्रैक्टिस सेट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं .