NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय
NCERT Solutions For Class 7 Hindi Vasant Chapter 19 आश्रम का अनुमानित व्यय – जो उम्मीदवार सातवी कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें आश्रम का अनुमानित व्यय के बारे में पता होना बहुत जरूरी है .आश्रम का अनुमानित व्यय 7th कक्षा के हिंदी के अंतर्गत आता है. इसके बारे में 7th कक्षा के एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 7th हिंदी अध्याय 19 (आश्रम का अनुमानित व्यय) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions for Class 7 Hindi chapter 19 Aashraam Ka Aanumaanit Vyay की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.19 आश्रम का अनुमानित व्यय के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
Textbook | NCERT |
Class | Class 7 |
Subject | Hindi |
Chapter | Chapter 19 |
Chapter Name | आश्रम का अनुमानित व्यय |
NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 19 आश्रम का अनुमानित व्यय
अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर
गांधी जी छेनी, हथौड़े, बसूले इसलिए खरीदना चाहते थे जिससे लोग कुटीर उद्योग, लुहार व बढ़ईगिरी आदि को बढ़ावा दे सकें। छोटे-छोटे कामों के लिए हमें दूसरों का मुँह न ताकना पड़े। अपने काम स्वयं करके हम आत्मनिर्भर बन सकें।
गांधी जी की जीवनी या गांधी जी पर लिखी ऐसी पुस्तकों से छात्र उन अंशों को स्वयं चुनें। (यह प्रश्न परीक्षोपयोगी नहीं है।)
बाल आश्रम बनाने के लिए हमें दो एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। इस बाल आश्रम को बनाने के लिए इस युग में कम-से-कम दो करोड़ रुपयों की आवश्यकता होगी। इसमें कम-से-कम बीस कमरे, दो रसोई घर, खेल का मैदान, शिक्षा के लिए स्कूल का भवन तथा शिक्षा संबंधी सामान की आवश्यकता होगी। शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था भी करनी होगी। बच्चों के बीमार पड़ने पर दवाइयों का प्रबंध भी करना होगा। आश्रम का वातावरण शुद्ध रखने के लिए छायादार वृक्ष भी उगाने होंगे।
ऐसे कार्य जिन्हें हम स्वयं कर सकते हैं
(क) घर की पुताई
(ख) दूध दुहना (ग) खाट बुनना
(घ) झाडू लगाना
(ङ) खाना बनाना
(क) इन सब कामों को न सीखने के निम्नलिखित कारण थे
(i) मुझे इन कामों को सीखने का अवसर नहीं मिला।
(ii) मेरे परिवार वालों को मुझ पर भरोसा नहीं था।
(iii) मैं बचपन में कमजोर था।
(ख) मैं निम्नलिखित कार्यों को सीखना चाहता हूँ और सीखकर ही रहूँगा
(i) घर की सफाई करना।
(ii) स्वादिष्ट भोजन बनाना।
(iii) घर की बिजली ठीक करना।
(iv) घर की पुताई करना।
आश्रम के उद्देश्य और कार्यप्रणाली के बारे में निम्नलिखित अनुमान लगाए जा सकते हैं
(i) लोग आत्मनिर्भर बनें।
(ii) लोग अपनी मेहनत की कमाई खाएँ।
(ii) लोग कुछ सीखकर स्वाभिमानपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।
(iv) अनुशासन तथा परिश्रम का महत्त्व समझ सकें।
(v) खर्च को कम करके बचत करना सीख सकें।
(vi) मिलजुल कर काम करना सीख सकें। सहयोग, सहभागिता एवं सहनशीलता जैसे महान गुण जीवन में अपना सकें
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
1. गांधी जी कहाँ आश्रम का निर्माण करना चाहते थे?
(A) कलकत्ता में
(B) दिल्ली में
(C) बंबई में
(D) अहमदाबाद में
उत्तर – अहमदाबाद में
2. आरंभ में आश्रम में रहने वाले लोगों की कितनी संख्या बताई गई है?
(A) बीस
(B) तीस
(C) चालीस
(D) पचास
उत्तर – चालीस
3. आश्रम में कितने रसोईघर बनाने का अनुमान लगाया गया था?
(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
उत्तर – तीन
4. पुस्तकालय में रखी जाने वाली पुस्तकों की संख्या कितनी बताई गई है?
(A) तीन हजार
(B) चार हज़ार
(C) पाँच हज़ार
(D) छह हज़ार
उत्तर – तीन हज़ार
5. मकान बनाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता बताई गई है?
(A) पाँच हज़ार वर्ग फुट
(B) चार हजार वर्ग फुट
(C) तीन हजार वर्ग फुट
(D) दो हज़ार वर्ग फुट
उत्तर – पाँच हजार वर्ग फुट
6. खेती करने के लिए कितनी जमीन की माँग की गई है?
(A) चार एकड़
(B) पाँच एकड़
(C) छह एकड़ .
(D) सात एकड़
उत्तर – पाँच एकड़
7. गांधी जी के अनुसार रसोई के सामान पर कुल कितने रुपए खर्च होने का अनुमान था?
(A) एक सौ रुपए
(B) एक सौ बीस रुपए
(C) एक सौ पचास रुपए
(D) एक सौ साठ रुपए
उत्तर – एक सौ पचास रुपए
8. गांधी जी के अनुसार पचास लोगों पर औसतन एक वर्ष का कुल कितना खर्च हो जाता?
(A) दो हज़ार
(B) तीन हज़ार
(C) चार हज़ार
(D) छह हज़ार
उत्तर – छह हजार
9. मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए किस वाहन की माँग की गई थी?
(A) मोटरगाड़ी
(B) बैलगाड़ी
(C) साइकिल
(D) तांगा
उत्तर – बैलगाड़ी
10. शिक्षण के लिए कितने देशी हथकरघों की माँग की गई थी?
(A) पाँच-छह
(B) सात
(C) आठ
(D) दस
उत्तर – पाँच-छह
11. गांधी जी ने आश्रम की स्थापना कब करनी चाही थी?
(A) सन् 1911 में
(B) सन् 1912 में
(C) सन् 1915 में
(D) सन् 1920 में
उत्तर – सन् 1915 में
12. गांधी जी ने जिस आश्रम की स्थापना की थी, बाद में वह किस आश्रम के नाम से प्रसिद्ध हुआ था?
(A) साबरमती आश्रम
(B) अहमदाबाद आश्रम
(C) गांधी आश्रम
(D) कांग्रेस आश्रम
उत्तर – साबरमती आश्रम
इस पोस्ट में आपको Ncert solutions for class 7 hindi chapter 19 pdf class 7 hindi chapter 19 extra questions Ashram ka Anumanit Vyay question answers Class 7 hindi chapter 19 ashram ka anumanit vyay solutions ashram ka anumanit vyay class 7 summary आश्रम का अनुमानित व्यय प्रश्न उत्तर आश्रम का अनुमानित व्यय Question Answers कक्षा 7 हिंदी अध्याय 19 आश्रम का अनुमानित व्यय से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.