NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 17 – वीर कुंवर सिंह
NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 17 वीर कुंवर सिंह – ऐसे छात्र जो कक्षा 7 हिंदी विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7 हिंदी अध्याय 17 (वीर कुंवर सिंह) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solution For Class 7 Hindi Chapter 17 Veer Kunwar Singh दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है . ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 7 Hindi Chapter 17 वीर कुंवर सिंहके प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
Textbook | NCERT |
Class | Class 7 |
Subject | Hindi |
Chapter | Chapter 17 |
Chapter Name | वीर कुंवर सिंह |
NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 17 वीर कुंवर सिंह
अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर
निबंध से
वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व की निम्नलिखित विशेषताओं ने हमें प्रभावित किया है
(1) वीर कुंवर सिंह एक महान् स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने सन् 1857 के स्वतंत्रता संघर्ष में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने अंग्रेजों की सेना को एक बार नहीं, कई-कई बार हराया। उनकी वीरता व बहादुरी को सदा याद किया जाएगा।
(2) वीर कुंवर सिंह स्वाभिमानी व्यक्ति थे। जब वे गंगा पार कर कर रहे थे तब वे अंग्रेज डगलस की गोली का निशाना बन गए थे। गोली उनके बाएँ हाथ में लगी। वे वहाँ से उपचार के लिए कहीं जा नहीं सकते थे। उन्होंने उपचार की चिंता किए बगैर हाथ ही काटकर गंगा में फेंक दिया।
(3) समाज सेवक के रूप में भी वीर कुंवर सिंह ने हमें प्रभावित किया है। उन्होंने पाठशालाएँ, कुएँ व तालाबों का निर्माण करवाया जिससे समाज का कल्याण हुआ।
(4) वे जातिगत भेदभाव व धर्मगत भेदभाव में विश्वास नहीं करते थे। उनकी सेना में मुसलमान उच्च पदों पर थे। वे हिंदुओं और मुसलमानों के त्योहारों को समान रूप से मनाते थे।
वीर कुंवर सिंह को बचपन में पढ़ने-लिखने की अपेक्षा घुड़सवारी, तलवारबाजी और कुश्ती लड़ने में मजा आता था।
हाँ, इन कामों से उन्हें स्वतंत्रता सेनानी बनने में निश्चित रूप से मदद मिली है। एक कुशल स्वतंत्रता सेनानी बनने के लिए इन गुणों की आवश्यकता होती है। घुड़सवारी करके और तलवार चलाकर ही वे युद्ध में दुश्मन को मात देने में सफल हुए थे।
कुंवर सिंह अत्यंत उदार एवं संवेदनशील व्यक्ति थे। उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। वे सभी धर्मों का आदर करते थे। उनकी दृष्टि में सभी भारतवासी समान थे। उन्होंने अपनी सेना में उच्च पदों पर मुसलमानों को नियुक्त किया। वे अपने घर में हिंदुओं और मुसलमानों के त्योहार सबके साथ मिलकर मनाते थे। उन्होंने पाठशालाएँ बनवाईं तो मदरसे भी बनवाए। इन सब बातों से पता चलता है कि वीर कुंवर सिंह की सांप्रदायिक सद्भाव में गहरी आस्था थी।
पाठ के निम्नलिखित प्रसंगों से हमें पता चलता है कि कुंवर सिंह साहसी, उदार एवं स्वाभिमानी व्यक्ति थे
1. साहसी-पाठ को पढ़ने से पता चलता है कि वीर कुंवर सिंह ने अपने साहस के बल पर अंग्रेजों की शक्तिशाली सेना को परास्त कर दिया था। वे हारकर भी कभी साहस नहीं खोते थे। वे भावी संग्राम की तैयारी में जुट जाते थे। वे बूढ़े होने पर भी साहसी बने रहे।
2. उदार-वीर कुंवर सिंह बहुत ही उदार भावों वाले इन्सान थे। उन्होंने निर्धन होने पर भी समाज की भलाई के कार्य किए। वह समाज के लिए कुएँ खुदवाना, सड़कें बनवाना तथा तालाब बनवाना अपना धर्म समझते थे।
उनकी उदारता का पता इस बात से भी चलता है कि उन्होंने मुसलमानों को अपनी सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किया हुआ था।
3. स्वाभिमानी-वीर कुंवर सिंह स्वाभिमानी व्यक्ति थे। उन्होंने कभी भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके और न ही किसी प्रकार का समझौता किया। यहाँ तक कि हाथ में गोली लगने पर किसी के सामने उपचार के लिए गिड़गिड़ाने की बजाए उन्होंने हाथ को काटकर गंगा में फेंक दिया।
वीर कुंवर सिंह ने मेलों का उपयोग स्वतंत्रता के लिए क्रांति की योजनाएँ बनाने के लिए किया। वे सोनपुर के मेले में अपने साथियों के साथ बैठकर क्रांति के विषय में विचार-विमर्श करते तथा तरह-तरह की योजनाएँ बनाते थे। अतः स्पष्ट है कि वीर कुँवर सिंह सोनपुर के मेले का उपयोग खरीद-फरोख्त करने की अपेक्षा क्रांति की तैयारी के लिए करते थे।
निबंध से आगे
1. रानी लक्ष्मीबाई – झांसी की रानी लक्ष्मीबाई स्वाधीनता संग्राम की प्रथम वीरांगना थी। वह कुशल प्रशासिका, निपुण योद्धा, वीर सेनानी और भागवत गीता में विश्वास रखने वाली थी।
2. नाना साहब पेशवा – नाना साहब सन् 1857 के स्वतंत्रता-संग्राम के महान योद्धा थे। वे महारानी लक्ष्मीबाई के प्रेरक रहे हैं। वे कुशल सेनानायक, प्रखर योद्धा एवं देशभक्त थे।
3. तात्या टोपे – तात्या टोपे महान् योद्धा थे। उन्होंने कभी भी शत्रु के सामने हार नहीं मानी। स्वतंत्रता प्राप्ति उनका महान् स्वप्न था।
4. बहादुर शाह ज़फर-बहादुर शाह ज़फर को स्वतंत्रता सेनानियों ने 1857 में दिल्ली का सम्राट बना दिया था। 82 वर्ष की आयु में उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष में जनता का नेतृत्व किया था। उन्हें अपना शेष जीवन रंगून की जेल में बिताना पड़ा था।
अनुमान और कल्पना
उत्तर – हमें पढ़ने के अलावा निम्नलिखित गतिविधियों या कामों में खूब मजा आता है
(क) क्रिकेट खेलने में
(ख) चित्रकारी करने में
(ग) टी.वी. देखने में
(घ) दोस्तों के साथ मिलकर बाहर घूमने में।
सन् 1857 में अगर मैं 12 वर्ष का होता तो स्वाधीनता सेनानियों की खूब प्रशंसा करता। उनके परिवारों के सदस्यों की सहायता करता। जरूरत पड़ने पर अपने देश पर अपनी जान की बाजी भी लगा देता।
सोनपुर का मेला 1857 की क्रांति की योजना बनाने का स्थल था। यहाँ एशिया का सबसे बड़ा पशु-मेला लगता था। यहाँ विभिन्न देशों से लोग पशुओं का श्रय-विक्रय करने आते थे। क्रांतिकारी इस मेले में संगठित होकर क्रांति के बारे में गुप्त योजनाएँ बनाते थे। अपनी इन्हीं योजनाओं के अनुसार वे ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह करते थे। सोनपुर के मेले में संगठित होने का प्रमुख कारण उनके देशभक्ति की भावना का प्रबल होना भी था।
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
1. किस कवयित्री की कविता में वीर कुंवर सिंह का नाम आया है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मीरा बाई
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) मन्नू भंडारी
उत्तर – सुभद्रा कुमारी चौहान
2. भारत में प्रथम स्वतंत्रता-संग्राम कब हुआ था?
(A) सन् 1827 में
(B) सन् 1837 में
(C) सन् 1847 में
(D) सन् 1857 में
उत्तर – सन् 1857 में
3. मंगल पांडे को कब फांसी की सजा दी गई थी?
(A) 8 अप्रैल, 1857 को
(B) 8 मार्च, 1857 को
(C) 8 फरवरी, 1857 को
(D) 8 जनवरी, 1857 को
उत्तर – 8 अप्रैल, 1857 को
4. वीर कुंवर सिंह के पिताजी का नाम क्या था?
(A) साहब सिंह
(B); साहबजादा सिंह
(C) वीर मोहकम सिंह
(D) ठाकुर रणवीर सिंह
उत्तर – साहबजादा सिंह
5. कुँवर सिंह की माता का क्या नाम था?
(A) पंचरतन कुँवर
(B) हरदेई कुँवर
(C) मनोरमा कुँवर
(D) लक्ष्मीबाई
उत्तर – पंचरतन कुँवर
6. वीर कुंवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) सन् 1762 में
(B) सन् 1772 में
(C) सन् 1782 में
(D) सन् 1792 में
उत्तर – सन् 1782 में
7. वीर कुंवर सिंह के पिता किस रियासत के राजा थे?
(A) नजफ़गढ़
(B) जगदीशपुर
(C) बीजापुर
(D) रामगढ़
उत्तर – जगदीशपुर
8. निम्नलिखित में से सन् 1857 के स्वतंत्रता-संग्राम के मुख्य नेता कौन थे?
(A) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) नाना साहेब
उत्तर – नाना साहेब
9. निम्नलिखित में से सन् 1857 के स्वाधीनता-संग्राम मैं कौन-सा नेता नहीं था?
(A) अकबर
(B) अज़ीमुल्ला खान
(C) बख्त खान
(D) बहादुर खान
उत्तर – अकबर
10. निम्नलिखित में से वीर कुंवर सिंह को बचपन में कौन-सा शौक नहीं था?
(A) चौपड़ खेलना
(B) तलवारबाजी
(C) घुड़सवारी
(D) कुश्ती लड़ना
उत्तर – चौपड़ खेलना
इस पोस्ट में हमने आपको class 7 hindi chapter 17 extra questions answers class 7 veer kunwar singh question answers veer kunwar singh class 7 extra questions class 7 hindi chapter 17 short answers Class 7 Hindi Vasant Chapter 17 वीर कुंवर सिंह Class 7 Hindi Vasant Chapter 17 Veer Kunwar Singh वीर कुंवर सिंह Class 7 question answer कक्षा 7 हिंदी पाठ 17 के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 हिंदी अध्याय 17 वीर कुँवर सिंह Class 7 hindi chapter 17 mcq से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.