NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 16 – भोर और बरखा

NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 16 – भोर और बरखा

NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 16 भोर और बरखा –बहुत से विद्यार्थी हर साल 7th की परीक्षा देते है ,लेकिन बहुत से विद्यार्थी के अच्छे अंक प्राप्त नही हो पाते जिससे उन्हें आगे एडमिशन लेने में भी दिक्कत आती है .जो विद्यार्थी 7th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7 हिंदी अध्याय 16 (भोर और बरखा) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solutions For Class 7 Hindi Bhor Aur Barkha दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. भोर और बरखा के बारे में जानकारी होना हमारे सामान्य ज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है .इसलिए आप Class 7th Hindi Chapter 16 भोर और बरखाके प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectHindi
ChapterChapter 16
Chapter Nameभोर और बरखा

NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 16 भोर और बरखा

अभ्यास के सभी प्रश्नों के उत्तर

कविता से

प्रश्न 1. ‘बंसीवारे ललना’, ‘मोरे प्यारे’, ‘लाल जी’ कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती है और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं?
उत्तर –

‘बंसीवारे ललना’, ‘मोरे प्यारे’, ‘लाल जी’ कहते हुए यशोदा माता अपने लाल बालक कृष्ण को जगाने का प्रयास करती है। वह श्रीकृष्ण से कहती है कि मेरे लाल! उठो, रात बीत गई है और सुबह हो गई है। ब्रज के सभी घरों के दरवाजे खुल गए हैं। गोपियाँ दही बिलो रही हैं। वे तुम्हारा मनभावन मक्खन बना रही हैं। तुमसे मिलने के लिए सभी देवता व मनुष्य द्वार पर खड़े हुए हैं। वे सभी तुम्हारे दर्शनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सभी ग्वाल-बाल तुम्हारी जय-जयकार कर रहे हैं। हे गौओं के रक्षक श्रीकृष्ण! वे हाथ में मक्खन-रोटी लेकर गाएँ चराने के लिए तुम्हें साथ ले जाने को बेचैन हैं। इसलिए तुम शीघ्र जाग जाओ।

प्रश्न 2. नीचे दी गई पंक्ति का आशय अपने शब्दों में लिखिए’माखन-रोटी हाथ मँह लीनी, गउवन के रखवारे।’
उत्तर –

गौओं की रक्षा करने वाले श्रीकृष्ण! हाथ में माखन रोटी लेकर ग्वाल-बाल तुम्हें साथ ले जाने के लिए आतुर हैं।

प्रश्न 3. पढ़े हुए पद के आधार पर ब्रज की भोर का वर्णन कीजिए।
उत्तर –

मीरा बाई ने ब्रज की भोर का वर्णन करते हुए लिखा है कि प्रातः का समय होते ही ब्रज के घरों के दरवाजे खुल जाते हैं। लोग अपने कार्यों के लिए आना-जाना आरंभ कर देते हैं। ब्रज की गोपियाँ दही मथने लगती हैं। उन गोपियों के हाथों से कंगनों की झंकार बजने लगती है। ग्वालों के बच्चे जाग जाते हैं और शोर करना आरंभ कर देते हैं। बालक कृष्ण भी माखन-रोटी हाथ में लेकर गौओं के साथ चल देते हैं।

प्रश्न 4. मीरा को सावन मनभावन क्यों लगने लगा?
उत्तर –

मीरा को सावन मनभावन इसलिए लगने लगा था क्योंकि सावन की फुहार से मन में उमंगें उठने लगी थीं। सावन में बरसने वाली छोटी-छोटी बूँदें अच्छी प्रतीत होती हैं। ऐसे में उसे श्रीकृष्ण के आने की भनक लगती है। जिससे सावन उसे और भी मनभावन लगने लगा था।

प्रश्न 5. पाठ के आधार पर सावन की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर-

सावन मास अत्यंत मनमोहक होता है। सावन मास में बादल वर्षा करके मौसम को सुहावना बना देते हैं और लोगों का तन-मन उल्लास से भर जाता है। वर्षा ऋतु में बादल उमड़-घुमड़ कर आते हैं। बिजली चमकती है। नन्हीं-नन्हीं बूंदों की फुहार बरसती है। शीतल वायु बहने लगती है। यह ऋतु सभी प्राणियों में खुशी एवं प्रसन्नता का संचार कर देती है।

कविता से आगे

प्रश्न 1. मीरा भक्तिकाल की प्रसिद्ध कवयित्री थीं। इस काल के दूसरे कवियों के नामों की सूची बनाइए तथा उनकी एक – एक रचना का नाम लिखिए।
उत्तर-

(1) कबीरदास-‘बीजक’
(2) सूरदास- ‘सूरसागर’
(3) तुलसीदास-‘रामचरितमानस’
(4) मलिक मोहम्मद जायसी- ‘पद्मावत’

प्रश्न 2. सावन वर्षा ऋतु का महीना है, वर्षा ऋतु से संबंधित दो अन्य महीनों के नाम लिखिए।
उत्तर –

आषाढ़ एवं भादो।

अनुमान और कल्पना

प्रश्न 1. सुबह जगने के समय आपको क्या अच्छा लगता है?
उत्तर-

सुबह जागना हमें बहुत अच्छा लगता है। सुबह जागने पर मन और दिमाग तरो-ताजा होते हैं। शरीर में स्फूर्ति आती है। सुबह सैर करने पर सारा दिन मन खुश रहता है। ठंडी-ठंडी हवा और पक्षियों की चहचहाहट भी मन को अच्छी लगती है।

प्रश्न 2. यदि आपको अपने छोटे भाई-बहन को जगाना पड़े, तो कैसे जगाएँगे? .
उत्तर – हम अपने छोटे भाई-बहन को बड़े प्यार से पुकारकर उठाएँगे। उसे भइया, मेरा प्यारा, मेरी छोटी बहना आदि कहकर जगाएँगे।

प्रश्न 3. वर्षा में भीगना और खेलना आपको कैसा लगता है?
उत्तर-वर्षा में भीगना और खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

प्रश्न 4. मीरा बाई ने सुबह का चित्र खींचा है। अपनी कल्पना और अनुमान से लिखिए कि नीचे दिए गए स्थानों की सुबह कैसी होती है
(क) गाँव, गली या मुहल्ले में
(ख) रेलवे प्लेटफॉर्म पर
(ग) नदी या समुद्र के किनारे
(घ) पहाड़ों पर।
उत्तर –

(क) गाँव, गली या मुहल्लों में प्रातः लोग शीघ्र उठकर खेतों में जाते हैं। पशुओं को चारा डालते हैं तथा उनका दूध दोहते हैं। कुछ लोग सैर के लिए जाते हैं और कुछ स्नान करके पूजा के स्थलों पर जाते हैं।
(ख) रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर प्रातःकाल के समय कुछ लोग अपनी रेल की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं और कुछ वहाँ विभिन्न स्टालों पर चाय आदि पीते हैं। कुछ लोग टिकट की खिड़की के सामने पंक्ति में खड़े होकर टिकट खरीदते हैं। सफाई कर्मचारी सफाई के – काम में लगे रहते हैं।
(ग) नदी के किनारे का वातावरण बहुत शांत होता है किंतु समुद्र के किनारे पर लहरें शोर करती हुई टकराती हैं। यह सारा दृश्य मन को बहुत अच्छा लगता है।
(घ) पहाड़ों पर प्रातः का समय बहुत सुहावना होता है। आस-पास झरनों के बहने की मधुर ध्वनि सुनाई पड़ती है। हवा के झोंके शरीर को स्पर्श करके एक सिहरन-सी उत्पन्न कर देते हैं। कुछ लोग ऊनी कपड़े पहनकर सैर करने जाते हैं। अधिक धुंध होने के कारण ऐसा लगता है मानो बादल ही नीचे आ गए हों।

बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. मीरा बाई ने किस पद में वर्षा का वर्णन किया है?
(A) भोर
(B) विनय
(C) बरखा
(D) आनन्द
उत्तर – बरखा

2. ‘बरखा’ शीर्षक पद में किस मास की वर्षा का वर्णन किया है?
(A) फागुन
(B) सावन
(C) भादो
(D) आषाढ़
उत्तर –सावन

3. मीरा बाई की भक्ति किसके प्रति है?
(A) श्रीराम
(B) शिव
(C) विष्ण
(D) श्रीकृष्ण
उत्तर – श्रीकृष्ण

4. ‘भोर’ शीर्षक में कौन दही मथ रही थीं?
(A) गोपियाँ
(B) यशोदा
(C) देवकी
(D) राधा
उत्तर –गोपियाँ

5. मीरा बाई किसके स्वागत में गीत गाना चाहती है?
(A) बादल
(B) वर्षा
(C) श्रावण
(D) श्रीकृष्ण
उत्तर – श्रीकृष्ण

6. श्रीकृष्ण की जय-जयकार कौन कर रहे थे?
(A) गोपियाँ
(B) ग्वाल-बाल
(C) नंद बाबा
(D) सिपाही
उत्तर –ग्वाल-बाल

7. कवयित्री ने गौओं का रखवाला किसे कहा है?
(A) ग्वालों को
(B) नंद को
(C) श्रीकृष्ण को
(D) कंस को
उत्तर –श्रीकृष्ण को

8. सावन मास में मीरा बाई के मन में क्यों उमंग उठती है?
(A) श्रीकृष्ण के आने की भनक से
(B) वर्षा के कारण
(C) धन मिलने के कारण
(D) प्रकृति को देखकर
उत्तर –श्रीकृष्ण के आने की भनक से

9. बिजली चमकने से किस बात का पता चलता है?
(A) प्रकाश हो जाता है
(B) वर्षा होने वाली है
(C) कोई संकट आने वाला है
(D) दुष्टों के दिल दहल जाते हैं
उत्तर –वर्षा होने वाली है

10. सावन के काले बादलों को देखकर मीरा बाई को किसकी याद आती है?
(A) अपने माता-पिता की
(B) नंद बाबा की
(C) सगे-संबंधियों की
(D) भगवान श्रीकृष्ण की
उत्तर –भगवान श्रीकृष्ण की

इस पोस्ट में हमने आपको Bhor or Barkha Poem Question Answers Ncert solutions for class 7 hindi chapter 16 pdf NCERT Solutions for Class 7 Hindi Bhor Aur Barkha Solutions Class 7 Hindi Chapter 16 भोर और बरखा Important Questions Answers Class 7 hindi chapter 16 bhor aur barkha summary Class 7 hindi chapter 16 bhor aur barkha solutions Class 7 hindi chapter 16 bhor aur barkha notes भोर और बरखा Question Answers Class 7 Hindi Chapter 16 Question answer कक्षा 7 हिंदी अध्याय 16 भोर और बरखा भोर और बरखा MCQ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top