NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 4 – कठपुतली
NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 4 कठपुतली – आज हम आपको कक्षा 7 पाठ-4 कठपुतली पाठ के प्रश्न-उत्तर (Kathputli Question Answer) के बारे में बताने जा रहे है । जो विद्यार्थी 7th कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत उपयोगी है . यहाँ एनसीईआरटी कक्षा 7 हिंदी अध्याय 4 (कठपुतली) का सलूशन दिया गया है. जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Class 7th Hindi Chapter 4 कठपुतली के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
Textbook | NCERT |
Class | Class 7 |
Subject | Hindi |
Chapter | Chapter 4 |
Chapter Name | कठपुतली |
NCERT Solutions For Class 7 हिंदी (वसंत) Chapter 4 कठपुतली
कविता का सार
भवानी प्रसाद मिश्र ने कठपुतली कविता लिखी है। इसमें कठपुतलियाँ स्वतंत्रता की इच्छा से बोल रही हैं। उन्हें लगता है कि वे दूसरों के अधीन हैं। एक कठपुतली ने अपनी दासता को देखकर क्रोधित होकर कहा, ‘ये दासता के धागे मेरे पीछे क्यों बँधे हैं?वह इन्हें ध्वस्त करना चाहती थी और अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती थी। उसकी स्वतंत्रता की बात सुनकर दूसरे कठपुतलियों ने कहा कि हम बहुत दिनों से खुश थे। सभी स्वतंत्र होना चाहते थे, लेकिन पहली कठपुतली ने उन सबको देखकर सोचा कि मेरे मन में स्वतंत्रता की इच्छा कैसे जागी? अब वह दूसरों की जिम्मेदारियों पर विचार करने लगी थी।
पाठ्यपुस्तक के प्रश्नोत्तर
कविता से
कठपुतली को अपने शरीर के आगे-पीछे बँधे हुए धागों को देखकर गुस्सा आया।
कठपुतली अपने पाँवों पर इसलिए खड़ी नहीं होती क्योंकि वह दूसरों की गुलाम है। उसका शरीर धागों में बँधा हुआ है।
पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को इसलिए अच्छी लगी क्योंकि वे भी अपने को गुलामी से आज़ाद करना चाहती थीं । वे भी चाहती थीं कि स्वतंत्र होकर मन से खुशी मनाएँ ।
- उसे दूसरी कठपुतलियों की ज़िम्मेदारी महसूस होने लगी ।·
- उसे शीघ्र स्वतंत्र होने की चिंता होने लगी ।
- वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपाय सोचने लगी ।
- वह डर गई, क्योंकि उसकी उम्र कम थी
उत्तर – उसे दूसरी कठपुतलियों की ज़िम्मेदारी महसूस होने लगी। वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपायों को सोचने लगी।
कविता से आगे
(ख) बहुत दिन हो गए, मन के भीतर कविता-सी कोई बात नहीं उठी, जिसमें छंद हो, लय हो ।
(ग) बहुत दिन हो गए, गाने-गुनगुनाने का मन नहीं हुआ । (घ) बहुत दिन हो गए, मन का दुःख दूर नहीं हुआ और न मन में खुशी
आई ।
उत्तर –
बहुत दिन हो गए मन का दुःख दूर नहीं हुआ और न मन में खुशी आई ।
(ख) सन् 1942………..
उत्तर –
(क) सन् 1857 – रानी लक्ष्मीबाई, तात्याँ टोपे ।
(ख) सन् 1942 – महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद ।
अनुमान और कल्पना
स्वतंत्र होने की लड़ाई कठपुतलियों ने इकट्ठी होकर नाचते हुए लड़ी होगी। उन्होंने एक-दूसरे के धागे तोड़ दिए होंगे। स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने स्वावलंबी होने तथा अपनी रक्षा के लिए अग्रलिखित उपाय किए होंगे-
(i) अपने शरीर पर धागे नहीं बाँधने दिए होंगे ।
(ii) नाचना बंद कर दिया होगा ।
(iii) अपने मालिक का कहना न माना होगा ।
इस पोस्ट में हमने आपको Class 7 Hindi Chapter 4 Kathputli Question Answers Ncert solutions for class 7 hindi chapter 4 pdf class 7th hindi chapter 4 question answer Class 7 Hindi Vasant Chapter 4 कठपुतली Class 7 Hindi Chapter 4 short Answers कठपुतली के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 pdf कक्षा 7 पाठ 4 कठपुतली के प्रश्न उत्तर से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.