UP TGT Agriculture Mock Test 2023
UP TGT Agriculture Free Mock Test | यूपी टीजीटी एग्रीकल्चर फ्री मॉक टेस्ट – UP TGT Agriculture की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UP TGT Agriculture की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up pgt sociology practice set up pgt sociology question paper दिया गया हैं. यह प्रश्न हर बार UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
धान तथा गेहूँ में कितने-कितने पुंकेसर पाये जाते हैं?
(A) 3, 3(B) 6, 6
(C) 3, 6
(D) 6, 3
परागकोश कितने पराग पुटों में बँटा होता है?
(A) एक(B) दो
(C) तीन
(D) चार
“म्यूटेशन रिसर्च” पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) मुलर(B) ओरबेक
(C) स्टेडलर
(D) निल्सन-इनले
सामान्यतया धान्य फसलों में कमी पायी जाती है-
(A) लाईसिन की(B) मेथियोनाइन की
(C) ट्रिप्टोफेन की
(D) प्रोटीन की
कॉकसिडा (Coccidia) का सम्बन्ध है-
(A) अकेन्थेसिफाला से(B) प्रोटोजोआ से
(C) प्रोटिस्टा से
(D) प्रोटोफाइटा से
केनौला (Canola) का सम्बन्ध है-
(A) सरसों से(B) कुसुम से
(C) नाइजर से
(D) सूरजमुखी से
किस पशु में चारा खाने की आदत ब्राउजिंग (Browsing) कहलाती है?
(A) भेड़(B) ऊँट
(C) बकरी
(D) खरगोश
टीनिया सोलियम के लार्वा रूप को कहते हैं-
(A) सिस्टीसरकोइडी(B) कोनूरस
(C) सिस्टीसरकस सेल्यूलोज
(D) सरकोसिस्टिस
ट्रिमेटोइस है-
(A) फीता कृमि(B) गोल कृमि
(C) एक कोशिकीय जीव
(D) पिन् कृमि
स्थाई मुरझान बिन्दु (PWP) पर पी.एफ. मान होता है-
(A) 0.0(B) 2.54
(C) 4.2
(D) 6.0
कौन सा खनिज फॉस्फेट का अच्छा स्रोत है?
(A) डोलोमाइट(B) ऐपेटाइट (Apatite)
(C) संगमरमर
(D) पाइराइट
रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) हीमोग्लोबिन(B) मायोग्लोबिन
(C) फेरीटिन
(D) केलसिक्वेस्ट्रोन
पशमीना (Pashmina) है –
(A) अंगोरा बकरी के बाल(B) भैंस के बाल
(C) कश्मीरी बकरी के बाल
(D) बकरी का मांस
आलू का उद्गम स्थल है-
(A) चीन(B) दक्षिण अमेरिका
(C) उष्ण अमेरिका
(D) अफ्रीका
नीले रंग का टेग किसके लिए निर्गत होता है?
(A) आधारीय बीज(B) पंजीकृत बीज
(C) प्रमाणित बीज
(D) केन्द्रक बीज
भंग किस गण में आते हैं?
(A) डिप्टेरा(B) कोलियोप्टेरा
(C) लेपीडोप्टेरा
(D) आईसोप्टेरा
‘पूसा जय किसान’ कायिक क्लोनीय है-
(A) बासमती धान का(B) भारतीय सरसों का
(C) साईट्रोनेला जावा का
(D) खेसारी का
कीटों का वर्गीकरण एवं नामकरण किस नियम एवं शाखा के अन्तर्गत आता है?
(A) आकारिकी(B) शारीरिकी
(C) वर्गीकी
(D) पारिस्थितिकीय
विनिमय किस अवस्था में होता है?
(A) लेप्टोटीन(B) जाइगोटीन
(C) पेचीटीन
(D) डिप्लोटीन
किस कीट में चुभाने व चूसने वाले मुख भाग पाये जाते है?
(A) हेमीप्टेरा(B) ओरथोप्टेरा
(C) लेपीडोप्टेरा
(D) आईसोप्टेरा
अगुणित किस प्रकार के युग्मक पैदा करते हैं?
(A) n+1(B) n-1
(C) n
(D) n-1-1
आलू के शलभ कीट की क्षति अवस्था है-
(A) सूंडी(B) वयस्क
(C) कृमिकोष
(D) इनमें से सभी
सुप्रतिष्ठित गन्ने का वानस्पतिक नाम है–
(A) सेकेरम ओफिसीनेरम(B) सेकेरम बारबेरी
(C) सेकेरम स्पोन्टेनीअस
(D) सेकेरम साइनेन्सिस
कौन-सा रसायन विपरीत लिंग के कीट को आकर्षित करता है?
(A) फेरोमॉन्स(B) हॉर्मोन्स
(C) एलोमोन्स
(D) केरोमोन्स
सफेद ,गक का वैज्ञानिक नाम है-
(A) हेलिकोवरपा आरमिजेरा(B) होलोट्राइकिया कोन्सेन्गोनिया
(C) स्पोडोप्टेरा लाइटूरा
(D) बमेसिया टबेसाई