B.A. के एग्जाम में पूछे जाने वाले समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर

B.A. के एग्जाम में पूछे जाने वाले समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर

B.A. Sociology questions and answers – आज हम आप के लिए Sociology Question Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि सभी B.A. Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी . जो विद्यार्थी B.A. परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए इस पोस्ट में बीए भाग 1 समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न एसएससी एमटीएस में पूछे जाने वाले समाजशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी B.A. के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

BA Sociology Questions and Answers in Hindi

1. What is Sociology पुस्तक किसने लिखी है?

(A) वार्ड
(B) बॉटोमोर
(C) ऐलेक्स इंकलिस
(D) सोरोकिन

उत्तर. (C) ऐलेक्स इंकलिस।

2. समाजशास्त्र के समन्वयात्मक प्रवर्तक हैं-

(A) मैक्स वैबर
(B) जिन्सबर्ग
(C) गिडिंग्स
(D) वीरकांत

उत्तर. (B) जिन्सबर्ग।

3. समाजशास्त्र के अंतर्गत हम अध्ययन करते हैं

(A) सामाजिक समूहों का
(B) सामाजिक प्रक्रियाओं का
(C) सामाजिक संबंधों का
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर. (D) उपरोक्त सभी

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह रक्त संबंध पर आधारित है

(A) परिवार
(B) क्रीड़ा समूह
(C) पड़ोस
(D) श्रोता समूह

उत्तर. (A) परिवार।

5. समाज में क्या पाया जाता है?

(A) केवल सहयोग
(B) केवल संघर्ष
(C) सहयोग एवं संघर्ष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

उत्तर. (C) सहयोग एवं संघर्ष।

6. वर्ग विहीन समाज की अवधारणा किस विद्वान ने प्रस्तुत की है?

(A) मार्क्स
(B) दुर्खीम
(D) हीगल।
(C) स्पेन्सर

उत्तर. (A) मार्क्स।

7. एक समाज

(A) अमूर्त होता है
(B) मूर्त होता है
(C) मूर्त एवं अमूर्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. (A) अमूर्त होता है।

8. समाज सामाजिक संबंधों का जाल है, यह कथन किस विद्वान का है?

(A) पारसन्स
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) जिन्सबर्ग
(D) डेविस

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

9. जहाँ जीवन है वहीं समाज है, यह कथन किस विद्वान का है?

(A) वार्ड
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) गिडिंग्स

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

10. समुदाय होता है-

(A) मूर्त
(C) निर्मित
(B) अमूर्त
(D) कल्पित

उत्तर. (A) मूर्त।

11. ‘लघु समुदाय’ की अवधारणा किसकी है?

(A) किंग्सले डेविस
(B) बोगार्डस
(C) रॉबर्ट रेडफील्ड
(D) जिन्सबर्ग।

उत्तर. (C) रॉबर्ट रेडफील्ड।

12. ‘Community’ शब्द किस भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है?

(A) लेटिन
(B) ग्रीक
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच।

उत्तर. (A) लेटिन

13. ‘सामुदायिक भावना’ को समुदाय का आधार किसने बताया है?

(A) समनर
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) टॉयलर
(D) किंग्सले डेविस

उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।

14. समाज एक जीव रचना के समान है, यह कथन किसका है?

(A) स्पेन्सर
(B) मार्क्स
(C) बोगा
(D) कूले

उत्तर. (A) स्पेन्सर।

15. ‘Modern Sociology’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) गोल्डनर
(B) प्रीन
(C) समनर
(D) बोगार्डस

उत्तर. (A) गोल्डनर।

16. संस्था को अदिश नियमों का संग्रह कौन विद्वान मानता है?

(A) कूले
(B) डेविस
(C) समनर
(D) एण्डसरसन

उत्तर. (D) एण्डसरसन।

17. संपूर्ण संस्था की अवधारणा प्रस्तुत करने वाले विद्वान कौन हैं?

(A) वेबर
(B) दुर्खीम
(C) मर्टन
(D) ईस्माइल

उत्तर. (C) मर्टन।

18. ‘Modern Sociology’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-

(A) समनर
(B) ग्रीन
(C) बोगार्डस
(D) गोल्डनर

उत्तर. (D) गोल्डनर।

19. ( Folkways) ‘फॉकवेज’ नामक पुस्तक का प्रकाशन निम्न में से किस सन् में हुआ?

(A) 1910
(B) 1905
(C) 1890
(D) 1907

उत्तर. (D) 1907

20. समाजशास्त्र के पिता या जनक हैं-

(A) इमाइल दुर्खीम
(B) ऑगस्त काम्ते
(C) मैक्स वैबर
(D) पारसन्स

उत्तर. (B) ऑगस्त काम्ते।

21. समाजशास्त्र के जनक काम्ते का जनम किस सन् में हुआ?

(A) 1857 में
(B) 1798 में
(C) 1899 में
(D) 1789 में।

उत्तर. (B) 1798 में।

22. भारत में वर्तमान समाजशास्त्र का अध्ययन कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1917
(B) 1919
(C) 1921
(D) (923

उत्तर. (B) 1919

23. समाजशास्त्र की सर्वप्रथम पुस्तक कौन-सी है ?

(A) अमूर्त होता है
(B) सोसाइटी
(C) ह्यूमन सोसाइटी
(ट) प्रिंसिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी

उत्तर. (D) प्रिंसिपल्स ऑफ सोशियोलॉजी।

24. “Social Structure of Values” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) डी० एन० मजूमदार
(B) के० एम० कपाड़िया
(C) एस० एन० श्रीनिवास
(D) राधाकमल मुखर्जी

उत्तर. (D) राधाकमल मुखर्जी।

25. “समाजशास्त्र अन्य विज्ञानों की न तो दासी है और न ही स्वामिनी वरन् यह उसकी बहिन है।” यह कथन किस विद्वान का है?

(A) स्पेन्सर
(B) मार्क्स
(D) सोरोकिन
(C) वार्न्स एवं बीकर

उत्तर. (C) वार्न्स एवं बीकर।

इस पोस्ट में आपको B.A. 1st year samajshastra question answer BA 1st Year Sociology Question Paper ba sociology questions and answers pdf b.a. 1st year sociology question answer ba 1st year sociology important questions sociology b.a. 1st year question answer pdf ba sociology previous year question papers समाजशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2023 समाजशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बीए द्वितीय वर्ष के समाजशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में समाजशास्त्र से जुड़े प्रश्न समाजशास्त्र से संबधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दूसरों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top