PGT Sociology Mock Test in Hindi
PGT समाजशास्त्र मॉक टेस्ट हिंदी में – PGT Sociology की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. PGT Sociology की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में pgt sociology practice test PGT Sociology Online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.. हमारी वेबसाइट पर PGT Sociology के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
बीरस्टीड के अनुसार समाजशास्त्र एक विज्ञान है
(A) आत्मनिर्भर
(B) विशिष्ट
(C) आदर्शात्मक
(D) विशुद्ध
उत्तर. (D) विशुद्ध।
What is Sociology पुस्तक किसने लिखी है?
(A) वार्ड
(B) बॉटोमोर
(C) ऐलेक्स इंकलिस
(D) सोरोकिन
उत्तर.(C) ऐलेक्स इंकलिस।
समाजशास्त्र के समन्वयात्मक प्रवर्तक हैं-
(A) मैक्स वैबर
(B) जिन्सबर्ग
(C) गिडिंग्स
(D) वीरकांत
उत्तर. (B) जिन्सबर्ग।
यह किसने कहा कि ‘वर्ण व्यवस्था का आधार कर्म है, जनम नहीं?’
(A) जे० एच० हट्टन
(B) डॉ० राधाकृष्णन्
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) मैक्समूलर
उत्तर. (B) डॉ० राधाकृष्णन
वर्ण व्यवस्था का आधारभूत उद्देश्य समाज का किस प्रकार का विभाजन करना है-
(A) कार्यात्मक
(B) नैतिक
(C) धार्मिक
(D) प्रजातीय
उत्तर. (A) कार्यात्मक।
निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण है-
(A) ब्राह्मण
(B) यादव
(C) त्यागी
(D) अग्रवाल
उत्तर. (A) ब्राह्मण
निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण नहीं है-
(A) ब्राह्मण
(B) यादव
(C) क्षत्रिय
(D) वैश्य
उत्तर. (B) यादव
किस वेद में सर्वप्रथम वर्णों की उत्पत्ति का उल्लेख किया गया?
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. (C) ऋग्वेद।
भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम पारित हुआ—
(A) 1865
(B) 1866
(C) 1867
(D) 1868
उत्तर. (C) 1867
ईसाई विवाह है-
(A) सामाजिक समझौता
(B) धार्मिक संस्कार
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C) (A) तथा (B) दोनों।
निम्न में से ईसाई विवाह का उद्देश्य नहीं है-
(A) परिवार की स्थापना
(B) पवित्र जीवन का विकास
(C) समाज की निरन्तरता
(D) पारस्परिक
उत्तर. (C) समाज की निरन्तरता।
भारत में जजमानी व्यवस्था का उल्लेख सर्वप्रथम किस विद्वान् ने किया-
(A) विलियम चाइजर ने
(B) ऑस्कर लविस ने
(C) एम० एन० श्रीनिवास ने
(D) कैथलीन गफ ने
उत्तर. (A) विलियम वाइजर ने।
उस व्यवस्था को क्या कहा जाता है, जिसमें विभिन्न जातयाँ एक-दूसरे को अपनी परम्परागत सेवाएँ प्रदान करती हैं-
(A) संस्कृतिकरण
(B) जजमानी
(C) परसंस्कृतिग्रहण
(D) सात्मीकरण
उत्तर. (B) जजमानी।
निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सी विशेषता जजमानी व्यवस्था की है-
(A) प्रकार्यात्मक सम्बन्धों की व्यवस्था
(B) आजीविका कमाने की परम्परागत व्यवस्था
(C) सुव्यवस्थित श्रम विभाजन की व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी।
प्रतिस्पर्धा जन्म देती है-
(A) सामाजिक संगठन को
(B) सामाजिक गतिशीलता को
(C) समाजीकरण को
(D) सामाजिक नियंत्रण को
उत्तर. (B) सामाजिक गतिशीलता को।
निम्नलिखित में से कौन-सी सहयोगी सामाजिक प्रक्रिया नहीं है?
(A) सहयोग
(B) समायोजन
(C) प्रतिस्पर्धा
(D) सात्मीकरण
उत्तर. (C) प्रतिस्पर्धा
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया विघटनात्मक नहीं हैं?
(A) संघर्ष
(B) प्रतियोगिता
(C) व्यवस्थापन
(D) प्रतिकूलन
उत्तर. (C) व्यवस्थापन।
व्यक्ति किन परिस्थितियों में जान-बूझकर सामंजस्य स्थापित करता है?
(A) सात्मीकरण में
(B) समायोजन में
(C) प्रतिस्पर्धा में
(D) संघर्ष में
उत्तर. (B) समायोजन में।
फॉकवेज नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) जॉर्ज सिमेल
(B) ग्राह्य समनर
(C) मैक्स वैबर
(D) टालकॉट पारसन्स
उत्तर. (B) ग्राह्य समनर
वर्ग विहीन समाज की अवधारणा किस विद्वान ने प्रस्तुत की है?
(A) मार्क्स
(B) दुर्खीम
(D) हीगल।
(C) स्पेन्सर
उत्तर. (A) मार्क्स।
एक समाज
(A) अमूर्त होता है
(B) मूर्त होता है
(C) मूर्त एवं अमूर्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A) अमूर्त होता है।
समाज सामाजिक संबंधों का जाल है, यह कथन किस विद्वान का है?
(A) पारसन्स
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) जिन्सबर्ग
(D) डेविस
उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।
“विवाह स्त्री तथा पुरुष के पारिवारिक जीवन में प्रवेश करने की संस्था है।” यह परिभाषा किसने लिखी है?
(A) वेस्टमार्क
(B) वोगार्डस
(C) किंग्सले डेविस
(D) एच० जॉनसन
उत्तर. (B) बोगार्डस।
निम्नांकित में से किसे विवाह का उद्देश्य कहा जायेगा?
(A) बच्चों के जन्म की वैध व्यवस्था करना
(B) परिवार की स्थापना करना
(C) यौन सन्तुष्टि की संस्थात्मक पूर्ति
(D) उपर्युक्त सभी बातें
उत्तर. (D) उपर्युक्त सभी बातें
विवाह का क्या उद्देश्य है?
(A) यौन सम्बन्धों का नियमन करना
(B) सामाजिक संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करना
(C) परिवार की स्थापना करना
(D) ये सभी बातें
उत्तर. (D) ये सभी बातें
जहाँ जीवन है वहीं समाज है, यह कथन किस विद्वान का है?
(A) वार्ड
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) गिलिन एवं गिलिन
(D) गिडिंग्स
उत्तर. (B) मैकाइवर एवं पेज।
समुदाय होता है-
(A) मूर्त
(C) निर्मित
(B) अमूर्त
(D) कल्पित
उत्तर. (A) मूर्त।
जाति एक बन्द वर्ग है यह कथन किस विद्वान का है?
(A) हॉबेल
(B) चार्ल्स कूले
(C) मजूमदार एवं मदान
(D) हट्टन
उत्तर. (ग) मजूमदार एवं मदान
भारत का सबसे प्राचीन वेद है-
(A) अथर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
उत्तर. (C) ऋग्वेद।
स्तरीकरण समाज का ‘उच्च’ तथा ‘निम्न’ सामाजिक इकाइयों में किया गया समतल विभाजन है यह कथन किस विद्वान का है?
(A) सदरलैण्ड
(B) रेमण्ड पूरे
(C) वुडवर्ड
(D) जिसबर्ट
उत्तर. (B) रेमण्ड मूरे
पश्चिमी समाजों में स्तरीकरण का आधार हैं-
(A) वर्ग
(B) आयु
(C) जाति
(D) लिंग
उत्तर. (A) वर्ग।
इस पोस्ट में आपको UP PGT Sociology 2023 Free Mock Test sociology online test in hindi up pgt sociology question paper pdf pgt sociology practice set sociology pgt question answer UPSESSB PGT Sociology Online Test Series UP PGT Sociology Practice Test PGT समाजशास्त्र मॉक टेस्ट PGT समाजशास्त्रसे संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यान से पढिए .अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.