Class 6th Social Science Civics Chapter 5 – पंचायती राज

Class 6th Social Science Civics Chapter 5 – पंचायती राज

NCERT Solutions Class 6 Social Science Civics Chapter 5 पंचायती राज – कक्षा 6 के छात्रों के लिए यहाँ पर सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय के अध्याय 5 का पूरा समाधान दिया गया है .जो भी सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें यहाँ पर सभी अध्यायों का पूरा हल मिल जायेगा .यह जो NCERT Solutions For Class 6 Social Science Civics Chapter 5. Panchayati raj दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. .इसलिए आप Class 6th Social Science Civics Chapter 5 पंचायती राज के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

कक्षा:6th Class
अध्याय:Chapter 5
नाम:पंचायती राज
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT Solutions for Class 6 राजनीतिकशास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन) Chapter 5 पंचायती राज

अभ्यास के सभी प्रश्न

प्रश्न 1. हरदास गाँव के लोग किन समस्याओं का सामना कर रहे थे ? उन्होंने अपनी समस्याएँ सुलझाने के लिए क्या किया ?

उत्तर. हरदास गाँव के लोग पानी की कमी की समस्या का सामना कर रहे थे। हैण्डपम्पों का पानी जमीन में बहुत नीचे चला गया था। औरतों को पानी लाने के लिए तीन किलोमीटर दूर सुरु नदी पर जाना पड़ रहा था। हरदास गाँव के लोगों की दूसरी समस्या यह थी कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों की सूची में गड़बड़ी थी।

हरदास गाँव की ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समस्याओं के समाधान हेतु निर्णय लिया गया कि इस साल के लिए हैण्डपम्प और गहरे कर लिए जाएँ और कुँओं को साफ कर लिया जाए तथा जल संवर्धन विकास कार्यक्रम के लिए खण्ड विकास अधिकारी से विचार किया जाए। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची को भी संशोधित करने का निर्णय लिया।

प्रश्न 2. आपके विचार में ग्राम सभा का क्या महत्त्व है ? क्या आपको लगता है कि सभी लोगों को ग्राम सभा की बैठक में भाग लेना चाहिए ? क्यों ?

उत्तर. ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत अपनी योजनाएँ लोगों के सामने रखती है। ग्राम सभा पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोक सकती है। ग्राम सभा इस बात की भी निगरानी रखती है कि कहीं पैसों का दुरुपयोग न हो या कोई गलत काम न हो।

ग्राम सभा की बैठकों में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए। यदि ग्राम सभा की बैठकों में सभी लोग भाग लेंगे तो समस्याओं के हल के बारे में अच्छे से विचार किया जा सकेगा और विकास योजनाओं को लागू करते समय किसी विरोध का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रश्न 3. अपने क्षेत्र या अपने पास के ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत द्वारा किए गए किसी एक काम का उदाहरण लीजिए और उसके बारे में निम्नलिखित बातें पता कीजिए

(क) यह काम क्यों किया गया ?
(ख) पैसा कहाँ से आया ?
(ग) काम पूरा हुआ या नहीं ?

उत्तर. (क) मेरे गाँव सुखदास पुर में ग्राम पंचायत के द्वारा एक सामुदायिक भवन और वाचनालय वनवाया गया। गाँव में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों और समाचार-पत्र इत्यादि पढ़ने के लिए कोई सामुदायिक भवन न होने के कारण गाँव के लोगों को बड़ी समस्या आ रही थी।

(ख) इस काम पर कुल 5 लाख रुपया लगा जिसमें से 2 लाख रुपए का अनुदान सरकार ने दिया, 2 लाख रुपए की दान राशि एकत्र की गई और 1 लाख रुपया पंचायत ने अपने कोष से खर्च किया।

(ग) काम नियत समय में पूरा हो गया और एक भव्य समारोह में राज्य के पंचायत मन्त्री ने इस भवन का लोकार्पण किया।

प्रश्न 4. ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के बीच में क्या फ़र्क है?

उत्तर. ग्राम सभा- ग्राम सभा एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो, जिसे वोट देने का अधिकार प्राप्त हो और जिसका नाम गाँव की मतदाता सूची में हो, वह ग्राम सभा का सदस्य होता है।

ग्राम पंचायत- ग्राम पंचायत ग्राम सभा के सदस्यों के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक सभा होती है। प्रत्येक वार्ड से एक प्रतिनिधि चुना जाता है, जिसे पंच कहते हैं। ग्राम पंचायत के मुखिया को सरपंच कहते हैं।

प्रश्न 5. नीचे दी गई खबर को पढ़िए और फिर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

चौफुला-शिरूर सड़क पर एक गाँव है निमोन। दूसरे गाँवों की तरह पिछले कई महीनों से इस गाँव में भी पानी की बहुत कमी चल रही है। गाँव वाले अपनी जरूरतों के लिए टैंकर पर निर्भर हैं। इस गाँव के भगवान महादेव लाड (35 वष) को सात लोगों ने मिलकर डंडे, लोहे की छड़ से बहुत पीटा। इस घटना का पता तब चला जब कुछ लोग बुरी तरह से घायल लाड को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। पुलिस की रपट में लाड ने लिखवाया कि उस पर हमला तब हुआ जब उसने टैंकर का पानी टंकी में भरने पर जोर दिया था। टंकी, निमोन ग्राम पंचायत की जल आपूर्ति योजना के तहत बनाई गई थी ताकि पानी का समान रूप से वितरण हो। परन्तु लाड का आरोप था कि ऊँची जाति के लोग इस बात के खिलाफ थे। वे टैंकर के पानी पर दलित जातियों का अधिकार नहीं मानते थे।
इण्डियन एक्सप्रेस की एक खबर, 1 मई, 2004

(क) भगवान लाड को पीटा क्यों गया था ?
(ख) क्या आपको लगता है कि यह एक भेदभाव का मामला है ? क्यों ?

उत्तर.( क) भगवान लाड को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह टैंकर के पानी को टंकी में भरे जाने पर जोर दे रहा था ताकि टंकी के माध्यम से इस जल का सारे गाँव में समान रूप से वितरण हो जाए, लेकिन ऊँची जाति के लोग इस पानी पर दलित जातियों का अधिकार नहीं मानते थे।

(ख) यह निश्चित रूप से भेदभाव का मामला है। भगवान लाड एक दलित था और ऊँची जाति के लोग टैंकर के पानी पर दलितों का अधिकार नहीं मानते थे।

प्रश्न 6. जल संरक्षण और उनके फायदे के विषय में और जानकारी इकट्ठी कीजिए।

उत्तर. विद्यार्थी यह प्रश्न स्वयं हल करें!

पंचायती राज के अति लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज कितने स्तरों की स्वशासित इकाइयों से मिलकर बना है ?

उत्तर. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज तीन स्तरों की स्वशासित इकाइयों से मिलकर बना है।

प्रश्न 2. ग्राम सभा का सदस्य बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर. 18 वर्ष या इससे अधिक।

प्रश्न 3. ग्राम पंचायत का सदस्य बनने के लिए कितनी आय होनी चाहिए ?

उत्तर. 21 वर्ष।

प्रश्न 4. पंचायती राज व्यवस्था का निचला स्तर कौन-सा है ?

उत्तर. ग्राम पंचायत।

प्रश्न 5. ग्राम पंचायत के मुखिया को क्या कहा जाता है ?

उत्तर. सरपंच।

प्रश्न 6. ग्राम पंचायत के सदस्य को क्या कहते हैं ?

उत्तर. पंच।

प्रश्न 7. ग्राम पंचायत की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर. सरपंच।

प्रश्न 8. ग्राम पंचायत को कितनी अवधि के लिए चुना जाता है ?

उत्तर. ग्राम पंचायत को पाँच वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है।

प्रश्न 9. पंचायत सचिव किसे कहते हैं ?

उत्तर. सरकार का एक स्थायी कर्मचारी, जो पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा तैयार करता है। वह पंचायत के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी रखता है।

प्रश्न 10. ग्राम पंचायत की आय के साधन कौन-कौन से हैं ?

उत्तर. (i) करों से प्राप्त आय, (ii) राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान।

प्रश्न 11. पंचायती राज व्यवस्था का मध्य स्तर कौन-सा है ?

उत्तर. पंचायत समिति।

प्रश्न 12. पंचायत समिति या जनपद पंचायत का गठन किस स्तर पर किया जाता है ?

उत्तर. खण्ड स्तर पर।

प्रश्न 13. पंचायत समिति के प्रशासनिक अधिकारी को क्या कहते हैं ?

उत्तर. पंचायत समिति के प्रशासनिक अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारी (बी०डी०ओ०) कहते हैं।

प्रश्न 14. पंचायती राज व्यवस्था का उच्च स्तर कौन-सा है ?

उत्तर. ज़िला परिषद्।

प्रश्न 15. हरदास गाँव के लोगों की सबसे प्रमुख समस्या क्या थी?

उत्तर. पीने के पानी की कमी की समस्या थी।

प्रश्न 16. हरदास गाँव की ग्राम सभा की बैठक में पीने के पानी की कमी के मुद्दे के बाद किस बात पर चर्चा की गई?

उत्तर. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची पर।

प्रश्न 17. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची का सर्वेक्षण किसने किया था ?

उत्तर. एक शिक्षक ने।

प्रश्न 18. ग्राम सभा का मुख्य कार्य क्या है ?

उत्तर. ग्राम पंचायत के कार्यों पर निगरानी रखना।

कक्षा 6 पंचायती राज पाठ 5 के लघूत्तरात्मक प्रश्न

इस पोस्ट में आपको Class 6 Civics Chapter 5 Panchayati Raj question class 6 social science civics chapter 5 पंचायती राज Class 6 Social Science पंचायती राज Questions and Answers Class 6 Civics Chapter 5 short questions and answers पंचायती राज के प्रश्न उत्तर कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान पाठ 5 के प्रश्न उत्तर Class 6 Civics Chapter 5 Notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top