SSC GD Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

SSC GD Constable की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

SSC GD Constable exam Questions – जो उम्मीदवार SSC GD Constable के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में SSC GD Constable के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो SSC GD Constable की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की SSC GD के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में SSC GD Constable Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

1. यदि ‘x’ का अर्थ ‘÷ ‘ का अर्थ ‘x’, ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तथा ‘+’ का अर्थ · ‘हो, तो दिए गए व्यंजक (3-15÷19)x 8+ 6 का मान क्या होगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer. 2

2. 2 बजकर 20 मिनट पर दोनों सुइयों के बीच कितना कोण बनेगा?
(A) 450
(B) 50°
(C) 55°
(D) 60°
Answer.50°

3. एक महिला की ओर इंगित करते हुए विजय ने कहा, “उसकी माँ के पति की बहन मेरी बुआ है।” वह महिला के साथ किस रूप में सम्बन्धित है?
(A) भाई
(B) साला
(C) चाचा
(D) पति
Answer. भाई

4. यदि आप किसी पंक्ति के दोनों सिरों से नवें स्थान पर हैं, तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(A) 10
(B) 15
(C) 17
(D) 19
Answer. 17

10. यदि Z=26, NET=39 हो, तो NUT का मान कितना होगा?
(A) 50
(B) 53
(C) 55
(D) 56
Answer.55

11. यदि एक कूट भाषा में CONSCIOUSLY को PEBNPJ EXNKM लिखा जाता है, तो SOIL को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NEKJ
(B) NEJK
(C) JENK
(D) ENJK
Answer. NEJK

15. सन् 1945 के लिए वही कैलेण्डर होगा जो वर्ष x के लिए था। Xमान है:
(A) 1935
(B) 1937
(C) 1934
(D) 1940
Answer.1934

निर्देश (प्रश्न 16-17): निम्नलिखित में से कौनसा शब्द दिए गए शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है?

16. EFFICIENT
(A) EFFACE
(B) FEINT
(C) FENCE
(D) NICE
Answer.EFFACE

17. NECESSARY
(A) NICE
(B) ESSAY
(C) EASY
(D) RACE
Answer.NICE

18. अमित पूर्व दिशा में 15 किमी चला, तब वह बाएँ मुड़कर 5 किमी चला, फिर बाएँ मुड़कर वह 15 किमी चला, तो अमित प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है?
(A) 5 किमी
(B) 15 किमी
(C) 30 किमी
(D) 35 किमी
Answer.5 किमी

19. एक घोड़ा पूर्व की ओर 20 किमी दौड़ता है और दाएँ मुड़कर 10 किमी दौड़ता है और फिर दाएँ मुड़कर 9 किमी दौड़ता है और फिर बाएँ मुड़ता है और 5 किमी दौड़ता है और तब बाएँ मुड़कर 12 किमी दौड़ता है और अन्त में बाएँ मुड़ता है और 6 किमी दौड़ता है। अब उस घोड़े के सामने कौनसी दिशा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Answer. उत्तर

20. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। A, B के दाएँ है, E,B के बाएँ है, परन्तु C के दाएँ है। यदि A, D के बाएँ है, तो बीच में कौन बैठा हुआ है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) E
Answer. B

निर्देश (प्रश्न 23-25): प्रत्येक प्रश्न में प्रदत्त चार विकल्पों में से रिक्त स्थान की संख्या का चयन कीजिए।

23. 18, 10,6,4,3,..
(A) 8
(B)4
(C) 3.5
(D) 2.5
Answer. 2.5

24. 3,8,22, 63, 185,
(A) 285
(B) 295
(C) 310
(D) 550
Answer. 550

25. 12, 32,72, 152, ……….. 632
(A) 515
(B) 613
(C) 815
(D) 312
Answer.312

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top