KVS PRT Music Question Paper 22 Dec 2018 PDF Download

KVS PRT Music Question Paper 22 Dec 2018 PDF Download

केवीएस पीआरटी संगीत प्रश्न पत्र 22 दिसंबर 2018 पीडीएफ –जो विद्यार्थी KVS PGT Music की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीजीटी संगीत क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PGT Music Question Paper 2018 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .अगर आप KVS PRT Music PGT 22 Dec 2018 Question Paper PDFडाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

पाश्चात्य संगीत में शुद्ध धैवत (A) की सही आंदोलन संख्या चुनिए ।
(A) 398
(B) 400
(C) 402
(D) 404
Answer
400
 छायानट का थाट है :
(A) काफी
(B) कल्याण
(C) खमाज
(D) पूर्वी
Answer
कल्याण
म रे प नि ध नि से किस राग का है?
(A) बहार
(B) मियाँ मल्हार
(C) बागेश्री
(D) देसी
Answer
मियाँ मल्हार
कौन-सा गमक का प्रकार नहीं है ?
(A) प्लावित
(B) कुरुल
(C) त्रिभिन्न
(D) साधारण
Answer
साधारण
मुलतानी का थाट क्या है?
(A) काफी
(B) बिलावल
(C) तोड़ी
(D) कल्याण
Answer
तोड़ी
‘ग म प नि ध प म ग म ग’ किस राग को इंगित करते हैं?
(A) मधुवंती
(B) मुलतानी
(C) बसंत
(D) बहार
Answer
मुलतानी
निम्नलिखित में से किस गेयविधा की पखावज पर संगत की जाती है ?
(A) रागसागर
(B) ध्रुपद
(C) खयाल
(D) रागमाला गीत)
Answer
ध्रुपद
भारत रत्न सम्मान किसे मिला है?
(A) अब्दुल करीम खाँ
(B) मुश्ताक अली खाँ
(C) रवि शंकर
(D) निखिल बनर्जी
Answer
रवि शंकर
संगीत रत्नाकर में कितने अध्याय हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 10
(D) 5
Answer
7
गौड़ मल्हार का वादी – संवादी है :
(A) म -स
(B) प – रे
(C) ध – ग
(D) रे – प
Answer
म -स
चौताल को किस बाज में बजाया जाता है ?
(A) खुल्ला बाज
(B) बंद बाज
(C) समेट बाज
(D) प्रस्तार बाज
Answer
खुल्ला बाज
सुबह से शुरू करते हुए प्रदर्शन के समय के अनुसार रागों का सही क्रम चुनिए ।
(A) विभास, जौनपुरी, मुलतानी, पूरिया
(B) पूरिया, विभास, जौनपुरी, मुलतानी
(C) जौनपुरी, विभास, पूरिया, मुलतानी
(D) विभास, मुलतानी, जौनपुरी, पूरिया
Answer
विभास, जौनपुरी, मुलतानी, पूरिया
दशविधराग वर्गीकरण का उल्लेख किस में किया गया है?
(A) संगीत सारामृत
(B) संगीत राज
(C) संगीत रत्नाकर
(D) संगीत भाष्य
Answer
संगीत रत्नाकर
पूरिया में किस स्वर – संगति का प्रयोग होता है?
(A) रे – ध
(B) स – म
(C) नि – ध
(D) नि – म
Answer
नि – म
केवल सेमीटोन पर आधारित स्केल को कहते हैं :
(A) माइनर स्केल
(B) डायटॉनिक स्केल
(C) सामानान्तरालीय स्केल
(D) क्रोमेटिक स्केल
Answer
क्रोमेटिक स्केल
बिना किसी क्रम अथवा सिलसिले से ली जा रही तान को कहते हैं :
(A) कूट तान
(B) गिटकरी तान
(C) सरोक तान
(D) सपाट तान
Answer
कूट तान
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग ध्रुपद में किया जाता है?
(A) तान
(B) बोलतान
(C) उपज
(D) बोल बनाव
Answer
उपज
रवि शंकर के गुरु कौन थे ?
(A) अलाउद्दीन खाँ
(B) अल्ला रक्खा खाँ
(C) अली अकबर खाँ
(D) इमदाद खाँ
Answer
अलाउद्दीन खाँ
विभास का वादी-संवादी क्या है ?
(A) प – रे
(B) ग – ध
(C) रे – ध
(D) ध – रे
Answer
ध – रे
अधचौताल में किस मात्राओं में खाली है?
(A) 4, 8, 12
(B) 3, 5, 9
(C) 5, 8, 13
(D) 5, 9, 13
Answer
5, 9, 13
शास्त्रीय संगीत की कौन-सी गद्य-विद्या प्रबन्ध के एक प्रकार ‘कैवाड़’ प्रबन्ध के समान है ?
(A) तराना
(B) चतरंग
(C) त्रिवट
(D) चैत
Answer
त्रिवट
भारतीय 2 मात्रा को पाश्चात्य संगीत में क्या कहते हैं?
(A) ब्रेव
(B) सेमी-ब्रेव
(C) मिनिम
(D) क्वेवेर
Answer
मिनिम
प्राचीन काल में स्वर, पद व ताल से युक्त रचना को कहा जाता था :
(A) अभिसारी
(B) आवृत्
(C) अलाप्ति
(D) अक्षिपतिका
Answer
अक्षिपतिका
वाजिद अली शाह द्वारा किस विधा को प्रोत्साहित किया गया था ?
(A) खयाल
(B) ठुमरी
(C) चैती
(D) कजरी
Answer
ठुमरी
झपताल के एक आवर्तन में दुगुन व चौगुन मिलाकर बोलने के लिए ताल कितनी मात्रा के पश्चात शुरू होगी ?

(A) [katex] \tfrac{2}{2}[/katex]

(B) [katex] 2\tfrac{1}{4}[/katex]

(C) [katex] 2\tfrac{2}{4}[/katex]

(D) [katex] 2\tfrac{1}{2}[/katex]

Answer
[katex] 2\tfrac{1}{2}[/katex]
सोहनी में किस स्वर का प्रयोग नहीं होता है?
(A) ऋषभ
(B) धैवत
(C) पंचम
(D) गंधार
Answer
पंचम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top