KVS PRT Question Paper 2018 PDF Download

KVS PRT Question Paper 2018 PDF Download

केवीएस पीआरटी प्रश्न पत्र 2018 पीडीएफ डाउनलोड | KVS Primary Teacher (PRT) Paper 2018 PDF | KVS PRT Question Paper 2018 Download Free PDF In Hindi –जो विद्यार्थी KVS PRT की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीआरटी क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PRT Question Paper 2018 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . अगर आपKVS PRT 2018 Question Paper PDFडाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

General English

Directions (Qs. No. 1): Choose the word most nearly OPPOSITE in meaning to the given word:

FACT
(A) Fiction
(B) Imagination
(C) Reality
(D) Lie
Answer
Fiction
Directions (Qs. No. 2 and 3 ) : Complete the following sentences by using the correct form of the verb with the help of options that follow:
The Headmaster _________ to speak to you.
(A) is wanting
(B) was wanting
(C) were wanting
(D) wants
Answer
wants
He to speak to you. __________ for five hours.
(A) has been sleeping
(B) must had been sleeping
(C) was sleeping
(D) had slept
Answer
has been sleeping
Directions (Qs. No. 4 and 5): In each of the following sentences improve the underlined part with the help of given options:
I shall have much pleasure in accepting your
kind invitation to dinner.
(A) Can’t have much pleasure
(B) I am having much pleasure
(C) I may have much pleasure
(D) I have much pleasure
Answer
I have much pleasure
No sooner did the police arrived than the
robbers made good their escape
(A) No sooner when the police arrived
(B) No sooner did the police arrive
(C) No sooner the police arrived
(D) No sooner had the police arrived
Answer
No sooner did the police arrive

सामान्य हिंदी

निम्नलिखित विकल्पों में से सही वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए:
(A) उज्ज्वल
(B) उज्जवल
(C) उज्वल
(D) उजवल
Answer
उज्ज्वल
‘ जल्दी चलो’ – रेखांकित अंश में कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाण बोधक विशेषण
(B) अनिश्चय वाचक विशेषण
(C) निश्चय वाचक विशेषण
(D) क्रियाविशेषण
Answer
क्रियाविशेषण
इनमें से कौन-सा शब्द ‘पर्वत’ का पर्याय नहीं है?
(A) भूधर
(B) नग
(C) नभ
(D) शैल
Answer
नभ
‘सुख-चैन’ में समास है :
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer
द्वन्द्व
‘छाती पर साँप लोटना’ – मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए :
(A) कष्ट पाना
(B) भयभीत होना
(C) साहस का काम करना
(D) ईर्ष्या करना
Answer
ईर्ष्या करना
‘परिक्रमा’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) प
(C) आ
(B) मा
(D) परि
Answer
परि
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन-सा है ?
(A) इस बार फसल अच्छी होगी ।
(B) बैठक का समय चार बजकर दस मिनट होगा।
(C) जब वर्षा होगी तब देखा जाएगा।
(D) हम सब जा रहे हैं, आप भी चलोगे?
Answer
हम सब जा रहे हैं, आप भी चलोगे?
‘सिंह वन में रहता है’ रेखांकित में कारक है :
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
Answer
अधिकरण कारक
‘विद्वान’ का स्त्रीलिंग है :
(A) विद्वत्ता
(B) विदुषी
(C) विद्वत्री
(D) विद्वानी
Answer
विदुषी
‘शाखा’ का बहुवचन है :
(A) शाखाएँ
(B) शाखियाँ
(C) शाख
(D) शाखें
Answer
शाखाएँ

सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएँ

माल और सेवा कर (GST) भारत में कब प्रारंभ किया गया?
(A) फरवरी, 2017
(B) अप्रैल, 2017
(C) जुलाई, 2017
(D) जनवरी, 2017
Answer
जुलाई, 2017
दिल्ली की सुरक्षा प्राचीर में निम्न में से कौन-सा इब्नबतूता के द्वारा सबसे उत्तम दरवाजा बताया गया ?
(A) गुल दरवाजा
(B) बदायूँ दरवाजा
(C) दिल्ली दरवाजा
(D) माण्डवी दरवाजा
Answer
बदायूँ दरवाजा
भारत में वह कौन-सा राज्य है जिसने सर्वप्रथम राज्य के सभी घरों की छतों पर वर्षाजल संचयन की संरचना का निर्माण अनिवार्य कर दिया है?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Answer
तमिलनाडु
चिपको आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
Answer
उत्तराखंड
बांग्लादेश के ‘ग्रामीण बैंक’ का संस्थापक कौन था?
(A) मोहम्मद युनुस
(B) मोहम्मद तालिब
(C) एस. आर. हाशिम
(D) महबूब अल-हक
Answer
मोहम्मद युनुस
2017 का ज्ञानपीठ सम्मान किसे प्रदान किया गया ?
(A) शिव मेहता
(B) कृष्णा सोबती
(C) रमेश कुंतल मेघ
(D) जयंत महताब वोरा
Answer
कृष्णा सोबती
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चीन, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है?
(A) सिंध
(B) गंगा
(C) चांग जियांग
(D) ब्रह्मपुत्र
Answer
ब्रह्मपुत्र
निम्नलिखित में से कौन-सा अवक्षेपण या वर्षण के रूप नहीं है?
(A) सहिम वृष्टि
(B) करकापात
(C) निरपेक्ष आर्द्रता
(D) वृष्टि
Answer
निरपेक्ष आर्द्रता
दीपा करमाकर ने मरसीव, तुर्की में जुलाई 8, 2018 को ‘जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप’ में स्वर्ण पदक जीता। किस ‘इवेंट’ में उन्होंने यह जीत हासिल की?
(A) बार इवेंट
(B) वाल्ट इवेंट
(C) पैरलल बार एक्सरसाइज
(D) फ्लोर एक्सरसाइज
Answer
वाल्ट इवेंट
निम्नलिखित में से किस देश ने 2018 में एशियाई खेलों की मेजबानी की?
(A) चीन
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) दक्षिण कोरिया
Answer
इंडोनेशिया

कंप्यूटर साक्षरता

एम.एस. वर्ड में थिसॉरस टूल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) वर्तनी सुझाव
(B) समानार्थी तथा विलोम शब्द
(C) वाक्य में सुधार
(D) व्याकरण विकल्प
Answer
समानार्थी तथा विलोम शब्द
निम्नलिखित में क्या समानता है? फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट
(A) सभी को डार्क वेब से एक्सेस किया जा सकता है।
(B) सभी सोशल नेटवर्किंग साइट हैं।
(C) सभी समाचार वेबसाइट हैं।
(D) सभी प्रतिबंधित वेबसाइट हैं।
Answer
सभी सोशल नेटवर्किंग साइट हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा फोंट इफैक्ट एम. एस. पॉवरपॉइंट फोंट डायलॉग बॉक्स में उपलब्ध नहीं है?
(A) शैडो
(B) स्ट्राइक थ्रू
(C) अंडरलाइन
(D) एम्बोस
Answer
स्ट्राइक थ्रू
एम.एस. ऑफिस में फॉर्मेटिंग टूलबार पर फोंट साइज ________ सबसे छोटा तथा टूल में ________ सबसे बड़ा फोंट साइज उपलब्ध है।
(A) 8 तथा 72
(B) 12 तथा 64
(C) 12 तथा 72
(D) 8 तथा 64 .
Answer
8 तथा 72
दैनिक संचालन के लिए लेपटॉप पर आमतौर पर प्रयुक्त होने वाले इनपुट डिवाइस कौन से हैं?
(A) कीबोर्ड तथा माउस
(B) कीबोर्ड तथा सीडी-रोम
(C) माउस तथा पेनड्राइव
(D) कीबोर्ड तथा स्क्रीन
Answer
कीबोर्ड तथा माउस
एक स्लाइड के जाने और दूसरी स्लाइड के आने के मध्य मोशन इफेक्ट डालने के लिए निम्नलिखित में से किस विशेषता का उपयोग किया जाता है?
(A) एनीमेशन स्कीम
(B) स्लाइड डिजाइन
(C) स्लाइड ट्रांजीशन
(D) एनीमेशन ऑब्जेक्ट
Answer
स्लाइड ट्रांजीशन
निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय आईटी कंपनियाँ हैं ?
(A) इंटेल तथा एच.सी.एल.
(B) एच. सी. एल. तथा टी. सी. एस.
(C) डेल तथा टी. सी. एस.
(D) इंटेल तथा विप्रो
Answer
एच. सी. एल. तथा टी. सी. एस.

शिक्षा शास्त्र

निम्नलिखित में से कौन सामाजिक तथा संवेगात्मक रूप से परिपक्व व्यक्ति का गुण नहीं है?
(A) वह सामाजिक अपेक्षाओं पर खरा उतरना अपना प्रमुख लक्ष्य बनाता है।
(B) वह दुश्चिंता एवं अन्तर्द्वन्द्व से अपेक्षाकृत मुक्त होता है।
(C) वह संवेगात्मक तनाव की स्थिति में संयम बनाए रखने में समर्थ होता है।
(D) वह विनोदप्रिय होता है तथा जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है।
Answer
वह सामाजिक अपेक्षाओं पर खरा उतरना अपना प्रमुख लक्ष्य बनाता है।
समस्या समाधान के द्वारा अध्यापन में निम्न में से कौन शिक्षक की भूमिका के रूप में सामने नहीं आता है?
(A) समस्या की स्थिति का निर्माण करना ।
(B) समस्या को समझने, परिभाषित करने तथा कहने में विद्यार्थी की सहायता करना।
(C) समस्या के समुचित समाधान प्राप्त करने में विद्यार्थियों की सहायता करना ।
(D) कक्षा में भय मुक्त वातावरण का निर्माण करना ।
Answer
समस्या के समुचित समाधान प्राप्त करने में विद्यार्थियों की सहायता करना ।
व्यक्तिगत शिक्षा योजना (आई.ई.पी.) निम्न में से किस विचार पर आधारित नहीं है?
(A) शिक्षार्थी की वर्तमान विशेषताएँ
(B) प्राप्त किए जाने वाले व्यक्तिगत लक्ष्य
(C) सहकारी अधिगम कार्यनीति का उपयोग
(D) योग्यताधारित समूहीकरण के आधार पर विद्यार्थियों का श्रेणीकरण करना
Answer
योग्यताधारित समूहीकरण के आधार पर विद्यार्थियों का श्रेणीकरण करना
निम्नलिखित में से कौन बच्चे की भाषा समर्थता के विकास पर विद्यालय का प्रमुख सरोकार नहीं है?
(A) उच्चारण तथा साक्षरता संबंधी विषय
(B) शब्द भंडार का परिमाण बढ़ाना
(C) भाषा उपयोग तथा निर्माण की क्षमता
(D) सोचना तथा दूसरों के साथ संवाद करना
Answer
शब्द भंडार का परिमाण बढ़ाना
आरंभ के प्राथमिक वर्षों अर्थात् कक्षा IV तक गणित के अधिगम हेतु किस प्रकार के प्रयास किए जाने की आवश्यकता है?
(A) अधिगम कठिनाइयों का निदान करना
(B) संवर्धित कार्यक्रम प्रदान करना
(C) पाठ्यक्रम / सक्षमताओं / कौशलों का पूरा करना
(D) कक्षा/विद्यालय जाने में नियमितता सुनिश्चित करना
Answer
अधिगम कठिनाइयों का निदान करना
निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर की सहायता से अधिगम की विधि नहीं है?
(A) अनुशिक्षण (ट्यूटोरियल)
(B) कवायद तथा अभ्यास सत्र (ड्रिल एंड प्रैक्टिस सेशन)
(C) प्रतिरूपण (मॉडेलिंग)
(D) आँकड़ों की व्याख्या करना तथा निष्कर्ष निकालना
Answer
आँकड़ों की व्याख्या करना तथा निष्कर्ष निकालना
किसी विद्यालय पाठ्यक्रम की सर्वाधिक सटीक परिभाषा है :
(A) पाठ्यक्रम की पूर्ण सारणी
(B) विद्यार्थियों के क्रियाकलाप में वृद्धि लाने हेतु प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्री
(C) विद्यालय में संगठित अनुभवों का पूर्ण सेट
(D) शिक्षार्थियों को दिए जाने वाले ज्ञान का कुल योग
Answer
विद्यालय में संगठित अनुभवों का पूर्ण सेट
बहु-स्तरीय स्थिति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है :
(A) विद्यार्थियों से सहयोग की मांग करना
(B) कक्षा में विद्यार्थी संख्या का 30 से अधिक होना
(C) विभिन्न श्रेणी वाले विभिन्न स्तरों के विद्यार्थियों की अधिगम आवश्यकताओं को एक साथ पूरा करना
(D) समुचित अध्यापन अधिगम सामग्री ( TLM) की व्यवस्था करना
Answer
विभिन्न श्रेणी वाले विभिन्न स्तरों के विद्यार्थियों की अधिगम आवश्यकताओं को एक साथ पूरा करना

Full paper – KVS PRT Question Paper 2018 PDF Download

इस पोस्ट में आपको KVS Primary Teacher Question Paper 2018 KVS PRT 2018 Paper kvs prt question paper 2018 pdf download in hindi kvs prt question paper 22 dec 2018 pdf kvs prt question paper 2019 pdf download kvs prt previous year paper book pdf केवीएस पीआरटी प्रश्न पत्र 2018 पीडीएफ केवीएस 2018 PRT का प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top