KVS PGT Hindi Question Paper 23 Dec 2018 Download PDF

KVS PGT Hindi Question Paper 23 Dec 2018 Download PDF

केवीएस पीजीटी हिंदी प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 पीडीएफ डाउनलोड | KVS PGT Hindi Question Paper 2018 Download Free PDF – जो विद्यार्थी KVS PGT Hindi की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए . इसलिए आज हमने इस पोस्ट में केवीएस पीजीटी हिंदी विषय क्वेश्चन पेपर दिया गया है .जिसे देखकर आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप इस KVS PGT Hindi Question Paper 2018 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . अगर आप KVS Hindi PGT 23 Dec 2018 Question Paper PDF डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

1. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पदबंध का नाम चिह्नित कीजिए: सुनिए, आपने खाना खा लिया हो तो सो जाइए न ।
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) संज्ञा पदबंद
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
Answer
क्रिया पदबंध
2. चार खण्डों में प्रकाशित बच्चन की आत्मकथा का प्रथम खण्ड कौन-सा है?
(A) बसेरे से दूर
(B) नीड़ का निर्माण फिर
(C) क्या भूलूँ क्या याद करूँ
(D) और दश द्वार से सोपान तक
Answer
क्या भूलूँ क्या याद करूँ
3. प्रमुख रूप से किस कवि के आधार पर आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने अपने साहित्यिक प्रतिमान निर्धारित किए?
(A) कबीरदास
(B) तुलसीदास
(C) केशवदास
(D) सूरदास
Answer
तुलसीदास
4. निम्नलिखित पुस्तकों में से लक्ष्मीकांत वर्मा की लिखी पुस्तक कौन-सी है ?
(A) कविता के नए प्रतिमान
(B) नई कविता के प्रतिमान
(C) नई कविताः स्वरूप और समस्याएँ
(D) कविता से साक्षात्कार
Answer
नई कविता के प्रतिमान
5. ‘अकाल पुरुष गाँधी’ शीर्षक से महात्मा गाँधी के जीवन के माध्यम से नये धर्म की अवधारणा को किस साहित्यकार ने साकार किया ?
(A) विष्णु प्रभाकर
(B) गिरिराज किशोर
(C) रामविलास शर्मा
(D) जैनेन्द्र कुमार
Answer
जैनेन्द्र कुमार
6. रामधारीसिंह दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर दिया गया ?
(A) उर्वशी
(B) रेणुका
(C) कुरुक्षेत्र
(D) हुंकार
Answer
उर्वशी
7. निम्नलिखित पुस्तकों में से किसकी भूमिका को छायावाद का घोषणापत्र कहा जाता है? 1
(A) अनामिका
(B) पल्लव
(C) परिमल
(D) कामायनी
Answer
पल्लव
8. ‘पड़ोस की खुशबू’ यात्रावृत्त के लेखक कौन हैं?
(A) नरेश मेहता
(B) रामदरश मिश्र
(C) नासिरा शर्मा
(D) शिवप्रसाद सिंह
Answer
रामदरश मिश्र
9. ‘हम तो सारा सारा लेंगे जीवन कम-से-कम वाली बात न हमसे कहिए ।’ उपर्युक्त काव्य पंक्तियों के कवि हैं:
(A) अज्ञेय
(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(C) रघुवीर सहाय
(D) मुक्तिबोध
Answer
रघुवीर सहाय
10. अपभ्रंश को ‘पुरानी हिन्दी’ सर्वप्रथम किसने कहा है?
(A) जार्ज ग्रियर्सन
(B) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(C) रामचंद्र शुक्त
(D) राहुल सांकृत्यायन
Answer
रामचंद्र शुक्त
11. निम्नलिखित में से भारतेन्दु की कौन-सी रचना नाट्यरासक है?
(A) भारत दुर्दशा
(B) नीलदेवी
(C) सत्यहरिश्चन्द्र
(D) अंधेरनगरी
Answer
सत्यहरिश्चन्द्र
12. ‘अमरकान्त’ प्रेमचन्द के किस उपन्यास का पात्र है?
(A) रंगभूमि
(B) कर्मभूमि
(C) गबन
(D) सेवासदन
Answer
कर्मभूमि
13. ‘शिवसिंह सरोज’ का रचनाकाल है:
(A) 1883 ई.
(C) 1836 ई.
(B) 1830 ई.
(D) 1840 ई.
Answer
1883 ई.
14. निम्नलिखित में से कुतबन की रचना है:
(A) चित्रावली
(B) मधुमालती
(C) मृगाव
(D) आखिरी कलाम
Answer
मृगाव
15. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना कवि देव की नहीं है?
(A) भावविलास
(B) अष्टयाम
(C) अलंकार गंगा
(D) सुजान विनोद
Answer
अलंकार गंगा
16. नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?
राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारूद, छुटभैया
(A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुब्रीहि
(B) द्वंद्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुब्रीहि
(C) कर्मधारय तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वंद्व
(D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय
Answer
तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय
17. हिंदी में समस्या नाटकों के प्रवर्तन का श्रेय किसको दिया जाता है?
(A) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) भुवनेश्वर प्रसाद
(D) मोहन राकेश
Answer
लक्ष्मीनारायण मिश्र
18. ‘छीनि पितंबर कम्मर तें सु बिदा दई मीड़ि कपोलन रोरी । नैन नचाय कही मुसुकाय, लला फिर आइयो खेलन होरी ।।’ उपर्युक्त काव्य पंक्तियों के रचयिता हैं:
(A) धनानंद
(B) ठाकुर
(C) पद्माकर
(D) मतिराम
Answer
पद्माकर
19. ‘जिन्दगी और जोंक’ किसका कहानी संग्रह है ?
(A) मोहन राकेश
(B) कमलेश्वर
(C) अमरकान्त
(D) धर्मवीर भारती
Answer
अमरकान्त
20. मैथिलीशरण गुप्त की निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी अनूदित है, मौलिक नहीं ?
(A) पंचवटी
(B) जयभारत
(C) मेघनाथ वध
(D) नहुष
Answer
मेघनाथ वध
21. ‘आह वेदना मिली विदाई
मैंने भ्रमवश जीवन संचित
मधुकरियों की भीख लुटाई ।’
उपर्युक्त नाट्यगीत जयशंकर प्रसाद के किस नाटक से उद्घृत है?
(A) विशाख
(B) कामना
(C) स्कन्दगुप्त
(D) ध्रुवस्वामिनी
Answer
स्कन्दगुप्त
22. मुक्तिबोध का ब्रह्मराक्षस किसका प्रतिनिधि है ?
(A) बुद्धिजीवी
(B) पूंजीपति
(C) निम्न वर्ग
(D) सर्वहारा वर्ग
Answer
बुद्धिजीवी
23. राहुल सांकृत्यायन के अनुसार चर्यागीत और दोहाकोश की रचना करने वाले पहले बौद्ध सिद्ध हैं:
(A) सरहपा
(B) कण्हपा
(C) डोंविपा
(D) कमरिपा
Answer
सरहपा
24. ‘मैंने देखा / एक बूंद सहसा उछली सागर के झाग से रंग गई क्षण भर ढलते सूरज की आग से ‘ उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(A) अज्ञेय
(B) जगदीश गुप्त
(C) भारतभूषण अग्रवाल
(D) गिरिजा कुमार माथुर
Answer
अज्ञेय
25. ‘मधुप’ उपनाम से काव्यानुवाद करने वाले कवि निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer
मैथिलीशरण गुप्त

पूरा पेपर – KVS PGT Hindi Question Paper 23 Dec 2018 Download PDF

इस पोस्ट में आपको KVS Hindi pgt paper 23 Dec 2018 KVS PGT exam paper 23 Dec 2018 kvs pgt previous year question papers pdf kvs pgt hindi paper Kvs PGT Hindi question paper 23-12-2018 kvs pgt hindi question paper 2018 केवीएस पीजीटी हिंदी प्रश्न पत्र 23 दिसंबर 2018 केवीएस पीजीटी हिंदी क्वेश्चन पेपर पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top