Uttar Pradesh GK Question In Hindi pdf
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न पीडीएफ – उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए जो उम्मीदवार झारखण्ड सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट uttar pradesh gk in hindi Uttar Pradesh GK Questions and Answers उत्तर प्रदेश जीके से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न . ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। इसलिए इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे .
उत्तर प्रदेश राज्य में किस स्थल से सैन्धव सभ्यता के साक्ष्य प्राप्त हुए है?
(1) आलमगीर पुर(3) अहिच्छत्र
(2) अतरंजीखेड़ा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस स्थल से लौह-युगीन सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं?
(1) अहिच्छत्र(2) हस्तिनापुर
(3) अतरंजीखेड़ा
(4) ये सभी
रामगंगा नदी का उद्गम स्थल किस राज्य में स्थित है ?
(1) बिहार(2) उत्तर प्रदेश
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) उत्तराखण्ड
उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौनसी है ?
(1) टोंस(2) केन
(3) यमुना
(4) गंगा
उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाले ‘वायु अपरदन’ की मात्रा किस मौसम में सर्वाधिक रहती है?
(1) शीत ऋतु(2) ग्रीष्म ऋतु
(3) वर्षा ऋतु
(4) वसंत ऋतु
‘राकड़’ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पाई जाती है?
(1) इलाहाबाद(2) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(3) बघेलखण्ड
(4) नदियों के किनारे
मिर्जा गालिब का जन्म कब हुआ था?
(1) 27 सितम्बर, 1976(2) 27 सितम्बर, 1977
(3) 22 सितम्बर, 1978
(4) 27 सितम्बर, 1979
तात्या टोपे को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(1) गंगाधर राव(2) रामचन्द्र पांडुरंग
(3) उदय सिंह
(4) इनमें से कोई नहीं
नैमिषारण्य कहाँ स्थित है?
(1) सीतापुर में(2) फैजाबाद में
(3) कानपुर में
(4) झाँसी में
प्रसिद्ध तीर्थस्थल गोला गोकर्णनाथ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1) सीतापुर(2) गोरखपुर
(3) लखीमपुर खीरी
(4) फैजाबाद
निम्नलिखित जोड़ों में से बताइए कि कौनसा गलत है?
(1) शीला-मिर्जापुर(2) करमा-मिर्जापुर
(3) छपेली-गढ़वाल
(4) छोलिया-गोरखपुर
निम्नलिखित में से कौनसा लोक नृत्य ब्रज क्षेत्र का है?
(1) छोलिया नृत्य(2) चरकुला नृत्य
(3) धुरिया
(4) ढोला मारू
राज्य संग्रहालय, लखनऊ की स्थापना कब हुई थी?
(1) 1860 ई.(2) 1865 ई.
(3) 1870 ई.
(4) 1875 ई.
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्राचीन संग्रहालय निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(1) झाँसी में(2) मथुरा में
(3) लखनऊ में
(4) गोरखपुर में
करमा किस जनजाति का नृत्य है?
(1) थारू(2) खरवार
(3) बुक्सा
(4) माहागीर
बैगा जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में पायी जाती है?
(1) सोनभद्र(2) ललितपुर
(3) मिर्जापुर
(4) जौनपुर
रानी बिटिया नामक पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती है?
(1) वाराणसी(2) इलाहाबाद
(3) आगरा
(4) मेरठ
मनमोहन, मनोरमा एवं माया कहाँ से प्रकाशित होती हैं?
(1) वाराणसी(2) आगरा
(3) इलाहाबाद
(4) कानपुर
रैदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) ब्रजभूमि(2) वाराणसी
(3) चित्रकूट
(4) मथुरा
निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?
(1) दादू(2) कबीर
(3) रामानन्द
(4) तुलसीदास
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् मेडीकल कॉलेजों की संख्या कितनी है?
(1) 8(2) 9
(3) 10
(4) 11
उत्तर प्रदेश में विकलांग विश्वविद्यालय’ की स्थापना कहाँ पर हो रही है?
(1) गोरखपुर(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) आगरा
उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र स्थित है?
(1) दिल्ली में(2) इलाहाबाद में
(3) लखनऊ में
(4) वाराणसी में
उ.प्र. में, जैन एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
(1) सारनाथ(2) कौशाम्बी
(3) देवीपाटन
(4) कुशीनगर
उत्तर प्रदेश में स्कूल ऑफ पेपर टेक्नॉलॉजी’ स्थित है
(1) अलीगढ़ में(2) गोरखपुर में
(3) मुरादाबाद में
(4) सहारनपुर में
उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना का प्रारम्भ कब से हुआ
(1) 1952 ई०(2) 1953 ई०
(3) 1954 ई०
(4) 1955 ई०
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत कब हुई
(1) 1999 ई०(2) 2000 ई०
(3) 2001 ई०
(4) 2002 ई०
राष्ट्रीय उन्नत चूल्हा कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई
(1) 1980-81(2) 1981-82
(3) 1982-83
(4) 1983-8
उत्तर प्रदेश में ‘कल्प योजना’ संबंधित है
(1) प्राथमिक शिक्षा से(2) माध्यमिक शिक्षा से
(3) उच्च शिक्षा से
(4) प्राविधिक शिक्षा से
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में गरीबी रेखा सेनीचे सबसे कम ग्रामीण परिवार पाए जाते हैं
(1) बागपत(2) गाजियाबाद
(3) लखनऊ
(4) मेरठ
Pages: 1 2