History Questions For UP TGT PGT In Hindi
यूपी टीजीटी पीजीटी के लिए इतिहास के प्रश्न – जो उम्मीदवार UP TGT PGT History एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इतिहास से रिलेटिड जानकारी जरुर होनी चाहिए .क्योंकि इसकी परीक्षा में इतिहास के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में up pgt history question paper,इतिहास से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर दिए गए है .यहाँ पर दिए गए प्रश्न पहले भी UP TGT PGT History की परीक्षा पूछे जा चुके और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .हमारी वेबसाइट पर UP TGT PGT History के और भी टेस्ट दिए गए जिनसे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
साम्यवादी नारा क्यों असफल रहा?
(A) यह भ्रांतिपूर्ण रीति से विचारित था।
(B) साम्यवादी उत्पीड़न से ग्रसित थे।
(C) उत्तर-औपनिवेशिक विकास से इसकी युक्तियुक्तता सिद्धनहीं होती थी।
(D) उपर्युक्त में से किसी कारण से नहीं।
Answer
यह भ्रांतिपूर्ण रीति से विचारित था।
नियति के साथ भेंट’ किसे इंगित करता है?
(A) संसद में नेहरू का उद्घाटन-भाषण
(B) 15 अगस्त, 1947 समारोह मनाना
(C) भारत की स्वतंत्रता (स्वाधीनता)
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Ans भारत की स्वतंत्रता (स्वाधीनता) [/su_spoiler]
Part 2. PGT इतिहास प्रीवियस ईयर प्रश्न
हाउस ऑफ कॉमन्स में निम्नलिखित में से किसका कथनथा कि “हमारा भारतीय साम्राज्य घने अंधेरे से घिरा हुआहै। यह हो सकता है कि….यूरोपीय ज्ञान में शिक्षित होने से वेकिसी भावी युग में यूरोपीय संस्थाओं की मांग कर सकतेहैं….क्या कभी ऐसा दिन आएगा, मुझे नहीं पता… जब कभीयह दिन आएगा, वह ब्रिटिश इतिहास में सर्वाधिकगौरवशाली दिन होगा।”
(a) विल्बरफोर्स
(b) टी.बी. मैकाले
(c) चार्ल्स वुड
(d) ग्लेडस्टोन
निम्नलिखित में से किसके बारे में कैप्टन सिडेन्हम ने लिख, ‘…वे लूट-मार के लिए आते हैं, लड़ने के लिए नहीं…?
(a) रमोशी
(b) पिण्डारी
(c) मराठा
(d) अफ़गानी
निम्नलिखित रियासती शासकों में से एने महोदय द्वारा किसेअंग्रेजों के प्रति सर्वाधिक वफादारी रखने वाला कहा गयाक्योंकि उन्होंने खुलकर यह घोषणा की कि ‘अंग्रेजों केलिए भारत को सुरक्षित रखें।’
(a) भोपाल की बेगम
(b) सर सालार जंग
(c) सिंधिया
(d) गुलाब सिंह
निम्नलिखित कथन किसका है-“हमने अपने शत्रु को पूर्णतः पंगु बना दिया है और अपनेमित्रों की शक्ति को भी दुर्जेय नहीं बनने दिया।”
(a) चार्ल्स मेटकॉफ
(b) कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) जॉन लॉरेन्स
किस वर्ष कामगार क्षतिपूरक अधिनियम पारित हुआ?
(a) 1911
(b) 1919
(c) 1923
(d) 1934
निम्नलिखित में से किसने 1901 में अवयस्क विवाहसंरक्षण अधिनियम पारित किया जिसने राज्य में विवाहयोग्य उम्र लड़कियों के लिए 12 और लड़कों के लिए 16निर्धारित किया?
(a) इन्दौर के होल्कर
(b) नागपुर के भोंसले
(c) कोल्हापुर के भोंसले
(d) बड़ौदा के गायकवाड़
उस अधिनियम का नाम क्या है जिसके अन्तर्गत किसी भीदेशी भाषा के पत्र के मुद्रक एवं प्रकाशक को सरकार केविरुद्ध असन्तोष की भावना फैलाने वाली सामग्री नप्रकाशित करने का प्रतिज्ञा पत्र देना होता था?
(a) प्रेस एक्ट 1910
(b) प्रेस इमरजेन्सी पावर एक्ट 1937
(c) प्रेस सेंसर एक्ट ऑफ 1868
(d) वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 1878
Answer
वर्नाकुलर प्रेस एक्ट 1878
जब एक शोध प्रपत्र पढ़ा जा रहा था तो निम्नलिखित में सेकिस कॉलेज में उसके प्राचार्य (प्रिन्सीपल) डी.एल. रिचर्डसन और “सोसायटी फार द एक्विजीशन ऑफजनरल नॉलेज” के छात्र-प्रेसीडेन्ट के बीच टकराव हुआथा?
(a) एल्फिन्स्टन कॉलेज बॉम्बे
(b) डेली कॉलेज इंदौर
c) हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता
(d) मेयो कॉलेज, अजमेर
Answer
हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता
निम्नलिखित में से कौन सा क्रांतिकारी संगठन अपनेसंस्थापक के नाम के साथ सही सुमेलित नहीं है?
(संगठन) (संस्थापक)
(a) बंगाल वालंटियर्स हेमचंद्र घोष
(b) आनंद मठ सत्येन्द्रनाथ बोस
(c) श्री संघ रोशन लाल
(d) हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन शचीन्द्रनाथ सान्यालएसोसियेशन
निम्नलिखित में कौन प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी थी जिसेचिटगाँव शस्त्रागार हमला मामले में आजीवन निर्वासन कीसजा हुई थी। 1939 में उनके छूटने के बाद वे भारत कीकम्यूनिस्ट पार्टी में शामिल हुई?
(a) बीना दास
(b) कल्पना दत्ता
(c) प्रीतिलता वड्डेदार
(d) लीला नाग
जन्म नियंत्रण लीग बम्बई में किस वर्ष स्थापित हुई?
(a) 1920
(b) 1924
(c) 1950
(d) 1947
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
(a) चटगाँव शस्त्रागार हमला – सूर्य सेन
(b) काकोरी षड़यंत्र केस – अशफाकउल्ला
(c) लाहौर षड़यंत्र केस – जतिन दास
(d) मेरठ षड़यंत्र केस – मिर्जा अब्बास
Answer
मेरठ षड़यंत्र केस – मिर्जा अब्बास
‘नील विद्रोह’ के दौरान किसानों के हित का समर्थन एवंनील खेत-मालिकों की कड़ी निंदा निम्नलिखित में से किससमाचार पत्र ने की?
(a) फ्रेंड ऑफ इंडिया
(b) हिन्दू पैट्रिअट
(c) हरकारू
(d) हिन्दुस्तान
निम्नलिखित में से फ़न-ए-अफगान की उपाधि किसे मिलीथी?
(a) सैयद हसन इमाम
(b) खान सैयद अहमद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान
Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
क्रिप्स प्रस्तावों को निम्नलिखित में से किसने ‘दिवालियाहोते बैंक के पोस्ट डेटेड चेक’ के रूप में बताया
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) जे.बी. कृपलानी
इतिहास के तात्पर्य के सम्बन्ध में किसने कहा है? ‘यदि इतिहासकार तथ्य के विषय में सावधान है तो ईश्वरइतिहास के अर्थ के लिए सावधान रहेगा।’
(a) कॉलिंगवुड
(b) क्रोचे
(c) रांके
(d) रेनियर
संयुक्त राजस्थान राज्य के पुनर्गठन की प्रसंविदा मेंनिम्नलिखित में से किस रियासती शासक को उनके जीवनभर के लिए महाराज प्रमुख बनाया गया था?
(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) मेवाड़
(d) जयपुर
ईश्वर चंद विद्यासागर निम्नलिखित में से किस संस्थान सेसंबद्ध थे, जिसने महिलाओं की शिक्षा के मसले का समर्थन किया?
(a) बेथ्यून कॉलेज, कलकत्ता
(b) हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता
(c) गर्ल्स स्कूल, बरासात
(d) संस्कृत कॉलेज, कलकत्ता
Answer
बेथ्यून कॉलेज, कलकत्ता
निम्नलिखित में किस स्थल से हड़प्पा लिपि में बहुत बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ एक लघु अभिलेख प्राप्त हुआ
(a) बणावली
(b) धौलावीरा
(c) कालीबंगा
(d) मोहनजोदड़ो
निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाण कालीन पुरातात्विकस्थल राख के टीलों के लिए नहीं जाना जाता?
(a) उतनूर
(b) पालवाय
(c) कुपगल
(d) बुर्ज़होम
किसने ‘प्रत्यक्षवाद’ शब्द को गढ़ा तथा प्रत्यक्षवादी दर्शनकी संस्थापना की?
(a) नीबुअर
(b) रांके
(c) ऑगस्त काम्ते
(4) थॉमस बकल
निम्नलिखित में से ‘राष्ट्र-राज्य’ के होने के लिए कौन सीअनिवार्य शर्त नहीं है?
(a) एक राष्ट्र अथवा करीबी संबन्धित राष्ट्रों के लिए एक सरकारका राज्य के रूप में गठन।
(b) एक राज्य जिसका क्षेत्र राष्ट्रीय सीमाओं से निर्धारित होता है।
(c) एक राज्य जिसका कानून राष्ट्रीय रीति-रिवाज एवं आकांक्षासे निर्धारित होता है।
(d) एक राष्ट्र की अभिव्यक्ति होता है।
Answer
एक राष्ट्र की अभिव्यक्ति होता है।
निम्नलिखित में से कौन बौद्ध स्थापत्य कला का भागनहीं है?
(a) अंड
(b) मेधि
(c) छत्र
(d) अंतराल
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? करवाचक शब्द अभिप्राय
(a) विष्टि -बेगार
(b) भाग – स्थानीय कर
(c) कर – महसूल
(d) प्रणय- आपात कर
निम्नलिखित में से कौन सा विभाग कण्टकशोधन सेसंबंधित था?
(a) कराधान
(b) उद्योग
(c) पथ कर
(d) न्यायपालिका
कुषाण काल के बारे में निम्नलिखित में से कौन साकथन सही है?
(a) बड़े पैमाने पर चाँदी के सिक्कों का जारी किया जाना।
(b) गंधार कला का फलना-फूलना
(c) अमरसिंह का संरक्षण
(d) बंगाल तक साम्राज्य का विस्तार
Answer
गंधार कला का फलना-फूलना
निम्नलिखित में से कौन एक दक्षिण भारतीयवाणिज्यीय/समुद्रीय संगठन नहीं था?
(a) अ वण्णम
(b) मणिग्रामम्
(c) ऐनुरुवर
(d) महाजन
इस पोस्ट में आपको UP TGT/PGT History Practice Paper इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न UP TGT PGT history questions in hindi history gk questions UP TGT PGT इतिहास के बार -बार पूंछे जाने वाले प्रश्न up pgt history question paper pdf download pgt history question paper pdf in hindi UPSESSB TGT History Model Paper इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.