UP PGT History Question Paper Pdf Download In Hindi
यूपी पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र पीडीएफ – UP PGT के लिए आपको किसी एक विषय की तैयारी करनी होती है .जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान, इतिहास इत्यादि .इसलिए जिस उम्मीदवार की जिस विषय में रूचि है वह उस विषय की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार UP PGT History विषय का अध्यापक बनने की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें इतिहास से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में UP PGT History Exam Paper UP PGT History Question Paper दिया गया है .इस पेपर में जो प्रश्न वह पहले भी UP PGT इतिहास परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी UP PGT History की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे
भारतीय सिविल सेवा के लिये चुने गए प्रथम भारतीयका नाम बताइए
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) आनन्दमोहन बोस
(C) गुरुदास बनर्जी
(D) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
Answer
सत्येन्द्रनाथ टैगोर
वह चोल राजा जिसने कटुता मिटाने के लिए श्रीलंका केविजयबाहु के साथ शांति स्थापित कर ली और अपनी पुत्रीका विवाह एक सिंहली राजकुमार से कर दिया, कौन था?
(a) कुलोत्तुंग I
(b) विक्रमचोल
(c) राजराज II
(d) राजाधिराज II
निम्नलिखित में से किस सूफी संत ने अपने रूश्दनामा में श्री गोरख’ ‘अलख निरंजन’ और ‘ओंकार’ का जिक्र किया
(a) शेख मोहनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
(c) शेख अब्दुल कुद्दस गंगोही
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया
Answer
शेख अब्दुल कुद्दस गंगोही
सुल्तानगढ़ी किसका मकबरा था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) रुकनुद्दीन फिरोज
(c) बलबन
(d) नसीरुद्दीन महमूद
महाभारत में वर्णित स्थलों की पहचान निम्नलिखित में सेकिस स्थल से की जाती है?
(a) उत्तरी कृष्ण मार्जित भाण्ड
(b) लाल एवं कृष्ण मार्जित भाण्ड
(c) चित्रित धूसर भाण्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer
चित्रित धूसर भाण्ड
निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य नहीं है?
(a) सुल्तान जैनुल आबिदीन ने अपने दरबार में सैयदों को कभीभी तानाशाही शक्तियाँ हथियाने की इजाजत नहीं दी।
(b) वह अपने को अमीरूल मोमनिन कहता था।
(c) अपने कृषि उत्पादन एवं विस्तार में अत्यधिक रुचि ली।
(d) उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
Answer
उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
“दिल्ली राज्य की धुरी गेहूँ एवं जौ पर निर्भर करती हैजबकि गुजरात सल्तनत की नींव मूंगों और मोतियों परआधारित है क्योंकि वहाँ के सुल्तान के नियंत्रण में चौरासीबन्दरगाह हैं।’ मीरात-ए-सिकन्दरी के लेखक के अनुसार यहटिप्पणी किसके द्वारा की गई?
(a) सुल्तान खिज्र खान
(b) सिकंदर लोदी
(c) बाबर
(d) हुमायूँ
वली और अमीर के पदों को किसने पृथक किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद तुगलक
16वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में भारत में पुर्तगाली व्यापारियों कीगतिविधियों के बारे में निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौनसासही नहीं है?
(a) लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वालेयूरोपवासी पुर्तगाली थे।
(b) यूरोप के बाजारों में भारतीय मसालों को बेच कर पुर्तगालियों नेबहुत लाभ प्राप्त किया।
(c) पुर्तगालियों ने हिन्द महासागर के अनेक तटीय स्थानों कोअधिकृत कर वहाँ पर अपने दुर्गों का निर्माण किया। (d) पुर्तगालियों द्वारा यह उद्घोषणा की गई कि अन्य व्यापारी बिनाउनकी अनुमति के अपने जहाज हिन्द महासागर में नहीं ला सकते।
Answer
लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वालेयूरोपवासी पुर्तगाली थे।
कलकत्ता के फोर्ट विलियम का प्रथम सभापति कौन था?
(a) चार्ल्स आयर
(b) जॉन चाइल्ड
(c) जार्ज अक्सेन्डन
(d) जीराल्ड आन्जीअर
क्रिप्स मिशन का उद्देश्य था –
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन को शुरू होने से पहले रोकना।
(b) भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने केलिए मनाना।
(c) कांग्रेस मंत्रिमण्डलों को त्यागपत्र न देने के लिए राजी करना
(d) संविधान बनाने वाली समिति को तुरंत गठित करना।
Answer
भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने केलिए मनाना।
अर्थशास्त्र का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद कब प्रकाशितहुआ?
(a) 1905 में
(b) 1909 में
(c) 1915 में
(d) 1960 में
असाधारण मंदी की शुरुआत का सम्बन्ध है –
(a) जापान में कीमतों की गिरावट
(b) यूरोप में मूल्य सूची में आकस्मिक चढ़ाव
(c) वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
(d) प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में मंदी
Answer
वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
ब्रिटिश शासनकाल में किस कानून के अंतर्गत लोगों कोबिना उचित सुनवाई के बंदी बनाने की अनुमति थी?
(a) रौलेट एक्ट
(b) 1870 का सेडीशन एक्ट
(c) हिन्दू कोड बिल
(d) इल्बर्ट बिल
प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ (1936) का लेखक कौन था?
(a) आर. सी. दत्त
(b) एम. विश्वेश्वरैया
(c) एन. जी. रंगा
(d) डी. आर. गाडगिल
निम्नलिखित में से कौन-से जिले मद्रास प्रेसीडेंसी में उत्तरीसरकार (circars) के थे?
(a) मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू, राजमुंदरी
(b) राजमुंदरी, मुस्तफानगर, मछलीपट्टम, एलोर
(c) मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
d) चिकाकोल, मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू
Answer
मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
सत्रहवीं शताब्दी में निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्यराष्ट्र राज्य नहीं था?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड
(d) स्पेन
विदेघ माथव का अपने पुरोहित गोतम राहूगण के साथपूर्व दिशा की ओर जाने का कथानक निम्नांकितकिसमें उल्लिखित है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) बृहदारण्यक उपनिषद्
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) ऐतरेय ब्राह्मण
दस राजाओं का युद्ध निम्नलिखित किस नदी के तटपर लड़ा गया था?
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) ब्यास
निम्न स्थलों में से किस स्थल पर प्रस्तर उपकरण निर्माण काकेंद्र पाया गया?
(a) महबूबनगर
(b) मलप्रभा
(c) इसामपुर
(d) पालघाट
निम्नांकित किस नवग्रह को पशु-मानव-सर्प रूप में शिल्पांकित किया जाता है?
(A) शनि
(B) राहू
(C) केतु
(D) मंगल
निम्नलिखित में से किसने भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को वैध कर दिया?
(A) फिरोज़ तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसे मुगल-पूर्व फारसी इतिहास लेखन की प्रकृति नहीं समझा जाता है?
(A) आध्यात्मिक
(B) उपदेशात्मक
(C) प्रभाववादी
(D) प्रान्तीय
निम्नलिखित में से कौन सा सुल्तान अलाउद्दीन खलजी केअनाज मूल्यों के नियंत्रण की नीति का अधिनियम (जवाबित) नहीं है?
(a) सुल्तान द्वारा अनाज के मूल्यों का निर्धारण।
(b) राजसी अनाज का अनेक भंडार गृहों में भंडारण करना
(c) शाहना की पूर्व अनुमति के बिना अनाज नहीं बेचना।
(d) सूखे के समय अनाज के सस्ते मूल्य को बरकरार रखने केलिए, बिना आवश्यकता सिद्ध किए किसी भी व्यक्ति कोन्यूनतम अनाज भी खरीदने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
Answer
शाहना की पूर्व अनुमति के बिना अनाज नहीं बेचना।
निम्नलिखित में से कौन सा सूफियों के संवादों का संकलन नहीं है?
(a) फवाएद-उल- फुआद
(b) खैर-उल मजालिस
(c) मतला-उल अनवर
(d) सरूर-उस सुदूर
बल्किअपनी सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र भी बनाया था। यह उल्लेखनीय है कि दिल्ली को सल्तनत काल के साहित्य मेंकभी भी सिर्फ उसके नाम से उल्लेखित नहीं किया गया। इसे ‘हज़रत-ए-दिल्ली’ (राजसी दिल्ली) या शहर कहागया।’ यह सुल्तान कौन है?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अल्लाउद्दीन खलजी
(d) मुहम्मद तुगलक
रामायण विषय सम्बंधित उत्कीर्णन निम्न गुफा में प्राप्त होते हैं।
(a) तमिलनाडु में सित्तनवसल
(b) कर्नाटक में बादामी
(c) आसाम में रंगमहल
(d) आन्ध्रप्रदेश में उन्डवल्लि
Answer
आन्ध्रप्रदेश में उन्डवल्लि
बाबर ने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की थी
(A) पानीपत की लड़ाई के बाद
(B) खानवा की लड़ाई के बाद
(C) घाघरा की लड़ाई के बाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
खानवा की लड़ाई के बाद
अमीर खुसरो के निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यों में सेकौन-सा कार्य गद्य में है?
(A) किरानुस्सादैन
(B) नूह सिपिहर
(C) आशिका
(D) खज़ाइन-उल-फुतुह
अलाउद्दीन खिलजी, फिरोज तुगलक, अकबर औरऔरंगजेब के शासनकाल में भू-राजस्व की दर को सहीक्रम में चुनिए
(A)1111,,,2232
(B)1111,,,3442
(C)1111,,,4322
(D)1111,,,2432
भारत में युद्ध में तोप और बन्दूक का प्रयोग प्रथमतयाकिया था
(A) बलबन ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) बाबर ने
(D) अकबर ने
भारतीय-इस्लामिक वास्तुकला में “दोहरे गुम्बद” काप्रयोग क्यों किया जाता था?
(A) भवन की मजबूती के लिए।
(B) भवन के अन्दर ठण्डक बनाए रखने के लिए।
(C) भवन की ऊँचाई बनाए रखने के लिए।
(D) सौन्दर्य बनाए रखने के लिए।
Answer
भवन के अन्दर ठण्डक बनाए रखने के लिए।
सुश्री ए.एस. बेवरिज द्वारा अंग्रेजी में अनूदित ब्रिटिशसंग्रहालय के बाबरनामा का शीर्षक क्या था?
(A) बाबरनामा
(B) वाक़यात-ए-बाबरी
(C) तुजुक-ए-बाबरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
अबुल फज़ल के अकबरनामा के बारे में निम्नलिखितमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) उसने सामान्य: अपने स्त्रोतका उल्लेख नहीं किया है।
(B) उसने कुछ अपरिपक्व टिप्पणियां की हैं।
(C) उसने सामान्यीकरण नहीं किया है।
(D) वह कभी भी पंथनिरपेक्ष नहीं रहा है।
Answer
वह कभी भी पंथनिरपेक्ष नहीं रहा है।
निम्नलिखित में से ऐसे कथन को चिह्नित करें जो सहीनहीं है
(A) पेशवाओं के काल में मराठा राजत्व एक मजबूत परिसंघमें बदल गई।
(B) पेशवा ने स्वराज क्षेत्र में सरदारों का नया वर्ग तैयार किया है।
(C) पेशवा का पद आनुवंशिक बन गया।
(D) पेशवा मूलतः शाही परिषद् के नहीं थे।
Answer
पेशवा मूलतः शाही परिषद् के नहीं थे।
काल कोठरी (‘ब्लैक होल’) घटना को किसनेसनसनीखोज बना दिया था?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) वेरेलेस्ट
(C) हॉलवेल
(D) वाटसन
मुगल राज्य की सांस्कृतिक और विचारधारात्मक ढांचेके प्रसंग में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीनहीं है?
(A) पूरे मुगल काल में केन्द्रीय शक्ति और क्षेत्रीय विशिष्टवर्ग के बीच सुलह और समायोजन की सतत प्रक्रियारही है।
(B) 18वीं शताब्दी के दौरान विकेन्द्रीकरण के कारणसाम्राज्य के संसाधनों पर एकाधिकार करने के लिए नव अभिजात्य’ वर्ग का अभ्युदय हुआ है।
(C) मुगलों की केन्द्रीयकरण की प्रक्रिया से संगठन केप्रतिद्वन्द्वी सिद्धान्तों के अस्तित्व के लिए कोई स्थान नहींरह गया था।
(D) मुगलकालीन भारत में शक्ति के विसरण की सम्भावनाहमेशा रही है।
Answer
मुगलों की केन्द्रीयकरण की प्रक्रिया से संगठन केप्रतिद्वन्द्वी सिद्धान्तों के अस्तित्व के लिए कोई स्थान नहींरह गया था।
निम्नलिखित में से कौन-सी मुगल पेंटिंग की विशेषतानहीं
(A) आध्यात्मिक और रहस्यवादी तत्वों का संयोजन
(B) मूलत: इस्लाम के प्रचार के लिए
(C) रूपचित्र और लघुचित्र
(D) दरबारी और अभिजात-वर्ग
Answer
मूलत: इस्लाम के प्रचार के लिए
मुस्लिम काल में प्रचलित ‘शाहरुखी सिक्का’ क्या था?
(A) सोने के सिक्के
(B) चांदी के सिक्के
(C) तांबे के सिक्के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत में ‘तसव्वुफ’ का मुख्य योगदान क्या है?
(A) इस्लाम की सेवा।
(B) मानवता की सेवा।
(C) मध्यकालीन भक्ति आन्दोलन को प्रभावित करना।
(D) वहादत-उल-वजूद’ के सिद्धान्त का प्रचार।
स्थानीय वित्त योजना किसने लागू की?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
“ब्रिटिश साम्राज्य का अभिन्न अंग रहते हुए उत्तरदायीशासन की उत्तरोत्तर प्राप्ति” के सम्बन्ध में नीतिगतघोषणा किसने की?
(A) लॉर्ड मोलें
(B) लॉर्ड मोन्टेग्यू
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड इर्विन
किस अधिनियम के अधीन प्रान्तों को विधान शक्तिपुनः प्रदान की गई?
(A) 1833
(B) 1853
(C) 1861
(D) 1892
स्वाभाविक वारिस के न होने पर भी डॉक्ट्राइन ऑफलेप्स (Doctrine of Lapse) के अधीन किस रियासतीराज्य का विलय नहीं किया गया?
(A) सतारा
(B) करौली
(C) पुडुकोट्टाई
(D) बड़ौदा
तीसरे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान के खिलाफ गठितपरिसंघ में निम्नलिखित में से कौन शामिल था?
(A) ट्रावनकोर का राजा, हैदराबाद का निज़ाम और अंग्रेज
(B) अंग्रेज, मराठा और कर्नाटक के नवाब
(C) अंग्रेज, मराठा और हैदराबाद का निज़ाम
(D) अंग्रेज, कर्नाटक का नवाब और हैदराबाद का निज़ाम
Answer
अंग्रेज, मराठा और हैदराबाद का निज़ाम
मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था के अन्तर्गत भू-राजस्व दरअन्ततः शुद्ध उपज का पचास प्रतिशत निर्धारित करनाएवं बन्दोबस्त तीस वर्ष के लिए निर्धारित किस वर्षकिया गया?
(A) 1820
(B) 1855
(C) 1864
(D) 1878
महलवाड़ी भू-राजस्व व्यवस्था की कार्यप्रणाली कीसमीक्षा करने के लिए कौन गवर्नर जनरल इलाहाबादआया
था?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
Answer
लॉर्ड विलियम बैंटिंक
ब्रिटिश शासन एवं भारतीय रियासती राज्यों के मध्यसम्बन्धों की परिभाषा “सर्वोच्चता ही सर्वोच्च है”,करने वाला कमीशन कौन-सा था?
(A) हन्टर कमीशन
(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) बटलर कमीशन
(D) कैम्पबेल कमीशन
मजदूरों की कार्यचालन स्थितियों को सुधारने के लिएप्रथम फैक्ट्री अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1884
(D) 1893
आर्य समाज आन्दोलन विश्वास करता था
(A) मूर्तिपूजा
(B) बहुदेववाद
(C) सर्वेश्वरवाद
(D) वैदिक कर्मकाण्ड
इस पोस्ट में आपको UP PGT History Solved Question Paper in Hindi UP PGT History Previous Year Question Paper up pgt history question paper 2021 pgt history question paper pdf पीजीटी हिस्ट्री क्वेश्चन पेपर यूपी पीजीटी इतिहास पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ UP PGT History Model Paper Uttar Pradesh PGT History Practice test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.