Mahabharat Question Answer Pdf Download In Hindi
महाभारत प्रश्न उत्तर पीडीएफ डाउनलोड – आज इस पोस्ट में आपको महाभारत से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .जो हर बार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है. इसलिए जो उम्मीदवार महाभारत के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी को इस पोस्ट mahabharat quiz in hindi Mahabharat Questions and Answers महाभारत से संबंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर दिए गए है. ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। इसलिए इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे .
कर्ण द्वारा मारे गए सर्पमुख बाण से अर्जुन की रक्षा श्रीकृष्ण ने कैसे की थी?
(A) पाँव के अँगूठे से रथ को पृथ्वी में फँसाकर
(B) अश्वों सहित रथ को वायु में उड़ाकर
(C) अपने चक्र से बाण का प्रतिकार कर
(D) योग विद्या के बल पर बाण को प्रभावहीन कर
Answer
पाँव के अँगूठे से रथ को पृथ्वी में फँसाकर
इरावान् के पिता का क्या नाम था?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) जयद्रथ
(D) विराट
शिव ने अर्जुन को जो अस्त्र दिया था उसे क्या कहते हैं?
(A) पिनाक
(B) पाशुपत
(C) ऐंद्र
(D) जुंभक
अभिमन्यु की माता का क्या नाम था?
(A) उलूपी
(B) बलंधरा
(C) सुभद्रा
(D) द्रौपदी
श्रीकृष्ण के खड्ग का नाम बताइए।
(A) शार्ग
(B) नंदक
(C) पाञ्चजन्य
(D) दारुक
क्रथकैशिक कहाँ की राजधानी थी?
(A) विदर्भ
(B) चेदि
(C) मथुरा
(D) प्राग्ज्योतिषपुर
अर्जुन के कुल कितने पुत्र थे?
(A)4
(B)5
(C) 6
(D) 2
भरत के पिता का क्या नाम था?
(A) विश्वामित्र
(B) कण्व ऋषि
(C) दुष्यंत
(D) कुरु
उन ऋषि का क्या नाम था जो वनवास के समय पांडवों के आश्रम पर शिष्यों सहित भोजन करने के लिए आए थे और द्रौपदी की रसोई में उस समय कुछ न था?
(A) विश्वामित्र
(B) दुर्वासा
(C) भरद्वाज
(D) अत्रि
महाभारत युद्ध में सात्यकि कुल कितनी सेना लेकर पांडवों के पक्ष में लड़ने आया था?
(A) 50,000 रथ
(B) 2 अक्षौहिणी
(C) 65,000 घोड़े
(D) 1 अक्षौहिणी
हस्तिनापुर किस नदी के किनारे बसा हुआ था?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) चर्मण्वती
(D) सरस्वती
कर्ण ने कुंती को उसके कितने पुत्रों को न मारने का वचन दिया था?
(A)2
(B) 3
(C) 4
(D)5
दुर्योधन की माता का क्या नाम था?
(A) चित्रांगदा
(B) गांधारी
(C) माद्री
(D) अंबालिका
‘तुम इस मंत्र से जिस देवता का आवाहन करोगी, वह चाहे अथवा न चाहे, तुम्हारे अधीन हो जाएगा।’ यह वर किसने किसको दिया था?
(A) महर्षि व्यास ने गांधारी को
(B) श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को
(C) ऋषि दुर्वासा ने कुंती को
(D) ऋषि कण्व ने शकुंतला को
Answer
ऋषि दुर्वासा ने कुंती को
पांडवों के राजसूय यज्ञ में श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को भेंटस्वरूप विशाल आकार के हाथी दिए थे। उन हाथियों की संख्या कितनी थी?
(A) 10,000
(B) 14,000
(C) 15,000
(D) 17,000
उलूपी के पिता का क्या नाम था?
(A) कौरव्य
(B) शूरसेन
(C) चित्रवाहन
(D) दमघोष
महाभारत ग्रंथ के प्रथम पर्व का क्या नाम है?
(A) आदिपर्व
(B) सौप्तिकपर्व
(C) मौसलपर्व
(D) उद्योगपर्व
आनर्तपुरी किसको कहते थे?
(A) हस्तिनापुर
(B) प्राग्ज्योतिषपुर
(C) अहिच्छत्र
(D) द्वारका
अर्जुन ने दुरपद को हराकर उनके देश का कौन सा क्षेत्र अपने गुरु द्रोण को गुरुदक्षिणा के रूप में भेंट किया था?
(A) उत्तरी पंचाल
(B) अहिच्छत्र
(C) पूर्वी पंचाल
(D) पश्चिमी पंचाल
विचित्रवीर्य की माता का क्या नाम था?
(A) अंबिका
(B) सत्यवती
(C) गंगा
(D) देवकी
धृतराष्ट्र के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 100
(B) 101
(C) 102
(D) 103
वसुदेव के कुल कितनी पत्नियाँ थीं?
(A)4
(B) 2
(C) 5
(D) 3
‘पिनाक’ किसके त्रिशूल का नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) शिव
(C) अर्जुन
(D) द्रोण
‘मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं विवाह नहीं करूँगा। और आज से मेरा ब्रह्मचर्य आजीवन अखंड रहेगा।’ यह प्रतिज्ञा किस महान् वीर ने की थी?
(A) कृपाचार्य
(B) कर्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) भीष्म
वरुण द्वारा प्रदत्त श्रीकृष्ण की गदा का नाम बताइए।
(A) पाञ्चजन्य
(B) हिरण्याक्षी
(C) कौमोदकी
(D) शामक
महाभारत युद्ध में जिस व्यूह के अंतर्गत अभिमन्यु को घेरकर मारा गया था उसका क्या नाम था?
(A) शकट
(B) चक्र
(C) क्रौंच
(D) सूचीमुख
अर्जुन एक बार युधिष्ठिर का वध कर देने को क्यों उद्यत हुए थे?
(A) युधिष्ठिर की सत्यवादिता के कारण
(B) युधिष्ठिर द्वारा गांडीव का अपमान कर देने पर
(C) द्यूत में युधिष्ठिर के पराजित हो जाने के कारण
(D) अभिमन्यु को चक्रव्यह में जाने देने के कारण
Answer
युधिष्ठिर द्वारा गांडीव का अपमान कर देने पर
कर्ण को ब्रह्मास्त्र की शिक्षा किसने दी थी?
(A) भीष्म
(B) द्रोण
(C) परशुराम
(D) श्रीकृष्ण
उस नदी का क्या नाम था जिसमें कुंती ने अपने नवजात पुत्र (कर्ण) को लोक-लाज से बचने के लिए प्रवाहित कर दिया था?
(A) चर्मण्वती
(B) अश्व नदी
(C) गंगा
(D) यमुना
ऋषि लोमश पांडवों से मिलने किस वन में गए थे?
(A) खांडव वन
(B) द्वैत वन
(C) काम्यक वन
(D) कदली वन
चित्रसेन गंधर्व से लज्जाजनक पराजय के पश्चात् दुर्योधन ने जो व्रत किया था, उसका नाम क्या था?
(A) आमरण उपवास
(B) विभूति द्वादशी
(C) प्रायोपवेश
(D) प्रदोष
पांडवों की कुल कितनी संख्या थी?
(A) 6
(B) 5
(C) 10
(D)7
द्वैत वन, जहाँ पांडव वनवास काल में कुछ समय तक रहे थे, किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) गंगा
(B) सरस्वती
(C) चर्मण्वती
(D) यमुना
‘युधिष्ठिर! बताओ, सबसे तेज गति किस वस्तु की है?‘ यह प्रश्न युधिष्ठिर से किसने पूछा था?
(A) सर्प रूपी नहुष ने
(B) यक्ष रूपी धर्मराज ने
(C) श्रीकृष्ण ने
(D) गुरु द्रोण ने
Answer
यक्ष रूपी धर्मराज ने
‘यदि सूर्यास्त होने से पहले मैं जयद्रथ का वध न कर दूंगा तो चिता में जलकर भस्म हो जाऊँगा।’ यह प्रतिज्ञा किसने की थी?
(A) भीमसेन
(B) युधिष्ठिर
(C) अर्जुन
(D) सात्यकि
‘अश्वत्थामा हतो नरो वा कुंजर:।’ यह किसने कहा था?
(A) भीमसेन
(B) श्रीकृष्ण
(C) युधिष्ठिर
(D) सहदेव
उस यज्ञ का क्या नाम है, जो ‘पवित्र’ नामक सोमयज्ञ से प्रारंभ और ‘सौत्रामणि’ से समाप्त होता है?
(A) अश्वमेध
(B) राजसूय
(C) वैष्णव
(D) विश्वजित्
दुर्योधन आदि को ‘कौरव’ क्यों कहा जाता है?
(A) चंद्रवंशी राजा कुरु का वंशज होने के कारण
(B) अनाचारी होने के कारण
(C) सौ भाई थे, इस कारण
(D) महाभारत का युद्ध लड़ने के कारण
Answer
चंद्रवंशी राजा कुरु का वंशज होने के कारण
देवताओं के चिकित्सकों का क्या नाम था?
(A) अश्विनीकुमार
(B) धन्वंतरि
(C) च्यवन
(D) चरक
घटोत्कच की माता का क्या नाम था?
(A) बलंधरा
(B) हिडिंबा
(C) उलूपी
(D) द्रौपदी
इस पोस्ट में आपको Mahabharata Questions and Answers PDF in Hindi Mahabharat GK Question Answer Mahabharat Related Question Answers mahabharat questions in hindi mahabharat basic questions mahabharat ke mcq questions mahabharata exam question paper महाभारत प्रश्न उत्तर महाभारत से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.