Weekly Current Affairs In Hindi 8 February to 14 February

Weekly Current Affairs In Hindi 8 February to 14 February

अगर आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए वीकली करंट अफेयर्स चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट पर हर हफ्ते वीकली करंट अफेयर मिलेगी और आज की इस पोस्ट में भी आपको 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2022 तक की करंट अफेयर का एक मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं

हाल ही में ESPN क्रिकइंफो द्वारा कैप्टन ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड किसे दिया गया?
(A) विराट कोहली
(B) केन विलियमसन
(C) बाबर आजम
(D) एरन फिंच
Answer
केन विलियमसन
45वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला कब से शुरू होगा ?
(A) 25 फरवरी
(B) 27 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 24 फरवरी
Answer
28 फरवरी
फरवरी 2022 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) मुनीश्वर नाथ भंडारी
(B) केशव दास भंडारी
(C) अश्वनी राव
(D) संजीव बनर्जी
Answer
मुनीश्वर नाथ भंडारी
भारत के किस शहर को 2024 तक पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन मिलेगा ?
(A) लखनऊ
(B) अहमदाबाद
(C) सूरत
(D) गुरुग्राम
Answer
सूरत
हाल ही में अहमदाबाद द्वारा आईपीएल टीम का नया नाम क्या रखा गया?
(A) गुजरात वॉरियर्स
(B) गुजरात टाइम्स
(C) गुजरात टाइटंस
(D) गुजरात योद्धा
Answer
गुजरात टाइटंस
हाल ही में ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) सागरिका घोष
(B) नरेश अग्रवाल
(C) संदीप सिंह
(D) उमेश सिंह
Answer
सागरिका घोष
फरवरी 2022 में संजय मल्होत्रा को किस विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) कृषि विभाग
(B) वित्तीय सेवा विभाग
(C) रक्षा विभाग
(D) रेलवे विभाग
Answer
वित्तीय सेवा विभाग
हाल ही में जारी लोकतंत्र सूचकांक 2021 में 165 देशों की सूची में भारत का कौनसा स्थान है ?
(A) 14
(B) 45
(C) 40
(D) 46
Answer
46
हाल ही में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की आधारशिला किस शहर में रखी गई?
(A) जेवर
(B) जयपुर
(C) अहमदाबाद
(D) भोपाल
Answer
जयपुर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं?
(A) शिव नादर
(B) लक्ष्मी मित्तल
(C) कुमार बिड़ला
(D) गौतम अडानी
Answer
गौतम अडानी
हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार किस राज्य में सबसे कम बेरोजगारी दर दर्ज की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) तेलंगाना
Answer
तेलंगाना
हाल ही में निम्न में से कौन सा केंद्रशासित प्रदेश राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (सिंगल विंडो क्लीयरेंस) सिस्टम लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) दिल्ली
(B) दमन व दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) जम्मू–कश्मीर
Answer
जम्मू–कश्मीर
हाल ही में लांच अथर्व – द ओरिजिन उपन्यास में सुपर हीरो की भूमिका में किसे दर्शाया गया है?
(A) विराट कोहली
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वीरेंद्र सहवाग
Answer
महेंद्र सिंह धोनी
अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) हिमांशु बी पटेल
(B) राहुल सचदेवा
(C) अनिल अग्निहोत्री
(D) मोहन पटेल
Answer
हिमांशु बी पटेल
‘अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन 2022’ का मेजबान देश कौन था?
(A) केन्या
(B) इथियोपिया
(C) अल्जीरिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer
इथियोपिया
हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन के किस शीर्ष विज्ञान सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) लॉयड ऑस्टिन
(B) एरिक लैंडर
(C) रेक्स टिलरसन
(D) कैथलीन हिक्स
Answer
एरिक लैंडर
हाल ही में इंडिया टेलीकॉम 2022 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एक्स्पो का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(A) अश्वनी वैष्णव
(B) मनसुख मांडवीया
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
Answer
अश्वनी वैष्णव
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम बदलकर निम्न में से क्या करने की घोषणा की है?
(A) नर्मदापुरम
(B) रामपुर
(C) कृष्णापुरी
(D) शंकरपुर
Answer
नर्मदापुरम
शीतकालीन ओलंपिक 2022 के पहले दिन किस देश ने दो स्वर्ण पदक जीते?
(A) भारत
(B) डेनमार्क
(C) फिनलैंड
(D) नार्वे
Answer
नार्वे
हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में किसे नया प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है?
(A) सूबेदार बाना सिंह
(B) सूबेदार राम सिंह
(C) सूबेदार संजय कुमार
(D) सूबेदार मनोज कुमार
Answer
सूबेदार संजय कुमार
2022 में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन स्थल कौन सा है?
(A) केरल
(B) यूएई
(C) ढाका
(D) कोलंबो
Answer
यूएई
हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) ने किस भाषा के एक समाचार चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
(A) उर्दू
(B) पंजाबी
(C) मलयालम
(D) संस्कृत
Answer
मलयालम
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने भारत में किस नामक सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक को कमीशन किया है?
(A) परम प्रवेग
(B) परम ज्योति
(C) आगम किला
(D) जलम प्रवेग
Answer
परम प्रवेग
प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘चौरी-चौरा’ घटना के कितने वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि दी?
(A) सौ वर्ष
(B) पचास वर्ष
(C) साठ वर्ष
(D) अस्सी वर्ष
Answer
सौ वर्ष
हाल ही में किस देश को हरा कर चीन ने AFC महिला एशिया कप का खिताब जीता?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) थाईलैंड
(D) सिंगापुर
Answer
दक्षिण कोरिया
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिवपुरी का नाम बदलकर ‘कुंडेश्वर’ रखने की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश
हाल ही में मनसुख मंडाविया ने सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारंभ कहां किया?
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) चेन्नई
Answer
नई दिल्ली
हाल ही में किस उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल और कॉलेज परिसर में छात्रों के लिए धार्मिक प्रतीकों की अनुमति नहीं दी गई?
(A) केरल उच्च न्यायालय
(B) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(C) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय
(D) उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय
Answer
कर्नाटक उच्च न्यायालय
10 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
(A) 2017
(B) 2019
(C) 2015
(D) 2016
Answer
2015
हाल ही में आयोजित होने वाले वन ओशन समिट की मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी?
(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) ब्रिटेन
Answer
फ्रांस
हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट 2022 कितने % रखी गई?
(A) 5%
(B) 3%
(C) 4%
(D) 2%
Answer
4%
हाल ही में किस कंपनी ने 10 फरवरी 2022 को गुयाना स्पेस सेंटर से एरियनस्पेस द्वारा 34 उपग्रहों की सफल तैनाती की पुष्टि की है?
(A) वनवेब कंपनी
(B) वेरीज़ॉन कम्युनिकेशनंस
(C) चाइना मोबाइल
(D) ड्यूश टेलीकॉम
Answer
वनवेब कंपनी
दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू हाल ही में कहां खोला गया ?
(A) अनंतनाग
(B) गुलमर्ग
(C) लेह
(D) अवंतीपुरा
Answer
गुलमर्ग
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की अपनी प्रमुख योजना के तहत किसके साथ एकीकरण की घोषणा की है।
(A) आरोग्य सेतु
(B) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(C) आम आदमी बीमा योजना (AABY)
(D) जनश्री बीमा योजना
Answer
आरोग्य सेतु
फरवरी 2022 में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किस विषय का चयन किया गया है?
(A) “गो डिजिटल, गो सिक्योर”
(B) “इकॉनमी इन डिजिटल एरा”
(C) “गो डिजिटल, गो कैशलेस”
(D) “क्रिएटिंग डिजिटल इकॉनमी”
Answer
“गो डिजिटल, गो सिक्योर”
हाल ही में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा कौन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई?
(A) जैविक
(B) JIVA
(C) पुनर्जीवन
(D) वसुंधरा
Answer
JIVA
हाल ही में किस बैंक ने 15 फरवरी 2022 से संजीव बर्नवाल को नियामक ढांचे के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
(A) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(B) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(C) जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
(D) सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
Answer
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
हाल ही में 11 फरवरी 2022 को विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
(A) 2015
(B) 2017
(C) 2019
(D) 2021
Answer
2015
हाल ही में कौन सा बैंक फरवरी 2022 में प्रसार भारती के कर्मचारियों को अपना कॉर्पोरेट वेतन खाता प्रस्ताव देने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है?
(A) कोटक महिंद्रा बैंक
(B) ऐक्सिस बैंक
(C) ICICI बैंक
(D) HDFC बैंक
Answer
कोटक महिंद्रा बैंक
हाल ही में कृषि नेटवर्क के द्वारा अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(A) मनोज तिवारी
(B) पंकज त्रिपाठी
(C) मनोज बाजपेई
(D) अक्षय कुमार
Answer
पंकज त्रिपाठी
किस दिन को डार्विन दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 12 फरवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 08 फरवरी
(D) 10 फरवरी
Answer
12 फरवरी
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और NITI आयोग ने कम्युनिटी इनोवेटर फेलोशिप (CIF) लॉन्च करने के लिए किस संगठन के साथ साझेदारी की है?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
(B) विश्व बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग
(D) US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID)
Answer
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
06 फरवरी 2022 को महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया उन्हें किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
(A) 2014
(B) 2001
(C) 2017
(D) 2021
Answer
2001
हाल ही में रमेश देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक
(B) अभिनेता
(C) गायक
(D) डॉक्टर
Answer
अभिनेता
हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्री इब्राहिम सुतार का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) धार्मिक वक्ता
(D) डॉक्टर
Answer
धार्मिक वक्ता
6 से12 फरवरी 2022 तक अंतरराष्ट्रीय विकास सप्ताह किस देश में मनाया जा रहा है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) कनाडा
Answer
कनाडा
हाल ही में भारत ने किस देश को Covid – 19 सहायता के रूप में 01 लाख RAT किट भेजी हैं ?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) श्री लंका
Answer
श्री लंका
हाल ही में शियोमारा कास्त्रो ने किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(A) केन्या
(B) होंडुरास
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) किर्गिस्तान
Answer
होंडुरास
हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा कितने भारतीय एयरपोर्ट को वॉयस ऑफ द कस्टमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) 20
(B) 24
(C) 19
(D) 18
Answer
18
हाल ही में मेडिबडी के ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
(A) अक्षय कुमार
(B) शत्रुघ्न सिन्हा
(C) अमिताभ बच्चन
(D) अजय देवगन
Answer
अमिताभ बच्चन
प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ हाल ही में निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) आम आदमी पार्टी
Answer
भारतीय जनता पार्टी
हाल ही में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) वसीम जाफर
(B) आकाश चोपड़ा
(C) कपिल देव
(D) अनिल कुंबले
Answer
वसीम जाफर
विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) हाल ही में किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 अप्रैल
(C) 15 जुलाई
(D) 11 फरवरी
Answer
11 फरवरी
10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस मनाया गया इस दिवस की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2020
Answer
2017
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विदेशों से किस चीज के आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) विदेशी कपड़ा
(B) विदेशी साइकिल
(C) विदेशी ड्रोन
(D) विदेशी गन
Answer
विदेशी ड्रोन
हाल ही में कौन-सा देश बाजरा का पांचवा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) अमेरिका
Answer
भारत
टॉमटॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक इंडेक्स 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में निम्न में से किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) मास्को (रूस)
(B) इस्तांबुल (तुर्की)
(C) दिल्ली (भारत)
(D) बेंगलुरु (भारत)
Answer
इस्तांबुल (तुर्की)
फाइजर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?
(A) आर.ए. सहा
(B) प्रदीप शाह
(C) अमित शाह
(D) विनोद शाह
Answer
प्रदीप शाह
हाल ही में निम्न में से किस राज्य सरकार ने प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी छात्रों के लिए ‘परय शिक्षालय’ नाम से ओपन रूम क्लासरूम लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) बिहार सरकार
(B) पश्चिम बंगाल सरकार
(C) तमिलनाडु सरकार
(D) पंजाब सरकार
Answer
पश्चिम बंगाल सरकार
भारत आधार कार्ड पर आधारित Unitary Digital Identity Framework को लागू करने में किस देश की मदद करेगा?
(A) बांग्लादेश
(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
Answer
श्रीलंका
किस केंद्रीय मंत्री को हाल ही में 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नितिन गडकरी
(D) अनुराग ठाकुर
Answer
नितिन गडकरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-रूपी वाउचर के सीमा 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
(A) 50 हजार रूपए
(B) 70 हजार रूपए
(C) 2 लाख रूपए
(D) 1 लाख रूपए
Answer
1 लाख रूपए
हाल ही में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा किसे अधिकारिक तौर पर प्रमाणित किया गया?
(A) जेवर एयरपोर्ट
(B) स्टैचू ऑफ यूनिटी
(C) अटल टनल
(D) श्री राम मंदिर
Answer
अटल टनल
हाल ही में किस राज्य सरकार की कैबिनेट द्वारा धर्मांतरण विरोधी विधेयक को मंजूरी दी गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) हरियाणा
Answer
हरियाणा
हाल ही में ‘एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए’ की थीम के साथ ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ कब मनाया गया है ?
(A) 06 फरवरी
(B) 08 फरवरी
(C) 07 फरवरी
(D) 09 फरवरी
Answer
08 फरवरी
हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक कौन बने है ?
(A) सन्देश मिश्रा
(B) डॉ उन्नीकृष्णन नायर
(C) एम जगदीश कुमार
(D) इनमे से कोई नही
Answer
डॉ उन्नीकृष्णन नायर
हाल ही में मनोज आहूजा को किस के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) वित्तीय सचिव
(B) कृषि सचिव
(C) रक्षा सचिव
(D) प्रधान सचिव
Answer
कृषि सचिव
NASA कब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को सेवानिवृत्त करेगा ?
(A) 2028
(B) 2031
(C) 2025
(D) 2098
Answer
2031
किस देश द्वारा हाल ही में भारतीय व्यापार यात्रियों के लिए बीजा मुफ्त प्रवेश शुरू किया गया?
(A) मालदीव
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
Answer
मालदीव
हाल ही में स्वर्गीय माधवराव लिमए पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) नितिन गडकरी
(B) राजनाथ सिंह
(C) पीयूष गोयल
(D) अनुराग ठाकुर
Answer
नितिन गडकरी
हाल ही में किसने पानी विलवणीकरण तकनीक का विकास किया है ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIT गांधीनगर
(D) IIT गुवाहाटी
Answer
IIT गांधीनगर
हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) एस.किशोर
(B) अनूप अग्रवाल
(C) अजय शर्मा
(D) मोहन बिष्ट
Answer
एस.किशोर
हाल ही में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है?
(A) दिल्ली
(B) चंडीगढ़
(C) जम्मू कश्मीर
(D) लद्दाख
Answer
जम्मू कश्मीर
हाल ही में किस राज्य में हिमस्खलन में फंसे 7 जवान शहीद हो गए ?
(A) लद्दाख
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
Answer
अरुणाचल प्रदेश
कितने समय बाद BARC समाचार चैनलों की रेटिंग फिर से शुरू करने जा रहा है?
(A) 15 महीने
(B) 14 महीने
(C) 13 महीने
(D) 17 महीने
Answer
17 महीने
हाल ही में अमेरिका द्वारा पैट्रियट मिसाइलों के लिए किस देश के साथ समझौते पर समर्थन दिया?
(A) ताइवान
(B) भारत
(C) थाईलैंड
(D) यूक्रेन
Answer
ताइवान
उत्तराखंड राज्य सरकार ने हाल ही में निम्न में से किस अभिनेता को राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
(A) अक्षय कुमार
(B) सलमान खान
(C) अजय देवगन
(D) टाइगर श्रॉफ
Answer
अक्षय कुमार
हाल ही में कोविड-19 डीएनए वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Answer
भारत
हाल ही में वीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले निम्न में से किस अभिनेता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
(A) पंकज धीर
(B) नितीश भारद्वाज
(C) प्रवीण कुमार सोबती
(D) फिरोज खान
Answer
प्रवीण कुमार सोबती
हाल ही में रोहन बोपन्ना और आर रामनाथन ने टाटा ओपन ट्रॉफी जीती इसका आयोजन कहां किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) दिल्ली
(D) उत्तर प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र
हाल ही में पाकिस्तान ने कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के दूसरे चरण को शुरू करने हेतु चीन के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(B) 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(C) 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(D) 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर
Answer
60 बिलियन अमेरिकी डॉलर
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) हरियाणा
(D) कर्नाटक
Answer
कर्नाटक
न्याय मित्र (Amicus Curiae) द्वारा संकलित आँकड़ों के मुताबिक, 01 दिसंबर 2021 तक देश भर की विभिन्न अदालतों में विधायकों से जुड़े कुल कितने आपराधिक मामले लंबित थे?
(A) 3,984
(B) 4,984
(C) 5,984
(D) 7,984
Answer
4,984
हाल ही में शांति श्री पंडित किस विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनी है ?
(A) BHU
(B) JNU
(C) ALU
(D) MJPRU
Answer
JNU
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-2022 के मुताबिक, अक्षय ऊर्जा पर ज़ोर देने के बावजूद देश में कोयले की मांग किस वर्ष तक 1.3-1.5 बिलियन टन के दायरे में रहने की उम्मीद है?
(A) वर्ष 2040
(B) वर्ष 2050
(C) वर्ष 2060
(D) वर्ष 2030
Answer
वर्ष 2030
किस देश में भारतीय वायु सेना का हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस एयरशो में अपने उड़ान कौशल का प्रदर्शन करेगा?
(A) मालदीव्स
(B) सिंगापुर
(C) अमेरिका
(D) ईरान
Answer
सिंगापुर
बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने दुनिया के तीसरे एवं भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ रखी है?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
Answer
जयपुर
हाल ही में किसके द्वारा नीति आयोग के फिनटेक ओपन समिट का शुभारंभ किया गया?
(A) अश्वनी वैष्णव
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) मनसुख मांडवीया
Answer
अश्वनी वैष्णव
हाल ही में संपन्न U19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारत ने किस देश को फाइनल में हराकर यह खिताब अपने नाम किया?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) इंग्लैंड
Answer
इंग्लैंड
हाल ही में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है ?
(A) मनोज पंडित
(B) सोनाली सिंह
(C) योगेश कुमार
(D) उमेश सिंह
Answer
सोनाली सिंह
‘इंडिगो’ के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
(A) राहुल भाटिया
(B) प्रतीक सिन्हा
(C) एम जगदीश
(D) इनमे से कोई नही
Answer
राहुल भाटिया
शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन और समापन समारोह के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा किस देश ने की है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Answer
भारत
हाल ही में हैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी ‘ का अनावरण किसने किया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) पीयूश गोयल
Answer
नरेंद्र मोदी
दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट हाल ही में कहां लांच की गई?
(A) दुबई
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) टोक्यो
(D) बीजिंग
Answer
दुबई
हाल ही में किस बैंक को भारतीय उद्योग परिसंघ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) SBI
(B) यस बैंक
(C) कर्नाटक बैंक
(D) HDFC बैंक
Answer
कर्नाटक बैंक
बांग्लादेश सरकार ने कितने प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एकुशी पदक 2022 से सम्मानित करने की घोषणा की?
(A) 15
(B) 20
(C) 40
(D) 24
Answer
24
सुजुकी इनोवेशन सेंटर की स्थापना कहाँ की जायेगी ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT हैदराबाद
(C) IIT कानपुर
(D) IIT गुवाहाटी
Answer
IIT हैदराबाद

आपकी इस पोस्ट में आपको 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक के करेंट अफेयर के काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर एक प्रैक्टिस सेट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं आगे आने वाले वीकली करंट अफेयर के लिए हमारी वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top